भोजपुरी स्टार रवि किशन बने आधुनिक भारत के सबसे विवादित गुरु ओशो

धार्मिक रूढ़िवादिता के कटु आलोचक ओशो के किरदार में सांसद रवि किशन आधुनिक भारत के सबसे विवादित गुरु ओशो, जो कि स्वघोष  भगवान थे और जिनका मुख्य आश्रम महाराष्ट्र के पुणे शहर में था और पूरे विश्व में उनके करोड़ों अनुयायी थे. ओशो ने धार्मिक रूढ़िवादिता का विरोध करते हुए ‘संभोग से स्वर्ग’प्राप्ति की बात की.

अपने इसी तरह की सोच के चलते पूरे विश्व में चर्चित रहे ‘ओशो’ के जीवन पर कई फिल्मकारों ने फिल्म बनाने की घोषणा की. कुछ वक्त पहले अभिनेता आमिर खान भी एक फिल्म में ओशो का किरदार निभाने वाले थे. बहरहाल, अब मशहूर अभिनेता व सांसद रवि किशन, निर्देशक रितेश एस कुमार और निर्माता वेलजी गाला की फिल्म ‘सीक्रेट्स ऑफ लव’ में ओशो का किरदार निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- क्या काजल राघवानी को बदनाम कर रहे हैं खेसारी लाल यादव, जानें क्या है पूरा ममला

यह फिल्म रजनीश (ओशो ) के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं से प्रेरित हैं.इसमें उनके बचपन से युवावस्था की प्रमुख घटनाओं का चित्रण होगा. भारत के साथ ही पूरी दुनिया में उनकी यात्राओं को इस फिल्म की कहानी का हिस्सा बनाया गया हैं. अपने संपूर्ण जीवनकाल में आचार्य रजनीश एक विवादास्पद रहस्यदर्शी,गुरु और आध्यात्मिक शिक्षक के रूप में ही नजर आए.वह धार्मिक रूढ़िवादिता के कठोर आलोचक थे,जिसकी वजह से वह बहुत ही जल्दी विवादित हो गए और जीवन के अंतिम क्षण तक विवादित ही रहे.

ravi-kisan

पूरे विश्व में एक तबका उन्हें अमीरों के धर्म गुरु, विलासी, सेक्स गुरु और पारम्परिक धर्म के विरोधी के रूप में ही देखता था. परिणामतः समाज के एक बड़े वर्ग ने रजनीश को पूरे जीवनभर विरोध किया. रजनीश से ओशो के सफर के साथ वैश्विक ओशो फाउंडेशन तक, सरकार के साथ मतभेद और उनकी जीवनकाल में महत्वपूर्ण घटनाओं ने उन्हें वैश्विक धर्म गुरु बना दिया.जिन्होंने प्यार और जीवन दर्शन को एक नए तरीके से परिभाषित किया.

इस फिल्म की चर्चा चलने पर रवि किशन ने कहा,‘ओशो का किरदार निभाना बहुत बड़ी चुनौती हैं. ओशो की लोकप्रियता भारत के साथ पूरे विश्व में हैं. निर्माता वेलजी गाला और निर्देशक रितेश कुमार ने उनके जीवन की कई महत्वपूर्ण घटनाओ को फिल्म की स्क्रिप्ट में शामिल किया हैं, मुझे कई सारे वीडियो और अन्य जानकारी भी साझा की गयी हैं.’’

vivek-mishra

जबकि फिल्म के निर्माता वेलजी गाला ने कहते हैं- ‘‘फिल्म ‘सीक्रेट्स आफ लव’ दर्शक विश्व के सबसे बड़े रहस्यमय गुरु रजनीश जी के जीवन के कई ऐसे घटनाओ को देखेंगे, जिसके बारे में बहुत कम लोगो को पता हैं.’’

ये भी पढ़ें- Rashmi Desai ने इस भोजपुरी गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखें Video

‘प्रेमल क्रांति फिल्म्स’ के बैनर तले निर्मित ‘सीक्रेट आफ लव’के निर्देशक रितेश एस कुमार और निर्माता वेलजी गाला है.फिल्म की कहानी विशाल छड़वा ने लिखी है. फिल्म की शूटिंग गुजरात, मुंबई और राजस्थान के कई स्थानों पर की गयी है. हाल ही में मड़ आईलैंड मुंबई में फिल्म ‘सिक्रेट्स ऑफ लव’ की शूटिंग का अंतिम शिड्यूल संपन्न हुआ.

लोगों के दिल पर राज करती है भोजपुरी फिल्मों की ये जोड़ी

रवि किशन और रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्मों के वो सुपरस्टार हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर सभी दिल जीता. दोनों की जोड़ी ने औनस्क्रीन वो कमाल दिखाया की सभी उनके दिवाने हो गए. रवि और रानी ने साथ में कई फिल्में की हैं जिसके बाद ये जोड़ी भोजपुरी फिल्मों हिट जोड़ी में शुमार हो गई. एक और जहा रवि किशन भोजपुरी फिल्मों के बिग बी कहे जाते है वही रानी लोगों के दिलों पर राज करती हैं.

यहा से की शुरुआत

रानी ने अपने कैरियर की शुरुआत “ससुरा बड़ा पइसा वाला” से की, जो भोजपुरी फिल्मों की सुपर हिट फिल्मों में से एक है. 2013 भोजपुरी फिल्म अवार्ड में रानी को “बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड” मिला. इसके बाद मौरीशस में आयोजित एगो फिल्म अवार्ड में उनकों “बेस्ट पौपुलर एक्ट्रेस अवार्ड” से सम्मानित किया गया. वही रवि किशन ने साल 1992 मे आई फिल्म “पितांबर” से की. रवि नी भी कई अवार्ड अपने नाम किए हैं. हाल फिलहाल में रवि राजनीति में भी उतर आए हैं.

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday @ravikishann #birthday #boy #blessd

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

 

View this post on Instagram

 

Happy dhanteras all of you #enjoy #festival #family #lovelive

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

फैम फौलोविंग में सबसे आगे

बात इनके फैम फौलोविंग की करे तो दोनों के इंस्टाग्राम पर काफी पौपुलर हैं, रवि के इंस्टाग्राम पर 74.6 हजार फौलोवर हैं. वही रानी के 367 हजार फौलोवर हैं. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फैंस के लिए वो टाइम-टाइम पर अपनी फोटोज शेयर की.

फिल्में और वीडियों पर रहे हिट

‘छपरा की प्रेम कहानी’, ‘जोड़ी नं. 1’, ‘ज्वालामंडी’, और ‘हम का  जानी’ कुछ ऐसी वीडियोंज हैं जिसने यू- ट्यूब पर काफी पौपुलर हैं.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें