हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर हो रहे “कसौटी जिंदगी की” के “मिस्टर बजाज” यानी करण सिंह ग्रोवर एक्टिंग और फिटनेस के लिए तो सभी उनके दिवाने है. पर उनकी स्टाइल सेंस भी कुछ कम नही है. आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज शेयर होती रहती है, जिसमें करन के ड्रेसिंग सेंस देखते ही बनती है, करण की पत्नी और बौलीवुड स्टार बिपाशा बासु भी उनके स्टाइल की कायल हैं. यंग बौय्ज उनके इन लुक्स को काफी फौलो करते है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे करन के कुछ लुक्स जिसे आप किसी भी इवेंट पर ट्राय कर सकते हैं.
सस्पेंडर्स बेल्ट से करे स्टाइल को और इंमप्रूव
करन के इस लुक में उन्होंने पुलका डोट शर्ट के साथ ब्लू ट्राउजर पहना है. साथ में उनकी हैट इस लुक को कम्पलीट कर रही हैं. सबसे खास बात है उनके सस्पेंडर्स बेल्ट, इस पूरे लुक्स में इस बेल्ट ने कौम्प्लिमेंट दे दिया हैं. करन के इस लुक को आप किसी पार्टी या इवेंट के लिए ट्राय कर सकते हैं.
हैरम वीथ कोट
इंडियन और वेस्टर्न का ये कौम्बिनेशन किसी भी इंडियन फंक्शन के लिए परफेक्ट है. वाइट कलर की हैरम के साथ वाइट कलर का डिजाइनर कोट काभी अच्छा लग रहा है. इस लुक को अप जरुर ट्राट कर सकते है.
View this post on Instagram
प्रेंटेड कोट है फैशन में
आअ दिन सोशल मीडिया में ओवर कोट पहने आपने देखा होगा जो आजकल काफी ट्रेंड में हैं. करन का लुक किसी भी इवेंट के लिए परफेक्ट हैं.
View this post on Instagram
🔱 Today for #3dev promotions Wearing @iamkenferns Styled by @rockystarofficial 😎 #undercoverbhagwan
आर्मी लुक अभी भी है फैशन में
यदि आपको भी टफ लुक पसंद हैं और आर्मी प्रिंट आज भी पहनना चाहते है तो देर ना करें, क्योंकि एक बार फिर आर्मी प्रिंट फैशन में आ गया हैं. इस लुक को आप कौलेज के साथ-साथ पार्टी इवेंट्स पर भी ट्राय कर सकते हैं.
View this post on Instagram
Today for all print and media interviews for #3dev. Styled by @rockystarofficial 🤘🏽🔱