बिना ब्लाउज के नजर आईं ‘देसी गर्ल’, लोगोंं ने ऐसे किया ट्रोल

हमेशा अपने बोल्ड लुक से दर्शकों को लुभाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का लेटेस्ट फोटोशूट की इस
समय हर जगह चर्चा में है. हाल ही में उनका एक फोटोशूट सामने आया है जिसमें उन्होंने बिना ब्लाउज
पहने हुई हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बीते दिन ये फोटो शेयर की थी
और लिखा था कि उनके बच्चे बड़े होकर कहेंगे कि, ‘ये मेरी मम्मी है’. देसी गर्ल के इस बिना ब्लाउज
वाले फोटोशूट को देख कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. खास करके भारत के लोग प्रियंका चोपड़ा को
नसीहत भी दे रहे हैं कि वो बाहर जाकर भारतीय संस्कृति को न भूलें.

फैंस उनकी फोटोज को लेकर अपने रिएक्शन सोशल मीडिया पर बेबाकी से शेयर कर रहै हैं. एक फैन ने लिखा ‘ये तो सारे संस्कार ही भूल गई है.’ प्रियंका चोपड़ा की एक फोटो देख एक ट्रोलर ने यह तक कमेंट कर दिया कि ‘ये तो आधी नंगी है’. एक तरफ जहां प्रियंका को हर कोई खरी-खोटी सुना रहा हैं, वही फेमस फैशन डिजाइनर तरुण ने उनका साथ दिया हैं. तरुण का कहना हैं कि प्रियंका चोपड़ा के फोटोशूट में कोई खराबी नहीं हैं. तरुण ने यह भी कहा कि ‘प्रियंका के फोटोशूट में मुझे कोई भी गंदगी नजर नहीं आई.

ये भी पढ़ें- जानें क्यों हैं टीवी क्वीन एकता कपूर का ये बर्थडे स्पेशल

मेरे हिसाब से तो चोली का यूज न करना एक नया एक्सपेरिमेंट है जो लोगों ने कभी नहीं देखा. एक इंडियन ब्यूटी से लेकरॉग्लोबल स्टाइल आइकन बनने तक प्रियंका चोपड़ा ने इस तरह के कई सारे कदम उठाए हैं, जिस कारण उनकी इतनी इज्जत है. प्रियंका चोपड़ा एक सच्ची भारतीय आईकन हैं.’

 

View this post on Instagram

 

InStyle, July 2019.

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

ये भी पढ़ें- ‘‘इंटीमसी के आधार पर फिल्म बेचाना हमारा मकसद 

इसके बाद प्रियंका चोपड़ा के इंडियन स्टाइलिस्ट एमी पटेल भी मीडिया के सामने आई और कहा कि, ‘मैं सच कहूं तो मुझे साड़ी बांधनी तक नहीं आती है और प्रियंका साड़ी में सबका दिल लूट लेती हैं. वो सिर्फ तीन सेफ्टी पिन यूज करके ऐसी साड़ी बांधती है कि दर्शकों की नजरें उनहे देखती रह जाती हैं. लोगों को भी प्रियंका का देसी अंदाज काफी पसंद आया है. शायद इसी वजह से प्रियंका चोपड़ा भारत की अकेली देसी गर्ल है जिसे कोई टक्कर नहीं दे सकता.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें