GHKKPM: सई का सपोर्ट करेगा निनाद, अश्विनी लगाएगी पाखी की क्लास

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में एक नया मोड़ आ चुका है. दर्शको को कहानी का लेटेस्ट ट्रैक काफी पसंद आ रहा है. शो के आने वाले एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. आइए बताते हैं कहानी के नए अपडेट्स के बारे में.

शो में अब तक आपने देखा कि सई चौहान परिवार का दिल जीतने में कामयाब हो रही तो दूसरी तरफ पाखी सई के खिलाफ भवानी के कान भर रही है. तो वहीं भवानी पाखी की बातों में आकर सई को हर्ट कर रही है.

ये भी पढ़ें- Anupama: वनराज ने किया बा को बेघर, क्या शाह हाउस में होगी बापूजी की वापसी?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @stanpage_

 

तो वहीं भवानी सई को अश्विनी के साथ बाजार जाने से भी रोक देती है. शो में आप देखेंगे कि भवानी की इन हरकतों की वजह से चौहान हाउस दो हिस्सों में बंटने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @stanpage_

 

शो में दिखाया जाएगा कि भवानी की हरकतों सई दुखी हो जाएगी ऐसे में अश्विनी और निनाद सई का सपोर्ट करेंगे. तो वहीं निनाद भवानी से कहेगा कि सई ने चौहान परिवार के लिए बहुत कुछ किया है. ऐसे में सई के साथ बुरा बर्ताव नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- बापूजी ने तोड़े बा के साथ सारे रिश्ते, अनुपमा के घर से निकाला बाहर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @stanpage_

 

तो दूसरी तरफ अश्विनी भवानी को समझाने की कोशिश करेगी. अश्विनी, पाखी की भी क्लास लगाएगी. ऐसे में पाखी गुस्सा करेगी और पूरे परिवार के सामने सई के खिलाफ जहर उगलेगी. तो वहीं सोनाली भी सई की गलतियां गिनाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @stanpage_

 

शो से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. कहानी में जल्द ही सई के सामने विराट का अतीत आ जाएगा. इस बारे में जानकर सई विराट से अलग हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: VIP सदस्य करेंगे घरवालों पर राज, Video आया सामने

GHKKPM: सई बनेगी विराट के बच्चे की मां? पाखी करेगी ये काम!

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों लगातार ट्विस्ट दिखाया जा रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि विराट-सई की दूरियां मिट रही है. तो दूसरी तरफ पाखी को जलन हो रही है.

ऐसे में पाखी, भवानी के कान भरने में लगी है. शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी किसी भी हाल में विराट और सई को अलग करना चाहती है. लेकिन शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. भवानी सई की क्लास लगाएगी. वह कहेगी कि सई को जल्द से जल्द विराट के बच्चे की मां बनना होगा.

ये भी पढ़ें- आदित्य से सारे रिश्ते खत्म करेगी इमली, छोड़ देगी त्रिपाठी हाउस!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @stanpage_

 

ये बात सुनकर सई हैरान हो जाएगी. शो में अब ये देखना होगा कि क्या सई भवानी की ये इच्छ पूरी कर पाएगी. क्या सई विराट के बच्चे की मां बनेगी? तो वहीं दूसरी तरफ पाखी सई से पहले मां बनने की प्लानिंग करेगी ताकि वो भवानी की फेवरेट बहू बन जाए.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के घर में खुशियों ने दी दस्तक तो पारितोष कहेगा अपनी मां को अय्याश

 

शो में आपने देखा कि विराट और सई निनाद और अश्विनी के सालगिरह पर शानदार पार्टी का आयोजन करते हैं. उन्होंने निनाद और अश्विनी के लिए एक कैंडिल लाइट डिनर का भी इंतजाम किया है. ये सब देखकर निनाद और अश्विनी इमोशनल हो जाते हैं. तो दूसरी तरफ पाखी भवानी को सई के खिलाफ भड़काती है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश के बीच छिड़ी जंग, नॉमिनेशन के लिए आया इस कंटेस्टेंट का नाम

 

GHKKPM: सई-विराट की वजह से मिट गई अश्विनी-निनाद की दूरियां! क्या भवानी चलेगी नई चाल?

नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्‍वर्या शर्मा स्‍टारर सीरियल गुम है किसी के प्‍यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में  दिलचस्प मोड़ दिखाया जा रहा है. शो में आपने देखा कि सई और विराट ने मिलकर अपने आई-बाब की एनिवर्सिरी मनाने का फैसला किया है. सई-विराट चाहते हैं कि इनके बीच की दूरियां मिट जाए. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में अब तक आपने देखा कि निनाद अपनी पत्‍नी अश्विनी की इज्‍जत नहीं करता है और ऐसे में भवानी, ओमी भी उसे सम्‍मान नहीं देते. इस बारे में जब सई को पता चलता है तो वह विराट के साथ मिलकर उनकी 35वीं एनिवर्सिरी मनाने का प्‍लान करती है. तो वहीं निनाद अपने बेटे विराट की खातिर तैयार हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: प्रतिक सेहजपाल और तेजस्वी प्रकाश के बीच छिड़ी जंग, नॉमिनेशन के लिए आया इस कंटेस्टेंट का

 

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सई और विराट के कारण निनाद-अश्विनी की दूरियां खत्‍म हो जाएंगी. आप ये भी देखेंगे कि निनाद को अहसास होगा कि उसने अश्विनी के साथ कितना गलत किया है.

 

शो में दिखाया जाएगा कि निनाद पूरे परिवार के सामने अपनी गलती मानेगा और अश्विनी को अपनी पत्‍नी के रूप में सम्‍मान देने का वादा करेगा.

ये भी पढ़ें- तलाकशुदा होने के कारण अनुपमा को नहीं मिलेगा घर तो काव्या चलेगी नई चाल

 

तो दूसरी तरफ भवानी और ओमी ये देखकर हैरान हो जाएंगे. निनाद ये भी कहेगा कि अब वह अश्विनी के साथ बुरा बर्ताव बर्दाश्‍त नहीं कर सकता है.  पाखी, सोनाली और ओमी को इस बात से मिर्ची लगेगी. और वे तीनों मिलकर भवानी को भड़काने की कोशिश करेंगे.

शो का नया प्रोमो सामने आया है, इसमें दिखाया जा रहा है कि भवानी कोई नई चाल चलने वाली है ताकि वह चौहान परिवार पर राज कर सके.

ये भी पढ़ें- अनुपमा और अनुज की डेट नाइट का वीडियो होगा वायरल तो वनराज करेगा ये काम

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें