Mujhse Shaadi Karoge: ये टीवी स्टार बनना चाहते हैं शहनाज गिल का दूल्हा, देखें Video

बिग बौस (Bigg Boss) और परितोष त्रिपाठी (Paritosh Tripathi) का एक अनोखा रिस्ता बन गया है तभी तो अभिनेता परितोष त्रिपाठी बिग बौस में कौमेडी क्लब की होस्टिंग करने के बाद अब बहुत जल्द शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) की शादी में शिरकत करने वाले हैं. आपको बता दें कि कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे शो ‘मुझसे शादी करोगी’ (Mujhse Shaadi Karoge) जिसमे बिग बौस 13 (Bigg Boss 13) के प्रतियोगी शहनाज गिल और पारस छाबड़ा अपने लिए जीवन साथी की तलाश कर रहे हैं. अभिनेता परितोष त्रिपाठी भी शहनाज को अपनी दुल्हनिया बनाना चाहते है जिसके लिए वो अलग अलग किरदार में शहनाज को रिझा रहे हैं की वो परितोष को अपना दूल्हा बना ले.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर बनी रश्मि देसाई और आसिम के भाई की जोड़ी, देखें VIDEO

अनेक रूप में दिखाई देंगे परितोष त्रिपाठी…

जैसा की शो का प्रोमो दिलचस्प है उसी प्रकार इस शो में परितोष के कई रूप दर्शको को दिखाई देंगे. कभी बाराती तो कभी दूल्हा तो कभी दुल्हन के रिश्तेदार और अपने हर किरदार से दर्शकों को भरपूर हंसाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Finale : 34 साल की हुई रश्मि देसाई, 14 सालों में इतना बदल गया है लुक

परितोष त्रिपाठी का कहना है…

 

View this post on Instagram

 

#shehnaazgill #sidharthshukla #paritoshtripathi #manishpaul #paraschabbra #mahirasharma #jasleenmatharu #sidnaaz

A post shared by Mujh se shadi karoge🔥 (@mujhse_shadi_karoge_) on

इस पर परितोष त्रिपाठी (Paritosh Tripathi) का कहना है कि “यह बहुत ही दिलचस्प और मजेदार शो है दर्शको को बहुत पसंद आएगा. इस शो में मनोरंजन का पूरा डोज है जैसे की पारस छाबड़ा (Paras Chhabra), शहनाज गिल (Shehnaz Gill), मनीष पौल (Manish Paul) और परितोष त्रिपाठी. मैं कई किरदार में और अपने अलग अलग अंदाज में शहनाज को इम्प्रेस करूंगा. अब यह उनपर है की वो पसंद करती है या नहीं. फिर भी दर्शको को हंसाने का कोई भी मौका नहीं छोडूंगा और मेरा शायराना अंदाज भी देखने को मिलेगा.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिनाले की रात फैंस को मिलेगा ऐसा सरप्राइज, होगी कैटरीना की एंट्री

शो की तैय्यारियों में जुट गए हैं परितोष त्रिपाठी…

 

View this post on Instagram

 

Guys do follow for more updates. #shehnaazgill #shehnaazkishaadi #siddharthshukla #parasvchhabrra #paritoshtripathi #sidnaaz

A post shared by mujhse shaadi karoge (@mujhse_shaadi_karoge__) on

इस शो के लिए हमेशा की तरह परितोष जमकर तैयारी में लग गए हैं और अपने अलग अलग किरदार में कौमेडी की प्रेम भरी कविताओं का तड़का लगाएंगे. परितोष अपनी कवितावों और कौमेडी से दर्शको का मनोरंजन करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. उम्मीद है दर्शकों को एक ही शो में परितोष त्रिपाठी के अनेक किरदार खूब पसंद आएंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Siddharth ने बताई Rashami से झगड़े की असली वजह, देखें Video

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें