गांव में फंसी एक्ट्रेस रतन राजपूत को खाने में मिली बासी रोटी, शेयर किया ऐसा वीडियो

कोरोना वायरस (Coroanvirus) के चलते इस समय देश में लॉकडाउन (Lockdown) का 3.0 बीत चुका है और लॉकडाउन (Lockdown)  4.0 को 31 मई तक बढ़ाया जा चुका है. इस चरण में लोगों को कई तरह की छूट भी दी गई है. लेकिन सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री को आज भी शूटिंग के लिए छूट नहीं मिल पाई है. जिसके चलते जो एक्टर जहां है वहीं फंस कर रह गया है.

ये भी पढ़ें- पति के साथ किस करते हुए इस एक्ट्रेस की फोटो हुई वायरल, पहले भी दिखा चुकी हैं बोल्ड अवतार

इसी में एक नाम मशहूर टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Rajput) का भी है जो बिहार के किसी गांव में लॉक डाउन के पहले चरण से ही फंसी हुई है लेकिन उन्होंने अपनी प्राइवेसी को बनाए रखनें के लिए अभी उस गांव के नाम का खुलासा नहीं किया है जहां वह रुकी हुई हैं.

चूंकि वह गाँव में रुकी हैं ऐसे में उन्हें शहरों की तरह चमक दमक वाली सुविधाएं तो मिल नहीं रहीं हैं ऐसे में उन्हें काफी तरह की परेशानियों का समाना भी करना पड़ रहा है. लेकिन वह इन सब परेशानियों से परेशान न होकर उसे खूब इन्जाय करती नजर आती हैं जिससे जुड़े फोटोज और वीडियोज वह अक्सर अपने इन्स्टाग्राम और फेसबुक एकाउंट पर शेयर करती रहतीं हैं.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल के फैंस ने लगाया माहिरा शर्मा पर ऐसा इल्जाम, उठाना चाहती हैं सख्त कदम

इसी कड़ी में गांव में रहते हुए भी रतन राजपूत (Ratan Rajput) ने नाश्ते में बासी रोटी खाते हुए का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने सुबह उठनें से लेकर, बर्तन माजनें, कपड़ें धुलनें, ब्रश करने, बाथरूम में फ्रेस होने, झाड़ू पोंछा लगाने, का वीडियो भी शेयर किया.

उन्होंने वीडियों में नाश्ता करते हुए का वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह बासी रोटी और अचार के साथ नजर आ रहीं हैं. उन्होंने इसे आचार के साथ लोकल रोल बना कर खाया. इस रोल को रतन राजपूत ने Local Roll नाम दिया. इस रोल में उन्होंने चना, मूंग और नमकीन भी मिला कर रोल किया. नाश्ता करने के बाद वह खुले में वह लकडियां भी बीननें गईं और गांव के खूबसूरती का जमकर बखान किया.

ये भी पढ़ें- इस हॉट Model की वजह से हुआ था रश्मि देसाई का तलाक, देखें Photos

गोबर के कंडे पर बनाया लिट्टी चोखा

रतन राजपूत (Ratan Rajput) नें इन सबके अलावा एक और वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह गोबर कंडे के आग पर लिट्टी और चोखा बनाती हुई नजर आ रहीं हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा “LOCKDOWN  STORY” “The Last Dinner”  “लिट्टी-चोखा…बिहार की शान” “ Amazing experience” “लिट्टी चोखा” “बिहार की रसोई से” “रतन की रसोई”. इस पोस्ट में उन्होंने लास्ट डिनर लिख कर यह स्पष्ठ कर दिया की उनकी इस गांव से मुंबई वापसी हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bikini पहन बोल्ड अवतार दिखाने की वजह से ये TV एक्ट्रेसेस हुईं ट्रोल, देखें Photos

उन्होंने अपने गाँव से शहर वापसी को लेकर पोस्ट किये गए अपने लेटेस्ट वीडियो में यह भी कहा की वह यहां से वापस जा रहीं है लेकिन मुझे यह नहीं पता की मै यहां से वापस जाने पर खुश हूं या दुखी. रतन नें शेयर किये अपने इस वीडियो में यह भी कहा की इस जगह का कोना कोना उनके दिलो दिमाग में बस चुका है. फिलहाल रतन राजपूत नें गांव से शहर जाने की जानकारी तो दे दी है लेकिन अभी भी उस गांव के नाम का खुलासा नहीं किया है जिसमें वह रुकी हुई थीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें