भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) एक बार फिर अपने नए गाने के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. इस गाने में सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रहे हैं और तो और उनका स्वैग देख तो उनके फैंस हैरान हो गए हैं. आपको बता दें पवन सिंह (Pawan Singh) के इस सुपरहिट गाने का नाम है “यार 75” (Yaar 75) और लगभग 2 हफ्तों में इस गाने को जबरदस्त रिस्पौंस मिला है.
इस गाने को यू-ट्यूब पर अब तक 5.5 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और तो और इस गाने पर अब तक 1 लाख 25 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. पवन सिंह (Pawan Singh) के इस धमाकेदार गाने को सुनते ही आपके पांव खुद ब खुद नाचने लगेंगे. इस गाने को पवन सिंह (Pawan Singh) ने बहतरीन रूप से गाया है और इस भोजपुरी सुपरहिट गाने के लीरिक्स लिखे हैं आशुतोश तिवारी (Aashutosh Tiwari) ने.
बात करें सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की फैन फौलोविंग की तो पवन सिंह (Pawan Singh) के औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर करीब 9 लाख फौलोवर्स हैं जो कि उन्हें बहुत पसंद करते हैं. इसी के साथ ही पवन सिंह (Pawan Singh) के फैंस उनके हर गाने पर जमकर प्यार बरसाते हैं और बहुत ही जल्द वायरल कर देते हैं.
लॉकडाउन के बाद फिल्मों के रिलीज किये जाने की संभावनाओं को देखते हुए सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) ‘घातक’ (Ghatak) का ट्रेलर इंटरटेन म्यूजिक भोजपुरी (Enterr10 Music Bhojpuri) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लौंच कर दिया गया है. इस फिल्म में वह अलग लुक में दर्शकों का मनोरंजन करनें के लिए तैयार दिख रहें हैं.
फिल्म में पवन सिंह (Pawan Singh) एक मिलिट्रीमैंन (Military Man) के रूप में जबरदस्त एक्शन सीन करते हुए दिख रहें हैं. इस फिल्म में मार-धाड़ और एक्शन के अलावा लव और रोमांस का जबरदस्त तड़का देखनें को मिलेगा. फिल्म के गाने भी बहुत ही कर्णप्रिय हैं जिसमें वह अभिनेत्री सहर आफ्सा (Sahar Afsha) के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहें हैं.
इस फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा (Abhay Sinha) के अनुसार लॉकडाउन के बाद भोजपुरी सिनेमा में ‘घातक’ (Ghatak) साबित होगी. साथ ही यह इस साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म भी होगी, इस फिल्म में यूनिक एक्शन के साथ रोचक पटकथा भी मुख्य आकर्षण होगा.
‘घातक’ (Ghatak) फिल्म का ट्रेलर लौंच होनें के साथ ही जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है. फिल्म का निर्देशन टीनू वर्मा नें किया है और निर्माता अभय सिन्हा हैं. फिल्म का निर्माण यशी फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले हुआ है. फिल्म के निर्देशक टीनू वर्मा (Tinu Verma) भी इस फिल्म में जबरदस्त लुक में नजर आ रहें हैं.
इस फिल्म में पवन सिंह के साथ सहर आफ्सा के साथ अमित शुक्ला (Amit Shukla), माणिक (Manik), अमित अर्थबचन (Amit Arthbachan), श्रद्धा नवल (Shrdha Nawal), बृजेश त्रिपाठी (Brijesh Tripathi), नीलम पांडेय (Neelam Pandey), दीप्ती, नागेश मिश्रा (Nagesh Mishra), राज मल्होत्रा (Raj Malhotra), संजीव मिश्रा (Sanjiv Mishra), धामा वर्मा (Dhama Verma), मनीष चतुर्वेदी नजर आएंगे. साथ ही स्पेशल अपीरियंस में चांदनी सिंह (Chandani Singh), ग्लोरी मोहन्ता (Glory Mohanta), नीतिका जायसवाल (Nitika Jaiswal), दीप्ति तिवारी (Deepati Tiwari), रतन जी (Ratan Ji) ख़ुशी (Khushi), राणा (Rana) का भी लाजबाब अभिनय देखनें को मिलेगा.
फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर (Music Director) आजाद सिंह (Azad Singh), छोटे बाबा (Chhote Baba) और रजनीश मिश्रा (Rajnish Mishra) का है. संगीत आजाद सिंह (Azad Singh), राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra), प्रकाश बरौद( Prakash Barud), और अविनाश पाण्डेय (Avinash Pandey) का है. फ़िल्म में गानों को अपना सुर (Singer) पवन सिंह (Pawan Singh), प्रियंका सिंह (Priyanka Singh), आजाद सिंह (Azad Singh) और रजनीश मिश्रा (Rajnish Mishra) नें दिया है.
6 जून को ‘‘यशी फिल्मस’’ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भोजपुरी अभिनेता व गायक पवन सिंह (Pawan Singh) द्वारा स्वबद्ध और उन्ही पर फिल्माया गया दूसरा इंटरनेशनल एल्बम ‘ये लड़की सही है’ (Ye Ladki Sahi Hai) वायरल होते ही हंगामा हो गया है. सूत्रों का दावा है कि महज चैबिस घंटे में ही इसे एक लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
‘‘ये लड़की सही है’’ एल्बम के निर्माता अभय सिन्हा (Abhay Sinha) कहते हैं- ‘‘हमें पहले से यकीन था एल्बम ‘ये लड़की ही है’ ऐसा संगीत एल्बम है,जो कि भोजपुरी संगीत जगत में चार्ट बस्टर बनेगा. जो कि सच साबित हो गया है. पवन सिंह (Pawan Singh) एक बार फिर से अपनी आवाज और अभिनय से धमाल मचा रहे हैं. इसमें वह विभिन्न देशों की मॉडल के साथ नजर आ रहे हैं. हमने इस एल्बम की शूटिंग दुबई में की है, जिसमें हमने भव्यता का पूरा ख्याल रखा है.’’
अभय सिन्हा ने आगे कहा- ‘‘भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में एल्बम ‘ये लड़की सही है’ दूसरा ऐसा एल्बम है, जिसकी शूटिंग विदेश में हुई है. इससे पहले हमने ही पवन सिंह को लेकर एल्बम ‘नंबर ब्लॉक चल रहा है’ की शूटिंग दुबई के मनोरम लोकेशन पर की थी. अब दूसरे एल्बम की शूटिंग भी दुबई में हुई है. हालांकि हमने गाने की शूटिंग लॉकडाउन (Lockdown) से पहले की थी, पर हमने अब इसे रिलीज किया है. ‘ये लड़की सही है’ का कॉन्सेप्ट भी नया और अनोखा है.’’
एल्बम ‘ये लड़की सही है’ के वीडियो निर्देशक कुमार सौरव सिन्हा, गीतकार आजाद सिंह, संगीतकार आजाद सिंह व सजन मिश्रा, कैमरामैन वासु, नृत्य निर्देशक संजय कोर्वे हैं.
भोजपुरी बेल्ट के दर्शकों के दिलों में राज करने वाले अभिनेता और गायक पवन सिंह (Pawan Singh) के भोजपुरी गाने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचाने लगते हैं. लेकिन इस बार पवन सिंह का जो गाना यूट्यूब पर टौप ट्रेंड में है वह कोई भोजपुरी गाना नहीं बल्कि होली के मौके पर गाया हिंदी गीत है. इस गाने के यूट्यूब पर रिलीज होने के एक हफ्ते के भीतर ही ढाई करोड़ व्यूअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. इनके इस गाने में फीमेल सिंगर के रूप में पायल देव (Payal Dev) नें अपनी आवाज दी है. पवन सिंह ने इसके साथ ही अपना पहला हिंदी गाना भी डेब्यू कर लिया है. जिसके पहले कदम नें ही उन्हें सफलता की ऊंचाइयों पर खड़ा कर दिया है. जस्ट म्यूजिक के बैनर तले रिलीज हुए इस गाने का बोल है ‘कमरिया हिला रही है’ (Kamariya Hila Rahi Hai), ये होली पर आधारित गाना है.
पवन सिंह को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की हिट मशीन कहा जाता है क्योंकि उनका गाया हुआ हर गाना सुपरहिट होता है. पवन सिंह के कई भोजपुरी गाने ऐसे हैं जो सुपरहिट साबित हुए हैं. इस गाने के वीडियों एल्बम में पवन सिंह और पायल देव के अलावा लौरेन गोटलिब (Lauren Gottlieb) नें तो कमाल ही कर दिया है. उन्होंने अपने सेक्सी अंदाज और अदा से दर्शकों के ऊपर जादू कर दिया है वैसे भी लौरेन गोटलिब सोशल मीडिया पर अपनी हौट तस्वीरों के चलते ट्रेंड करती रहती हैं.
गाने के वीडियो अल्बम में सफल होने में लौरेन गोटलिब ने रंगबिरंगे सेक्सी परिधान और बैकग्राउंड का कमाल भी माना जा रहा है. गाने में पवन सिंह और लौरेन होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं. लौरेन गोटलिब और पवन सिंह ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने से जुड़ा जो प्रोमो शेयर किया है. वह भी टौप ट्रेंड में शामिल रहा है. पवन सिंह के साथ फिमेल सिंगर के रूप में अपनी आवाज देनें वाली पायल देव नें ही इसका म्यूजिक भी कंपोज किया है. गीत मोहसिन शेख और पायल देव नें लिखें हैं. संगीत निर्माता आदित्य देव हैं, गाने के मिक्स एंड मास्टर भी आदित्य देव ही हैं. गाने की रिकौर्डिंग आदित्य देव स्टूडियो में की गई हैं.
वीडियो अल्बम के निर्देशक और कोरियोग्राफर मुदस्सर खान व कैमरामैन विशाल सिन्हा हैं. इसका संपादन नितिन एफसी नें किया है. प्रोडक्शन की जिम्मेदारी योगेश कुमार प्रोडक्शंस नें निभाई है. लाइन प्रोडक्शन भी योगेश कुमार का ही है. अल्बम की कौस्ट्यूम डिजाइनर की जिम्मेदारी विभूति चमरिया, मेकअप मायरा जैन, आयशा और देवराह का है. प्रोडक्शन मैनेजर सुशील पांडे और प्रवीण आचार्य हैं. पोस्ट प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव का काम जयेश लुढानी नें किया है प्रोडक्शन सुपरवाइज़र रितिका कौल हैं स्टिल फोटोग्राफ़ी की जिम्मेदारी गौतम लालवानी, आयुष गुमडेलवार नें निभाई है.
हिंदी गाना ‘कमरिया हिला रही है…’ (Kamariya Hila Rahi Hai) ने तहलका मचा दिया है. भोजपुरी के गायक सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) द्वारा गाया यह गाना रिलीज होते ही लोगों के दिलों की धडकन बन चुका है और मात्र 24 घंटे में 1 करोड़ से अधिक व्यूज पार कर बड़ा रिकौर्ड बना लिया है. अभी भी यह गाना लगातार ट्रैंडिंग (Trending) में है और यही हाल रहा तो जबरदस्त रिकौर्ड बना लेगा.
A post shared by #Pawan Singh (@pawansingh_singer) on
यों पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी के नंबर 1 सिंगर जाने जाते हैं. उन का भोजपुरी में गाया गाना ‘कमरिया करै लपालप लौलीपौप लागे लू…’ (Lollypop Lagelu) इतना हिट हुआ था कि आज भी यह गाना शादी-विवाह या अन्य अवसरों पर धूम मचा रहा है. लेकिन पवन सिंह (Pawan Singh) का हिंदी गाना ‘कमरिया हिला रही है…’ (Kamariya Hila Rahi Hai) इस कदर हिट हो जाएगा, यह शायद ही किसी ने सोचा होगा.
भोजपुरी गायकी के सुपरस्टार पवन का यह नया होली सौंग है जिसे खासकर होली (Holi) को ध्यान में रख कर रिलीज किया गया है. यह गाना यूट्यूब (YouTube) पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.
A post shared by #Pawan Singh (@pawansingh_singer) on
इस वीडियो में पवन सिंह और ऐक्ट्रैस लौरेन गौटलिब (Lauren Gottlieb) की जोड़ी जम कर थिरकी भी है. इस गाने में पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ स्वर मिलाया है पायल देव (Payal Dev) ने. पायल इस गाने की म्यूजिक कंपोजर (Music Composer) भी हैं. गीतकार मोहसिन और संगीतकार आदित्य देव हैं.
भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्मों के सलमान खान (Salman Khan) माने जाने वाले मेगास्टार अभिनेता और गायक पवन सिंह (Pawan Singh) अपने सभी फिल्मों में छाप छोड़ने में कामयाब रहते हैं. भोजपुरी फिल्मों में उनके एक्शन (Action) सीन को खूब पसंद किया जाता है. इसी लिए उन्हें अभिनय में एंग्रीयंगमैन (Angry Young Man) का खिताब भी मिला हुआ है. वहीं भोजपुरी में गायन में भी उन्हें सरताज माना जाता है. उनकी पिछली सभी फिल्मों का रिस्पौंस बहुत अच्छा रहा है. भोजपुरी फिल्म वांटेड (Wanted), सत्या (Satya), सरकार राज (Sarkar Raj) जैसी फिल्मों में उनके एक्शन सीन को दर्शक आज भी नहीं भुला पाते हैं.
वहीं फिल्म की एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के साथ पवन सिंह की जोड़ी को सबसे हिट जोड़ियों में शामिल किया गया है. काजल राघवानी का पवन सिंह के साथ फिल्माया गया एक गाने का डांस बेहद पापुलर रहा था. ‘छलकत हमरो जवानिया’ गाने पर फिल्माए गए इस जोड़ी के डांस को दर्शकों ने इतना पसंद किया था की यूट्यूब पर इसे 30 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं चोलिये में अटकल बा प्राण, आरा होठ्लाली लगवलू, को भी दर्शकों का काफी रिस्पौंस मिला था.
पवन सिंह की सफल भोजपुरी फिल्मों की कड़ी में एक नाम और जुड़ने जा रहा है जिसका नाम है ‘कइसे हो जाला प्यार’ (Kaise Ho Jaala Pyaar). इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के खूबसूरत लोकेशन में जोर शोर से चल रही है. गीता देवतोष सिने विजन बैनर के तले बन रही इस फिल्म के निर्माता राजीव रंजन सिंह व अमित कुमार सिंह हैं. जबकि फिल्म के निर्देशन का जिम्मा जाने-माने फिल्म निर्देशक जगदीश शर्मा संभाल रहे हैं. फिल्म की मुख्य भूमिका में मेगास्टार पवन सिंह , काजल राघवानी, बृजेश त्रिपाठी, राज प्रेमी, धामा वर्मा, सोनिया मिश्रा, करण सिंह , प्रतिभा सिंह, संजय वर्मा और अमित शुक्ला में नजर आने वाले हैं.
फिल्म से जुड़े अभिनेता धामा वर्मा ने बताया की इस फिल्म में एक्शन किंग पवन सिंह का जबरदस्त अभिनय देखने को मिलेगा. इस फिल्म में सभी कलाकारों का अभिनय खासा रोमांचित करने वाला है. वहीं यह फिल्म पवन सिंह की अब तक आई सारी फिल्मों से काफी अलग हटकर है. जाने माने कैमरामैन देवेन्द्र तिवारी इस फिल्म में फिल्माए जा रहे सीन और लखनऊ के खूबसूरत लोकेशन को बहुत ही उम्दा तरीके से अपने कैमरे मे कैद कर रहे हैं.
इस फिल्म के निर्देशक जगदीश शर्मा हिंदी फिल्मों के भी सफल निर्देशक माने जाते रहें हैं. उन्होंने हिंदी में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की फिल्म सपूत और अनिल कुमार मीनाक्षी शेषाद्री की फिल्म लव मैरिज का भी निर्देशन किया है. फिल्म की पटकथा लिखी है मनोज कुशवाहा ने और प्रोडक्शन इंचार्ज की जिम्मेदारी मिथुन मधुकर निभा रहें हैं.
बौलीवुड की राह पर आजकल भोजपुरी भी जाती दिखाई पड़ रही है. क्योंकि भोजपुरी में भी वेबसीरीज ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में निर्देशक व अभिनेत्री स्वाति मित्तल के निर्देशन मे बनी वेबसीरिज “बलमुआ थानेदार” का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में मुख्य भूमिका में सिनेस्टार पवन सिंह उर्फ सुल्तान और अभिनेत्री स्वाति मित्तल हैं. जबकि रुपेश आर बाबू, अविनाश पांडे फतेहपुरी, चिराग पांडे, विभोर शुक्ला और शेखर श्रीवास्तव भी अहम् भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म के पीआरओ आर्यन पाण्डेय के जरिये मिली जानकारी के अनुसार इस वेब सीरीज की नए साल में 3 जनवरी को रिलीज होने की पुरी उम्मीद हैं. इसकी पुष्टि खुद फिल्म के निर्माता और अभिनेता “पवन सिंह उर्फ सुल्तान” ने की है. इस फिल्म की कहानी बहुत ही दिलचस्प है.
इस वेबसीरीज की शूटिंग वाल्मीकि नगर, फिरोजाबाद और दिल्ली के बेहतरीन लोकेशनों पर हुई है. फिल्म की कहानी को देख कर गैंग्स औफ वासेपुर वाली फीलिंग आने वाली है. आर्यन ने बताया की वेब सीरीज होने के बावजूद भी यह फिल्म अश्लीलता से दूर है. दर्शक इस फिल्म को देख कर रोमांच का अनुभव करेंगे. वेब सीरीज में पवन सिंह उर्फ सुल्तान एक पुलिस औफिसर के दमदार कैरेक्टर में नजर आएंगे.
इस वेबसीरीज का निर्माण देसी तड़का फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है. फिल्म के अभिनेता सुल्तान ने बताया कि उन्होंने अपने इस किरदार और लुक पर काफी मेहनत की है. उनके अनुसार फिल्म में पुलिस औफिसर का किरदार निभाना आसान काम नहीं था. लेकिन सिनेमा के प्रति मेरे जूनून ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है. सुल्तान अपनी इस वेबसीरिज को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. उन्होने उम्मीद जताई है की उनका ये प्रयास लोगों को काफी पसंद आएगा.