बियर्ड पाने के ये है पांच आसान ट्रिक, मिलेगा kGF स्टार जैसा मॉचो लुक

लड़को में आजकल बियर्ड रखने का फैशन चल रहा है हर कोई चाहता है कि वो बियर्ड लुक कैरी करें. जिसके लिए वो चाहते है कि घनी दाढ़ी आएं, घने बाल आएं जिससे वो बियर्ड रख सकें, और ये लुक ज्यादातर फिल्मों से लिए जाते है, उदाहरण के तौर पर केजीएफ स्टार रॉकी (यश) का  बियर्ड लुक लोगों में काफी फेमस हुआ था, जिसे देख हर कोई उनके जैसी घनी दाढ़ी लुक कैरी करने लगा था, तो आज हम कुछ ऐसे ही टिप्स बताएंगे, जो आपको घनी दाड़ी रखने के लिए काम आएंगे.

1. क्लीनिंग और मॉइस्चराइजिंग करना है जरुरी 

बियर्ड ग्रोथ के लिए सिर्फ दाढी को धोने और मॉइश्चराइज करने से मदद नहीं मिलेंगी, लेकिन ऐसा करने से दाढ़ी के रोमछिद्र पर लगी हुई गंदगी और शुष्क त्वचा को हटाने में मदद मिलेगी और मॉइस्चराइज करने से बालों के नीचे की त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद मिलेगी.

2. दाढ़ी का तेल/लोशन/बाम 

यह बात अभी वैज्ञानिक रूप से सिद्ध नहीं हुई है कि बियर्ड ऑयल, लोशन और बाम वास्तव में तेजी से दाढ़ी की ग्रोथ में मदद कर सकते हैं. लेकिन हां, ये प्रोडक्ट बियर्ड को मॉइस्चराइज करने और उभरा हुआ दिखने में मदद करते हैं, जिससे बियर्ड दिखने में काफी अच्छी लगती है. इसके अलावा इन प्रोडक्ट से दाढ़ी में मालिश करने से चेहरे के ब्लड सर्कुलेशन में मदद मिलती है जो कि बियर्ड ग्रोथ में मदद कर सकती है.

3. पोषण पर ध्यान दें

यदि आपकी डाइट खराब है तो आप भले ही कितने भी महंगे से महंगे लोशन और क्रीम लगा लीजिए, आपको कोई अंतर नहीं दिखेगा. इसलिए बियर्ड ग्रोथ के लिए अपने न्यूट्रिशन पर ध्यान देना काफी जरूरी है. अगर आप ऐसा करते हैं तो जाहिर सी बात है कि हेल्दी और शाइनिंग वाली बियर्ड पाने मदद मिलेगी. तेजी से दाढ़ी बढ़ाने के लिए डाइट में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, आयरन और जिंक से भरपूर खाद्य पदार्थ, साबुत अनाज और हेल्दी फैट वाले फूड को शामिल करें.

4. एक्सरसाइज भी है जरुरी

जिस तरह एक्सरसाइज करने से स्वस्थ रहने में मदद मिलती है, उसी तरह दाढ़ी के विकास में भी एक्सरसाइज काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है दरअसल, एक्सरसाइज करने से ब्लड फ्लो अच्छा रहता है और बालों की जड़ों तक सर्कुलेशन भी अच्छा हो जाता है. इसके अलावा एक्सरसाइज करने से ह्यूमन ग्रोथ हार्मोंस टेस्टोस्टेरोन का लेवल बढ़ जाता है, जो बालों और दाढ़ी के विकास में मदद करता है.

5. स्मोकिंग छोड़ेने से होंगे फायदें

स्मोकिंग करने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन खराब हो जाता है और उससे बालों की जड़ों में केशिका ब्लड फ्लो कम हो जाता है. जिसके कारण दाढ़ी के विकास में देरी होती है.इसलिए धूम्रपान को भी बियर्ड ग्रोथ के लिए हानिकारक माना जाता है.

Video: कपिल के शो में रवीना टंडन का टिप-टिप डांस

बॉलीवुड फिल्म स्टार रवीना टंडन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.  रवीना टंडन अक्सर डांस वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो रवीना ने शेयर किया है वो कुछ ज्यादा ही ख़ास है. एक्ट्रेस के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे और लगातार अपने खूबसूरत कमेंट्स कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :नागिन 6 : जल्द होगी टीवी की सबसे जहरीली शादी! प्रथा

क्या ख़ास है वीडियो में

ये भी पढ़ें : सुधांशु सरिया की फिल्म ‘सना’ मुख्य भूमिका निभायेंगी 

दरअसल ये वीडियो बीते दिनों का है जब रवीना टंडन और कोरियोग्राफर -डायरेक्टर फराह खान ने ‘दोस्ती स्पेशल’ एपिसोड में गेस्ट बनकर ‘The Kapil Sharma Show’ शो में शिरकत की.

बता दें कि रवीना और फराह खान दोनों एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं और एक दूसरे के काफी क्लोज़ भी हैं.
इस एपिसोड में कपिल ने रवीना और फराह के साथ खूब मस्ती की थी. वीडियो में कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा और फराह खान रवीना टंडन के सुपरहिट गाने टिप-टिप बरसा पानी पर डांस करते दिख रहे हैं. जिसके बाद पीछे से अदाकारा रवीना टंडन उन्हें बीच में ज्वॉइन कर लेती है. इस दौरान अदाकारा रवीना टंडन अपने ही सुपरहिट गाने पर जमकर डांस करती दिखती हैं. ये वीडियो देखकर रवीना के फैंस भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें : शाहिद कपूर की बहन बनीं दुल्हन, ननद की शादी में दिखा

रवीना के मूव्स देखकर उनके फैंस उनकी तारीफ करते हुए कमेंट्स कर रहे हैं कि ‘रवीना को कोई भी रिप्लेस नहीं कर सकता.’

Bigg Boss 14 : Salman Khan के बर्थडे पर मेहमान बनकर सरप्राइज देंगी ये हसीनाएं

‘बिग बौस 14 विकेंड का वार’ (Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar) काफी दिलचस्प होने वाला है. जी हां, इस हफ्ते बिग बौस के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) का बर्थडे 27 दिसम्बर को है. तो ऐसे में बिग बौस हाउस में खूब धमाल होने वाला है.

बिग बौस 14 में हर त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. फिलहाल घर में क्रिसमस सेलीब्रेट किया जा रहा है. और अब शो के मेकर्स सलमान खान (Salman Khan) के बर्थडे की तैयारियों में जुट जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

ये भी पढ़ें- Web Series Review : सैंडविच फार एवर

शो में सलमान खान के बर्थडे को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए जबरदस्त तैयारी की जा रही है. खबर ये आ रही है कि सलमान खान के बर्थडे के खास मौके पर घर में रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडिस, शहनाज गिल और धर्मेश जैसे सितारों की एंट्री होने वाली है. शो में ये सभी मेहमान जमकर डांस करने वाले हैं.

इस हफ्ते बिग बौस 14 के विकेंड के वार में जबरदस्त धमाल होने वाला है. बताया जा रहा है कि शहनाज गिल, सलमान खान के साथ मिलकर अपने फेमस डायलौग ‘त्वाडा कुत्ता कुत्ता साडा कुत्ता टौमी’ को फिर से ताजा करने वाली है. तो वहीं रवीना टंडन और जैकलीन फर्नांडिस सुपरस्टार सलमान खान को एक शानदार गिफ्ट भी देंगी.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata hai : क्या नायरा की मौत हो जाएगी ?

इस हफ्ते बिग बौस 14 वीकेंड के वार का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि घर सलमान खान के बर्थडे पर क्या क्या धमाल होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

बता दें  कि कुछ हफ्ते पहले भी ‘बिग बौस 14’ के मेकर्स ने दिशा परमार को इस शो में आने के लिए इनवाइट किया था. पर उन्होंने शो में में आने से मना कर दिया था. दिशा परमार ने ये कहकर मना किया था कि उन्हें लगता है कि वो इस शो के लिए नहीं बनी हैं क्योंकि वो काफी बोरिंग हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें