वनराज को छोड़ अनुज कपाड़िया की स्टूडेंट बनी काव्या, देखें मजेदार Video

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa)  स्टार्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. फैंस को भी  ‘अनुपमा’  स्टार्स के वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है. अब काव्या यानी मदालसा शर्मा ने अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) के साथ वीडियो शेयर किया है. आइए बताते हैं इस वीडियो के बारे में.

काव्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुज, काव्या का टीचर बना है. वीडियो में अनुज काव्या से सवाल करते नजर आ रहे है और काव्या फनी अंदाज में अनुज का जवाब दे रही है. काव्या- अनुज का ये फनी वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि काव्या-अनुज ने पहली बार साथ में ये रील बनाई है.

ये भी पढ़ें- इमली की जिंदगी में होगी नए शख्स की एंट्री, आएगा ये ट्विस्ट

 

‘अनुपमा’  सीरियल की बात करे तो शो में इन दिनो महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अनुज कपाड़िया ने सबके सामने अनुपमा से अपने प्यार का इजहार कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: Afsana Khan ने की ऐसी हरकत! मेकर्स ने किया शो से बाहर

 

अनुपमा ये साच जानकर हैरना रह गई है. उसे लगता है कि अनुज ने उसे धोखा दिया तो वहीं  समर अनुपमा को समझाता है कि अनुज सच्चा है, उसने शिद्दत से अनुपमा से प्यार किया है. समर कहता है कि जैसे अनुपमा ने वनराज से भी इतने साल तक एकतरफा प्यार किया था उसी तरह अनुज भी अनुपमा से प्यार करता रहा.

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुपमा को अनुज की भावनाओं का एहसास होगा. तो दूसरी तरफ काव्या बा को भड़काएगी कि उन्हें अनुपमा से घर के बाद अब कारखाना भी वापस ले लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई बनेगी विराट के बच्चे की मां? पाखी करेगी ये काम!

शो से जुड़ा एक नाया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा अनुज से कहती हैं कि उसे इतना प्यार करने के लिए शुक्रिया. शो में अब ये देखना होगा कि क्या अनुपमा अनुज के साथ एक नए रिश्ते की शुरुआत करेगी?

तलाकशुदा होने के कारण अनुपमा को नहीं मिलेगा घर तो काव्या चलेगी नई चाल

स्टार प्लस (Star Plus) का सुपरहीट सीरियल अनुपमा (Anupamaa) टीआरपी चार्ट में लगातार नंबर वन पर जगह बनाए हुए हैं. शो की कहानी में इन दिनों बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा ने शाह हाउस छोड़ दिया है और उसके साथ समर ने भी घर छोड़ने का फैसला किया है. समर अपनी मां को हर कदम पर साथ देना चाहता है. तो दूसरी तरफ घर से अनुपमा के जाने के बाद बापूजी, पाखी और नंदिनी फूट-फूट कर रोते हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड अनुपमा का नया सफर देखने को मिलेगा. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा समर से कहती है कि कुछ देर के लिए वह अकेला रहना चाहती है. ऐसे में समर अनुपमा को थोड़ी देर के लिए अकेला छोड़ देता है. वह उदास मन से पार्क में बैठी होती हैं, तभी एक बच्चा अनुपमा के पास आता है और उसे गले लगाता है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने इस वजह से लगाई पाखी की क्लास, देखें Viral Video

 

ते दूसरी तरफ अनुपमा अपने मायके जाती है. उसकी मां कहती है कि अनुपमा ने ये फैसला लेकर अच्छा किया है. उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है.  अनुपमा के जाने के बाद बापू जी काफी दुखी है. बापू जी ने खाना-पिना भी छोड़ दिया है.

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुज अनुपमा के घर जाता है और उसे घर देने की बात करता है. वह कहता है कि कंपनी हर एक कर्मचारी को घर देती है. लेकिन अनुपमा का ये ऑफर ठुकरा देती है. अनुपमा कहती है कि उसे मदद की जरूरत नहीं है. दूसरी तरफ वनराज शाह हाउस से अनुपमा के नाम की नेम प्लेट फेंक देता है. वह कहता है कि घर में अब अनुपमा का जिक्र नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: डबल गेम खेल रहे हैं करण कुद्रा, Tejasswi Prakash ने लगाईं लताड़

 

दूसरी तरफ काव्या बा के कान भरेगी. काव्या कहेगी कि अनुपमा का नाम प्रॉपर्टी पेपर्स से हटाना होगा. क्योंकि अनुपमा के पास जब तक घर का हिस्सा है वह कुछ नहीं कर सकते हैं.

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपने लिए घर की तलाश में निकलेगी. लेकिन जब घर के ओनर पूछेंगे कि उसका पति कहा है. अनुपमा बताएगी कि उसका तलाक हो गया तो वे उसे घर देने से मना कर देंगे.

Anupamaa: वनराज-काव्या का रोमांस देखकर भड़कीं बा, गुस्से में कही ये बात

टीवी का फेमस सीरियल अनुपमा (Anupamaa) एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है. यह शो फैंस के बीच काफी पौपुलर है. इन दिनों इस शो में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है, जिससे दर्शकों को जबरदस्त एंटरटेनमेंट का तड़का मिल रहा है. तो आईए जानते हैं इस सीरियल के अपकमिंग एपिसोड के बारे में.

इस सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आपको धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. शो में फेस्टिवल के खास मौके पर अनुपमा पूरे घर को सजाती है. तो उधर वनराज उससे अपनी मदद के लिए कहता है, जैसे ही अनुपमा उसकी मदद करने जाती है, तो वहां काव्या आ जाती है और वह उन दोनों को एक साथ देख लेती है.

ये भी पढ़ें- Neha Kakkar के इस गाने में रुबीना अपने पति अभिनव संग करेंगी रोमांस, इस दिन होगा रिलीज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

तो उधर वनराज अपनी परेशानी अनुपमा से शेयर करता है और कहता है कि उसे कोई नौकरी नहीं मिल रही है और अनुपमा उसे दिलासा दते हुए कहती है कि उसे नौकरी मिल जाएगी, बस भारोस रखें. तो इधर राखी सबको बताती है कि वनराज और काव्या अपने लिए नया घर खोज रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि वनराज, समर और नंदिनी के रिश्ते से काफी गुस्से में हैं, तो वहीं उसकी गर्लफ्रेंड काव्या को इस रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं है. वह चाहती है कि समर और नंदिनी की शादी हो जाए पर वनराज उसे भी खरी-खोटी सुना देता है.

ये भी पढ़ें- रश्मि देसाई का बोल्ड अंदाज देखकर बोले फैंस, Siddharth Shukla को बहुत पसंद आएगी ये फोटो!

सीरियल के पिछले एपिसोड में यह भी दिखाया गया कि जब बा, वनराज और काव्या को रोमांस करते हुए देखती हैं, तो वह भड़क जाती हैं और दोनों को जमकर लताड़ लगाती हैं तो ऐसे में वनराज के फैसला लेता है कि वह इस घर में काव्या के साथ नहीं रहेगा. यह सुनकर काव्या परेशान हो जाती है क्योंकि वो ऐसा नहीं चाहती है. वह घर में रहकर बा और अनुपमा से बदला लेना चाहती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें