भोजपुरी सिनेमा की टौप हीरोइनों में गिनी जाने वाली पूनम दुबे किसी भी मुद्दे पर खुल कर अपने विचार रखती हैं. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में बतौर हीरोइन साल 2014 में अपने ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत की थी. अब तक उन्होंने ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘जानम’, ‘इंतकाम’, ‘रंगदारी टैक्स’, ‘चना जोर गरम’ जैसी कई कामयाब फिल्में दी हैं.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच पूरी हुई भोजपुरी फिल्म ‘चांदनी’ की शूटिंग, रचा नया इतिहास
पूनम दुबे ने ‘मिस इलाहाबाद’ का खिताब भी जीता. एयर होस्टैस बनने का सपना पाले वे अचानक भोजपुरी फिल्मों में आईं और आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में उन का बड़ा नाम है. पेश हैं, उन से हुई बातचीत के खास अंश :
अपने पारिवार और फिल्मों में आने तक के सफर के बारे में कुछ बताएं?
मैं मिडिल क्लास फैमिली से हूं और मेरी मम्मी सिंगल मदर हैं. मम्मी ने मेरी और मेरे भाई की परवरिश में कोई कमी नहीं की. शुरू में मैं एयर होस्टैस बनना चाहती थी और इस के लिए मैं ने एयर होस्टैस के कोर्स में दाखिला भी लिया था, लेकिन मेरे परिवार वाले इस के खिलाफ थे.
इस बात से मैं बहुत दुखी थी. मुझे खुश करने के लिए मेरे मामाजी ने ‘मिस इलाहाबाद’ का फार्म भरवाया और मेरे लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा था, क्योंकि मैं ‘मिस इलाहाबाद’ बन भी गई. इस के बाद ‘मिस यूपी’ प्रतियोगिता में टौप फाइव में रही.
ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद मैं मुंबई आ गई, तब से फिल्मों में काम करने का सिलसिला सा चल निकला.
भोजपुरी फिल्मों में किया गया आप का कौन सा किरदार आप से मेल खाता है?