Lockdown के चलते गांव में फंस कर रह गई ये पौपुलर एक्ट्रेस

बिग बौस (Bigg Boss) के सीजन 7 का हिस्सा रह चुकी रतन राजपूत (Ratan Rajput) लौक डाउन (Lockdown) के चलते एक गांव में फंस कर रह गई हैं. जहां उन्हें जुगाड़ के सहारे अपनी दिनचर्या पूरी करनीं पड़ रही है. इस दौरान गांव से वह अपने संघर्ष से लबरेज वीडियो और फोटोज शेयर कर रहीं हैं. लोग उनको मैसेज भेज कर पूछ रहें हैं की वह कहां रुकी हैं क्या कर रहीं.

इसको लेकर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर कहा की मैंनें खुद को क्वारेंटीन कर रखा है. मै खुद को आइसोलेट करके रख रहीं हूं. लेकिन जगह का नाम इस लिए नहीं बताना चाहती हूं की इससे प्राईवेसी का खतरा है. सोशल डिस्टेंसिंग का खतरा हो सकता है लोग मिलना चाहें, बात करना चाहें तो इससे खतरा बढ़ सकता है. मै जहां हूं वह छोटा सा गांव है जहां लोग इतना ज्यादा आइसोलेशन को तवज्जो नहीं दे रहें हैं. 6 मिनट 3 सेकंड के वीडियो में उन्होंने बचाव के तमाम तरीके बताये. उन्होंने वीडियो के अंत में कहा की मै बिहार के एक गाँव में हूँ जहाँ मै अकेली नहीं हूँ बल्कि हम तीन लोग हैं और एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में यहाँ आये थे लेकिन लॉक डाउन के चलते यहाँ रुक जाना पड़ा है.

उन्हें उस गांव में कई तरह की परेशानियों का सामान करना पड़ रहा हैं. इसको लेकर वह अपने इन्स्टाग्राम और यूट्यूब से लेकर फेसबुक पर तमाम वीडियोज अपलोड कर स्थिति से रूबरू करा रहीं हैं. रतन नें अपने क्वारेंटाइन का वीडियो शेयर कर कहा हैं की गांव में कई सुविधाएं नहीं है. लेकिन जान है तो जहान है इस लिए सुरक्षित रहने के लिए यह सब चलता है.

ये भी पढ़ें- इस लौकडाउन देखिए साउथ की Hindi Dubbed ब्लौकबस्टर फिल्में

एक वीडियो में वह खुद ही कपड़ें साफ़ करती नजर आ रहीं हैं इस वीडियो में उन्होंने कहा है “पार्टी-पार्टी बाद में खेल लेना अभी सब मिलकर देश की सोचो”. वहीँ बर्तन साफ़ करते हुए के वीडियो में उन्होंने कहा की “मै दवाई के खाली पत्ते से बर्तन साफ़ कर रहीं हूँ तो मौजियो मौज बाद में कर लेना, तुम्हारा मौजीपना दुनिया पर भारी पड़ रहा है,जान है तो जहान है.” इसके अलावा वह झाड़ू लगाने, लिखने-पढ़ने, और खाना खाने से जुड़े तमाम वीडियोज भी शेयर कर अपनी स्थिति से रूबरू करा रहीं है.

जुगाड़ के जरिये कर रहीं है वाशरूम और बाथरूम का प्रयोग

रतन राजपूत जिस गांव में रुकी हुई हैं वहां न ही लग्जीरियस वाशरूम है और न ही बाथरूम. इस स्थिति में उन्होंने बाथरूम को जुगाड़ के जरिये अपने उपयोग लायक बनाया है. उन्होंने इस वीडियो के साथ अपने कैप्सन में लिखा है “My luxurious bathroom /washroom Adjustment करें compromise नहीं.”

उन्होंने बाथरूम दिखाते हुए कहा की यह है मेरा बाथरूम जो की लॉक डाउन हैं. और मै जिस चैलेन्ज की बात कर रही थी वह यही जगह है क्यों की यह एक ही जगह है की जहाँ वाटर सप्लाई है. जहाँ पर मुझे कपडे भी धोना होता है और नहाना भी होता है और ब्रस भी यहीं होता है. उन्होंने उस वीडियो में दिखाया की एक ग्रिल वाले कमरे में वाटर सप्लाई लगा है जिस कमरे में ग्रिल की वजह से आर- पार दिख रहा है. इस लिए कमरे में आड़ करने के लिए एक पुराने से कपड़े का पर्दा लगाया गया है.

इस सीरियल से आई थी चर्चा में

रतन राजपूत ने कई चर्चित रोल किये जिसमें उन्हें अपने सीरियल ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ में लाली के किरदार से पहचान मिली. इस रोल के वजह से वह वह घर घर मे जानी -पहचानी जाने लगीं थी. वह महाभारत मे वह राजकुमारी अम्बा के रूप में भी चर्चा में रहीं थी.

ये भी पढ़ें- जानें इस Lockdown में बच्चों संग कैसे समय बिता रहे हैं ये बौलीवुड एक्टर्स

वह रियल्टी शो ‘रतन का रिश्ता’ में भी नजर आई थी. इस रियल स्वयंवर में कई लोगों नें रतन का दिल जीतने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने अभिनव शर्मा को चुना था.  रतन राजपूत का यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया था. वह बिग बॉस सीजन 7 का भी हिस्सा रह चुकी हैं. वह लम्बे समय तक एंड टीवी के सीरियल ‘जय संतोषी मां’ में भी लीड रोल में नजर आ चुकी हैं जिसमें उनके रोल को काफी सराहा गया था.

फिलहाल रतन राजपूत जिस भी गाँव में रुकी हैं वहां उन्होंने खुद को परिस्थितियों में ढाल रखा है. उन्होंने अपने एक वीडियो में कहा की अभी तक तो वह ऐसे यह सोचकर रह रही थीं कि कुछ ही दिनों की बात है, लेकिन लौकडाउन के कारण लंबा ठहरना पड़ रहा है. इसलिए वह अब इस जगह को अपने रहने लायक बना लिया है.

ये भी पढ़ें- जानिये इस Lockdown में क्या कर रहीं है लोक गायिका मैथिली ठाकुर

यूट्यूब का लिंक जिस पर वह अपने सारे वीडियोज शेयर कर रहीं है –

https://www.youtube.com/channel/UCU0SV3NNGOEWlUi3aJGiYGQ

फेसबुक एकाउंट का लिंक जिस पर वह अपने वीडियोज शेयर कर रहीं है-

https://www.facebook.com/ratan.rajpoot.988

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें