बर्थडे के लिए मालदीव पहुंची नेहा धूपिया, पति के साथ कर रही हैं एंजौय

बौलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया इन दिनों मोज मस्ती के मूड में है. पति अंगद बेदी के साथ नेहा इन दिनों मालदीव में छुट्टी बिता रही है. हाल ही में दोनों की काफी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन फोटोज में नेहा और अंगद के बीच का प्यार देखते ही बन रहा है. नेहा की अंगद के साथ इस बिकिनी फोटोज को फैंस खासा पसंद कर रहे हैं. नेहा की इन फोटो से साफ पता जल रहा है की दोनों अपने वेकेशन को काफी एंजौय कर रहे है.

 पति के साथ की पूल में मस्ती

नेहा ने इन फोटोज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है इस में वो और अंगद मालदीव के समुंदर में काफी मस्ती करते नजर आ रहे है. नेहा ने इन फोटोज में रेड और वाइट पुलका डोट वाली बिकिनी और अंगद शर्टलेस नजर आ रहे है साथ में आंखों में काला चश्मा दोनों को काफी हौट लुक दे रहा है.

 

View this post on Instagram

 

#happybirthday my forever lover … ❤️

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on

 

View this post on Instagram

 

Casually getting into the weekend and into the ocean… 🌊🏖🐬 @centaragrandmaldives #maldives

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on

ये भी पढ़ें- ‘नच बलिए 9’: ‘मस्त-मस्त’ गर्ल के साथ यूं नाचे 

बर्थडे के लिए चुना वेकेशन  

नेहा धूपिया का 27 अगस्त को जन्मदिन है और उनके पति अंगद बेदी इसको स्पेशल बनाना चाहते है. इसलिए दोनों ने इस खास मौके के लिए मालदीव वेकेशन को चुना. बता दे नेहा इस बार अपना 39वां जन्मदिन मनाएंगी. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए दोनों काफी एक्साइडेट नजर आ रहे है.

ये भी पढ़ें- ‘कैसी ये यारियां’ की इस एक्ट्रेस ने दिखाया बोल्ड 

फोटो शेयर कर लिखा कैप्शन

नेहा ने इस फोटोज शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा- ‘Casually getting into the weekend and into the ocean… इससे पता चलता है का नेहा का इस साल का Birthday काफी स्पेशलियल होने वाला है. नेहा और अंगद की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते है शायद यही कारण है की जब भी दोनों अपना फोटोज शेयर करते है तो फैंस कमेंट करते करते थकते नहीं है.

आखिर क्यों नेहा धूपिया और अंगद बेदी से नाराज हैं युवराज सिंह?

क्रिकेट की दुनिया के जाने-माने स्पोर्ट्समैन युवराज सिंह और बौलीवुड कलाकार अंगद बेदी एक समय बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे लेकिन आज ये दोनों एक-दूसरे से कटे-कटे रहते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि युवराज और अंगद के बीच आई इस दूरी की वजह कोई और नहीं बल्कि अंगद बेदी की पत्नी नेहा धूपिया हैं.

युवराज सिंह और नेहा धूपिया एक समय एक-दूसरे को डेट कर रहे थे पर उनका ये रिश्ता ज्यादा लंबा ना चल पाया और फिर अंगद बेदी और नेहा रिलेशनशिप में आए और पिछले साल दोनों ने चुपचाप शादी कर डाली. युवराज अंगद से इस बात पर नाराज हैं कि अंगद ने अपनी शादी के बारे में उन्हे बताया तक नहीं.

ये भी पढ़ें- अब अपने नए गाने से सभी का दिल लूटेंगी सपना चौधरी

युवराज सिंह अंगद बेदी से इतने नाराज है कि युवराज ने अपनी रिटायरमेंट पार्टी में नेहा और अंगद दोनों को नहीं बुलाया जबकि उनकी पार्टी में कई बौलीवुड सेलेब्स और बड़े-बड़े क्रिकेटर आए थे. युवराज का नेहा और अंगद को ना बुलाना पार्टी में सबको अखरा था.

युवराज सिंह ने पिछले साल फ्रेंडशिप डे पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने इनडायरैक्टली अंगद के प्रति गुस्सा जाहिर किया था. युवराज ने पोस्ट में लिखा था, ‘मुझे अभी-अभी पता चला कि बीते दिन फ्रेंडशिप-डे था. मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं जिनको मैं अपना अच्छा दोस्त समझता था कि मुझे खुशी है मैं अपने कुत्तों को ज्यादा प्यार करता है. आप जीते हैं और सीखते हैं. हैप्पी फ्रेंडशिप डे.’

ये भी पढ़ें- ‘सूर्यवंशी’ के लिए अक्षय ने किया ये खतरनाक स्टंट, VIDEO VIRAL

युवराज सिंह के इस पोस्ट के बाद अंगद बेदी मीडिया के सामने आए और कहा कि ‘मेरा दोस्त मेरी वजह से ही नाराज है. युवराज की नाराजगी बेवजह नहीं है, उनके पास अपने कारण हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें