Bigg Boss 17: अंकिता ने सुशांत की आखिरी फोटो का किया जिक्र, कहीं ये इमोशनल बात

रिएलटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17)  हर बार की तरह धमाकेदार शो साबित हो रहा है शो में हर दिन कुछ नया बवाल होता नजर आता है. वही शो में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) मीडिया की सुर्खियों में नजर आ रही है. इस शो में वे अपनी लाइफ से जुड़े कई राज खोलती हुई नजर आ रही है. इतना ही नहीं, कई बार वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बारें में भी बात करती है. वही, अब उन्होंने सुशांत के आखिरी पलों को याद किया है और बताया है कि उनकी हालत कैसी हो गई थी.


आपको बता दें कि बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता लोखंडे  मुनव्वर फारूकी के साथ सुशांत सिंह राजपूत को याद करते दिखीं. इस दौरान अंकिता ने मुनव्वर को बताया कि जब मैंने सुशांत के निधन के बाद उसकी आखिरी तस्वीर देखी तो सब कुछ खत्म हो गया. उसने बहुत सारी फिल्में की और वो भी खत्म हो गईं. अंकिता ने बताया कि वह तस्वीर को वायरल होते हुए देखकर नाराज हो गई थीं. अंकिता ने खुलासा किया, ‘मैं सुन्न हो गई थीं. मेरे हाथ पांव ठंडे पड़ रहे थे. ऐसा लग रहा था कि मानो वह सो रहा हो. मैं बस उस तस्वीर को देखती रह गई और सोचने लगी कि उसके दिमाग में कितना कुछ था. मैं उसे बहुत अच्छे से जानती थी. उसके दिमाग में बहुत कुछ रहा होगा लेकिन सब गायब हो गया. तब तुम कुछ भी नहीं हो, तुम सिर्फ एक शरीर हो.’

इसके आगे अंकिता ने सुशांत के परिवार की तारीफ करते हुए कहती है कि, ‘उसका परिवार बिहार में था. उनकी एक बहन अमेरिका में थी, दूसरी चंडीगढ़ में थी, और उनके पिता पटना और दिल्ली में थे. बहुत बहुत पढ़ा-लिखा परिवार. बहुत बुद्धिमान लोग है.’ अंकिता ने आखिर में यह भी बताया कि सुशांत बहुत इंटेलिजेंट था. वह आईआईटी का स्टूडेंट रहा था.


इससे पहले भी अंकिता लोखंडे ने शो पर उन दिनों को याद किया था, जब वह सुशांत के साथ रिलेशनशिप में थी और बताया था कि जब वह दूसरी एक्ट्रेसस के साथ इंटीमेट सीन किया करते थे तो उन्हे काफी बुरा लगता था. अंकिता ने बताया था कि पीके और शुद्ध देसी रोमांस में सुशांत के रोमांटिक सीन्स देखने के बाद वह घर जाकर काफी रोई थीं. अंकिता ने खुलासा किया था कि इस दौरान सुशांत ने उनसे माफी मांगी थी.

GHKKPM: क्या पाखी के बाद सई कहेंगी शो को अलविदा!

इन दिनों गुम है किसी के प्यार में शो काफी एंटरटेन कर रहा है शो में काफी सारें ट्वीस्ट देखने को मिल रहे है शो में अबतक की कहानी में दिखाया गया है कि सत्या और विराट दोनों ही सई के प्यार में पागल हो गए है हालांकि खबर कहानी को लेकर नहीं है बल्कि शो को स्टार्स अलविदा कह रहे है इस बात पर है. जी हां, एश्वर्या शर्मा के बाद शो के लीड ऱोल में रहे कुछ कलाकर शो को जल्द ही अलविदा कहेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

आपको बता दें, कि शो की कहानी में 20 साल की लीप आ गया है जिसमें कलाकार बूढे नहीं दिखना चाहते है साथ ही वो मेकर्स ने अपनी फीस भी बढ़वाना चाहते है लेकिन इस पर कुछ बात ना बनने पर शो के लीड रोल में नजर आने वाले स्टार्स शो को टाटा-बाय-बाय कहने वाले है जी हां, इनमें शामिल है आयशा सिंह, नील भट्ट और हर्षद अरोड़ा शामिल है और अब इन्होने शो छोड़ने का फैसला किया है. खुद आयशा सिंह ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

आयशा सिंह ने एक इंटरव्यू में इन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज किया है. लेकिन उन्होंने शो छोड़ने की बात की पुष्टि की है. आयशा सिंह ने सभी दावों को झुठलाते हुए कहा, “नहीं, ये आरोप बिल्कुल भी सच नहीं हैं. हां लेकिन कहानी का आगे बढ़ना तय है. बस यही सब है.” बता दें कि आयशा सिंह, नील भट्ट और हर्षद अरोड़ा से पहले एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ को बाय-बाय कहा था. उनका कहना था कि वह अपने करियर में नई चीजें आजमाना चाहती हैं. खास बात तो यह है कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ से निकलते ही उनके हाथ ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ लगा. अभी तक योगेंद्र विक्रम सिंह, आदिश वैद्य, यामिनी मल्होत्रा, मिताली नाग, सचिन श्रॉफ, संजय नारवेकर और ऐश्वर्या शर्मा जैसे सितारे ‘गुम है किसी के प्यार में’ से किनारा कर चुके हैं.

GHKKPM: सुहागरात पर सत्या करेंगा बड़ा खुलासा, फूट-फूट कर रोएगी सई

इन दिनों गुम है किसी के प्यार में शो में अलग ही ट्रैक देखने को मिल रहा है शो में आने वाले मोड़ ने शो को हिट कर दिया है जी हां, अबतक शो में दिखाया गया है कि सत्या-सई की शादी हो चुकी है जिसके बाद सई गृह प्रवेश करेगी, लेकिन गृह प्रवेश में कुथ उलटा ही हो जाता है इस दौरान सई से कुछ गलती हो जाती है जिसके बाद सत्या की मां गुस्से से लाल हो जाती है जिसके बाद क्या आईए बताते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

आपको बता दें, कि कहानी में सई का गृह प्रवेश होता है लेकिन जैसे ही सई चावल से भरा लौटा गिरने के लिए पैर आगे बढ़ाती है तभी सई को सावी का फोन आ गया. अब जब सावी का फोन आया है तो सई तो उठाती ही क्योंकि उसकी प्रॉयोरिटी तो सेट है. अब सई का आगे बढ़ा हुआ पैर वापस जमीन पर आ गया और सई सत्या को छोड़  कर गेट से दूर चली गई. ये दृश्य देख कर वहां खड़ीं सारी महिलाएं हैरान रह गईं. इस दौरान अंबा भड़क गई  कि नई दुल्हन उल्टे पैर वापस चली गई. वापस आकर सई ने इस रस्म को निभाया और घर में एंटर किया.

अब जैसे ही घर के अंदर सई संग सत्या का पैर पड़ा तो सत्या अचानक फिसल गया  और गिरते-गिरते बचा. जैसे ही सई ने सत्या को थामा उसके मुंह से सत्या की जगह विराट निकल गया. इसके बाद तो अंबा अपना गुस्सा नहीं रोक पाई और सई पर राशन पानी लेकर चढ़ गई. अब आने वाले एपिसोड में सई और सत्या के बीच कुछ ऐसी बातें होंगी जिससे कि उनका बॉन्ड स्ट्रॉन्ग हो जाएगा. दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ जाएंगे. दोनों को फिलहाल जेलअप होने में समय लगेगा. अब शो में सई और सत्या कमरे के कोने बांट लेंगे, वहीं सत्या एक बॉक्स सई के सामने खोलेगा. जिसमें उसका सीक्रेट होगा.

GHKKPM: होली के दिन सई और पाखी के जंग में फंसेगा विराट

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’  की कहानी में विराट का गुस्सा शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अपनी नाराजगी की वजह से विराट, सई को जमकर परेशान कर रहा है. हालांकि सई भी हार मानने के लिए राजी नहीं है. सई लगातार विराट को मनाने की कोशिश कर रही है.

सीरियल की कहानी में अब तक आपने देखा, विराट को हासिल करने के लिए सई च्वहाण हाउस में एंट्री कर लेती है.आते ही सई विराट पर अपना हक जमाती है. सई दावा करती है कि वो अब भी विराट की पत्नी है.इसी बीच विराट का गुस्सा सई की हालत खराब करने वाला है.

नील भट्ट ,ऐश्वर्या शर्मा और आयशा शर्मा स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में आगे आप देखेंगे, भवानी सई को घर में आने से रोकेगी.

सई जबरदस्ती विराट के कमरे में घुस जाएगी.सई विराट के साथ एक ही कमरे में रहना शुरू कर देगी. सई फैसला करेगी कि वो होली के मौके पर विराट से प्यार का इजहार कर देगी। हालांकि सई ऐसा कर नहीं पाएगी.

विराट को रंग लगाएगी सई
अपकमिंग एपिसोड में आगे सई विराट को रंग लगाने वाली है. सोते समय सई विराट के चेहरे को गुलाल से रंग देगी.अपने चेहरे पर रंग लगा देखकर विराट भड़क जाएगा. इसी बीच देवयानी दावा करेगी कि उसने विराट के चेहरे पर रंग लगाया है. देवयानी की बात सुनकर विराट का गुस्सा शांत हो जाएगा.

नहीं दूर होगी विराट की नाराजगी

सई की कोशिशों के बाद भी विराट की नाराजगी नहीं दूर होगी. ऐसे में विराट और सई की होली काफी बोरिंग होने वाली है. हालांकि पाखी विराट और सई को साथ देखकर भड़क जाएगी. होली के दिन पाखी, सई को जमकर ताने मारेगी. वहीं सई भी पाखी की बोलती बंद कर देगी. कुल मिलाकर देखा जाए तो विराट की वजह से एक बार फिर सई और पाखी के बीच लड़ाई होने वाली है. हालांकि विराट को फिलहाल दोनों में से किसी में दिलचस्पी नहीं है.

Smart Jodi Promo : ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम Neil Bhatt ने पत्नी Aishwarya संग लगाई ट्रोलर्स की क्लास

स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ दिखने वाले खूबसूरत कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट (Neil Bhatt and Aishwarya Sharma) जल्द ही टीवी रिएलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नजर आने वाले हैं. कुछ समय पहले ‘स्मार्ट जोड़ी’ का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. शो के नाम से ही ज़ाहिर हो रहा है कि कि शो में सभी celeb अपनी जोड़ियों के साथ नज़र आएंगे.साथ ही अपनी पर्सनल और लव लाइफ को अपने फैंस के साथ शेयर भी करेंगे .

ये भी पढ़ें : Video: नाराज शिवांगी जोशी को यूं मनाते दिखे मोहसिन

 

प्रोमो में नील और ऐश्वर्या अपनी लव स्टोरी फैंस के साथ शेयर करते नज़र आ रहे है. ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने प्रोमो में इस बात का भी खुलासा किया है कि अपनी लव लाइफ की वजह से उन्हें किस तरह ट्रोल्स किया जाता है. लोग किस तरह उनके बारे में बकवास और भद्दे बातें करते हैं. इस दौरान ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने अपने हेटर्स की जमकर क्लास भी लगाई. सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट का ये प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें :सालों बाद एक साथ ठुमके लगाती दिखीं ‘दिया और बाती

 

नील और ऐश्वर्या शर्मा ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल के दौरान एक दूसरे के नज़दीक आए थे. दोनों ने पिछले साल 30 नवम्बर को गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी. दोनों के शादी तब सुर्ख़ियों में आई जब फिल्म स्टार रेखा इनकी रिसेप्शन पार्टी में नज़र आईं.

ये भी पढ़ें : तेजस्वी प्रकाश को Onscreen kiss करने पर

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के विराट ने शादी के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

गुम है किसी के प्यार में  (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) फेम नील भट्ट् (विराट) और ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) ने एक महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधे. इनकी शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. शादी के बाद पहली बार निल भट्ट ने अपनी सिंपल वेडिंग के बारे में खुलासा किया है. आइए बताते हैं क्या कहा है आपके फेवरेट स्टार ने.

एक इंटरव्यू के अनुसार, नील भट्ट (Neil Bhatt) ने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि वह एक अभिनेता नील होने का बोझ अपने साथ नहीं ले सकते थे. उन्होंने ये भी ​​​​कहा कि उनकी शादी एक रोलर कोस्टर राइड थी क्योंकि ऐश्वर्या और नील दोनों उस दौरान काम में बिजी थे.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज-काव्या को अलग होने से रोकेगी मालविका, शो में आएगा ये ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

 

एक्टर ने आगे ये भी कहा कि मैं चाहता था कि नील एक सिंपल लड़के की तरह शादी करे. इसलिए मैंने शादी के फंक्शन को में सिंपल रखा और मैंने हर चीज का भरपूर आनंद लिया. निल भट्ट ने ये भी बताया कि  मैंने अपनी शादी को सीक्रेट रखने के बारे में कभी नहीं सोचा था लेकिन ऐसा होने से पहले मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता था.

ये भी पढ़ें- कपाड़िया फैमिली में शामिल होगी अनुपमा, देखें Video

 

रिपोर्ट के अनुसार, विराट ने ये भी कहा कि मैं एक बहुत ही सिंपल लड़का हूं जो एक सिंपल फैमिली से ताल्लुक रखता है और एक नार्मल गुजराती लड़के की तरह ही मैं चीजों को अपने तक ही रखना पसंद करता हूं. मेरे लिए शादी बहुत पवित्र बंधन है.

ये भी  पढ़ें- इस खूबसूरत हसीना के साथ रोमांटिक हुए Tarak Mehta के बापू जी, देखें Photo

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

 

नील की शादी के फंक्शन में बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा भी आई थीं. एक्टर ने बताया कि रेखा जी को मैंने एक कॉल किया और बताया कि हम शादी कर रहे हैं. इसके बाद वो शादी में आने के लिए राजी हो गईं.

गुम है किसी के प्यार में की पाखी-विराट निकले हनीमून मनाने, देखें Photos

सीरियल गुम है किसी के प्यार में स्टार ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट  कुछ दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधे हैं. ऐसे में कपल को इंतजार था क्वालिटी टाइम स्पेन्ड करने का. और अब ये कपल अपना हनीमून और न्यू ईयर सेलीब्रेट करने के लिए वेकेशन पर जा चुके हैं. जी हां आपके चहिते सितारे पाखी-विराट हनीमून मनाने के लिए  निकल चुके हैं. आइए आपको दिखाते हैं पाखी-विराट के हनीमून की फोटोज.

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट लगातार अपने वेकेशन की फोटोज फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. ये कपल राजस्थान के जैसलमेर पहुंच गए हैं. यहां पर ये कपल एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं. ये दोनों नये साल का भी स्वागत राजस्थान में ही करेंगे. ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट जैसलमेर में अपने वेकेशन को एंजॉय कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: पार्टी के दौरान घर छोड़कर भागेगी मालविका तो अनुपमा करेगी ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ठंड से ठिठुरते नजर आ रहे हैं. एक फोटो में नील भट्ट अपनी पत्नी को गले लगाते नजर आ रहे हैं. ये फोटो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

 

आधी रात को ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट एक साथ राजस्थानी फोक डांस एंजॉय करते नजर आए. ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने अपनी कुछ रोमांटिक फोटोज भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में ये दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2021: टीवी जगत के इन विवादों ने बटोरी सुर्खियां, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

 

गुम है किसी के प्यार में की कहानी में जल्द ही दिखाया जाएगा कि सई चौहान हाउस छोड़ देगी. वह विराट से दूर चली जाएगी और लखनऊ में अपना घर बसाएगी. यहां पर सई की मुलाकात एक नए परिवार से होने वाली है. ऐसे में ये देखना होगा कि क्या विराट सई को मना पाएगा?

GHKKPM: सदानंद है जिंदा! विराट के खिलाफ रची साजिश

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में इन दिनों लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. सीरियल में अब तक आपने देखा कि विराट एक मिशन पर जाता है. जहां उसका सामना सदानंद से होता है. विराट की टीम और आतंकवादियों की बीच मुठभेड़ होती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में नया ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया गाया कि विराट अपने बचपन के दोस्त सदानंद का एनकाउंटर कर देता है. लेकिन खबर ये है कि सदानंद मरा नहीं है और वह विराट के खिलाफ साजिश रच रहा है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुपमा पर हमला करेगी काव्या तो वनराज उठाएगा ये कदम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat❤ (@sairatxlovely)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि सदानंद की डेड बॉडी गायब हो जाती है जबकि पुलिस उसे मृत मान लेती है. सदानंद जिंदा है और उसने अपनी पत्नी श्रुति का इस्तेमाल कर विराट को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है.

 

वहीं दूसरी तरफ विराट अपने दोस्‍त सदानंद की मौत से काफी परेशान है और ये बात वह अपने परिवार को बता देगा लेकिन वह ये नहीं बताएगा कि उसकी पत्‍नी को होटल में उसने पत्‍नी बताकर रखा है. विराट के इरादे गलत नहीं हैं. वह अपने दोस्त के लिए ये सब कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज का अतीत आएगा सामने! होगी एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAIRAT❤ (@sairat_.lovely)

 

शो में अब ये देखना होगा कि अगर विराट सदानंद और श्रुति के प्लान में फंस जाएगा है तो सई क्या करेगी?

GHKKPM: रिसेप्‍शन के दौरान विराट ने छुए इस एक्ट्रेस के पैर, देखें Video

स्‍टार प्‍लस का टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्‍यार में’  लीड एक्टर नील भट्ट( विराट) और ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) ने शादी के बंधन में बंध गए हैं. विराट और पाखी अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.

शो में विराट और पाखी का रिश्ता देवर भाभी का हैं लेकिन असल जिंदगी में अब वो दोनों पति पत्‍नी बन गए हैं. उन्होंने हाल ही में एक दूसरे से शादी की है. शादी में उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें- ‘गुम है किसी के प्यार में’ की पाखी ने विदाई के दैरान जमकर बहाए आंसू, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rekha (@legendaryrekha)

 

विराट और पाखी ने गुम है किसी के प्‍यार में की टीम के लिए रिस्पेशन पार्टी रखी. इस पार्टी में बॉलीवुड की हस्तियां भी शामिल हुई थी. इस रिस्पेशन में खास मेहमान बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा रहीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rekha (@legendaryrekha)

 

जब रेखा नील भट्ट और ऐश्‍वर्या शर्मा के रिसेप्‍शन में स्टेज पर पहुंची तो उनकी खूबसूरती के आगे सब फिका लगने लगा. और वहां मौजूद सभी लोग सरप्राइज हो गए. विराट और पाखी ने रेखा का तहेदिल से स्वागत किया और उनके पैर छुए.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज का अतीत आएगा सामने! होगी एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री?

 

गुम है किसी के प्‍यार में की टीम के कई सदस्य इस पार्टी में शामिल हुए. आयशा सिंह (Ayesha Singh) यानी सई  भी काफी दिलकश अंदाज में नजर आईं. सई रिसेप्‍शन में काफी मस्‍ती करती नजर आई. उन्होंने डिजाइनर लहंगा पहना था. सई बहुत प्यारी लग रही थी. तो वहीं सम्राट का किरदार निभाने वाले योगेंद्र विक्रम सिंह भी शामिल हुए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Reems🕊️ (@reems_sairat)

 

शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि सई और विराट एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं. तो वहीं विराट मिशन पर गया है, सई विराट को काफी मिस कर रही है. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट जल्द ही मिशन से वापस लौटेगा. विराट को देखते ही सई खुशी हो जाएगी और उसे अपने दिल की बात बता देगी कि  वह उसे प्यार करने लगी है.

‘गुम है किसी के प्यार में’ की पाखी ने विदाई के दैरान जमकर बहाए आंसू, देखें Video

टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) फेम नील भट्ट (विराट) और ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) असल जिंदगी में एक-दूसरे को हो चुके हैं. 30 नवंबर को इस जोड़े ने सात फेरे लिए हैं. पाखी और विराट की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फैंस अपने फेवरेट कपल को लगातार बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा अपनी विदाई में खूब आंसू बहाती नजर आ रही हैं. विदाई के दौरान ऐश्वर्या शर्मा अपने पिता के गले लगकर बहुत रो रही हैं. विदाई की रस्मों के दौरान ही ऐश्वर्या शर्मा ने रोना शुरू कर दिया था. जिसके बाद ऐश्वर्या शर्मा का रोना नहीं बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज का अतीत आएगा सामने! होगी एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री?

 

ऐश्वर्या शर्मा का ये वीडियो देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए हैं. आपको बता दें कि नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा इंदौर में एक प्राइवेट इवेंट में शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर इस खबर को फैंस के साथ शेयर किया था.

ये भी पढ़ें- Imlie: आर्यन के घर में रहेगी इमली, अब क्या करेगा आदित्य

 

विराट ने अपने फैंस के साथ शादी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी.  इन तस्वीरों में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है.  शो की बात करे तो ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में बड़ा ट्विस्ट दिखाया जा रहा है. विराट ने अपने दोस्त सदानंद का एनकाउंटर किया है. सदानंद की मौत विराट उसके पत्नी और बच्चे का जिम्मेदारी लेगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या ने पारितोष के भरे कान, क्या टूटेगा किंजल के साथ रिश्ता

 

जब चौहान परिवार और सई को ये बात पता चलेगी तो उन्हें बड़ा झटका लगेगा. तो दूसरी तरफ पाखी सम्राट को शादी तोड़ने की धमकी देगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें