व्हाइट सूटबूट पहने ‘विंबलडन’ मैच देखने पहुंची परिणीति चौपड़ा, पति राघव संग किया एन्जौय

विंबलडन 2024 बैडमिंटन मैच सुर्खियों में रहा. जहां 21 साल के अलकराज ने मेंस सिंगल्स के फाइनल में 7 बार के चैंपियन सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविच को हराकर अपना चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया. वही, इस मैच को देखने के लिए बौलीवुड स्टार परिणीति अपने पति और पौलिटिशियन राघव चढ्ढा के साथ नजर आई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


एक तरफ दिल्ली में मुख्यमंत्री के चुनाव को लेकर हल्ला मचने वाला है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल जेल की सलाखों के पीछे वही, उनकी पार्टी के मंत्री विंबलडन में नजर आ रहे है. राघव चढ़्डा अपनी वाइफ के साथ बैंडमिनटन टूरनामेंट देखने पहुंचे है. जहां कि वीडियो और फोटोज परिणीति ने अपने अकाउंट पर शेयर की है.

शादी के बाद परिणीति अपने पति राघव के साथ कैसे टाइम स्पैंड कर रही है ये तो सभी देखना चाहते है इसलिए राघव और परिणीति विंबलडन देखने पैरिस पहुंचे. कपल ने मैच को कैसे एन्जौय किया इस बात की खबर उनकी फोटोज से लगा सकते है. Bollywood

मैच के लिए, राघव ने सफेद कमीज़ पर भूरी ब्लेज़र पहना, जबकि परिणीति ने एक छिली सफेद एन्सेंबल पहना था. तस्वीरों में एक फ़ोटो में दोनों को मैच देखते हुए हाथों को पकड़ते हुए देखा गया. दूसरी फोटो में दोनों ने हाथ पकड़कर कैमरे के लिए पोज किया है.

परिणीति ने भी विंबलडन में परिचित स्ट्रौबेरी और क्रीम की एक झलक दिखाई. फोटो के साथ लिखा, “परंपरा. परिणीति को आखिरी बार इम्तियाज अली की ‘अमर सिंह चमकिला’ में देखा गया था, जिसमें दिलजीत दोसांझ भी दिखे.

परिणीति का स्वयंवर, दूल्हे की लिस्ट में होंगे ये 4 TV एक्टर्स

बॉलिवुड की सबसे बबली और क्यूट एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों कलर्स के शो ‘हुनरबाज- देश की शान (Hunarbaaz)’ में बतौर जज नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के साथ करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती भी बतौर जज बने हैं.

शो के होस्ट भारती और हर्ष परिणीति की खूब खिंचाई करते हैं.साथ ही ऐक्ट्रेस भी उनके साथ खूब मस्ती करती नजर आती है. हर्ष और भारती कई दिनों से परिणीति को अपना स्वयंवर करने के लिए बोल रहे थे और फाइनली वो दिन आ ही गया, जब परिणीति ने अपने स्वयंवर के लिए हामी भर दी है.

शो के अपकमिंग वीकेंड एपिसोड में परिणीति का स्वयंवर होते हुए दिखाया जाएगा. परिणीति को अक्सर शो में यह कहते सुना जाता है कि वह शादी करने के लिए तैयार हैं और एक परफेक्ट मैच की तलाश में हैं और अब वो दिन आ गया है, जब परिणीति ने हुनरबाज के मंच पर अपनी तलाश खत्म कर दी है.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

स्वयंवर में शामिल होंगे ये टीवी चेहरे

टेलीविजन इंडस्ट्री के कुछ लोकप्रिय चेहरे परिणीति के स्वयंवर का हिस्सा बनने जा रहे हैं जैसे ‘कुमकुम भाग्य’ ऐक्टर अरिजीत तनेजा, ‘बेगूसराय’ के विशाल आदित्य सिंह, ‘बिग बॉस 13’ फेम सिद्धार्थ डे और पूर्व ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ प्रतियोगी शिविन नारंग.

ये सभी ऐक्टर्स परिणीति को अपने अंदाज़ से इम्प्रेस करेंगे. परिणीति के लिए फूल लाने, डांस करने और दूसरी अदाएं दिखाने तक वे ‘हंसी तो फंसी’ की इस एक्ट्रेस को रिझाने के लिए सब कुछ करेंगे.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शो के जज करण जौहर, मिथुन चक्रवर्ती और होस्ट भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया सही फैसला लेने में परिणीति की मदद करते नजर आएंगे. स्पेशल गेस्ट के रूप में वेटरन सिंगर कुमार शानू भी शो में शामिल होंगे.

करण जौहर अपनी प्रतिभा दिखाने और खुद को साबित करने के लिए उम्मीदवारों को एक-एक करके मंच पर बुलाएंगे. बता दें कि ‘हुनरबाज-देश की शान’ हर वीकेंड कलर्स पर प्रसारित होता है.

परिणीति ने बीच पर कराया हौट फोटोशूट, समुंदर में दिखा ये अंदाज

हमेशा चुलबुले अंदाज में दिखनी वाली बौलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इस बार अलग ही अंदाज में सामने आई है. इंस्टाग्राम पर उनकी कुछ फोटोज इतनी बौल्ड है की आप सोच में पड़ जाएंगे. परिणीति चोपड़ा बोल्डनेस के मामले में किसी भी बौलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. मौका मिलते ही परिणीति कई बार बिकिनी में पोज देती हुई नजर आ चुकी हैं. इन फोटोज में परिणीति चोपड़ा बहुत ही हौट लग रही हैं. समंदर के किनारे ली गई इस फोटोज में परिणीति के बाल भी कमाल लग रहे हैं. वैसे तो बौलीवुड की कई एक्ट्रेसेस है जो अपने हौटनेस और बौल्डनेस के कारण चर्चाओं में रहती है पर परिणीति की बात जरा हटके हैं…

फोटोज में काफी कौन्फिडेंट दिखी परिणीति

परिणीति चोपड़ा की जितनी भी बिकिनी फोटो है उसमें वो काफी कौन्फिडेंट नजर आती है साथ ही परिणीति को घूमने का भी बहुत शौक है. यही वजह है कि, उनको आए दिन कहीं न कही घूमते हुए देखा जाता है. ऐसे ही वेकेशन्स मे परिणीति को बिकिनी में कई बार पोज देते देखा जा चुका हैं. परिणीति चोपड़ा का इंस्टाग्राम इस बात का सबूत है कि, उनको पानी के आसपास रहना कितना पसंद हैं. इस फोटो में भी वह पानी में ही पोज देती दिख रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

👠

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

 

View this post on Instagram

 

My talent for floating came in handy for the photoshoot! 🏝🌈 #FilmfareCover 📸 Abhay Singh (BTS in stories!)

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

 

View this post on Instagram

 

Floating breakfast? Sure! 💦🦋🍳

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

 

View this post on Instagram

 

Plan for the next 3 days :- nothing! (Except scuba diving of course) 💦☘️🌼@luxsouthari @makeplansholidays @since1988.in

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

कहा कहा दिए परिणीति ने पौज

परिणीति चोपड़ा जब मालदीव वेकेशन पर गई थी जहां उन्होंने पानी के किनारे चश्मा लगाए सनसेट का मजा लेती दिख रही थी. वही परिणीति एक फोटो में स्वीमिंग पूल में आराम से लेटी नजर आ रही थी. ऐसी ही ढेरों फोटोज उनके इंस्टाग्राम पर आपको देखने को मिल जाएंगी जिसमे वो अपनी हौटनेस के जलवे बिखेर रही हैं. आपको बता दे की परिणीति बहुत जल्द ही ‘चोपड़ा संदीप’ और ‘पिंकी फरार’, ‘भुज’ और ‘सानिया’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. जिसको फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

परिणीति ने चुराए निक के जूते, जानिए कितने रूपये मिले

हाल में बौलीवुड के सबसे ज्यादा ट्रेंड हो रहे कपल, निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा शादी के बंधन में बंध चुके हैं. तकरीबन एक साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली है. शाही शादी को लेकर कपल के फैन्स बेहद उत्साहित थे. सोमवार को प्रियंका और निक शादी के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए और फैन्स को धन्यवाद कहा.

priyanka and nick jonas wedding

हाई प्रोफाइल शादी को मीडिया कवरेज से दूर रखा गया था, पर अब धीरे धीरे इससे जुड़ी बातें सामने आ रही हैं. हालिया जानकारी के मुताबिक, प्रियंका की चचेरी बहन और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा जूता चुराई की रस्म पूरी की. बताया जा रहा है कि जूते वापसी के लिए परिणीति ने निक से मोटी रकम की डिमांड रखी थी. पर निक ने मुंह मांगी रकम दी नहीं. हम आपको बताएंगे कि इस रस्म के लिए निक ने परिणीति को कितने पैसे दिए. बताया जा रहा है कि परिणीति ने निक से जूते वापसी के लिए करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपए की मांग की थी. जबकि निक ने साली परिणीति को पांच लाख रुपए जूते वापसी के लिए दिए.

खबरों की मानें तो दोनों ही परिवारों ने एक-दूसरे के रीति-रिवाजों को पूरा किया. चोपड़ा और जोनास परिवार आज दिल्ली में एक रिसेप्शन पार्टी को होस्ट करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि इनकी रिसेप्शन पार्टी में प्रधानमन्त्री मोदी भी शरीक होंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें