शादीशुदा मर्द का चसका

4 जुलाई को जब मैं ऐसे ही गूगल पर खबरें सर्च कर रहा था तो पता चला कि अपने जमाने की मशहूर हिंदी फिल्म अदाकारा माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा सिन्हा का उसी दिन जन्मदिन था.

माला सिन्हा को कौन नहीं जानता है. उन्होंने ‘प्यासा’, ‘हिमालय की गोद में’, ‘दो कलियां’, ‘अनपढ़’, ‘आंखें’ जैसी तमाम फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का मनोरंजन किया था. पर आज हम उन की नहीं, बल्कि उन की बेटी प्रतिभा सिन्हा की बात करेंगे, जिन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर हीरोइन ऐंट्री तो मारी थी, पर वे अपनी मां जितनी प्रतिभाशाली नहीं निकलीं.

याद नहीं आया कुछ? अरे, वही गोरे रंग की नाटे कद वाली प्रतिभा सिन्हा जिन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ के मशहूर गाने ‘परदेसीपरदेसी जाना नही…’ में बंजारन बन कर डांस किया था. वैसे, उन्होंने साल 1992 में फिल्म ‘महबूब मेरे महबूब’ से डैब्यू किया था, पर चंद फिल्मों के बाद ही फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह गई थीं.

ये भी पढ़ें- धर्म के नाम पर औरतों को भरमाता सोशल मीडिया

फिल्मी दुनिया में तो प्रतिभा सिन्हा ने ज्यादा नाम नहीं कमाया था, पर निजी जिंदगी में वे अपने एक अफेयर को ले कर बड़ी बदनाम हुई थीं. वही ‘पति पत्नी और वो’ वाला किस्सा. दरअसल, वे गुलशन कुमार के खून का इलजाम झेल रहे शादीशुदा संगीतकार नदीम की तथाकथित प्रेमिका थीं और उन से शादी करना चाहती थीं. यह बात उन की मां माला सिन्हा को पसंद नहीं थी, जबकि नदीम यही कहते थे कि वे प्रतिभा को बतौर हीरोइन जानते हैं. इस से ज्यादा उन दोनों के बीच कुछ नहीं है.

नदीम और प्रतिभा सिन्हा की तथाकथित प्रेम कहानी तो कोई रंग नहीं लाई और इस वजह से प्रतिभा आज भी कुंआरी हैं और नदीम लंदन में छिपे बैठे हैं, पर इसी मायावी परदे की एक और उभरती गायिका ने हाल ही में ऐसा गुल खिला दिया है कि क्या कहने.

कभी ‘इंडियन आइडल’ जैसे मशहूर टेलीविजन शो का हिस्सा बनी अलवर, राजस्थान की गायिका रेणु नागर को एक 3 बच्चों के बाप द्वारा कथित तौर पर भगा ले जाने का मामला सामना आया है.

याद रहे कि रेणु नागर ने गायकी के बड़े मंच ‘इंडियन आइडल’ 2018 में अपनी सुरीली आवाज से अलग पहचान बनाई थी. इस के बाद से वे लगातार स्टेज शो भी करती रहती थीं. पिछले काफी समय से वे अपने पिता प्रकाश नागर के पास अलवर में ही रह रही थीं.

रेणु के पिता प्रकाश नागर भी संगीतकार हैं. उन के पास भरतपुर का एक शख्स रवि नट तबला सीखने आता था. वह रेणु के साथ अलवर शहर में किसी काम से गया था, उस के बाद वे दोनों ही नहीं लौटे.

प्रकाश नागर ने महिला थाने में रवि नट पर रेणु नागर को 30 जून को बहलाफुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया. उन्होंने यह भी बताया कि पहले 2 दिन तक वे अपने लैवल पर उन दोनों को ढूंढ़ने की कोशिश करते रहे, पर जब वे नहीं लौटे तो पुलिस के पास गए.

ये भी पढ़ें- किसान मजदूरों की दुर्दशा : महानगरों की ओर लौटने लगे प्रवासी मजदूर

रेणु नागर मामले में उसे भगाने वाला रवि नट कोई बड़ी हस्ती नहीं है, फिर भी रेणु ने बालिग होते हुए यह कदम उठाया, तो ऐसे में यह सवाल उठता है कि 3 बच्चों के बाप एक शादीशुदा मर्द में ऐसा क्या था कि वह घर से ही फुर्र हो गई?

वैसे, फिल्म इंडस्ट्री में तो यह नई बात नहीं है. वहां तो हेमा मालिनी से ले कर श्रीदेवी तक ने धर्मेंद्र और बोनी कपूर को चुना, जो पहले से ही शादीशुदा थे और उन के बच्चे भी थे.

अगर गिनने बैठें तो बौलीवुड में ऐसी हीरोइनों की कमी नहीं है, जिन्होंने किसी की दूसरी बीवी बनने में कोई गुरेज नहीं किया. करीना कपूर, करिश्मा कपूर, बिपाशा बसु, शिल्पा शेट्टी, विद्या बालन, रानी मुखर्जी, शबाना आजमी, जूही चावला, कल्कि कोचलिन…और भी न जाने कौनकौन.

दरअसल, कोई लड़की अगर किसी शादीशुदा मर्द की तरफ खिंचती है, तो इस की सब से बड़ी वजह होती है मर्द का ज्यादा मैच्योर होना. ऐसे मर्द अमूमन लड़की से ज्यादा समझदार होते हैं और उन की फैसला लेने की ताकत ज्यादा होती है.

इस के अलावा ऐसे मर्द अमूमन पैसे के लिहाज से अमीर होते हैं और उन से शादी करने या रिश्ता बनाने का मतलब होता है लड़की की आर्थिक तंगी का दूर होना. ऐसे मर्द अपने पैसे और दूसरी बातों से लड़की का दिल आसानी से जीत लेते हैं.

जब कोई मर्द हर लिहाज से सैटल होता है तो उसे किसी बात की चिंता नहीं होती है और वे अपनी महिला साथी का पूरा खयाल रखते हैं, उस की छोटी से छोटी ख्वाहिश को पूरा करने की कोशिश करते हैं.

ये भी पढ़ें- छुआछूत से जूझते जवान लड़के लड़कियां

ऐसे संबंधों में अगर मर्द अपनी पहली शादी तोड़ कर लड़की से शादी कर ले, तो मामला संभल जाता है, पर अगर वह किसी लिहाज से सैटल नहीं है और लड़की सिर्फ जिस्मानी रिश्ते के चक्कर में उस की तरफ खिंची है तो वह न तो अपनी पत्नी को छोड़ने की हिम्मत दिखा पाएगा और न ही प्रेमिका को ही कानूनन अपना नाम दे पाएगा. ऐसे में लड़की की हालत प्रतिभा सिन्हा जैसी हो सकती जो आज भी अपनी मां के साथ रहती हैं या फिर रेणु नागर जैसा हाल, जिस ने अपने घर वालों को पुलिस का दरवाजा दिखा दिया.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें