प्रियंका चौपड़ा की तरह इन एक्ट्रैसस ने चुना विदेशी पति, नहीं चाहिए था इंडियन मुंडा

देशविदेश की जानीमानी एक्टैस प्रियंका चौपड़ा आज अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. जब प्रिंयका ने मिस इंडिया का खिताब जीता था, तब भी वह उतनी ही हसीन लगती थी जितनी आज लगती हैं. प्रियंका ने अपने वर्क, फैशन, फैमिली सभी पर ध्यान दिया. आज विदेश में अपना घर बसा लिया. प्रियंका बौलीवुड की उन एक्ट्रैसस में से एक है जिन्होंने अपना पति विदेशी चुना है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

प्रियंका चौपड़ा

प्रियंका चौपड़ा ने अमेरिकन सिंगर और एक्टर निक जौनस से शादी की. जिसके बाद वह विदेश जाकर बस गई. प्रियंका चौपड़ा की आज एक बेटी है मालती. जिसके साथ वे सोशल मीडिया पर कई वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती है. प्रियंका का यह कदम उनकी लाइफ के लिए बेहतर था. इसलिए आज वे अपने विदेशी पति के साथ और विदेश में बेहद खुश है. प्रियंका बौलीवुड की लास्ट मूवी ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आई थीं. प्रिंयका एक्ट्रेस के साथ साथ एक अच्छी सिंगर भी है और आज एक वाइफ और मदर का किरदार भी अच्छे से निभा रही है. हाल ही में प्रियंका अनंत अंबानी की शादी में पहुंची थी. जहां उन्होंने जमकर ठुमके लगाए.

 माधुरी ने चुना यूके के डॉ. श्रीराम माधव को अपना जीवनसाथी

बात जब परदेसी दूल्हे की आती है तो बौलीवुड की ब्यूटी क्वीन माधुरी दीक्षित का भी नाम इसी लिस्ट में आता है, उन्होंने ने भी एक विदेशी दुल्हे को अपना लाइफ पार्टनर चुना. अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया. फिर बौलीवुड में अफेयर्स के चर्चे सुने, पहले उनका नाम संजय दत्त के साथ जोड़ा गया था. जिसके बाद माधुरी ने एक इंडियन एक्टर या बौय से शादी न करके विदेश में रहने वाले डॉ. श्रीराम माधव से शादी की. जो कि यूके के रहने वाले हैं . आज दोनों के दो बच्चे हैं. बात करें, माधुरी दीक्षित के वर्क फ्रंट की तो वे अब टीवी के रियलिटि डांस शोज में बतौर जज नजर आती हैं. Bollywood

माधुरी इंडस्ट्री में अपने डांस और एक्टिंग के लिए काफी मशहूर है. आज भी लोग धक-धक गर्ल के फैंस है. लोग उन्हे अपना गुरु मानते है. उनका भी अपनी लाइफ एक विदेशी हसबैंड को चुनना गलत साबित नहीं हुआ. इसलिए आज वे अपनी हैप्पी मैरीड लाइफ जी रही है.

प्रीति जिंटा के पति बनें जीन गुडइनफ़

बौलीवुड में डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी इंडियन पति न चुनकर विदेशी हसबैंड चुना. जो उनका लाइफ को एक बेहतकर दिशा में ले गया, लेकिन प्रीति के लिए अपने लाइफ पार्टनर को चुनना इतना असान नहीं रहा. उनका अफेयर पहले बिजसनेसमैन नेस वाडिया से चला. हालांकि कुछ टाइम बाद दोनों अलग हो गए. फिल्में तो प्रीति की चलती रही, लेकिन उन्होंने गुपचुप शादी कर ली. उन्होंने अमेरिकी बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से साल 2016 में सात फेरे लिए.

बता दें की प्रीति और जेन की उम्र में 10 साल का अंतर है. प्रीति के पति उनसे दस साल छोटे हैं. प्रीति और जेन की मुलाकात अमेरिका में हुई थी. दोनों मिले और बात आगे बढ़ी और धीरेधीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. बात करें, प्रीति के आज के वक्त की तो, प्रीति अब फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन वे आईपीएल के दौरान लगातार देखी जाती हैं. प्रीति जिंटा की आईपीएल टीम का नाम पंजाब किंग्स है जो पहले किंग्स 11 पंजाब के नाम से जानी जाती थी.

मैथियास बो है तापसू पन्नू के बैंडमिनटन खिलाड़ी पति

तापसी पन्नू बौलीवुड की खूबसूरत और टैलेंट से भरी एक्ट्रेस है, जिन्होंने फिल्मों में काम किया फिर विदेशी दूल्हा चुन लिया. उन्होंने काफी लंबे समय तक एक विदेशी मुंडे को डेट किया. जिनका नाम है मैथियास बोए. ये पेशे ये डेनिश डेनमार्क के बैडमिंटन प्लेयर हैं है.

मैथियास ने साल 1988 में इंटरनेशनल लेवल पर खेलने की शुरुआत की थी. उन्होंने साल 2012 में हुए ओलंपिक में मेन्स डबल्स में सिल्वर मेडल जीता था. इन दोनों की पहली मुलाकात साल 2013 में इंडियन बैडमिंटन लीग के दौरान हुई थी. मैथियास बोए लखनऊ स्थित टीम अवध वौरियर्स का हिस्सा थे, जबकि तापसी पन्नू चैंपियन हैदराबाद हौटशौट्स की ब्रांड एंबेसडर थीं.

साल 2014 में, दोनों की डेटिंग की अफवाहें तेज हो गईं, जब मैथियास इंडिया ओपन में खेल रहे थे और तापसी पन्नू अक्सर उनका हौसला बढ़ाती दिखाई देती थीं. लेकिन सच्चाई तब सामने आने लगी, जब दोनों एकदूसरे के साथ पर्सनल और प्रोफेशनल अचीवमेंट्स को साथ सेलिब्रेट करने लगे और उसे जुडी फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसके बाद साल 2024 में मार्च में दोनों ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए. तापसी और मैथियास ने दो रीतिरिवाजों से शादी की है, एक है डेनिश तरीके से, दूसरी इंडियन तरीके से.

ileana d’cruz का हसबैंड है अमेरिकन ‘माइकल डोलन’

इलियाना डिक्रूज ने भले ही बौलीवुड में कम फिल्में की हो, लेकिन पौपुलर एक्ट्रेस में शुमार है. इलियान वुरूण धवन के साथ ‘मैं तेरा हीरो’ से काफी मशहूर हुई थी. हालांकि फिल्मों पर स्टोप लगाकर उन्होंने अमेरिका में रहने वाले माइकल डोलन से शादी की. उन्होंने विदेशी पति को चुना. जिस रिश्ते पर उन्होंने चुप्पी बनाई रखी. इसके बाद इलियाना ने जब रिश्ते को डिसकोल्ज किया तो बताया कि माइकल डोलन से शादी कर ली. अब उनसे उन्हे एक बेटा है, इलियाना विदेश में ही रहती है, लकिन इस साल इलियाना ने काफी लंबे समय के बाद ‘दो और दो प्यार’ फिल्म में काम किया है. जो 19 अप्रैल 2024 को रीलिज हुई.

इलियाना की लव स्टोरी की बात करें, तो उन्होंने इस बात का जिक्र कही नहीं किया है. इलियाना का कहना है ये एक खूबसूरत रिश्ता है. इलियाना अपने रिलेशन को काफी प्राइवेट रखती है.

Priyanka chopra ने बेटी मालती, सास और मां के साथ शेयर की फोटो, दूर देश में मनाया मदर्स डे

भले ही मदर्स डे बीत गया हो लेकिन सेलिब्रिटीज ने कैसे मदर्स डे मनाया ये अब जारी है इसकी झलक सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिल रही है, वही विदेश में रहनी वाली बौलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चौपड़ा ने भी मदर्स डे सेलिब्रेट किया और बेटी मालती के साथ एक क्यूट सा वीडियो शेयर किया. एक्ट्रेस ने खास अपनी मां और सास के साथ भी फोटो शेयर की है. जिसे देख फैंस बेहद खुश है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas)


आपको बता दें कि फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ अब पूरी हो चुकी है और अब प्रियंका अपना पूरा वक्त अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ बीता रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर निक के साथ कोजी वीडियो शेयर किया है साथ ही बेटी मालती मैरी का एक बेहद ही क्यूट वीडियो भी सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें प्रियंका बेटी मालती को कंधे पर उठा का अप एंड डाउन करती नजर आ रही है.

प्रियंका चौपड़ा एक फोटो में अपनी सासू मां कें साथ खड़ी है. तो एक में प्रियंका अपनी मां के साथ दिख रही है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि अपनी मां, दादी, मौसी, सास और बेटी मालती मैरी को याद किया है और सबको धन्यवाद दिया है. प्रियंका की तरह निक जोनस ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वह अपनी क्यूट फैमिली के साथ दिख रहे हैं. इस बीच निक ने प्रियंका और अपनी बेटी मालती का एक वीडियो भी शेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)


प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की तरफ से सामने आई ये फोटोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. इन सभी फोटोज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. कई फैंस ने प्रियंका को मदर्स डे की बधाई दी है. इसी तरह निक जोनस के पोस्ट पर भी प्यार लुटाया जा रहा है. हालांकि, निक जोनस द्वारा शेयर की गई प्रियंका और मैरी की वीडियो पर लोगों ने सबसे ज्यादा कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मैं आपकी वाइफ और बेटी के लिए ओब्सेस्ड हूं.’ इसी तरह के और भी कमेंट्स आ रहे हैं.

जानें क्यों अभी तक नानी से नहीं मिली है प्रियंका चोपड़ा की बेटी?

प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने हाल ही में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. लेकिन कपल ने अब तक अपने बच्चे की एक भी फोटो शेयर नहीं की है. इसके बारे में जब प्रियंका की मां मधु चोपड़ा से पूछा गया तो उन्होंने भी यही कहा कि वो भी अब तक अपनी पोती का चेहरा नहीं देख पाई हैं.

बता दें की जनवरी में अपने पहले बच्चे के आने की घोषणा करने के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने सभी को चौंका दिया था. कपल ने सरोगेसी के जरिये अपनी बच्ची का वेलकम किया था. गुरुवार की शाम को प्रियंका की मां और कॉस्मेटोलॉजिस्ट मधु चोपड़ा ने अपनी बेटी प्रियंका पर खुलकर बात की.

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

एक लाइव सेशन के दौरान, मधु ने बताया कि वह अभी तक अपनी नातिन से नहीं मिली हैं. यह पूछे जाने पर कि प्रियंका अपना ये फेज कैसे एंजॉय कर रही हैं, इस पर मधु ने कहा कि प्रियंका अपने परिवार में नन्हे मेहमान के आने से काफी खुश हैं. आगे मधु ने कहा, “मैंने उसे नहीं देखा है. मैं यहां हूं और वह एलए में है. हम कभी-कभी फेसटाइम करते हैं. मुझे लगता है कि वह खुश है. अभी के लिए मैं बस इतना ही कह सकती हूं. लेकिन शायद जब मैं जाऊं और उससे मिलूंगी, मैं इसका बेहतर जवाब दे सकूंगी.

मधु चोपड़ा ने नानी बनने को लेकर अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया. उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से ऐसा कुछ होने का इंतजार कर रही थीं. मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिसका मैं बहुत लंबे समय से इंतजार कर रही थी. यह अब हो गया है और मैं अपनी खुशी छुपा नहीं सकती. मैं सिर्फ छोटी बच्ची के बारे में सोचती हूं.’

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

“निक और प्रियंका के भारत आने के सवाल पर मधु चोपड़ा ने कहा “मैं हमेशा उम्मीद कर रही हूं. यह उसका देश है, वह आ सकती है.”

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को शाहिद कपूर ने दी ये सलाह

शाहिद कपूर हाल ही में नेहा धूपिया के शो में पहुंचे. इस दौरान दोनों ने खूब बातचीत की. शो के दौरान नेहा ने जब शाहिद से कहा कि वो प्रियंका को परफ़ेक्ट रिलेशनशिप एडवाइस देना चाहेंगे तो शाहिद ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर देसी गर्ल को जरूर अपने एक्स बौयफ्रेंड पर नाज होगा.

क्या बोले शाहिद….

प्रियंका और निक को रिलेशनशिप एडवाइस देते हुए शाहिद ने कहा- दोनों को एक दूसरे के बैकग्राउंड को अच्छे से समझना चाहिए क्योंकि दोनों अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं. अब शाहिद की एडवाइस पर प्रियंका का क्या रिएक्शन आता है ये देखना होगा.

वैसे बता दें कि प्रियंका और शाहिद ने ‘कमीने’ और ‘तेरी मेरी कहानी’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया था. लेकिन कुछ साल की डेटिंग के बाद दोनों अलग हो गए.

ये भी पढ़ें- मनोज आर पांडे की फिल्म देवरा सुपरस्टार का फर्स्ट लुक जारी

लाइव कॉन्सर्ट के बीच निक ने प्रियंका को किया Kiss, वीडियो हुआ वायरल

प्रियंका इन दिनों पति निक के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं. इसके साथ ही वो निक के कॉन्सर्ट में भी जाती रहती हैं. अब हाल ही में ऐसे ही लाइव कॉन्सर्ट के बीच निक ने प्रियंका को किस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

वीडियो में आप देखेंगे कि प्रियंका और निक के भाई केविन की पत्नी डेनियल ऑडिटोरियम के वीआईपी एरिया में खड़ी हैं और फिर वहां से तीनों भाई परफॉर्म करते हुए जाते हैं. इस दौरान निक, प्रियंका को किस करते हैं. दोनों जैसे ही एक दूसरे को किस करते हैं तो फ़ैन्स भी ज़ोर से चिल्लाने लगते हैं.

साथ में मनाया करवा चौथ…

अभी कुछ दिनों पहले प्रियंका और निक ने साथ में पहला करवा चौथ मनाया. प्रियंका ने अमेरिका में करवा चौथ मनाया. इस दौरान प्रियंका ने रेड कलर की साड़ी पहनी थी. वहीं निक ने भी कुर्ता पजामा पहना था. इसके साथ ही उस दिन निक का कॉन्सर्ट भी था तो प्रियंका उसमें चूड़ा पहनकर गई थीं.

प्रियंका की प्रोफेशनल लाइफ़ की बात करें तो वो लास्ट फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में नज़र आई थीं. प्रियंका ने 3 साल बाद इस फ़िल्म से बॉलीवुड में वापसी की है. हालांकि, फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फ़्लॉप साबित हुई.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट पर भड़के फैंस

प्रियंका चोपड़ा ने अपने भाई-भाभी के लिए बोली ये बात

हाल ही में बौलिवुड एक्टर प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास से शादी की हैं. आए दिन दोनो जोड़े अपने फैन्स से सोशल मीडिया पर तस्विरें शेयर करते हैं. अब खबर ये है कि प्रियंका चोपड़ा के परिवार में  एक और शादी होने वाली है. दरअसल प्रियंका के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा भी अब दूल्हा बनने वाले हैं. जी हां अब इनके भी सर सेहरा सजने वाला है.

nik priyanka

आपको बता दें, सिद्धार्थ की रोका सेरेमनी हुई है, जिसकी तस्वीरें प्रियंका ने सोशल मीडिया पर साझा किया हैं. रोका में शामिल होने के लिए प्रियंका अमेरिका से मुंबई लौटीं. जब वे निक जोनस के साथ दिल्ली सफ़र के दौरान ली गयी सेल्फ़ी सोशल मीडिया पर शेयर की तो कयास लगने लगे कि निक साथ में क्यों आये हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

पर बाद में पता चला कि ये दोनो पति-पत्नी सिद्धार्थ की रोका में शामिल होने के लिए आए हैं. प्रियंका ने सिद्धार्थ और इशिता की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है- मुझे अपने छोटे भाई पर गर्व है. इशिता परिवार में आपका स्वागत है. तुम लोग साथ में कितने ख़ूबसूरत दिखते हो. तुम दोनों के अच्छे भविष्य की मैं कामना करती हूं. हैप्पी रोका.

प्रियंका से अपना इंट्रोडक्शन सुन, निक हो गए गुलाबी

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और हौलीवुड सिंगर निक जोनास की हर तस्वीर और वीडियो उनके फैस तक पहुंच जाती है. इन दोनों ने 2 दिसंबर को शादी की और तब से अब तक इस जोड़े की कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. लेकिन बुधवार को हुए मुंबई के रिसेप्शन में कुछ ऐसा हुआ जिसका किसी को अंदाजा ही नहीं होगा.

आइए बता दें आपको, इस रिसेप्शन में प्रियंका चोपड़ा ने जब सभी मेहमानों और रिश्तेदारों के सामने अपने ‘हसबैंड’ का इंट्रोडक्शन दिया तो निक जोनास के गाल गुलाबी हो गए. निक अपने इस परिचय पर ऐसे शरमाए कि कैमरे से भी उनका यह रिएक्शन छिप नहीं सका. यह वीडियो कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर छा गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ℬollywood💛 (@bollysfitoor) on


इस वीडियो में प्रियंका ने अपने परिवार वालों, दोस्तों और रिश्तेदारों को शुक्रिया अदा किया है. इसके साथ ही प्रियंका इस मौके पर काफी इमोशनल हो गईं और अपने पिता को भी याद किया. इसके बाद बड़े ही रोमांटिक अंदाज में प्रियंका ने अपने पति निक का परिचय भी दिया.

प्रियंका अपने पिता को याद करते समय काफी इमोशनल नजर आईं तो पति निक ने माहौल को हल्का करने और प्रियंका के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए माइक हाथ में ले लिया. निक बड़े मजाकिया अंदाज में कहा, ‘यह मेरा इंडिया में पहला शो है.’ निक की इस अदा पर सारे मेहमान ठहाका लगाकर हंस पड़े.

परिणीति ने चुराए निक के जूते, जानिए कितने रूपये मिले

हाल में बौलीवुड के सबसे ज्यादा ट्रेंड हो रहे कपल, निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा शादी के बंधन में बंध चुके हैं. तकरीबन एक साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली है. शाही शादी को लेकर कपल के फैन्स बेहद उत्साहित थे. सोमवार को प्रियंका और निक शादी के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए और फैन्स को धन्यवाद कहा.

priyanka and nick jonas wedding

हाई प्रोफाइल शादी को मीडिया कवरेज से दूर रखा गया था, पर अब धीरे धीरे इससे जुड़ी बातें सामने आ रही हैं. हालिया जानकारी के मुताबिक, प्रियंका की चचेरी बहन और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा जूता चुराई की रस्म पूरी की. बताया जा रहा है कि जूते वापसी के लिए परिणीति ने निक से मोटी रकम की डिमांड रखी थी. पर निक ने मुंह मांगी रकम दी नहीं. हम आपको बताएंगे कि इस रस्म के लिए निक ने परिणीति को कितने पैसे दिए. बताया जा रहा है कि परिणीति ने निक से जूते वापसी के लिए करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपए की मांग की थी. जबकि निक ने साली परिणीति को पांच लाख रुपए जूते वापसी के लिए दिए.

खबरों की मानें तो दोनों ही परिवारों ने एक-दूसरे के रीति-रिवाजों को पूरा किया. चोपड़ा और जोनास परिवार आज दिल्ली में एक रिसेप्शन पार्टी को होस्ट करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि इनकी रिसेप्शन पार्टी में प्रधानमन्त्री मोदी भी शरीक होंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें