क्रिकेटर्स अपने खेलों को लेकर हमेशा ही लाइमलाइट में रहते हैं लेकिन उसे कहीं ज्यादा उनके लव अफेयर्स के चर्चे लोगों के लिए मसाला बन जाते हैं. उनके फैंस ये जानने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं कि उनके फेवरेट क्रिकेटर्स किसको डेट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
जानेमाने क्रिकेटर्स की लव लाइफ के किस्से तो खूब हुए हैं. इनमें ज्यादातर बौलीवुड हसीनाओं के साथ अपने रिलेशनशिप में रहे हैं. हालांकि अब वही क्रिकेटर्स किसी न किसी ओर के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इस लिस्ट में युवराज सिंह से लेकर विराट कोहली की लव लाइफ की स्टोरी धमाकेदार रही है, तो किसी की रोमांटिक तो किसी की दर्दभरी दास्तां.
विराट कोहली और इजाबेल लीट
विराट कोहली भले ही अब अनुष्का शर्मा के साथ विवाह कर चुके हैं जो बौलीवुड अभिनेत्री हैं, लेकिन उनसे पहले विराट कोहली का नाम कई लड़कियों से जुड़ा जिनमें से एक ब्राजील की मौडल और बौलीवुड अभिनेत्री इज़ाबेल लीट भी रही हैं. हालांकि विराट कोहली के अफेयर्स के चर्चे कई और महिलाओं के साथ भी रहे, लेकिन एक्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम इजाबेल लीट का ही आता है.
रोहित शर्मा और सोफिया हयात
इंडियन कप्तान और भारत के तेज बल्लेबाज रोहित शर्मा की भी एक्स लव लाइफ रही है. उनका एक समय में बौलीवुड मौडल और एक्ट्रेस सोफिया हयात के साथ लव रिलेशन था. लेकिन कभी उन्होंने खुलकर इस रिश्ते पर बात नहीं की. ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला. मीडिया की खबरों के मुताबिक ये भी बताया जाता है कि सोफिया ने रोहित के स्टारडम का खूब फायदा उठाया.
युवराज सिंह ने एक नहीं दो को किया डेट
युवराज सिंह का नाम पहले किम शर्मा के साथ जुड़ा था. युवराज सिंह और किम शर्मा का रिलेशनशिप काफी आरसे तक चला. ये स्टार क्रिकेटर किम से शादी भी करने वाला था की अचानक दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. इसके अलावा युवराज सिंह का अफेयर बौलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ भी रहा. एक जमाना था जब दीपिका पादुकोण और युवराज की नजदीकियों को लेकर खूब गौसिप्स हुआ करते थे. कहते थे कि दोनों का बहुत ही सीरियस रिलेशनशिप में थे, लेकिन कुछ अनबन के चलते दोनों ने ब्रेकअप कर लिया.
सुरैश रैना और श्रुति हसन
बताया जाता है कि अपनी शादी से दो दिन पहले तक भी सुरेश रैना बौलीवुड और साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रुति हसन को डेट कर रहे थे पर ये रिश्ता टूट गया. दोनों एक दूजे के नहीं हो सके. अभिनेत्री सुरेश रैना से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की आईपीएल पार्टी में मिली थी. तभी दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे.
एम एस धोनी और दीपिका का अफेयर
भारत के सक्सेसफुल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी बौलीवुड हीरोईन दीपिका पादुकोण के साथ डेट को लेकर चर्चा में रहे. आपको बता दें कि जब दीपिका बौलीवुड में अपना करियर लौन्च करने वाली थीं, तभी से धोनी का क्रश थी. पर ये रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चल पाया. मीडिया खबरों की माने तो दीपिका और धोनी, दोनों सगाई भी करने वाले थे लेकिन इसके बाद दीपिका की लाइफ में युवराज सिंह की एंट्री हो गई. जिसके बाद धोनी खुद ही पीछे हट गए. कहा जाता है कि युवराज के साथ अपनी दोस्ती बचाने के लिए धोनी ने ऐसा फैसला लिया था.
श्रीसंत और रिया सेन
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत भी लव अफेयर को लेकर खूब सुर्खियों में रहे थे. वही, बौलीवुड पर दिल दे बैठे थे. खुद को बौलीवुड की खूबसूरती से दूर नहीं रख पाएं और ये भी बौलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन के साथ लम्बे रिलेशनशिप में रहे है. लेकिन इसके बाद दोनों अलग हो गए.