एक्शन के मामले में भारत में बनने वाली फिल्मों में साउथ की फिल्में सबसे आगे हैं. इसी लिए यहां की फिल्में हिन्दी में रिलीज की जाती हैं. जो हिंदी में रिलीज होने के बाद अच्छी कमाई करती हैं. साउथ की फिल्मों को भोजपुरी बेल्ट में भी खूब पसंद किया जाता है. इसका एक कारण यह है की भोजपुरी के कई कई एक्टर्स साउथ की फिल्मों में भी अपने अभिनय का डंका बजाये हुए हैं, इसमें रविकिशन का नाम सबसे ऊपर है. हम आप को बता रहें हैं हिंदी में डब की गई ऐसी ही 5 ब्लौकबस्टर फिल्मों के बारे में जो यूट्यूब पर फ्री में देखनें के लिए उपलब्ध हैं. इन फिल्मों को आप लौक डाउन (Lockdown) के दौरान देख कर अपनीं बोरियत दूर कर सकतें हैं.

रियल सिंघम 3 (Real Singham 3)

https://www.youtube.com/watch?v=dSS4NpS3HAg&feature=emb_title

इस फिल्म में एक लड़का (महेश बाबू) जो बचपन में अपनी मां को खो देता है.वह बचपन से ही फिल्म में भ्रष्ट और खतरनाक लोगों से पंगा लेता रहता है. बड़ा होने पर पुलिस में भर्ती होने और खतरनाक लोगों से पंगा लेते हुए फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है. और अंत में फिल्म का हीरो गैंगेस्टर्स से पंगा लेते हुए उनके पूरे साम्राज्य को ख़त्म कर देता हैं. इस फिल्म में महेश बाबू मुख्य भूमिका में हैं इसके अलावा तमन्नाह, सोनू सूद, श्रुति हासन, ब्रह्मानंदम, नासर, आशीष विद्यार्थी , राजेंद्र प्रसाद नें भी सशक्त रोल कियें हैं. फिल्म के निर्देशक श्रीनु वैतला व  निर्माता रिवाज दुग्गल हैं  फिल्म का छायांकन केवी गुहान नें किया हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के दौरान यह भोजपुरी फिल्में आप बार-बार जरूर देखना चाहेंगे

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...