सनी लियोनी ने धूमधाम से मनाया बेटी का बर्थडे, इस तरह दिखी पूरी फैमिली

बौलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने सोमवार को अपनी बेटी निशा कौर वेबर का बर्थडे सेलिब्रेट किया. निशा 4 साल की हो गई हैं. सनी ने बड़े ही शानदार तरीके से निशा का बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. निशा भी अपने बर्थडे के लिए काफी एक्साइटेड नजर आईं. इस दौरान पूरे परिवार ने व्हाइट कलर के आउटफिट्स पहने हैं. साथ ही पूरा परिवार काफी खुश नजर आ रहा है.

2017 में लिया था निशा को गोद…

इस दौरान सनी के बेटे भी अपनी दीदी के बर्थडे सेलिब्रेशन में काफी एंजौय करते हुए नजर आए. बता दें कि सनी लियोनी के 3 बच्चे हैं. बेटी निशा को सनी ने 2017 में गोद लिया था. उस वक्त निशा 21 महीने की थी. इसके बाद सनी के 2018 में सेरोगेसी के जरिए 2 बेटे हुए. कुछ दिनों पहने ही सनी ने अपने बेटों का बर्थडे सेलिब्रेट किया था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: ‘टिकट टू फिनाले’ पाने के लिए की कंटेस्टेंटस ने पार की सारी हदें, देखें वीडियो

वैसे सनी अपने बच्चों से काफी प्यार करती हैं. वो चाहें कितना भी काम में बिजी हों, लेकिन फिर भी बच्चों के लिए समय निकाल ही लेती हैं. सनी को अक्सर बच्चों को स्कूल छोड़ते हुए और उनके साथ घूमते हुए देखा जाता है.

धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं सनी लियोनी…

सनी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो लास्ट वो अपनी ज़ी 5 की वेब सीरीज़ करणजीत कौर में दिखाई दी थीं जो उनकी खुद की बायोपिक थी. इसके अलावा, सनी काफी समय से पर्दे से गायब हैं. लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सनी धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- दुल्हन बनीं सपना चौधरी, फोटोज से उड़ाए फैंस के

औल्ट बालाजी की वेबसीरीज में आएंगी नजर…

खबरों की मानें तो एकता कपूर ने सनी को औल्ट बालाजी के लिए एक वेबसीरीज औफर की है जिसका नाम है कामसूत्र और ये कामसूत्र किताब पर ही बनेगी. कामसूत्र एक किताब है जिसे वात्यायन ने लिखा है जो जिंदगी जीने के तरीके के मूल बताती है. एकता कपूर का मानना है कि ये किरदार, सनी लियोन से बेहतर और कोई नहीं कर सकता है.

विरमादेवी का किरदार निभाएंगी सनी लियोनी…

इसके साथ ही सनी एक तमिल फिल्म में भी नज़र आने वाली हैं. वीरमादेवी नामक योद्धा पर आधारित यह फिल्म इसी मशहूर योद्धा की कहानी दर्शाएगी. फिल्म में सनी लियोन ही विरमादेवी का किरदार निभाती नज़र आएंगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: शो से बाहर होते ही कोएना ने सुनाई

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें