सोशल मीडिया : ‘पठान’ के बहाने नफरती ट्रैंड का चलन

सुनामी चाहे कोई समुद्र उगले या कोई फिल्म, ज्वार का जोश ठंडा होने पर ही पता चलता है कि तबाही किस हद तक की थी. कुछ ऐसा ही महसूस हुआ फिल्म ‘पठान’ को ले कर. 25 जनवरी, 2023 को रिलीज हुई शाहरुख खान की इस फिल्म ने कामयाबी के नए झंडे गाड़ दिए, नफरत के इस आलम में मुहब्बत की जीत हुई, दुनियाभर में ढाई घंटे की इस फिल्म का डंका बज गया, टिकट खिड़की पर हायतोबा मच गई, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री निहाल हो गई, ‘बौयकौट गैंग’ का जनाजा निकल गया, बंद हो चुके सिनेमाघर तक खुल गए… और भी न जाने क्याक्या दावे किए गए.

पर हकीकत तो यह है कि ‘पठान’ एक साधारण कहानी पर बनी फिल्म है, जिस में इतना ज्यादा ऐक्शन था कि शाहरुख खान को अपनी दिलकश अदाकारी दिखाने का मौका ही नहीं मिला. दरअसल, वे चाहते ही नहीं थे, क्योंकि उन्हें तो अपनी ‘घर वापसी’ सेहरे के पीछे मुंह छिपाए किसी दूल्हे की तरह शाही चाहिए थी, जिस में बेगाने अब्दुल्ला भी बेवजह नाचते. हुआ भी ऐसा ही. सोशल मीडिया के संगदिल दौर में यह साबित हो गया. कि फिल्म हो या राजनीति, लोगों की भावनाएं भड़का कर अपना उल्लू कैसे सीधा किया जाता है.

फिल्म ‘पठान’ को ले कर यह भी सुनने में आया कि जिस तरह नेता अपनी रैली को हिट करने के लिए किराए की जनता बुलाते हैं, उसी की तर्ज पर इस फिल्म को बनाने वालों ने सिनेमाघरों की टिकटें खुद खरीद कर लोगों में बांट दी थीं, ताकि फिल्म की ओपनिंग में कोई कसर न रह जाए.

बता दें कि फिल्म ‘पठान’ का रिलीज से पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां शाहरुख खान के एक फैन ने तकरीबन 800 टिकट बुकिंग करने का दावा किया था.

वीडियो में मौजूद शख्स ने बताया था कि वह शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन है और उस ने 25 जनवरी को ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ का पूरा थिएटर बुक कर लिया था, ताकि फिल्म के हक में माहौल बन जाए.

दक्षिण भारत की फिल्मों के कलाकारों को चाहने वाले तो अलग ही लैवल पर रहते हैं. रजनीकांत हों या चिरंजीवी या फिर ममूटी ही सही, उन के फैंस सिनेमाघरों के आगे ऐसी धमाचौकड़ी मचाते हैं कि जैसे वे कोई फिल्म देखने नहीं, बल्कि जंग की ओर कूच कर रहे हों. कुछ ऐसा ही फिल्म ‘पठान’ की रिलीज के समय दिखा.

दिक्कत यह नहीं है कि एक साधारण फिल्म को असाधारण पहचान मिल गई या इस फिल्म ने अपने बनाने वालों को मालामाल कर दिया, बल्कि दिक्कत यह है कि अब आगे क्या?

क्या शाहरुख खान को फिर 4 साल का वनवास लेना होगा अपनी फिल्म हिट कराने के लिए, क्योंकि फैंस भले ही आप की अधपकी रोटी को शीरमाल समझ कर खा लें, पर बाकी जनता को तो शाहरुख खान से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं? क्या शाहरुख अपनी अगली फिल्म में भी सलमान खान का कैमियो चाहेंगे? स्पाई फिल्में शाहरुख खान का जोन नहीं हैं, यह तो नहीं कहा जा सकता, पर 57 साल की उम्र में हर फिल्म में वीएफऐक्स के जोर पर फिल्में हिट कराना क्या टेढ़ी खीर नहीं होगी?

मुझे लगता है कि अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की छोटी बजट की फिल्मों को बड़ा नुकसान होगा. सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, आमिर खान जैसे मैगास्टार एकदूसरे की फिल्मों में कैमियो करेंगे, तो फिर कहानियों की तो जरूरत ही नहीं रहेगी.

रोहित शेट्टी की फिल्मों में काम करने वाले अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह ने फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के क्लाईमैक्स में ऐसा ही कुछ किया था और एक औसत फिल्म ने कई करोड़ की कमाई कर ली थी.

इस साल जनवरी महीने में ‘कुत्ते’, ‘लकड़बग्घा’, ‘गांधी गोडसे : एक युद्ध’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन क्या ‘पठान’ के हिट होने से उन्हें या हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का कोई भला हुआ? बिलकुल नहीं, क्योंकि एक ने भी बौक्स औफिस पर पानी तक नहीं मांगा.

लेकिन अब बड़े सितारों की फिल्मों को ले कर सोशल मीडिया पर एक नया ट्रैंड जरूर चल गया है और इसी का नतीजा था कि 15 अगस्त, 2023 के आसपास (शायद 11 अगस्त को) रिलीज होने वाली फिल्म ‘गदर 2’ के पोस्टर ने बवाल मचाना शुरू कर दिया.

फिल्म ‘गदर 2’ के पोस्टर रिलीज पर एनडीटीवी की वैबसाइट पर कुछ यों लिखा था, ‘हाथ में हथौड़ा और आंखों में गुस्से के साथ लौट आया तारा सिंह, ‘गदर 2’ का पोस्टर शेयर कर सनी देओल ने लिखा, ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद.’ दैनिक जागरण की वैबसाइट पर खबर थी, ‘हैंडपंप उखाड़ने एक बार पाकिस्तान जाएंगे तारा सिंह, ‘गदर 2’ की रिलीज डेट आई सामने.’

फिल्म ‘गदर 2’ की कहानी क्या होगी, कलाकार ऐक्टिंग कैसी करेंगे, म्यूजिक और गाने कैसे होंगे, लोगों को इस बात की परवाह नहीं थी, पर इसे ले कर सोशल मीडिया पर एक अलग ही गदर मच गया. किसी ने तो लिख दिया, ‘न पठान, न भाईजान, अब…’ मतलब लोगों ने पोस्टर के रिलीज होते ही ‘हिंदूमुसलिम’ शुरू कर दिया.

साल 2001 में आई फिल्म ‘गदर’  मसाला फिल्म थी. इस में भारतपाकिस्तान के बंटवारे की बैकग्राउंड पर सिख लड़के और मुसलिम लड़की की प्रेम कहानी को दिखाया गया था. फिल्म के गाने सुपरहिट थे. जोश जगाने वाले संवादों और सनी देओल के साथसाथ बाकी कलाकारों की अच्छी ऐक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.

26 जनवरी, 2023 को रिलीज हुए इस पोस्टर के बाद फिल्म ‘गदर’ के उस खास सीन को खूब साझा किया गया, जिस में पाकिस्तान में गए सनी देओल अपने दुश्मनों को ललकारते हुए हैंडपंप उखाड़ देते हैं. कई मीम्स में इमरान खान (हालांकि वे अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नहीं हैं) अपने लोगों से कहते नजर आए कि पाकिस्तान में सिक्योरिटी बढ़ा दो.

कहने का मतलब यह है कि अब फिल्में मनोरंजन का साधन नहीं रह गई हैं, बल्कि उन के जरीए लोग अपनी भड़ास निकालते दिखते हैं. एक धड़ा अपने पसंदीदा कलाकार की फिल्म को हिट कराने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, तो दूसरा धड़ा उसे फ्लौप कराने की सारी जुगत लगाता दिखता है. जिस ने शाहरुख खान की ‘पठान’ का विरोध किया, अब वह सनी देओल के गुण गाएगा.

कोढ़पर खाज यह कि फिल्म डायरैक्टर अनुराग कश्यप ने हिंदी फिल्मों को हौलीवुड की सस्ती कौपी करार दिया है. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि एक वक्त था, जब विदेशों में भी बौलीवुड फिल्मों का जलवा देखने को मिलता था.

अनुराग कश्यप ने कहा कि साउथ की फिल्में अभी भी भारतीय फिल्मों की तरह दिखती हैं. बहुत सारी हिंदी फिल्में भारतीय फिल्मों की तरह नहीं दिखती हैं, इन्हें भारत में शूट भी नहीं किया गया है… यही वजह है कि ‘आरआरआर’ जैसी फिल्म ने सब को चौंका दिया और यह विदेशों में भी हिट हुई.

अनुराग कश्यप की बात में दम है, क्योंकि जिन फिल्मों ‘केजीएफ 2’ और ‘बाहुबली 2’ की कमाई के रिकौर्ड को तोड़ने की बात फिल्म ‘पठान’ वाले कर रहे हैं, वे दोनों दक्षिण भारत की ही फिल्में हैं.

अब दर्शकों और बड़े फिल्म कलाकारों को मिल कर सोचना चाहिए कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री सोशल मीडिया के नफरती ट्रैंड पर चलेगी या अच्छी फिल्मों के बल पर? याद रखिए, शाहरुख खान ने फिल्म ‘पठान’ से वापसी की है, यह उन की आखिरी फिल्म नहीं है, जो उन्हें भावुक फेयरवैल दिया जाए.

फिर साथ नजर आएंगे शाहरुख और सलमान खान, पठान हिट होते ही राइटर्स ने दिया हिंट

बॉलीवुड के स्टार इन दिनों अपनी फिल्म पठान को लेकपर सुर्खियों में है, फिल्म देश में ही नहीं विदेश में भी धूम मचा रही है फिल्म ने एक हफ्ते में ही ताबड़तोड़ कमाई कर ली है. साथ ही समीक्षकों को भी शाहरुख खान की ‘पठान’ खूब पसंद आ रही है. बता दें कि फिल्म में सलमान खान के कैमियो ने चार चांद लगा दिया था. इसके बाद से ही दर्शक दोनों को एक मूवी में फिर से साथ देखने के लिए बेताब हैं. ‘पठान’ की सफलता के बाद से ही यह अनुमान भी लगाया जा रहा था कि दोनों स्पाई यूनिवर्स मूवी के लिए फिर से साथ नजर आ सकते हैं. इस मामले पर अब खुद ‘पठान’ के राइटर ने भी चुप्पी तोड़ी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

आपको बता दें, कि एक इंटरव्यू के दौरान ‘पठान’ राइटर श्रीधर राघवन से सवाल किया गया कि क्या शाहरुख खान और सलमान खान को ‘टाइगर’ से इतर किसी दूसरी मूवी में साथ देखने की उम्मीद की जा सकती है? इसपर उन्होंने जवाब दिया, “हम हर चीज की उम्मीद कर सकते हैं.” श्रीधर राघवन ने दो हीरो से जुड़े प्रोजेक्ट की संभावनाओं के बारे में भी बातचीत की. उन्होंने कहा, “इसे इस तरह देखते हैं कि अगर आप भाई-बहन हो तो आप लोग दिवाली पर जरूर मिलोगे. है ना? किसी एक बिंदू पर आप साथ होंगे. तो मुझे यकीन है कि यहां बहुत सारे संयोजन और परिवर्तन भी होंगे. हमारी सोच यह है कि हम इन किरदारों को जितना ज्यादा एंजॉय कर सकें करें”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

श्रीधर राघवन ने सलमान खान और शाहरुख खान की मूवी पर हिंट देते हुए आगे कहा, “मैं सामने बैठे शख्स (दर्शक) को ध्यान में रखकर चीजें लिखता हूं. मुझे लगता है कि हम सभी उस चीज से गुजरते हैं और मुझे यह भी लगता है कि ऐसा करना मजेदार होगा. मेरी सोच है कि कोशिश करते हुए हम इसे पूरा भी जरूर करेंगे.

पठान पर फैंस का रिएक्शन देखने फेस छिपाकर थिएटर पहुंची दीपिका पादुकोण, फैंस हो गए कन्फ्यूज

शाहरुख खान की पठान रिलीज होने के साथ ही नए नए रिकॉर्ड बनाती दिख रही है. पांचवें दिन रविवार को फिल्म ने जहां भारत में फिल्म 278-280 की कमाई की, तो वहीं दुनिया में फिल्म का कलेक्शन 550 करोड़ हो चुका है. फैंस का शुक्रिया कहने के लिए शाहरुख खान कभी ऑनलाइन तो कभी मन्नत की बालकनी पर स्पॉट होते हुए दिख रहे हैं. हालांकि वह मीडिया इंटरव्यू के लिए राजी नहीं हो रहे हैं. इसी बीच पठान की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बीती शाम एक थियेटर में शिरकत करती नजर आईं, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

पैपराजी की ओर से शेयर किए गए वीडियो में दीपिका पादुकोण मुंबई के बांद्रा में स्थित गेयटी गैलेक्सी में नजर आ रही हैं. इस दौरान वह पठान के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने फिल्म थियेटर पहुंची. जहां वह कमांडो जैसी नजर आ रही थीं. काले आउटफिट में एक टोपी और मास्क से वह चेहरा छिपाती नजर आईं. हालांकि सुरक्षाकर्मी उन्हें फैंस की भीड़ से बचाते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन वीडियो में एक्ट्रेस की आंखे देखकर लग रहा है कि वह बेहद खुश हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पैपराजी की ये वीडियो देखकर फैंस भी अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वह अपना फेस क्यों छिपा रही हैं. दूसरे यूजर ने लिखा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि यह दीपिका पादुकोण है या राज कुंद्रा. तीसरे यूजर ने लिखा कि मुंह ही छिपाना था तो मीडिया को क्यों बुलाया. हालांकि एक्ट्रेस के फैंस ने उनके लुक की भी तारीफ की है.

बता दें, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, जॉन अब्राहम स्टारर पठान ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बनाती दिख रही है. इतना ही नहीं पठान ने बाहुबली 2, केजीएफ 2, दंगल जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. शाहरुख खान और दीपिका की पठान 25 जनवरी को तमिल, तेलुगू और हिंदी में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

फिल्म पठान को दुनियाभर की 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इसमें 5,500 स्क्रीन भारत में और 2,500 स्क्रीन विदेश में रिलीज की गई है. देशभक्ति की रंग में रंगी इस फिल्म को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है, जबकि फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं. शाहरुख खान ने चार साल बाद सिनेमाघरों में दस्तक दी है. इतना ही नहीं पांच दिन में ही फिल्म का भारत में कलेक्शन 278 से 280 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 550 करोड़ के पार हो गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

गौरतलब है कि फिल्म ‘जीरो’ के बाद शाहरुख खान चार साल बाद ‘पठान’ में नजर आए हैं. फिल्म रिलीज होने से पहले खूब विवादों में भी रही थी. लोगों ने फिल्म को बॉयकॉट करने की भी मांग की थी, लेकिन कलेक्शन देखने के बाद लग रहा है मामला उल्टा ही पड़ गया है. पठान के बाद ‘डंकी’ शाहरुख की अगली फिल्म है. पठान में शाहरुख के अलावा, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिका में हैं.

पठान की तीसरे दिन ‘सुस्त’ पड़ी रफ्तार, शाहरुख की फिल्म ने की इतने करोड़ की कमाई

25 जनवरी को रिलीज होने वाली शाहरुख खान की फिल्म पठान एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. जहां चार साल बाद फैंस का शाहरुख को बड़ी स्क्रीन पर देखने का सपना पूरा हो गया है तो वहीं इसका असर फिल्म की कमाई पर भी पड़ता दिख रहा है.

इसी बीच फिल्म रिलीज के 3 दिन बाद की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है, जिसके चलते फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर चुकी है. वहीं लग रहा है कि फिल्म वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा 300 करोड़ पार करने वाला है.

वीक डे पर रिलीज होने के बावजूद शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ ने दुनिया भर में बड़े पैमाने पर तूफान लेकर आई है. शाहरुख की फिल्म ने भारत और विदेशों में किसी भी हिंदी फिल्म के लिए परमिट डे और वीकेंड के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

दरअसल, 2 दिनों में भारत और दुनिया में रिकॉर्ड ब्रेक कमाई करने वाली पठान ने तीसरे दिन भी अपना जलवा कायम रखा है. फिल्म ने 160 करोड़ नेट घरेलू और दुनिया भर में 275 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

पहले दिन 57 करोड़, दूसरे दिन 70.50 करोड़ तो वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 36 करोड़ की कमाई की है, जिसे मिलाकर कुल 163.50 करोड़ नेट की पूरे भारत में पठान कमाई की है. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो 280 से 290 करोड़ तक का आंकड़ा सामने आया है. लेकिन अब देखना होगा की वीक डे के बाद वीकेंड पर फिल्म कितना कमाल दिखा पाती है. हालांकि लोगों का मानना है कि फिल्म वीकेंड पर 400 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर जाएगी.

बता दें, साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर टू ने 3 दिन 143.64 करोड़ की कमाई की थी, जिसे शाहरुख की फिल्म पठान ने पीछे छोड़ दिया है.

कंगना रनौत ने की शाहरुख की ‘पठान’ की तारीफ, कही यें बात

शाहरुख खान की ‘पठान’ पूरे धूम-धड़ाके के साथ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज़ दिख रहा है. देश और दुनिया भर के फैन्स शाहरुख खान की इस एक्शन फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ रहे हैं. यहां तक कंगना रनौत ने भी शाहरुख खान की इस फिल्म ‘पठान’ की तारीफ की है.

दरअसल कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रैप अप पार्टी थी जहां एक्ट्रेस ने शाहरुख की लेटेस्ट रिलीज ‘पठान’ को लेकर बातें कीं. कंगना ने कहा कि ऐसी फिल्में चलनी चाहिए.

कंगना ने की शाहरुख की फिल्म की खुलकर तारीफ

कंगना ने शाहरुख खान की इस फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, ‘पठान अच्छा कर रही है. ऐसी फिल्म चलनी चाहिए और मुझे लगता है कि जो हमारे हिंदी सिनेमा वाले पीछे रह गए हैं, हर इंसान अपने लेवल पर कोशिश कर रहा है.’ अनुपम खेर ने भी कहा, ‘पठान बड़ी फिल्म है जो बड़े बजट में बनाई गई है.’ बता दें कि ‘पठान’ का बजट करीब 250 करोड़ है.

पठान’ की रिलीज को लेकर खूब तूफान रहा है. एक तरफ जहां शाहरुख खान के फैन्स इस फिल्म को देखकर उनका सपोर्ट कर रहे हैं वहीं बड़ी संख्या में लोग इस फिल्म का बायकॉट कर रहे हैं. फिल्म को लेकर एडवांस बुकिंग ने जहां रेकॉर्ड बना डाले वहीं पहले दिन की कमाई ने भी लोगों को खूब हैरान किया है. बता दें कि शुरुआती आंकड़े बता रहे हैं कि इस फिल्म ने पहले दिन करीब 51 करोड़ की कमाई कर डाली है.

बताते चलें कि शाहरुख खान ने साल 2018 के बाद अब इसी फिल्म पठान से बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. बुधवार को फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और इसे 5 दिनों को एक्सटेंडेड वीकेंड भी मिला है. फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट्स की राय है कि फिल्म पहले वीकेंड पर करीब 200 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है.वहीं कहा जा रहा है कि फिल्म पहले वीकेंड पर वर्ल्डवाइ़ड करीब 300 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है. ‘पठान’ देशभर में करीब 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. वहीं इस फिल्म को अब करीब 8000 स्क्रीन्स वर्ल्डवाइड मिल चुके हैं. इस फिल्म को लेकर एक्सपर्ट्स जो प्रिडिक्शन कर रहे थे, पहले दिन की कमाई उससे भी अधिक हुई है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें