भोजपुरी गाने हमेशा ही ट्रेंड में रहते है, ऐसा ही एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रहा है. जिसमें भोजपुरी सितारे में थिरकते नजर आ रहे है. कुछ देर पहले ही ‘चट-चट करे लहंगवा’ गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि ‘चट चट करे लहंगवा’ गाने में अवाज दी है अंकुश राजा और शिल्पी राज ने. वहीं, वीडियो में कमाल के डांस मूव्स से लोगों का दिल जीतती नजर आ रही हैं अप्सरा कश्यप. बता दें कि इस गाने को लिखा बोस रामपुरी ने है. अप्सरा कश्यप के डांस मूव्स को फैंस बहुत पसंद कर हैं. गाने के वीडियो में सभी सितारे होली के रंगों से खेलते दिखाई दे रहे हैं.
होली से मिलता जुलता गाना है जो कि यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. गाने के लिरिक्स के साथ-साथ वीडियो में नजर आ रहे डांस मूव्स भी फैंस को इंप्रेस कर रहे हैं. बता दें कि ये गाना 11 घंटे पहले आउट हुआ था और अभी तक वीडियो में 48 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. ना सिर्फ गाने को कमाल का रिस्पांस मिल रहा है, बल्कि लोग इस गाने पर वीडियो और पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर प्यार दे रहे है.