Rakul Preet और Jackky कर रहे शादी की वन मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट, फोटोज की शेयर

बौलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अपनी न्यू मैरिड लाइफ को लेकर खासा सुर्खियों में बनें हुए है. कपल की शादी को एक महीना पूरा हो चुका है और दोनों इस दिन को खास तरीके से सेलिब्रेट करते नजर आ रहे है. कपल ने अपनी वन मंथ एनिवर्सरी की फोटो फैंस के साथ शेयर की है. जिसे देख फैंस खुशी से पागल हो गए है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JACKKY BHAGNANI (@jackkybhagnani)


आपको बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की आज शादी को एक महीना हो गया है यानी आज उनकी वन मंथ एनिवर्सरी है. जी हां, और उन्होंने अपने इस खास दिन को बेहद ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. जिसको काफी पसंद किया जा रहा है.

ऐसे में दोनों अपनी एक महीने की शादी की सालगिरह मना रहे हैं. कपल ने पिछले महीने 21 फरवरी, 2024 को गोवा में एक खूबसूरत समारोह में हमेशा के लिए एक दूसरा का हाथ थामा. दोनों की शादी में परिवार के खास सदस्यों के अलावा कुछ करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे. हाल ही में रकुल ने अपने इंस्टाग्राम पर पति जैकी के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की है, जो कि खूब वायरल हो रही है.

बता दें कि फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘और एक महीना हो गया है. टाइम भी बीत गया और जिंदगी भी! चांद हो या उसके भी पार, मैं तुम्हें यू ही प्यार करती रहूंगी. यूं ही जिंदगी भर डांस करते रहे. #onemonthanniversary @jackkybhagnani’. इस फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ ही फैंस कमेंट्स कर दोनों की खूब तारीफें भी कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)


रकुल के अलावा, जैकी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शादी की एक प्यारी सी वीडियो शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन लिखा है, ‘उस पल से जब तुम गलियारे से नीचे आई, जब हमने मिस्टर और मिसेज बनने के लिए एक दूसरे का हाथ थामा था. उस दिन तक जब हमने मैचिंग हुडी पहनी थी. इनमें से हर एक पल मेरे दिल में एक खास जगह रखता है, जैसे हर दिन जागना और मेरा दिन शुरू होने से पहले सबसे पहले तुम्हें देखना, तुम्हारे साथ एक महीना एक सेकंड की तरह बीत गया. मुझे तुमसे प्यार है. एक महीने की सालगिरह मुबारक’.

उदयपुर में तापसी पन्नू लेंगी साथ फेरे, बौलीवुड स्टार्स नहीं होंगे शामिल

डंकी एक्ट्रेस तापसी पन्नू को लेकर एक खुशखबरी सामने आई है. जी हां सभी स्टार्स की शादी की बीच अब तापसी पन्नू भी शादी के बंधन में बंधने जा रही है. इन दिनों वे अपनी इसी खबर को लेकर चर्चा में बनीं हुई है. एक्ट्रेस की फिल्में तो हमेशा ही चर्चा में रहती है. साथ ही अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)


आपको बता दें कि तापसी पन्नू काफी 10 साल से बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो को डेट कर रही हैं. मैथियास बो और तापसी पन्नू की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई हैं. इन तस्वीरों में मैथियास बो और तापसी पन्नू रोमांटिक अंदाज में दिखाई दिए. अब सब के बाद मैथियास बो और तापसी पन्नू की शादी को लेकर खबरे सामने आ रही हैं. मैथियास बो और तापसी पन्नू ने अब अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के फैसला लिया है. कपल साल 2024 के इस महीने में शादी कर सकता है.

मैथियास बो और तापसी पन्नू साल 2024 के मार्च महीने में शादी करेंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि कपल राजस्थान के उदयपुर में रॉयल अंदाज में शादी करने वाला है. शादी सिख और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से होने वाली है. लेकिन आपको बता दें कि अभी तक मैथियास बो और तापसी पन्नू की शादी लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)


बता दें कि मैथियास बो और तापसी पन्नू की शादी की डेट के साथ-साथ गेस्ट लिस्ट भी काफी चर्चा में हैं. मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि मैथियास बो और तापसी पन्नू की शादी में बॉलीवुड स्टार्स को इनवाइट नहीं भेजा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक गेस्ट लिस्ट में कोई भी ए-लिस्टर स्टार मौजूद नहीं हैं.

एक दूजे के हुए रकुलप्रीत और जैकी, वायरल हुई शादी की फोटोज

बौलीवुड की जानीमानी जोड़ी अब एक दूजे के हो गए है. जी हां, साउथ फिल्म और बौलीवुड में पैर जमाने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने शादी कर ली है. रकुल ने जैकी भगनानी संग सात फेरे लिए है.दोनों की शादी की फोटोज भी खूब वायरल हो रही है. जिन्हे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)


आपको बता दें, कि साउथ फिल्म एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं. जिसकी पहली फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फिल्ममेकर जैकी भगनानी ने अपनी लेडी लव रकुल प्रीत सिंह की मांग भर दी है. इनकी सिंधी वेडिंग हुई है जिसकी तस्वीरे पर लोग खूब कमेंट करते दिख रहे है.

दोनों ही तस्वीरों में बहेद ही खुश नजर आएं है. शादी की तस्वीरों ने फैंस का खूब जीता है. अपनी ब्राइडल फोटोज शेयर कर फिल्म स्टार रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अब हम दोनों भगनानी’. रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की पहली तस्वीरें इंस्टाग्राम पर आते ही छाने लगी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JACKKY BHAGNANI (@jackkybhagnani)


बता दें कि फिल्म स्टार रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की ग्रैंड इंडियन वेडिंग गोवा में हुई है. जहां दोनों सितारों ने सात जन्मों के वचन लिए. फिल्म स्टार रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने इस दौरान शादी के बाद सनसेट तस्वीरें क्लिक करवाईं. शादी के बाद ये स्टार कपल पैपराजी से मिलना नहीं भूला. रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी के बाद पैपराजी से मुलाकात की.

शादी के बाद वायरल हो रही इस तस्वीर में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी काफी खुश दिखाई दिए. रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की स्माइल फैंस का दिल लूट रही है.

डाक्टर जीः आयुष्मान खुराना की भटकी हुई कहानी और भटकी हुई सोच

रेटिंग: दो स्टार

निर्माताः जंगली पिक्चर्स

निर्देषकः अनुभूति कष्यप

कलाकारः आयुष्मान खुराना, रकूल प्रीत सिंह,षेफाली छाया, शीबा चड्ढा व अन्य

अवधिः दो घंटे चार मिनट

आयुष्मान खुराना हमेशा लीक से हटकर व समाज में टैबू समझे जाने वाले विषयों पर आधारित फिल्मों में अभिनय करने के लिए जाने जाते हैं.एक बार फिर आयुश्मान ख्ुाराना ने इसी तरह की एक अलहदा विषय वाली फिल्म ‘‘डाक्टर जी’’ में अभिनय किया है, जिसका निर्देशन अनुभूति कश्यप ने किया है.फिल्म ‘डाक्टर जी’ एक ऐसे पुरुष की है,जो स्त्री रोग विशेषज्ञ की पढ़ाई नही करना चाहता.उसका मानना है कि यह क्षेत्र तो लड़कियों के लिए है.इसी के साथ इसमें ‘लिंग भेद’ का मुद्दा भी उठाया गया है.मगर यह फिल्म और इस फिल्म में आयुश्मान खुराना निराष करती है.भारतीय समाज में ‘लिंग भेद’ आम बात नही है.इस पर सैकड़ांे फिल्में अलग अलग अंदाज मंे बन चुकी हैं.इसी तरह फिल्म की निर्देशक अनुभूति कश्यप को शायद पता नही कि एक पुरुष का ‘स्त्रीरोग विशेषज्ञ डाक्टर बनना ‘टैबू’ नही रहा.अब लड़कियां भी इंजीनियर बन रही हैं.तो वहीं कई स्त्री रोगविशेषज्ञ  डाक्टर पुरूष हैं.शायद निर्देशक को पता ही नही है कि दक्षिण मंुबई में पिछल तीस वर्षों से भी अधिक समय से डाॅं पुरंदरे स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में बहुत बड़ी हस्ती रहे हैं.इतना ही नही सिर्फ गांवदेवी,मंुबई में ही बीस से अधिक स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर पुरूष हैं.

कहानीः

फिल्म की कहानी के केंद्र में भोपाल के डाक्टर उदय गुप्ता (आयुश्मान खुराना) हैं. जिन्हे एमबीबीएस करने के बाद आर्थोपेडीशियन बनना है,मगर रैंकिंग कम होने के चलते उन्हे आर्थोपैडिक कालेज में प्रवेष नहीं मिल रहा है.वह भोपाल में अपनी मां लक्ष्मी देवी गुप्ता (शीबा चड्ढा)के साथ रहते हैं.उनके घर में एक लड़का किराएदार है,जो कि आईएएस की तैयारी कर रहा है.इस लड़के के शरीर पर बनियान या षर्ट कभी नजर नही आती.उदय की मंा ने अकेले अपने दम पर उदय को पाला है.अब उम्र के दूसरे पड़ाव पर पहुॅचने के बाद उनके मन में भी पुरूष के साथ की इच्छा बलवती होती है.वह यूट्यूब पर रेसिपी का चैनल चलाने का प्रयास करती नजर आती हैं.डा.उदय का एक विवाहित भाई डाक्टर अषोक है,जो कि आर्थोपैडिक सर्जन है और उसका अपना क्लीनिक,पत्नी व दो बच्चे हैं.लेकिन डाक्टर अशोक बारहवीं में पढ़ रही और पीएमटी की तैयारी कर रही काव्या संग अफेयर है.डा. उदय का अफेयर डाॅं. रिचा से है,जो कि अब टूट चुका है.

डा.अशोक की सलाह पर डाॅ. उदय बेमन से एक साल बर्बाद होने से बचाने के लिए भोपाल के मेडिकल कालेज में गायनकोलाजिस्ट / स्त्री रोग विभाग में प्रवेश ले लेता है.जहंा मेडिकल इथिक्स का सख्ती से पालन करने वाली डाॅ.नंदिनी श्रीवास्तव (शेफाली शाह ) हैं.डाॅं.उदय को ‘स्त्री रोग विशेषज्ञ नही बनना है,इसलिए कुछ सीखने या किसी काम को सही ढंग से करने में उनकी कोई रूचि नही है.पर उन्हे अपनी सहकर्मी डाॅ. फातिमा सिद्दिकी (रकूल प्रीत सिंह ) से प्यार हो जाता है.डाॅ. फातिमा के उकसाने पर डाॅ. उदय ‘स्त्री रोग ’ विशेेषज्ञ के रूप में कई अच्छे आपरेशन कर लेते हैं.उधर डाॅ. अशोक  चाहते हैं कि उनसे गभर््ावती हुई काव्या शर्मा का गर्भपात चोरी छिपे डाॅं. उदय कर दें,जो कि अंततः डाॅ. उदय करते हैं.पर काव्या के नाबालिग होने के चलते पुलिस केस बन जाता है.कई घटनाक्रम तेजी से बदलते हैं.

लेखन व निर्देशनः

‘गैंग्स आफ वासेपुर’,‘देव डी’ सहित कई फिल्मों के निर्देशक अनुराग कश्यप की बहन और उनके साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम करती आ रही अनुभूति कश्यप पहली बार ‘डाक्टर जी’ से स्वतंत्र निर्देशक बनी हैं.और अपनी पहली फिल्म में उन्होने काफी निराश किया है.फिल्म देखकर इस बात का अहसास होता है कि अनुभूति कश्यप ने स्वतंत्र निर्देशक के रूप में एक ऐसा विषय उठाया है,जिस पर उनका अपना ज्ञान काफी कम है.इंटरवल से पहले फिल्म कछुए की चाल चलते हुए नीरस दृश्यों की वजह से इस कदर बोर करती है कि दर्शक सोचने लगता है कि अब इसे न देखा जाए.हकीकत में पूरी फिल्म बिखरी हुई है.निर्देशक यही तय नही कर पायी है कि उन्हे फिल्म में किस मुद्दे पर बात करनी है.निर्देशिका ने एक लड़के का ‘स्त्रीरोग विभाग’ में काम करने का संघर्ष , अधेड़ उम्र में सिंगल मां की अपनी ख्वाहिशें,‘लिंग भेद’,कालेज में होने वाली रैगिंग,मेल टच सहित कई मुद्दों को उठाया है.‘औरत का जो काम है, उसे मर्द नहीं कर सकते. मर्द का जो काम है,वह औरत नहीं कर सकती.’इसे भी वह ठीक से चित्रित नही कर पायीं.

निर्देशिका ने पुरूष व स्त्री को लेकर सामाजिक पूर्वाग्रहों को महज कुछ संवाद डालकर इतिश्री समझ ली.मसलन- आयुष्मान ख्ुाराना का एक संवाद है-‘हमारे मोहल्ले में लड़के क्रिकेट खेलते हैं और लड़कियां बैडमिंटन‘.अफसोस फिल्म के ज्यादातर संवाद स्तरहीन हैं.बेवजह ‘हे राम’ और ‘अल्लाह’ शब्द भी पिरो दिए गए हैं.मुस्लिम लड़की के मुॅह से ‘हे राम’ और हिंदू लड़के के मंुॅह से ‘अल्लाह’ षब्द बुलवाकर निर्देषिका क्या संदेश देना चाहती हैं,यह तो वही जाने.

आईएएस करने वाले लड़के की कहानी का ट्ैक जबरन ठॅॅंूसा हुआ लगता है.इसी तरह डाॅ. अशोक व काव्या शर्मा की कहानी का ट्ैक भी जबरन ठॅूंसा हुआ है.पूरी फिल्म में यह स्पष्ट नही है कि डाॅ.उदय, डां. अशोक को अपना बड़ा भाई क्यों कहते हैं? किसी भी किरदार को ठीक से रेखंाकित ही नही किया गया.शायद फिल्म की सह लेखक व निर्देशक अनुभूति कश्यप को ख्ुाद नहीं पता है कि वह इस फिल्म के माध्यम से कहना क्या चाहती हैं.वह पूरी तरह से इस कदर दिग्भ्रमित हैं कि उन्होने एक अति बोर करने वाली फिल्म दर्शकों को परोस दी.फिल्म में अश्लील व द्विअर्थी संवाद भी अखरते हैं.फिल्म का क्लायमेक्स भी काफी गड़बड़ है.

लेकिन फिल्म दो मुख्य मुद्दें जरुर समझाने में सफल रही है कि पुरूष डाक्टर को एक महिला,फिर चाहे वह नर्स ही क्यों न हो,की मौजूदगी मंे ही औरत का परीक्षण करना चाहिए.इसके अलावा नाबालिग लड़की का गर्भपात करते समय सभी प्रोटोकाॅल का पालन किया जाना चाहिए.मगर फिल्म यहीं पर चूक जाती है कि नाबालिग लड़की की सहमति से बने सेक्स संबंध में लड़की के गर्भवती हो जाने व गर्भपात कराने की नौबत आने पर किसे दोषी माना जाए? इसके अलावा इसका एक नाबालिग लड़की के दिमाग पर क्या असर पड़ता है? इस पर उभी यह फिल्म मौन रहती है.

फिल्म के कुछ दृश्य काफी आपत्तिजनक हैं.जिसमें से एक प्रसव पीड़िता महिला का अस्पताल के बरामदे में ही खुले आम सैकड़े पुरूषों व महिलाओं की मौजूदगी में डॅंा. उदय द्वारा प्रसव करवाना और नर्स का बच्चे को निकालना..क्या उस वक्त एक परदा नही लगना चाहिए था? सेंसर बोर्ड का इन दृश्यों की अनदेखी समझ से परे है.

फिल्म खत्म होने के बाद एक गाना ‘‘दिल धक धक करता..’’आता है,जिसमें आयुष्मान ख्ुाराना के साथ कम वस्त्रों में अपनी छाती को फुलाते हुए नृत्य करते हुए फिल्म में कहीं गयी सारी बातों को गलत साबित कर देता है…अब इसे क्या कहा जाए..

‘‘सपोर्ट सिस्टम बहुत जरुरी है..’’ -रकुल प्रीत सिंह

दिल्ली निवासी रकुल प्रीत सिंह नें तमिल व तेलगू फिल्मों में दस वर्षाे से काम करते हुए अपनी एक अलग पहचान बना ली है. 2014 में उन्होने ‘‘यारियां’’ से बौलीवुड में कदम रखा था. मगर फिर वह दक्षिण भारत मे ही व्यस्त हो गयीं थी. पर पिछले दो वर्षो से वह लगातार बौलीवुड में काम कर रही हैं. 2018 में ‘अय्यारी’ के बाद 2019 में अजय देवगन के साथ फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में नजर आयीं थी. अब 15 नवंबर को प्रदर्शित हो रही मिलाप झवेरी प्रदर्शित फिल्म ‘‘मरजावां’’ में वह तारा सुतारिया, सिद्धार्थ मल्होत्रा व रितेश देशमुख के साथ नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट नें बोला सिद्धार्थ शुक्ला को ‘नामर्द’, भड़क उठीं नताशा सिंह

प्रस्तुत है उनसे हुई एक्सक्लूसिब बातचीत के अंश:

2009 से 2019 दस साल का आपका कैरियर है. इस कैरियर को किस रूप में देखती हैं?

– अरे मैं पंडित थोड़े ही हूं. लेकिन जिस मुकाम पर भी हूं, उससे खुश हूं. देखिए, जब मैने अभिनय में कदम रखा, तो मेरे पास खोने को कुछ नहीं था. मेरी पहली फिल्म तेलगू भाषा में थी, जो कि मेरी अपनी भाषा नही है. तेलगू भाषा की फिल्में करते हुए वहां के फिल्मकारों, कलाकारों व दर्शकों का मुझे जो प्यार मिला है, वह मेरे लिए बहुत खास है. फिर बौलीवुड में मैने टीसीरीज की फिल्म ‘‘यारियां’’ से कदम रखा था. जिसके चलते ‘टीसीरीज’ से मेरा खास संबंध बन गया. फिर मुझे अजय देवगन के साथ फिल्म ‘‘दे दे प्यार दे’’ करने का अवसर मिला. मैं इससे अच्छी फिल्म की मांग नहीं कर सकती थी. यह फिल्म ‘शो रील’ की तरह है. जहां सब कुछ देखने को मिला. लोगो ने फिल्म को सराहा. मेरे काम को भी सराहा. उसके बाद अब मैने ‘मरजावां’ में बहुत अलग तरह का किरदार निभाया है. दो तीन दूसरी हिंदी फिल्में साइन की है, जिनमे मेरे किरदार बहुत ही अलग तरह के हैं. तो मैं खुश हूं. मै बहुत ज्यादा सोचती नहीं हूं. मेरे लिए मेरी जिंदगी में महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं खुशी खुशी काम करुं.

ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को शाहिद कपूर ने दी ये सलाह

दक्षिण भारत व बौलीवुड में आपको सबसे बड़ा फर्क क्या नजर आता है?

– फिल्मों में कोई फर्क नहीं. वहां भी बौलीवुड की तरह कंटेंट प्रधान और मासी फिल्में हैं. ‘मरजावां’ बौलीवुड की मसाला फिल्म है. हां! फर्क यह है कि वहां पर शाम को छह बजे शूटिंग का पैकअप हो जाता है. जबकि सुबह आठ बजे हम शूटिंग करने के लिए तैयार रहते हैं. वहां पर छह से छह की शिफ्ट होती है, जबकि यहां पर नौ से नौ की शिफ्ट होती है, तो रात के दस ग्यारह बज जाते हैं. परिणामतः पूरा दिन चला जाता है. पर शाम को छह बजे शूटिंग खत्म हो जाए, तो हमें घर जाकर दूसरे दिन के लिए फ्रेश होने का वक्त मिल जाता है.

फिल्म ‘‘मरजावां’’ क्या है?

– यह एक एक्षन ड्रामा फिल्म है, जिसमें प्यार में जो दर्द होता है, उसका चित्रण है.

‘‘मरजावां’’ में आपका किरदार हीरोईन का नहीं है. फिर आपने इसे क्यों किया?

– जब मैं अजय देवगन के साथ फिल्म ‘दे दे पर दे’ की शूटिंग कर रही थी, तब मिलाप झवेरी मेरे पास इस फिल्म का औफर लेकर आए थे. उन्होने कहा कि यह एक पावरफुल किरदार है. फिल्म में स्पेशल किरदार है. इसमें मेरा किरदार दमदार है, जैसा कि फिल्म ‘‘मुकद्दर का सिकंदर’’ में रेखा जी का किरदार था. मैने कहानी व किरदार सुना, तो अच्छा लगा. इस तरह के किरदार नब्बे के दषक में हुआ करते थे, जहां नजाकत, शेरो शायरी होती थी. इसमें मेरा तवायफ का किरदार है, मगर बहुत स्ट्रांग है. मुझे अच्छा लगा. मुझे लगा कि इसमे अलग तरह का स्कोप मेरे अभिनय में नजर आएगा, इसलिए मैने यह फिल्म की.

ये भी पढ़ें- मनोज आर पांडे की फिल्म देवरा सुपरस्टार का फर्स्ट लुक जारी

अपने किरदार को कैसे परिभाषित करेंगी?

– मैने इसमें आरजू का किरदार निभाया है, जो कि एक वेष्या/तवायफ है. जिसके कई लोग दीवाने हेैं. जबकि आरजू खुद रघू की दीवानी है. उनकी नजाकत, बात करने का अंदाज, शेरो शायरी के चलते उसके किरदार में एक ग्रेस है.

तारा सुतारिया और मिलाप झवेरी के साथ यह आपकी पहली फिल्म है. इनके साथ क्या अनुभव रहे?

– बहुत ही अच्छे अनुभव रहे. मुझे लगता है कि मिलाप का सबसे स्ट्रांग प्वाइंट है उनके द्वारा लिखे गए संवाद और विषय को लेकर उनका कंविक्शन है. वह बहुत ही अच्छे इंसान हैं. तारा भी बहुत अच्छी हैं. उनके साथ काम करके मजा आया. हम लोगों के साथ में ज्यादा सीन नहीं है. हमने 4 से 5 दिन एक साथ शूटिंग की. सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ यह मेरी दूसरी फिल्म है. इससे पहले मैंने उनके साथ फिल्म ‘अय्यारी’ की थी.

इस बार कलाकार के तौर पर आपने सिद्धार्थ में क्या बदलाव महसूस किया?

– सिद्धार्थ ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है. उन्होंने अपनी बौडी से लेकर बौडी लैंग्वेज पर काफी काम किया है. जिस तरह से वह संवाद बोल रहे है, वह चुनौतीपूर्ण है.जब हम लोग इतने बड़े-बड़े संवाद बोलते हैं, तो जरुरी होता है कि वह नकली न लगे. ऐसा करना काफी कठिन होता है. पर उनके संवाद आपको यकीन दिलाएंगे.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है आयुष्मान खुराना की नई फिल्म “बाला” की सबसे खास बात

आपको अपने किरदार के लिए कुछ तैयारी करनी पड़ी?

– जी हां! एक अलग तरह की बौडी लैंग्वेज है. मेरा आरजू का किरदार तारा सुतारिया के किरदार आएशा की तरह बात नही कर सकती. मैने होमवर्क के तहत डांस बार में जाकर देखा कि बार गर्ल की बैडी लैंग्वेज क्या होती है. वह किस अंदाज में खड़ी होती हैं.उनका हाथ हमेशा किस तरह से रहता है.

आप अब तक 30 फिल्में कर चुकी हैं. किस फिल्म के किस किरदार ने आपकी निजी जिंदगी पर असर किया?

– किसी ने नहीं किया. मैं हमेशा इस बात को ध्यान में रखती हूं कि काम को काम की तरह करना है. पैकअप बोलने के बाद दिमाग से एकदम से उस किरदार का पैकअप हो जाना बहुत जरूरी है. अन्यथा निजी जिंदगी खत्म हो जाती है. कलाकार डिप्रेशन में चले जाते हैं. मुझे लगता है कि जब आपके पास कोई सपोर्ट सिस्टम होता है, फिर चाहे परिवार हो या दोस्त हो, तो काम करने के बाद उनके साथ बातें करने से आप भूल सकते है कि आप किस तरह से किरदार को निभाकर आयी हैं. और कलाकार एकदम फ्रेश हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सभी घरवाले हुए सिद्धार्थ के खिलाफ, गुस्सा में कही ये बात

आपने अब तक हिंदी में जितनी भी फिल्में की, उनमें आप सोलो हीरोईन नहीं हैं?

– ऐसा न कहें. फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में तो तब्बू जी इंटरवल के बाद आई थी. इस फिल्म में मेरा किरदार ही अहम था.

आपने दक्षिण की भाषाएं सीखी हैं?

– नहीं..मगर मैं तेलगू बहुत अच्छी बोल लेती हूं. मैंने कन्नड़ में दस साल पहले एक फिल्म की थी. उसके बाद नहीं की. कन्नड़ फिल्म पौकेटमनी के लिए की थी. उसके बाद मैंने कौलेज की पढ़ाई खत्म करने के बाद तेलगू फिल्म से शुरूआत की. मुझे तमिल समझ में आ जाती है. टूटी फूटी तमिल बोल भी लेती हूं.

सोशल मीडिया पर कितना व्यस्त है और क्या लिखना पसंद करती हैं?

– बहुत कम. अगर आप मेरा इंस्टाग्राम देखेंगे, तो मैं बहुत कम उसमें पोस्ट करती हूं. कुछ नृत्य व जिम में वर्क आउट की तस्वीरें पोस्ट करती हूं. जब छुट्टियां मनाने जाती हूं, तो उसकी तस्वीरे डालती हूं. फिल्म को प्रमोट करती हूं. मुझे लगता है कि मैं क्या हूं, यह बात मेरे सोशल मीडिया के फैंस को पता होना चाहिए. लोगों को कई बार लगता है कि कलाकार की जिंदगी तो बहुत ज्यादा ग्लैमरस है. उनको लगता है कि हम लोग उन पर ध्यान नहीं देते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि उनको असलियत दिखाना बहुत जरूरी है. क्योंकि हमारे भी बुरे दिन हो सकते हैं. मेरा भी चेहरा एक दिन खराब दिख सकता है. मेरे भी एक दिन दांत खराब हो सकते हैं. क्योंकि हम लोग भी एक आम इंसान ही हैं. कई लोगों को लगता है कि यह गोरे हैं. और हम इनकी तरह नहीं है. पर ऐसा नहीं है. सभी के अच्छे व बुरे दिन होते हैं. मुझे लगता है कि सोशल मीडिया बहुत ही अच्छा जरिया है लोगों के साथ जुड़ने का. जब आप लोगों को इनफ्लुएंस कर लेते हैं, तो आप उनसे सामाजिक मुद्दों पर भी बात कर सकते हैं. प्रदूषण को लेकर बात कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सैटेलाइट शंकर: और बेहतर हो सकती थी फिल्म

आपकी आने वाली फिल्में कौन- कौन सी हैं?

– दो तमिल फिल्में है. तीन हिंदी फिल्में साइन की है, उनकी घोषणा जल्दी होगी.

इब्जा बीच पर छुट्टियां मनाने पहुंचीं ‘यारियां’ फेम रकुल प्रीत सिंह, शेयर की बिकिनी फोटोज

तेलुगु, तामिल और कंन्नड सिनेमा की स्टार यानी रकुल प्रीत सिंह ने बौलीवुड में अपना पहला कदम साल 2014 में आई फिल्म ‘यारियां’ से किया जिसके बाद  उन्होंने करोड़ो का दिल जीत तो लिआ लेकिन हाल ही में इन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की जिसको देखने बाद सभी दंग रह गए. रकुल प्रीत इन फोटोज में ब्लू बिकिनी में नजर आ रही है जिसे देखने के फैंस उनको काफी कौम्प्लिमेंट दे रहे हैं. रकुल प्रीत इन दिनों इब्जा की वादियों में डूबी हुई है. वो वहां छुट्टियां बिताने गई हैं और उनकी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट सभी की धड़कन बढ़ा रहे है.

अजय देवगन के साथ कर चुकी है स्क्रीन शेयर

अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में रकुल प्रीत सिंह उनकी गर्लफ्रेंड का रोल निभा चुकी है. ब्लू कलर की बिकिनी को पहनकर वो इंटरनेट पर आग लगा रही है. वो इब्जा के समुंदर में जमकर मौज मस्ती कर रही हैं और इन सेंसेशनल फोटोज से इंटरनेट पर हंगामा बचा रही है. फैंस रकुल की इन फोटोज को काफी पसंद कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

Beach bum!! #ibizadiaries ❤️ #makingmemories @flirtatious_india

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) on

 

View this post on Instagram

 

BELIEVE IN YOUR SELFIE 😝❤️ #ibizadiaries

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) on

चश्मे ने और निखारा रकुल को

इन फोटोज में रकुल सनग्लासेज पहनी है जिससे उनके लुक में चार चांद लग गए है. इन फोटोज की सबसे खास बात ये है की इन फोटोज में रकुल का मेक ओवर देखने को मिला. फोटोज में रकुल के बाल लाल रंग के दिख रहे है जो उनकी पर्सनेलिटी पर काफी सूट कर रहे है. इन हाई लाइडेट बालों को फैंस काफी पसंद कर रहे है.

अलग अलग पौज मारती नजर आए रकुल

बेहद हौट अंदाज में बैठी रकुल प्रीत न जाने किसके इंतजार में आस लगाए हुए हैं. लेकिन उनकी हर अदा जरुर बेहद खास दिख रही है.मरकुल प्रीत सिंह ने यहां आंखों ही आंखों में कई सारे इशारे कर डाले हैं. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है, सोशल मीडिया पर रकुल की इन फोटोज को काफी वायरल किया जा रहा हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें