फराह खान की पार्टी में पहुंची बिग बॉस की मंडली, नहीं दिखे ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस 16 के फिनाले हो चुका है बीती दिनों बिग बॉस ने अपना विनर घोषित किया है, एम सी स्टेन वो सदस्य है जो बिग बॉस 16 के विनर बने है. इसी खुशी में फराह खान ने अपने घर पार्टी रखी. जिसमें पहली बार घर से बाहर मंडली के लोग एक साथ नज़र आए है.जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.लेकिन बाकि कंटेस्टेंट नजर नहीं आए है जिसे लेकर कई फैंस जमकर सवाल कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

आपको बता दें, कि फराह खान  ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जो कि उनके घर की छत का है. इसमें सौंदर्या शर्मा, साजिद खान, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, निमृत कौर अहलूवालिया, अब्दू रोजिक, मान्या सिंह, श्रीजीता डे, अर्चना गौतम, विकास मानकतला, शालीन भनोट के साथ-साथ सानिया मिर्जा भी नजर आ रही हैं. ये सभी यहां बिग बॉस एंथन गाते हुए दिख रहे हैं. अब इस क्लिप को देखने के बाद लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

बता दें कि बिग बॉस 16 के टॉप 5 में शालीन भनोट, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन शामिल थे. लेकिन बारी-बारी से एक-एक करके आउट होते चले गए और अंत में एमसी स्टैन को ट्रॉफी थमा दी गई. ऐसे में जहां सभी को शिव और प्रियंका में से कोई एक विनर लग रहा था. उनको रनर अप से ही संतोष करना पड़ा था. इस वजह से फैन्स में मेकर्स और स्टैन को लेकर काफी गुस्सा है क्योंकि इन्होंने शो में 135 दिन कुछ नहीं किया. जो मेहनत उन दोनों ने की, उसका एक पर्सेंट भी स्टैन करते नहीं दिखे.

क्या टूट जाएगी शिव-एम सी स्टैन, सुंबल -नीमृत की मंडली! शो में आया नया ट्विस्ट

बॉलीवुड के सलमान खान को शो बिग बॉस(Bigg Boss16) इन दिनों धमाकेदार होने वाला है शो को खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी है  शो में टीकेट टू फिनाले विक चल रहा है. जिसमें घर में शो में ऐर एटेंरटेन करते नज़र आ रहे है. जिसमें घर के 4 सदस्यों ने धमाकेदार अंदाज में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में एंट्री मार ली है. मगर अब इसके साथ ही घर में कुछ हो गया है जिसके बाद मंडली में पहली दफा फूट पड़ने के आसार दिख रहे हैं. जिसकी शुरुआत खुद बिग बॉस ने की है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे खुद बिग बॉस के मेकर्स ने रिलीज किया है. इस वीडियो में बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट एमसी स्टैन और शिव ठाकरे को कंफेशन रूम में बुलाते हैं.

इसके बाद वो शिव ठाकरे और एमसी स्टैन से सुंबुल को लेकर कुछ सवाल करते हैं. वो पूछते हैं कि टास्क खत्म होने के 3 घंटे बाद भी अब तक वो क्या कर रहे हैं. इस पर वो बताते हैं कि दोनों रूठी हुई सुंबुल को मना रहे हैं. इस पर बिग बॉस दोनों कंटेस्टेंट्स को अपना गेम खराब होने का इशारा देते हैं. जिसके बाद शिव ठाकरे और एमसी स्टैन भी अपनी निराशा बिग बॉस के साथ शेयर करते हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि बिग बॉस के घर की आखिरी कप्तान बनने की वजह से पहले ही निमृत कौर आहलूवालिया शो के फिनाले वीक में एंट्री कर चुकी है. जबकि, आखिरी नॉमिनेशन टास्क में जीत हासिल कर शालीन भनोट, अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी भी टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में एंट्री कर चुके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस लिस्ट में कौनसा सदस्य में पांचवी पोजिशन हासिल करेगा.

Bigg Boss 16: नॉमिनेशन होगा और भी बेहतरीन, प्रिंयका ही नहीं शिव समेत फंसेगा घर का हर एक कंटेस्टेट

कलर्स टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस(Bigg Boss16) अपने चर्म सीमा पर पंहुचने जा रहा है शो को खत्म होने में ज्यादा समय नही रह गया है शो में हर दिन नए मोड़ सामने आ रहे है ऐसे में इन दिनों शो के मेकर्स शो को और बेहतरीन बनाने में जुट चुके है जिसके लिए आने नॉमिनेशन कुछ अलग ही हटके होने वाला है. आइए बताते है पूरी खबर

आपको बता दे, कि शो में नजर आ रहे कंटेस्टेंट्स के लिए यह हफ्ता काफी जरूरी है क्योंकि इस हफ्ते को पार करने वाले खिलाड़ी ही फिनाले वीक में जगह बनाएंगे. लेकिन इससे पहले सबको नॉमिनेशन टास्क का सामना करना है, जिसमें मेकर्स एक बहुत बड़ा ट्विस्ट लाने वाले हैं. पूरे सीजन में घरवाले एक दूसरे को नॉमिनेट करते नजर आए हैं. लेकिन फिनाले वीक से पहले अब नॉमिनेशन टास्क भी पूरी तरह पलट गया है.

दरअसल, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें घरवाले नॉमिनेशन टास्क में खुद को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस ने घरवालों को 9 मिनट का समय दिया है और जो कंटेस्टेंट अपने अनुमान के हिसाब से 9 मिनट के सबसे पास रहेगा, वह नॉमिनेशन से बच जाएगा. हालांकि, इसमें भी एक ट्विस्ट है. टास्क के दौरान हर कंटेस्टेंट को बाहर की दुनिया के बारे में थोड़ा-थोड़ा बताया जाएगा. इसके अलावा, बिग बॉस भी उनसे बात करेंगे, जिससे कंटेस्टेंट का ध्यान भटेगा. ऐसे में देखना होगा कि कौन-कौन से कंटेस्टेंट इस टास्क को पूरा कर पाते हैं.

हालांकि, इस टास्क से पहले बिग बॉस 16 को अपना पहला फाइनलिस्ट भी मिल गया है. निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) बिग बॉस 16 की पहली फाइनलिस्ट बनी हैं. हालांकि, यह चांस उन्हें बिग बॉस द्वारा ही दिया गया. लेकिन घरवालों को भी निमृत से टिकट टू फिनाले छिनने का मौका मिला, जिसमें कोई भी सफल नहीं हो पाया. बीते एपिसोड में भी टिकट टू फिनाले पाने का मौका मिला. लेकिन आखिर में यह टास्क भी रद्द हो गया, जिस वजह से निमृत शो की पहली फाइनलिस्ट बनीं.

Bigg Boss 16: शालीन-गौतम की दोस्ती में आई दरार! सुम्बुल तौकीर खान बनीं वजह

टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना शों बिग बॉस 16 दुनिया के सबसे पसंदीदा रियलिटी शो में से एक है इस शो मे आए दिन धमाके होते रहते हैं. रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं. आने वाले एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा जब सुम्बुल तौकीर खान जाकर गौतम विज के मजाक के बारे में शालीन भनोट को बताएंगी

टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के बीते एपिसोड में आपने देखा कि कैसे चारों बेडरूम्स को लेकर एक टास्क हुआ और इसी में शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच दरार आनी शुरू हो गईं. इसके पहले शालीन और गौतम के बीच भी कहा सुनी को दौर चल रहा था, जिस वजह से दोनों के बीट बातचीत नहीं हो रही थी. अब शो के नए प्रोमो में इन तीनों के बीच जमकर हंगामा होने वाला है और वजह कोई और नहीं बल्कि सुम्बुल ही हैं.

दरअसल, घर में आने के बाद शालीन भनोट, टीना दत्ता और गौतम विज अच्छे दोस्त बन गए थे. सुम्बुल भी इस ग्रुप में शामिल थीं साथ ही इन चारों ने निमृत कौर अहलूवालिया के साथ भी गैंगअप कर लिया था.

गौतम विज के मजाक से उतरा सुम्बुल का चेहरा

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के प्रोमो में दिख रहा है कि एक बेड पर टीना, निमृत, गौतम और सुम्बुल लेटे हुए हैं. वहीं दूसरे बेड पर अर्चना, शालीन और सौंदर्य भी नजर आ रही हैं. इसी बीच गौतम (Gautam Vig)मजाक में कहते हैं- ‘सुम्बुल के भी घंटे हैं. फिर निमृत कहती हैं कि वह डिवाइडेड हैं. फिर टीना कहती हैं- तुम लोग टाइमअप कैसे हो गए. मैं तो ऐसे ही पूछ रही हूं. गौतम जवाब देते हैं- यहां तो ओवरटाइम कर रही है पगली’. ये सुनकर सुम्बुल का चेहरा उतर जाता है.

सुम्बुल तौकीर को लेकर भिड़े शालीन और गौतम विज

सुम्बुल शालीन से जाकर बताती हैं- ‘गौतम कह रहा था कि मैं इस घर में ओवरटाइम कैसे कर रही हूं, जा क्यों नहीं रही? इसमें टीना भी शामिल थी. फिर शालीन वहीं खड़े गौतम से कहते हैं- तू और वो टीना बहुत ताने मार रहे हो इसको. सामने बोल ना. फिर गौतम कहते हैं- बाप क्यों बन रहा है किसी का. शालीन कहते हैं- बाप नहीं बन रहा. गौतम कहते हैं- सुम्बुल (Sumbul Touqeer Khan) मेरी दोस्त है, मेरी जो मर्जी वो बोलूं. इसके बाद दोनों के बीच चीखम चिल्ली मच होने लग जाती है. बाकी घरवाले बीच-बचाव में आ जाते हैं.

शालीन ने दी गोतम को धमकी

गौतम फिर शालीन से कहते हैं- ‘18 साल की बच्ची को तुम बहका रहे हो. तुम इसे पालना चाहो तो पाल भी सकते हो. शालीन कहते हैं- ये पालना वालना मत बोल. टीना भी बोलती हैं कि उनसे झगड़ा मत करो. फिर शालीन कहते हैं कि वह उनसे झगड़ भी नहीं रहे. गुस्से में गौतम बोलते हैं- बच्ची को छेड़ रहे हो और फिर बाप बन रहे हो’. गुस्से मे शालीन उनको- मुंह तोड़ने की धमकी देते हैं. दोनों एक-दूसरे को इसके बाद ललकारते भी हैं लेकिन घरवाले उन पर काबू पाते दिखाई देते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें