GHKKPM: मेकर्स के लिए बुरी खबर, क्या शो को अलविदा कहेंगी पाखी !

‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों शो की टीआरपी रेस में चल रहा है शो में हर दिन कुछ नए मोड़ आ रहे है जो कि शो को बेहतर बना रहे है लेकिन इसी बीच शो के मेकर्स और फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही बताया जा रहा है कि पाखी के रोल में एश्वर्या शर्मा जल्द ही शो को अलविदा कहेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

आपको बता दें, कि एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि एश्वर्या शर्मा शो को अलविदा कहेंगी. इतना ही नहीं, रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि ऐश्वर्या ने अपना आखिरी एपिसोड भी शूट कर लिया है और वह जल्द ही गुम है किसी के प्यार में (Gum Hai Kisi ke Pyar Mein) को अलविदा कह देगी. हालांकि, अब तक इस खबर से जुड़ा कोई कंफर्मेशन नहीं आया है. वहीं, अब फैंस ऐश्वर्या या फिर मेकर्स के ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार कर रहे हैं. इतना ही नहीं, ऐश्वर्या के फेरवेल की तस्वीरें भी सामने आ जाएंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

बता दें कि ऐश्वर्या शर्मा ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सेकेंड लीड कैरेक्टर निभा रही हैं. सीरियल में उनके किरदार का नाम पत्रलेखा है, जो विराट की दूसरी पत्नी है. शुरुआती दिनों में ऐश्वर्या शर्मा का कैरेक्टर निगेटिव था. फैंस उन्हें असली विलेन के रूप में देखते थे, जिस वजह से वह कई बार ट्रोल भी हुई हैं. मेकर्स ने धीरे-धीरे इस कैरेक्टर को भी ठीक कर दिया गया. बीते कुछ दिनों से ऐश्वर्या शर्मा का ट्रैक ठीक कर दिया गया था. हालांकि, अब एक्ट्रेस ने इस शो को छोड़कर फैंस को झटका दिया है.

GHKKPM: विराट-विनायक के लिए सारी हदें पार करेगी पाखी! सीरियल का नया ट्रैक देख भड़के फैंस

घूम है किसी के प्यार में शो ने दर्शकों को खूब दिल जीता है शो में आने मोड़ शो को औऱ बेहतर बना रहे है शो टीआरपी की रेस में चल रहा है शो में इन दिनों दिखाया गया है कि  सई को अपने बेटे विनायक के बारे में सच्चाई पता चलती है और वह विराट को अल्टीमेटम देती है. सई को विनायक से बात करते देख पाखी अपना आपा खो देती है. दूसरी ओर, विराट विनायक को सई के ऊपर पाखी को चुनने की कोशिश करता है. शो के निर्माता अपने आगामी हाई वोल्टेज ड्रामा के साथ दर्शकों को स्क्रीन से जोड़े रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by love (@lovr_ff24)

घूम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में विराट पाखी के सामने विनायक का सच बताने की कोशिश करता है. पाखी आगबबूला हो जाती है और उससे कहती है कि उसे फिर से साईं के बारे में बात नहीं करनी चाहिए. विनायक पाखी को देखने आता है और उसके साथ बीजी हो जाता है.

दूसरी ओर, विनायक को उसके प्रोजेक्ट के लिए पुरस्कृत किया जाता है जिसे वह पाखी को दिखाता है. सच्चाई जानने के बाद, विनायक साईं को नज़र अंदाज़ करना शुरू कर देता है और पाखी के साथ अपने समय का आनंद लेता है. यहां तक कि सई ने विनायक को पाखी के साथ रहने देने का फैसला किया और उसके लिए अपने मातृ प्रेम का त्याग कर दिया. सई की हालत देखकर विराट दोषी महसूस करता है और हर चीज के लिए खुद को दोषी मानता है.

इस बीच, पाखी विनायक को अपने साथ रखने के लिए अड़ जाती है और सई पर उसके पति विराट को उससे छीनने का आरोप लगाती है. वह सारी हदें पार करने का फैसला करती है और उसके पास विराट और विनायक दोनों हैं.

घूम है किसी के प्यार में के प्रशंसक ऐश्वर्या शर्मा उर्फ पाखी के खुद को यशोदा मां कहने के बाद ट्विटर पर शो का बहिष्कार करने के लिए ट्रेंड करने लगे. एक यूजर ने लिखा, ‘एक अपराधी जिसने भ्रूण चुराया, हत्या का प्रयास किया, देवर के करीब जाने के लिए अजन्मे बच्चे का इस्तेमाल किया, माताओं से शिशु छीनने के लिए आत्महत्या की धमकी दी और जो स्पष्ट रूप से मानसिक रूप से अस्थिर है और यहां खड़े होकर यशोदा से अपनी तुलना करना हमारे देवताओं का अपमान है’, वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘बच्चा चोर अपराधी को यशोदा कहकर पुकारा जाना शर्मनाक है. घुम को देवताओं को इस जहरीले अनैतिक शो से बाहर रखना चाहिए. कार्रवाई करेंगे’.

Anupamaa: पाखी के मन में जहर घोलेगी बरखा, अनुपमा के लिए भिड़ें वनराज-अनुज

टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं. बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा रोकर अनुज को मना लेती है. अनुपमा कहती है कि वो मां है और वो कभी भी अपने बच्चों के बारे में सोचना नहीं छोड़ दो. अनुज कहता है कि तुम कभी अपने परिवार से दूर मत हो लेकिन थोड़ा दूरी बनाना भी जरूरी है. वो कहता है कि पूरी जिंदगी हमारे लिए या शाह परिवार के लिए नहीं, कुछ अपने लिए भी जियो. आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी कपाड़िया हाउस आकर बदसलूकी करती है.

पाखी ने अपनी जिद से अधिक का जीना हराम कर दिया है तो वहीं अधिक ने भी ब्रेक की डिमांड कर ली है.  रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में बीते दिन भी दिखाया गया था कि अधिक पाखी से कुछ वक्त के लिए ब्रेक की मांग करता है, जिसे पाखी ब्रेकअप समझ लेती है.  वह अपने पिता से मिर्च-मसाला लगाकर बातें बताती है. दूसरी तरफ अनुज और अनुपमा में दूरियां कम होने का नाम नहीं लेतीं. लेकिन ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anuj Ki Anupama (@anupama.rupali)

पाखी से छुटकारा पाने के लिए चाल चलेगी बरखा

रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ में आगे दिखाया जाएगा कि पाखी से छुटकारा पाने के लिए बरखा पैंतरा आजमाएगी। वह पाखी के मन में जहर घोलेगी और उसे यह समझाने की कोशिश करेगी कि अधिक को अब उसकी कोई भी जरूरत नहीं है. वहीं पाखी भी बरखा की बातों का अलग-थलग मतलब निकाल लेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anuj Ki Anupama (@anupama.rupali)

पाखी की फिक्र में दौड़ा-दौड़ा शाह हाउस पहुंचेगा अधिक

अनुपमा की बेटी पाखी अधिक को वॉयस मैसेज में ब्लैकमेल करती है कि वह उससे छुटकारा पाना चाहता है तो ठीक है, वो भी जीना नहीं चाहती. इस बात से घबराकर अधिक अंकुश और बरखा के साथ भागा-भागा शाह हाउस पहुंचता है. वहां वह वनराज से पाखी के बारे में पूछता है, लेकिन वह उसे ताना मारता है कि बड़ी जल्दी अपनी बीवी की याद आ गई. दूसरी तरफ अधिक और अंकुश की हालत डर से खराब हो रही है.

बदलेगा अनुपमा का व्यवहार

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अधिक को बुखार है और बरखा परेशान है. अगली सुबह बरखा अनुज के सामने बात रखती है कि वनराज और पाखी मिलकर अधिक का जीना मुश्किल कर देंगे, पता नहीं वो दोनों मिलकर अधिक पर घरेलू हिंसा का केस न कर दें और अधिक को जेल न पहुंचा दें. अनुज बात को समझता है और कहता है कि कल वनराज अनुपमा से भी लड़ने के लिए आया था क्योंकि पाखी ने उसे कुछ उल्टा सीधा कहा था.

विक्टिम कार्ड खेलेगी पाखी

तभी पाखी घर में आती है और डिंपल को देखकर ताना मारती है कि तुम तो बहुत खुश होंगे, मैं यहां माफी मांगने आई हूं और तुम यहां मुस्कुरा रहे हो. अधिक कहता है कि ये माफी मांगने का तरीका नहीं होता है. बरसा कहती है कि तुमने और वनराज ने मिलकर मेरे भाई को बहुत तंग किया है. पाखी बरखा से भी बदतमीजी करने लगती है और कहती है कि ये लोग तुम्हारा दिमाग खराब कर रहे हैं, ये लोग हमें एक नहीं देखना चाहते हैं. बरखा के बारे में सुनकर अधिक पाखी पर भड़क जाता है और कहता है कि अपनी बहन के बारे में वो एक बात भी नहीं सुनेगा. अधिक ब्रेक के लिए कहता है लेकिन उस बात का भी पाखी गलत मतलब निकाल कर शाह में सबको बता देती है कि अधिक अलग होने की बात कह रहा है. अपकमिंग एपिसोड में पाखी आत्महत्या की कोशिश करेगी.

GHKKPM: सई के सामने आया विनायक का सच, क्या करेगा विराट?

नील भट्ट, आयशा सिंह, और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों  कहानी  के ट्रैक को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. शो के बित एपिसोड में आपने देखा कि सई को पता चला है कि विनायक विराट और पाखी का ही बेटा है तो वहीं दूसरी तरफ विनायक और सवि, विराट और पाखी को एक करवाने की कोशिश कर रहे हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में…

शो में दिखाया जा रहा है कि विराट एक बार फिर से सई और पाखी के बीच में फंस गया है. सई शहर छोड़ने का फैसला करती है लेकिन विराट-पाखी  सई को मनाने की कोशिश करते हैं.  हालांकि सई विराट और पाखी दोनों की बात मानने से इनकार कर देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anuppama_heart)

 

तो वहीं दूसरी तरफ सई को हॉस्पिटल में देखकर विराट का परिवार हैरत में पड़ जाता है. शो में आप देखेंगे कि  भवानी अपने परिवार के साथ माता के पंडाल में दुर्गा पूजा करने जाती है. इसी बीच भवानी की मुलाकात सई से होती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anuppama_heart)

 

सई को देखकर भवानी घबरा जाती है.  इतना ही नहीं भवानी तो सई को पहचानने से ही इनकार कर देती है. सई ये बात जान जाएगी कि विनायक विराट और पाखी का ही बेटा है. विराट को अब तक ये नहीं पता है कि विनायक उसकी ही औलाद है. विराट और पाखी को लगता है कि सई की वजह से विनायक की मौत हो गई है. जल्द ही ये सच सबके सामने आने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anuppama_heart)

 

GHKKPM: पाखी का ऑडिशन देख फैंस हुए हैरान, बोले क्या सोचकर सेलेक्ट किया

स्टार प्लस का पसंदीदा सीरियल गुम है किसी के प्यार में लोगों के दिलों पर राज करता है. इस सीरियल को लोग खूब देखऩा पसंद करते हैं. विराट और सई को खूब प्यार मिलता है तो वहीं एश्वर्या शर्मा भी लोगों के निशाने पर बनी रहती हैं.

बता दें कि एश्वर्या शर्मा अपने पुराने ऑडिशन वाले वीडियो से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. उनके इस वीडियो को देखने के बाद से ट्रोलर्स उन्हें अपने निशाने पर ले लिए हैं. लगातार उनके इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एश्वर्या शर्मा को खूब ताने मारे हैं.


पाखी यानि एश्वर्या शर्मा के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है, ऐसे में उनकी तुलना पाखी के किरदार से भी कि जा रही है. एक यूजर ने लिखा कि इसके बाद भी मेकर्स ने इन्हें चुना , आखिर क्या दिखा इनमें.

हालांकि कुछ यूजर्स ने एश्वर्या शर्मा की जमकर तारीफ भी कि है. एक यूजर ने लिखा इस रोल में तो बहुत एनर्जी है. जबकि पत्रलेखा का किरदार बहुत शांत है.

बता दें कि सई और विराट कि कहानी को लोग खूब पसंद करते हैं. उनके सीरियल का फैंस को खूब इंतजार रहता है. यह सीरियल टीआरपी लिस्ट में हमेशा टॉप 10 में रहता है.

इस सीरियल में आने वाले ट्विस्ट और टर्न खत्म होने का नाम ही नहीं लेते हैं.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के विराट ने शादी के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

गुम है किसी के प्यार में  (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) फेम नील भट्ट् (विराट) और ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) ने एक महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधे. इनकी शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. शादी के बाद पहली बार निल भट्ट ने अपनी सिंपल वेडिंग के बारे में खुलासा किया है. आइए बताते हैं क्या कहा है आपके फेवरेट स्टार ने.

एक इंटरव्यू के अनुसार, नील भट्ट (Neil Bhatt) ने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि वह एक अभिनेता नील होने का बोझ अपने साथ नहीं ले सकते थे. उन्होंने ये भी ​​​​कहा कि उनकी शादी एक रोलर कोस्टर राइड थी क्योंकि ऐश्वर्या और नील दोनों उस दौरान काम में बिजी थे.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज-काव्या को अलग होने से रोकेगी मालविका, शो में आएगा ये ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

 

एक्टर ने आगे ये भी कहा कि मैं चाहता था कि नील एक सिंपल लड़के की तरह शादी करे. इसलिए मैंने शादी के फंक्शन को में सिंपल रखा और मैंने हर चीज का भरपूर आनंद लिया. निल भट्ट ने ये भी बताया कि  मैंने अपनी शादी को सीक्रेट रखने के बारे में कभी नहीं सोचा था लेकिन ऐसा होने से पहले मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता था.

ये भी पढ़ें- कपाड़िया फैमिली में शामिल होगी अनुपमा, देखें Video

 

रिपोर्ट के अनुसार, विराट ने ये भी कहा कि मैं एक बहुत ही सिंपल लड़का हूं जो एक सिंपल फैमिली से ताल्लुक रखता है और एक नार्मल गुजराती लड़के की तरह ही मैं चीजों को अपने तक ही रखना पसंद करता हूं. मेरे लिए शादी बहुत पवित्र बंधन है.

ये भी  पढ़ें- इस खूबसूरत हसीना के साथ रोमांटिक हुए Tarak Mehta के बापू जी, देखें Photo

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

 

नील की शादी के फंक्शन में बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा भी आई थीं. एक्टर ने बताया कि रेखा जी को मैंने एक कॉल किया और बताया कि हम शादी कर रहे हैं. इसके बाद वो शादी में आने के लिए राजी हो गईं.

गुम है किसी के प्यार में की पाखी-विराट निकले हनीमून मनाने, देखें Photos

सीरियल गुम है किसी के प्यार में स्टार ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट  कुछ दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधे हैं. ऐसे में कपल को इंतजार था क्वालिटी टाइम स्पेन्ड करने का. और अब ये कपल अपना हनीमून और न्यू ईयर सेलीब्रेट करने के लिए वेकेशन पर जा चुके हैं. जी हां आपके चहिते सितारे पाखी-विराट हनीमून मनाने के लिए  निकल चुके हैं. आइए आपको दिखाते हैं पाखी-विराट के हनीमून की फोटोज.

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट लगातार अपने वेकेशन की फोटोज फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. ये कपल राजस्थान के जैसलमेर पहुंच गए हैं. यहां पर ये कपल एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं. ये दोनों नये साल का भी स्वागत राजस्थान में ही करेंगे. ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट जैसलमेर में अपने वेकेशन को एंजॉय कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: पार्टी के दौरान घर छोड़कर भागेगी मालविका तो अनुपमा करेगी ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ठंड से ठिठुरते नजर आ रहे हैं. एक फोटो में नील भट्ट अपनी पत्नी को गले लगाते नजर आ रहे हैं. ये फोटो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

 

आधी रात को ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट एक साथ राजस्थानी फोक डांस एंजॉय करते नजर आए. ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने अपनी कुछ रोमांटिक फोटोज भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में ये दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2021: टीवी जगत के इन विवादों ने बटोरी सुर्खियां, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

 

गुम है किसी के प्यार में की कहानी में जल्द ही दिखाया जाएगा कि सई चौहान हाउस छोड़ देगी. वह विराट से दूर चली जाएगी और लखनऊ में अपना घर बसाएगी. यहां पर सई की मुलाकात एक नए परिवार से होने वाली है. ऐसे में ये देखना होगा कि क्या विराट सई को मना पाएगा?

Anupamaa: पार्टी के दौरान घर छोड़कर भागेगी मालविका तो अनुपमा करेगी ये काम

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज ने वनराज-मालविका की पार्टनरशिप को लेकर रिएक्ट करता है लेकिन अनुपमा समझाती है कि उसे अपनी बहन पर भरोसा करना चाहिए. और वनराज का भी फोकस सिंर्फ अपने काम पर है. वह इतना भी घटिया इंसान नहीं है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालविका शाह परिवार के लोगों के साथ मिलकर क्रिसमस पार्टी की तैयारी कर रही है. वह अपनी बेबाकी और मासूमियत से सबका दिल जीत रही है. वह बा को भी क्रिसमस पार्टी के डोकोरेशन के लिए मना लेती है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: मालविका के एक्स बॉयफ्रेंड की होगी एंट्री, आएगा ये ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love.u.anupma)

 

तो वहीं दूसरी तरफ मालविका अनुपमा को पार्टी में आने के लिए इनवाइट करती है और कैरेट केक लेकर आने के लिए कहती है.  शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा धमाका होने वाला है. क्रिसमस पार्टी के दौरान अनुज-अनुपमा साथ दिखाई देंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love.u.anupma)

 

तो दूसरी तरफ मालविका दोनों की जोड़ी की जमकर तारीफ करेगी. मालविका बापूजी से कहेगी कि उनको अनुज और अनुपमा की शादी करवा देनी चाहिए. वह ये भी कहेगी कि मालविका अनुपमा को भाभी बुलाना चाहती है. ये बात सुनते ही अनुपमा मालविका को टोक देगी.

ये भी पढ़ें- Imlie: अनु ने इमली को मारा धक्का, आर्यन देगा करारा जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love.u.anupma)

 

तो वहीं अनुपमा के रिएक्शन से मालविका गुस्सा हो जाएगी और शाह हाउस छोड़कर चली जाएगी. ऐसे में अनुपमा मालविका को रोकेगी. अनुपमा उसे समझाएगी और कहेगी कि भारत में शादी को लेकर लोग कितने गंभीर रहते हैं. मालविका अनुपमा को समझेगी और शाह हाउस वापस लौट आएगी.

क्रिसमस पार्टी में राखी दवे की भी एंट्री होगी. राखी दवे आते ही अनुपमा को ताना मारना शुरू करेगी. अब ये देखना होगा कि अनुपमा राखी दवे को कैसे सबक सिखाती है.

Anupamaa: मालविका के एक्स बॉयफ्रेंड की होगी एंट्री, आएगा ये ट्विस्ट

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी में लगातार ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहा है. शो में अनुज की बहन मालविका (Malvika) के आने के बाद अनुज और अनुपमा के साथ-साथ शाह परिवार में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालविका शाह परिवार के घर में रह रही है. ऐसे में वह वनराज के साथ काम के सिलसिले में ज्यादा समय बिता रही है. तो दूसरी तरफ काव्या ये सब देखकर भड़कती नजर आ रही है. काव्या को लगता है कि कहीं वनराज मालविका को पसंद करने लगेगा.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2021: टीवी जगत के इन विवादों ने बटोरी सुर्खियां, पढ़ें खबर

 

तो दूसरी तरफ अनुज को मालविका-वनराज के पार्टनरशिप से परेशानी है, ऐसे में वह मालविका से गुस्से में बात करता है. लेकिन बाद में उसे अफसोस होगा कि उसने मालविका पर क्यों गुस्सा किया. तो दूसरी तरफ मालविका अनुपमा को अपनी क्रिसमस पार्टी में आने के लिए इनवाइट करेगी.

 

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में मालविका के एक्स बॉयफ्रेंड अक्षय की एंट्री होने वाली है. जी हां, इस नई एंट्री से कहानी में बड़ा ट्विस्ट आएगा. मालविका के एक्स के आते ही अनुज और अनुपमा की जिदंगी में भी बड़ा बदलाव आएगा. रिपोर्ट के अनुसार, मालविका का बॉयफ्रेंड अक्षय पाखी को पसंद करने लगेगा. ऐसे में मालविका और पाखी की दोस्ती पर भी असर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- अनुज को होगा वनराज पर शक तो अनुपमा कहेगी ये बात

 

शो में आप देखेंगे कि क्रिसमस पार्टी में बापूजी सांता बनेंगे. इस दौरान बापूजी मालविका से उसकी विश पूछेंगे. मालविका कहेगी कि वो तोहफे में अनुपमा को मांगना चाहती है. मालविका बापूजी के सामने अनुज और अनुपमा की शादी की बात कहेगी. ये सुनकर बा का पारा चढ़ जाएगा.

GHKKPM: विराट को छोड़कर चली जाएगी सई? सामने आया ये Video

स्टार प्‍लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्‍यार में’  की कहानी दिलचस्प मोड़ ले चुकी है. शो में अब तक आपने देखा कि विराट श्रुति की हर तरह से मदद कर रहा है तो  दूसरी तरफ श्रुति की वजह से सई विराट को गलत समझ रही है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

शो में अब तक आपने देखा कि श्रुति ने विराट को फोन किया था ऐसे में सई उसको खरी-खोटी सुनाती है. और विराट का फोन फेंक देती है. वो सबके सामने पूछती है कि आपका और श्रुति का क्‍या चक्‍कर है जो आप उसके पास भागे चले जाते हो. विराट के पास सई के सवालों का कोई जवाब नहीं है.

ये भी पढ़ें- अनुज-अनुपमा हुए रोमांटिक, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sheetal 🦋🌌 (@sairatxloves)

 

तो दूसरी तरफ डॉक्‍टर्स श्रुति की डिलीवरी की तैयारी करने में लग जाएंगे. श्रुति की हालत काफी खराब होगी. डॉक्‍टर विराट से कहेंगे कि ऐसी हालत में तुरंत ऑपरेशन करना होगा. डॉक्‍टर ये भी कह देंगे कि वो मां और बच्‍चे में से किसी एक को बचा सकेंगे.

ये भी पढ़ें- अनुज के घर नहीं जाएगी अनुपमा! मालविका की वजह से आएगी दूरियां?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 29Anjali (@sairat_neil_ayesha29)

 

शो के लेटेस्ट एपिसोड में ये भी दिखाया जा रहा है कि सई कॉलेज के इवेंट में भी जाने से इनकार कर देती है. वह निनाद और अश्विनी को अपने दिल की बात बताती है.

 

सई कहती है कि अगर विराट और श्रुति के बीच किसी तरह का कोई भी रिश्ता निकला तो वह चौहान हाउस छोड़कर चली जाएगी. यह बात सुनकर निनाद और अश्विनी परेशान हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई पर हाथ उठाएगा विराट, क्या टूट जाएगा दोनों का रिश्ता

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें