“नच बलिए 9” की इस हौट कंटेस्टेंट की बिकिनी फोटोज हुई वायरल

“नच बलिए 9” जैसे ही शुरु हुआ  उसमें आई कंटेस्टेन्ट जोड़िया सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का टौपिक बन गई. इसी कड़ी में सबसे पहला नाम आता है नताशा स्तानकोविक और अली गोनी का. नताशा मौडल के साथ साथ अच्छी डांसर भी हैं. उनको अक्षय कुमार की फिल्म “हौलीडे” में भी देखा जा चुका है. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.

इंटरनेट पर नताशा की हौट एंड सेक्सी फोटोज काफी वायरल हो रही हैं. नताशा स्तानकोविक अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जो फोटोज शेयर करती हैं, उनमें उनके पोज देखने वाले होते हैं. अभी नताशा नच बलिए में अपने डांस मुव्स से लोगों को घायल कर रही हैं. जिसमें उनके पार्टनर अली गोनी (ALY GONI) ही हैं. दोनों ने बताया था कि इनके ब्रेकअप को लगभग 4 साल हो चुके हैं. पर वो दोनों ब्रेक-अप के बाद भी दोस्त हैं.

पूल में पोज देती नताशा

Natasa को पूल में स्वीमिंग करना खूब पसंद है. उन्हें काम से जैसे ही मौका मिलता है, वो स्वीमिंग करने निकल जाती है. इससे न केवल उनकी बौडी स्वस्थ्य रहती है बल्कि उनका स्ट्रैस भी निकल जाता है. नताशा के सोशल मीडिया अकाउंट पर अगर आप जाएंगे तो पाएंगे कि वो एक से बढ़कर एक बिकिनी फोटोज शेयर करती हैं. इन तस्वीरों में उनकी अदाएं देखने वाली होती हैं. जिसको फैंस काफी पसंद करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

🖤 @khushghulati

A post shared by 🎀Nataša Stanković🎀 (@natasastankovic__) on

 

View this post on Instagram

 

💟

A post shared by 🎀Nataša Stanković🎀 (@natasastankovic__) on

 

View this post on Instagram

 

@richelon_waxing

A post shared by 🎀Nataša Stanković🎀 (@natasastankovic__) on

योगा से करती है खुद को फिट

नताशा अपनी बौडी शैप को मेंटेन रखने के लिए खुद पर काफी ध्यान रखती है वो हर रोज योगा करती हैं, जिससे उनका फिगर मेंटेन रहता है.

 

View this post on Instagram

 

There’s a million fish in the sea… but I’m a mermaid 💁🏽‍♀️🧜‍♀️

A post shared by 🎀Nataša Stanković🎀 (@natasastankovic__) on

 

View this post on Instagram

 

Happy #internationalyogaday 🧘‍♀️ #majorthrowback but I can still do this 🤪😂💪🏽

A post shared by 🎀Nataša Stanković🎀 (@natasastankovic__) on

ब्रेक-अप के बाद भी नही आई दूरियां

नच बलिए 9 के प्रीमियर पर अली गोनी ने बताया था कि वो और नताशा ब्रेकअप के बाद भी दोस्त हैं. दोनों समय-समय पर मिलते रहते हैं. ब्रेक-अप के बाद भी इनके बीच ऐसी दूरियां नहीं आई हैं कि ये एक-दूसरे की शक्लें देखना पसंद न करें. आपको जानकर थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन अली गोनी और नताशा के रिश्ते की सबसे खास बात यह है कि ये दोनों एक बार नहीं बल्कि दो बार रिलेशन में रह चुके हैं. पहली बार ब्रेक-अप हो जाने के बाद दोनों ने फिर से एक साथ आने की कोशिश की और इनका रिश्ता चला भी लेकिन कुछ समय बाद ये फिर से अलग हो गए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें