भोजपुरी फिल्म ‘‘पारो’’ का यह गाना हुआ वायरल, देखें Video

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में यश कुमार ने बतौर निर्माता और अभिनेता अपनी एक बेहतरीन जगह बना ली है. यहां तक कि दर्शकों को उनके म्यूजिक वीडियो का भी बेसब्री से इंतजार रहता है.इन दिनों यश कुमार का हाॅट अदाकारा पूनम दुबे के साथ गाना ‘‘कमरिया हिले हिले‘’ वायरल होते ही धूम मचा रहा है.

यह गाना बेहद रोमाचंक व मनोरंजक है. जो बेहतरीन फिल्म ‘‘पारो’’ का सबसे अधिक लोकप्रिय गाना है. इस गाने को चर्चित म्यूजिक कंपनी वेव ने अपने यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है. वैसे कोरोना महामारी के दौरान हर गायक व कलाकार अपने म्यूजिक अलबम बाजार में लाकर दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. लेकिन गाने ‘‘कमरिया हिले हिले’’ की खास बात यह है कि इसमें अलबम का टच कहीं से भी नहीं, जो दर्शकों को एक नया फ्लेवर देता है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Rani Chatterjee ने लगाई स्विमिंग पूल में डुबकी, वायरल हुआ गाने का Video

bhojpuri

इस गाने को लेकर यश कुमार कहते हैं-‘‘गाना ‘कमरिया हिले हिले‘ हमारी फिल्म ‘पारो’ का एक महत्वपूर्ण गाना है. फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है. अब इसका यह गाना भी रिलीज हुआ, जो आपको बेहद पसंद आने वाले है. गाना फिल्म की तरह ही बेहद साफ सुथरी है. इसे आप किसी के भी साथ एंजॉय कर सकते हैं. गाने में पूनम दुबे के साथ हमारी केमेस्ट्री भी आपको खूब पसंद आने वाली है. इसलिए आप सभी से निवेदन है कि आप हमारे गाने को प्यार और आशीर्वाद दें व इस गाने को भी मिलियन व्यूज के क्लब में शामिल करवाएं. ’’

यश कुमार और पूनम दुबे के धमाकेदार गाना ‘कमरिया हिले हिले‘ के गीतकार संदीप सजन,संगीतकार मधुकर आनंद, वीडियो निर्देशक नीलमणि सिंह हैं. जबकि इस गाने के गायक अलोक कुमार और अलका झा हैं,जिनकी मदहोश कर देने वाली आवाज लोगों के दिलों को छू रही है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी गीत ‘बाबुल की शिक्षा-कन्या के वचन’ हुआ वायरल, देखें Video

Birthday Special: भोजपुरी एक्ट्रेस Poonam Dubey बनना चाहती थीं एयर होस्टेस!

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस पूनम दुबे (Poonam Dubey) अपना 31वां जन्मदिन 9 फरवरी यानि कल सेलिब्रेट की. उनके बर्थडे के खास मौके पर पूनम दुबे के बारे में कुछ अनसुनी बातें बताते हैं, जिन्हें जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूनम दूबे ने बताया था कि वो कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. उनके मन में हमेशा से ही एक एयर होस्टेस बनने की इच्छा थी. इसके लिए पूनम दुबे के 3 महीने का कोर्स भी किया था.

 

खबरों के अनुसार, पूनम दुबे ने बताया कि उनकी मां को हवाई यात्रा करने से बहुत डर लगता है. उनकी मां ने ही पूनम को एयर होस्टेस बनने से मना किया था. उनकी मां ने यहां तक कह दिया था कि एयर होस्टेस बनने के अलावा कुछ भी बन जाओ.

ये भी पढ़ें- इस गाने पर डांस करती नजर आईं अक्षरा सिंह, देखें Video

रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके बाद पूनम दुबे के अंदर एक्ट्रेस बनने की इच्छा जागी और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने का मन बना लिया. और आज पूनम दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हैं. वह बॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रही चुकी हैं.

 

ऐक्टिंग और डांस मेरा पहला प्यार – पूनम दुबे

भोजपुरी सिनेमा की टौप हीरोइनों में गिनी जाने वाली पूनम दुबे किसी भी मुद्दे पर खुल कर अपने विचार रखती हैं. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में बतौर हीरोइन साल 2014 में अपने ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत की थी. अब तक उन्होंने ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘जानम’, ‘इंतकाम’, ‘रंगदारी टैक्स’, ‘चना जोर गरम’ जैसी कई कामयाब फिल्में दी हैं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच पूरी हुई भोजपुरी फिल्म ‘चांदनी’ की शूटिंग, रचा नया इतिहास

पूनम दुबे ने ‘मिस इलाहाबाद’ का खिताब भी जीता. एयर होस्टैस बनने का सपना पाले वे अचानक भोजपुरी फिल्मों में आईं और आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में उन का बड़ा नाम है. पेश हैं, उन से हुई बातचीत के खास अंश :

अपने पारिवार और फिल्मों में आने तक के सफर के बारे में कुछ बताएं?

मैं मिडिल क्लास फैमिली से हूं और मेरी मम्मी सिंगल मदर हैं. मम्मी ने मेरी और मेरे भाई की परवरिश में कोई कमी नहीं की. शुरू में मैं एयर होस्टैस बनना चाहती थी और इस के लिए मैं ने एयर होस्टैस के कोर्स में दाखिला भी लिया था, लेकिन मेरे परिवार वाले इस के खिलाफ थे.

इस बात से मैं बहुत दुखी थी. मुझे खुश करने के लिए मेरे मामाजी ने ‘मिस इलाहाबाद’ का फार्म भरवाया और मेरे लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा था, क्योंकि मैं ‘मिस इलाहाबाद’ बन भी गई. इस के बाद ‘मिस यूपी’ प्रतियोगिता में टौप फाइव में रही.

ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद मैं मुंबई आ गई, तब से फिल्मों में काम करने का सिलसिला सा चल निकला.

भोजपुरी फिल्मों में किया गया आप का कौन सा किरदार आप से मेल खाता है?

फिल्म ‘रंगदारी टैक्स’ में मेरा किरदार प्रिया मेरी नेचर से काफी मेल खाता है.

भोजपुरी बैल्ट में आप की पहचान एक हौट ऐक्ट्रैस की है. अगर आप को एक दबंग लड़की का किरदार करना हो, तो क्या लोग उस रोल में आप को स्वीकार कर पाएंगे?

मैं ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आइटम गीत से अपने काम की शुरुआत की थी और साल 2014 से मैं ने बतौर हीरोइन लीड रोल में काम करना शुरू किया था.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘धनवान’ में एक्ट्रेस पूनम दूबे का दिखेगा अलग रूप, शूटिंग की हुई शुरूआत

दर्शकों ने फिल्मों में मेरे हौट लुक को काफी पसंद किया. बाद में मैं ने फिल्म ‘रंगदारी टैक्स’ में एक दबंग लड़की का किरदार निभाया, वहीं फिल्म ‘दुश्मन सरहद पार’ में एक दबंग आईपीएस का किरदार निभाया. दर्शकों ने मेरे दबंग रोल को भी उतना ही प्यार दिया.

आप की आने वाली फिल्में कौनकौन सी हैं?

मेरी आने वाली फिल्मों में ‘प्रेम युद्ध’, ‘मैं तेरा आशिक’, ‘छुपा रुस्तम’, ‘गुमराह’, ‘पारो : एक सच्ची प्रेमकथा’ शामिल हैं.

यह देखा गया है कि लड़कियों में काकरोच, छिपकली जैसे घरेलू जीवजंतुओं को ले कर डर बना रहता है. क्या आप के साथ भी कुछ ऐसा है?

मैं इस तरह के मामलों में बहुत ही हट कर हूं. मैं काकरोच, कुत्तेबिल्ली, छिपकली से बिलकुल नहीं डरती हूं. पहले मैं सांप से बहुत डरती थी, लेकिन फिल्म ‘चना जोर गरम’ में मैं ने असली सांप के साथ शूट किया था, तो इस के बाद मैं ने सांप से भी डरना छोड़ दिया.

अगर आप को किसी फिल्म में हास्य कलाकार या खलनायिका में से कोई रोल निभाने को कहा जाए, तो कौन सा रोल करना चाहेंगी?

अगर मेरे लिए ऐसे किसी रोल का औफर आया तो सब से पहले मैं खलनायिका बनना पसंद करूंगी, क्योंकि कौमेडी करना सब के बस की बात नहीं होती है. मेरे खयाल से जो कौमेडियन होता है, वह सब से बड़ा ऐक्टर होता है.

आप कौन सी ड्रैस पहन कर खुद को सैक्सी महसूस करती हैं?

मैं साड़ी पहन कर सब से सैक्सी महसूस करती हूं, क्योंकि साड़ी से भले ही सबकुछ ढका होता है, लेकिन यह सब से ज्यादा स्वीट और ग्लैमरस होता है.

अगर आप को टैलीविजन शो ‘बिग बौस’ से औफर आता है, तो क्या हामी भरेंगी?

‘बिग बौस’ के लिए मैं कभी हामी ही नहीं भरूंगी, क्योंकि मैं किसी भी विवादित शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती हूं और न ही इस के लिए अपने आप को सहज महसूस करती हूं. मुझे लड़ाईझगड़ा, शोरशराबा बिलकुल भी पसंद नहीं है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने उठाया नारी सशक्तिकरण का मुद्दा, इस हिंदी फिल्म मे आएंगी नजर

अदाकारी के अलावा कोई और शौक?

अदाकारी के अलावा मैं बहुत अच्छी कुक हूं. मुझे घर पर खाना बनाना बहुत अच्छा लगता है. डांस करना मेरा शौक है या कह लिया जाए कि डांस मेरी हौबी है. इस के अलावा मैं सोशल वर्क भी कर लेती हूं.

भोजपुरी सिनेमा में आप का सब से बड़ा दुश्मन कौन है?

भोजपुरी सिनेमा में मेरा कोई दुश्मन नहीं है. इंडस्ट्री के सभी लोग मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन तब जरूर बुरा लगता है जब कोई पर्सनल दुश्मनी के चलते किसी टैलेंटेड हीरोहीरोइन की टांग खींचता है.

आप स्क्रीन पर क्या नहीं करना चाहेंगी?

मैं स्क्रीन पर ऐक्स्ट्रा ग्लैमर नहीं परोस सकती हूं. मैं बिकिनी शूट नहीं कर सकतीं हूं. मैं ऐसी फिल्में करना चाहती हूं, जिन्हें अपने परिवार के साथ देख सकूं, इसीलिए मैं ने वैब सीरीज के कई औफर ठुकरा दिए.

भोजपुरी फिल्म ‘धनवान’ में एक्ट्रेस पूनम दूबे का दिखेगा अलग रूप, शूटिंग की हुई शुरूआत

भोजपुरी सिनेमा की सनसनी और हॉट एक्ट्रेस के रूप में पहचान बनानें वाली पूनम दूबे (Poonam Dubey) इन दिनों अपनी रुकी हुई भोजपुरी फिल्मों के शूटिंग व्यस्त है. हाल ही में उन्होंने यश कुमार (Yash Kumar) के साथ भोजपुरी फिल्म पारो की शूटिंग खत्म किया है. एक बार फिर वह संजय श्रीवास्ताव के निर्देशन में बन रही भोजपुरी फिल्म ‘धनवान’ (Dhanwan) में बतौर लीड नजर आने वाली हैं. वी एंड यू फिल्म्स बैनर के तले बन इस फिल्म के शूटिंग की शुरुआत खलीलाबाद शहर में स्थित होटल सोनी में मुहूर्त के साथ किया गया. इस मौके पर फिल्म में काम कर रहे सभी कलाकार मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने उठाया नारी सशक्तिकरण का मुद्दा, इस हिंदी फिल्म मे आएंगी नजर

इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद सहित खूबसूरत लोकेशन पर की जा रही है. फिल्म का निर्माण जहां हाई टेक्नॉलोजी के साथ किया जा रहा है वहीं इस फिल्म में एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और रोमांच का भरपूर तड़का देखनें को मिलेगा.

poonam-dubey-1

इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर संभाल रहे जाने-माने फिल्म निर्देशक संजय श्रीवास्तव नें बताया की इस फिल्म में अभिनेत्री पूनम दूबे (Poonam Dubey) अब तक के फिल्मों में किये गए रोल से एक दम हट कर नजर आने वाली हैं. उन्होंने बताया की यह फिल्म धनवान सामाजिक मुद्दो पर केंद्रित है, जो कि दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही साथ उनमें संदेश भी देने का भी कार्य करेगी. उन्होंने बताया की यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर प्रिंस राजपूत और यामिनी सिंह फिल्म ‘ओमकारा’ के लिए पहुंचे ऋषिकेश

इस फिल्म में पूनम दूबे (Poonam Dubey) के अपोजिट मुख्य भूमिका भोजपुरी की कई सफल फिल्मों में काम कर चुके राघव पाण्डेय (Raghav Pandey) भी अपनें एक्शन और रोमांश से दर्शकों के ऊपर अलग छाप छोडनें वाले हैं.

poonam-dubey-2

फिल्म के निर्देशक संजय श्रीवास्तव नें बताया की फिल्म धनवान के के लेखक शकील नियाजी हैं और गीतकार प्यारेलाल यादव कवि व श्याम देहाती नें लिखें हैं. वहीं इन गीतों को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार श्याम देहाती ने. इस फिल्म में  सिनेमाटोग्राफर की जिम्मेदारी विकास पांडेय निभा रहें हैं. फिल्म में मारधाड़ दिनेश यादव का है और कार्यकारी निर्माता आलोक राय हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों में धमाकेदार खलनायक के रूप में एंट्री मारने को तैय्यार हैं ये एक्टर, पढ़ें खबर

इस फिल्म के मुख्य में राघव पांडेय, पूनम दूबे के साथ ही डॉ माही खान, मनोज सिंह टाईगर उर्फ़ बतासा चाचा, राघवेन्द्र पांडेय, बन्टी बाबा, सोनिया मिश्रा, बालमुकुंद आकाश, पुन्नू पांडेय, हिमेश, बबलू खान, डॉ. यादवेन्द्र यादव, काजल गुप्ता, उजाला गुप्ता, पायल प्रजापति, मनीषा यादव, रामनाथ चौरसिया, गोलू, सिम्मी भाटिया, अमरेश पांडेय, बाल कलाकार परी, आइटम गर्ल नीलम नीलू नजर आयेंगे.

poonam-dubey-3

मनमोहन मिश्रा की इस भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, यूट्यूब पर मिला बेहतरीन रिस्पौंस

इन दिनों भोजपुरी सिनेमा में बॉलीवुड फिल्मों के टाइटल से मिलते जुलते नामों से फिल्मों का निर्माण बहुत तेजी से हो रहा है. लॉकडाउन में ढील दिए जानें के बाद रिलीज के लिए तैयार फिल्मों के ट्रेलर लांच में भी तेजी आई है. इन दिनों भोजपुरी में बन कर तैयार हो चुकी कई फिल्मों के ट्रेलर लांच किये जा रहें हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी के बड़े एक्टर्स से सजी भोजपुरी फिल्म ‘मर कर भी टाइगर अभी ज़िंदा है’ (Mar Kar Bhi Tiger Abhi Zinda Hai) का ट्रेलर Wave Music के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर लौंच किया गया है.

इस फिल्म के ट्रेलर में भोजपुरी फिल्मों के स्टार मनमोहन मिश्रा (Manmohan Mishra) और हॉट अदाकारा अंजना सिंह (Anjana Singh) के साथ पूनम दुबे (Poonam Dubey) और  पायस पंडित (Payas Pandit) के अभिनय का जलवा देखनें को मिलनें वाला है. फिल्म का ट्रेलर देखनें से पता चलता है की इस फिल्म में जबरदस्त रोमांस है जिसमें फिल्म का हीरो एक साथ तीन हीरोइनों से रोमांस करता नजर आ रहा है और यह तीन हीरोइनें हैं अंजना सिंह, पूनम दुबे और  पायस पंडित.

ये भी पढ़ें- खेसारीलाल यादव और सपना चौधरी ने एक साथ जमाई मेहफिल, परफोर्मेंस से किया फैंस को दीवाना

इसके अलावा फिल्म में मशहूर भोजपुरी गायक और एक्टर प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) भी एक गानें में आइटम डांस करते नजर आ रहें हैं. फिल्म का एक्शन और मारधाड़ भी रोमांच पैदा करने वाला है क्यों की फिल्म में भोजपुरी के जाने माने खलनायक संजय पांडेय (Sanjay Pandey) और अयाज खान की जोड़ी फिल्म के हीरो से दो-दो हाथ करती नजर आएगी.

इस फिल्म के गाने और डायलॉग भी दर्शकों को अपनी तरफ खींचनें में कामयाब होते नजर आ रहें हैं. फिल्म का फिल्मांकन भी अच्छे लोकेशन में किया गया है. इस फिल्म में नई तकनिकी का प्रयोग भी देखनें को मिलनें वाला है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘घातक’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, खतकनाक लुक में नजर आए पवन सिंह

फिल्म का निर्माण ‘जे आर फिल्म्स कम्बाइन्स’ (JR Films Combines) के बैनर तले किया गया है जबकि निर्माता भी जे आर फिल्म्स कम्बाइन्स ही है. फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर (Veeru Thakur) और निर्देशक रवि सिन्हा (Ravi Sinha) हैं. फिल्म का संपादन गोविंद दुबे (Govind Dubey) नें किया है और पब्लिसिटी डिजाइनर की जिम्मेदारी शक्ति आर्ट्स (Shakti Arts) नें निभाई है. फिल्म में नृत्य मास्टर की भूमिका जाने माने कोरियोग्राफर रामदेवन (Ramdevan) नें निभाई है और संगीतकार छोटे बाबा (Chote Baba) हैं. फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन आई फोकस प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड (Eye Focus Productions Pvt Ltd) का है.

ये भी पढ़ें- सुशांत के घर पहुंची टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत, वीडियो शेयर कर बताई ये बातें

Hotness के मामले में बौलीवुड हिरोइन्स से कम नहीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें Photos

साल 2014 में भोजपुरी फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ (Jo Jeeta Wahi Sikander) में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस पूनम दुबे (Poonam Dubey) इस समय लाखों दिलों की जान बन चुकी हैं. पूनम दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ-साथ वे अपनी फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जिसे उनके फैंस काफी प्यार देते हैं. पूनम दुबे की हर फोटो को उनके फैंस जमकर प्यार देते हैं और साथ ही लाइक्स और कमेंट्स की बरसात भी कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी गायक पवन सिंह का हिंदी गाना यूट्यूब पर टौप ट्रेंड में

ज्यादातर सुर्खियों में रहती हैं पूनम दुबे…

भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे (Poonam Dubey) अक्सर अपने हौट और ग्लैमरस लुक से लोगों का दिल जीतती दिखाई देती हैं और शायद यही वजह है कि वे ज्यादातर सुर्खियों में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर अपनी हौट और बोल्ड फोटोज शेयर कर पूनम ने अपनी कमाल की फैन फौलोविंग बना ली है. पूनम के फैंस ना सिर्फ उनके लुक्स से बल्कि उनकी एक्टिंग के भी काफी इम्प्रेस्ड रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Saras Salil Bhojpuri Cine Award: इस फिल्म के लिए मिला रितु सिंह को ‘बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड’

किसी बौलीवुड एक्ट्रेस से कम नही हैं पूनम दुबे…

पूनम दुबे (Poonam Dubey) ने अपनी अदाओं से अब तक कई लोगों को अपना दिवाना बना लिया है और उनकी हौट और ग्लैमरस फोटोज देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वे किसी बौलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगती. पूनम के फैंस उनके लुक्स और उनकी अदाओं पर तो जान छिड़कते हैं और शायद यही वजह है कि पूनम को अपने फैंस को खुश करना अच्छे से आता है, तभी वे आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती ही रहती हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह ने करवाया फिल्म ‘बंसी बिरजू’ के लिए खास फोटोशूट

2 अवौर्ड भी कर चुकी हैं हासिल…

 

View this post on Instagram

 

🥰🥰🥰🥰 #poonamdubey

A post shared by Poonam Dubey 👑 (@poonamdubeyofficial) on

पूनम दुबे (Poonam Dubey) ने अब तक 12 भोजपुरी फिल्मों में काम किया है जिसमें से 2 फिल्मों के लिए उन्हें अवौर्ड भी मिला है. भोजपुरी सिने अवौर्ड (Bhojpuri Cine Award) की तरफ से उन्हें साल 2018 में फिल्म रंगदारी टैक्स (Rangdaari Tax) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवौर्ड (Best Actress Award) मिला तो वहीं उसी साल उन्हें भोजपुरी सिनेमा स्क्रीन एंड स्टेज अवौर्डस (Bhojpuri Cinema Screen and Stage Awards) की तरफ से फिल्म रंगीला (Rangeela) के लिए उन्हें बेस्ड सपोर्टिंग एक्ट्रेस (Best Supporting Actress) का अवौर्ड मिला.

ये भी पढ़ें- Saras Salil Bhojpuri Cine Award: भोजपुरी एक्टर देव सिंह बनें ‘बेस्ट पौपुलर विलेन औफ द ईयर’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें