Family Problem: मेरी बहन ने मेरे ही दोस्त पर छेड़छाड़ का इलजाम लगा दिया

Family Problem: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मेरी उम्र 22 साल है. मेरी बहन मुझ से 7 साल छोटी है. चूंकि मेरी नौकरी लग गई तो मैं अपने गांव से दूर शहर में रहने लगा हूं. गांव में मां और बहन रहती हैं. एक दिन मेरे खास दोस्त ने बताया कि तुम्हारी बहन किसी अनजान लड़के से बात करती है, जो गलत संगत में फंसा हुआ है. उस लड़के की उम्र 19 साल है और वह चोरी के इलजाम में लोगों से पिट भी चुका है. मेरे उस दोस्त ने मेरी बहन को समझाने की कोशिश की पर वह नहीं मानी, इसलिए दोस्त ने यह बात मुझे बताई. जब मैं ने अपनी बहन से बात की तो उस ने मेरे दोस्त पर ही उसे छेड़ने का इलजाम लगा दिया और बोली कि वह सारा दिन हमारे घर पर बैठा रहता है. मैं अपने दोस्त को अच्छी तरह जानता हूं, पर बहन जो कह रही है, उसे भी नकार नहीं सकता. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब –

इसे ही धर्मसंकट कहते हैं, जिस में आप फंस गए हैं. ऐसा लगता है कि आप की बहन व खास दोस्त दोनों ही आधाआधा सच व आधाआधा झूठ बोल रहे हैं.

मुमकिन है कि नादानी और आकर्षण के चलते बहन किसी लफंगे से फंस गई हो और मुमकिन यह भी है कि आप के दोस्त ने वैसा करने की कोशिश की हो जैसा कि बहन बता रही है, इसलिए उसे अपने पास शहर बुला कर उस की पढ़ाईलिखाई पर ध्यान दें, क्योंकि यह उस के कैरियर बनाने की उम्र है.

आप को यह समझना चाहिए कि कोई भी उस के अकेलेपन और नादानी का बेजह फायदा उठा सकता है और इतनी दूर बैठे आप सिवा टैंशन लेने के कुछ और नहीं कर सकते.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Family Problem

Extramarital Affair: मेरी पत्नी का किसी और के साथ संबंध है

Extramarital Affair: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मेरी उम्र 35 साल है. मैं गुजरात की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता हूं. मैं वहां अकेला रहता हूं, जबकि मेरा परिवार यहां बिहार में रहता है. एक बार मैं ने अपनी पत्नी को अपने पास बुलाया था. वह आ भी गई थी, पर जल्द ही मुझे पता चला कि घर में अकेले रहते हुए उस का टांका पड़ोस के एक लड़के से भिड़ गया. मैं ने अपनी पत्नी को कई बार समझाया, पर वह बोली कि यह आप का वहम है. मैं तो आप के अलावा किसी दूसरे के बारे में सोचती तक नहीं, देखना तो दूर की बात है. पर मेरा शक बढ़ता गया और बहाने से मैं ने उसे बिहार वापस भेज दिया. अब मुझे यहां रह कर यही चिंता सताती है कि कहीं वह वहां भी बाहर मुंह न मार रही हो. इस सब के चलते मुझे रात को नींद नहीं आती है. मैं क्या करूं?

जवाब –

आप को यह किस से पता चला कि पत्नी का टांका किसी लड़के से भिड़ गया है? यह आप का महज शक भी तो हो सकता है. अगर ऐसा न भी हो तो भी आप के लिए बेहतर यही है कि आप पत्नी को बिहार से वापस बुला कर अपने पास रखें और उसे भरपूर जिस्मानी और जज्बाती सुख व प्यार दें.

कोई भी पत्नी कभी यह नहीं स्वीकार करेगी कि उस के किसी गैरमर्द से ताल्लुकात हैं, क्योंकि वह अगर ईमानदारी से मान लेगी तो भी पति उसे स्वीकार नहीं करेगा. ऐसा होना ज्यादा मुमकिन है कि जिन औरतों के पति ज्यादा समय तक बाहर रहते हैं, उन के जिस्मानी संबंध किसी और से बन जाते हैं. लेकिन हर मामले में ऐसा ही हो, यह जरूरी नहीं, इसलिए बीती ताही बिसार के आगे की सुध लेई… की तर्ज पर पत्नी के साथ सुखचैन से जिंदगी बसर करें और उस से कोई सवालजवाब न करें.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Extramarital Affair

Sexual Relation: मेरे पड़ोस की भाभी मेरे साथ फिजिकल होती हैं

Sexual Relation: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मैं 19 साल की लड़की हूं और पंजाब के एक गांव में रहती हूं. मेरी पड़ोस की एक भाभी जब मुझे अपने पास बुलाती हैं, तब वे अकेले में मेरे नाजुक अंगों से खेलती हैं. वे कभी मेरी छाती दबाती हैं, तो कभी कूल्हे पर चिकोटी काट देती हैं. पहले तो मुझे यह सब अटपटा लगा, पर बाद में मुझे भी मजा आने लगा. अब चूंकि भाभी और मैं खुल चुकी हैं, तो जब मरजी चाहे मिल लेती हैं और अपने जिस्म की भड़ास निकालती हैं. एक दिन जब मैं ने अपनी भाभी से पूछा कि उन की तो शादी हो गई है, तो वे भैया के साथ ऐसा क्यों नहीं करती हैं? इस पर वे बोलीं कि तुम्हारे भैया के पास समय ही कहां है. वे तो नशेड़ी हैं और देर रात घर आ कर सो जाते हैं. यह सुन कर मुझे एहसास हुआ कि भाभी अपना अकेलापन मुझ से दूर करती हैं. अगर कहीं शादी के बाद मेरे साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ तो मैं क्या करूंगी? अब मुझे डर लगने लगा है. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब –

चूंकि आप की पड़ोसन भाभी का पति नशेड़ी होने के चलते उन्हें सैक्स सुख नहीं दे पाता है, इसलिए वे यह सुख और मजा आप से ले रही हैं, जिस में अब आप को भी मजा आने लगा है. यह कोई खास हर्ज की बात नहीं, लेकिन अभी आप की उम्र कम है, इसलिए आप को समय रहते संभल जाना चाहिए, क्योंकि शादी के बाद हो सकता है कि आप पति की सैक्स हरकतों और हमबिस्तरी को ऐंजौय न कर पाएं. लेकिन आप को डरने की नहीं, बल्कि धीरेधीरे उन भाभी से दूरी बना लेने की जरूरत है.

हमबिस्तरी का जो असली मजा मर्द के साथ कुदरती तौर पर आता है, वह किसी औरत को दूसरी औरत से नहीं मिल सकता. न ही इस से बच्चे पैदा किए जा सकते हैं.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Sexual Relation

Marriage Problem: मैं अपनी पत्नी को छोड़ किसी और के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहता हूं

Marriage Problem: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मैं बिहार का रहने वाला हूं और मेरी उम्र 28 साल है. मैं 19 साल की उम्र में एक लड़की से प्यार कर बैठा था और मेरे कहने पर मेरे घर वालों ने मेरी उस से शादी भी करा दी थी. शुरुआत में तो सब अच्छा लग रहा था, लेकिन धीरेधीरे मुझे ऐसा लगने लगा कि मैं ने बहुत ही कम उम्र में शादी कर ली है. ऐसा लगने लगा कि मैं ने अपनी जवानी बिना जिए ही बरबाद कर दी. मेरा लगाव अपनी पत्नी में बिलकुल नहीं रहा. आज हमारी शादी को 9 साल हो चुके हैं, लेकिन हमारी लाइफ बिलकुल बोरिंग बन चुकी है. न ही सैक्स लाइफ में मजा है और न ही शादीशुदा जिंदगी ही अच्छी है. मैं चाहता हूं कि मुझे किसी और के साथ अपनी नई जिंदगी शुरू करनी चाहिए, लेकिन मैं अपनी पत्नी से क्या कहूं समझ नहीं आता. हमारा एक बेटा भी है जिस के बारे में सोच कर ही मैं कोई फैसला नहीं ले पाता हूं. आप ही बताइए कि मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब –

मैं आप की परेशानी अच्छे से समझ सकता हूं. आप ने शादी करने का फैसला बहुत ही छोटी उम्र में ले लिया, जिस से अब आप को जिम्मेदारी निभाते हुए इतना समय हो गया है कि आप अपनी जिंदगी से थक चुके हैं और कुछ बदलाव चाहते हैं.

पर आप की यह सोच बिलकुल गलत है कि आप अपनी पत्नी को छोड़ कर किसी और के साथ नई जिंदगी शुरू करें, यह जानते हुए भी कि आप का एक बेटा भी है. पतिपत्नी के अलग होने के बाद औलाद की क्या हालत होती है, यह आप नहीं जानते शायद. अगर आप को अपनी जिंदगी बोरिंग लगने लगी है और कुछ नयापन लाना चाहते हैं, तो ऐसे बहुत से तरीके हैं जिन से आप अपनी बोरिंग लाइफ को बेहतर बना सकते हैं.

आप कुछ दिन की छुट्टी ले कर अपनी पत्नी और बेटे के साथ किसी अच्छी जगह घूमने निकल जाएं, जहां आप और आप की पत्नी एक बार फिर एकदूसरे के करीब आ सकें. सैक्स लाइफ अच्छी करने के लिए जरूरी है माहौल का चेंज होना, तो आप किसी रोमांटिक जगह जाएं और अपनी जिंदगी में एक बार फिर रोमांस जगाएं. आप की उम्र सिर्फ 28 साल है और अगर अभी से आप अपनी सैक्स लाइफ बोरिंग कर लेंगे, तो आगे की जिंदगी कैसे बिताएंगे.

आप को जो चेंज लाना है वह खुद में और अपनी पत्नी में लाएं. उसे सजनेसंवरने के लिए बोलें, पत्नी के साथ रोमांटिंक बातें करें, डिनर डेट्स पर जाएं जिस से आप दोनों को एकदूसरे का साथ फिर से अच्छा लगने लगेगा.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Marriage Problem

Sexual Relationship: मेरी मां का बौयफ्रैंड हमारे घर आता है

Sexual Relationship: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मैं 20 साल का हूं और दिल्ली का रहने वाला हूं. मेरे पिताजी का देहांत हुए 2 साल हो चुके हैं और तभी से मैं और मेरी मां ही घर में रहते हैं. मैं सुबह कालेज जाता हूं और शाम तक घर लौटता हूं. एक दिन मुझे कालेज से घर जल्दी आना पड़ा तब मैं ने देखा कि हमारे घर में एक और आदमी मौजूद था जो मेरी मां के कमरे में ही आराम से बैठा था. मुझे अजीब लगा क्योंकि मैं ने उस आदमी को पहली बार देखा था और जब मैं ने अपनी मां से उस के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वे उन के दोस्त हैं. धीरेधीरे उस आदमी का हमारे घर में रोज का आनाजाना होने लगा और एक दिन जब मैं गलती से बिना दरवाजा खटखटाए मां के कमरे में घुसा तो वहां का नजारा देख कर हैरान रह गया. उस आदमी ने मेरी मां को गले लगाया हुआ था और वे दोनों आराम से बिस्तर पर लेटे हुए थे. मुझे बहुत गुस्सा आया, लेकिन मैं कुछ कर नहीं सका. आप ही बताइए मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब –

आप को शायद यह बहुत अजीब लग सकता है क्योंकि वे आप की मां हैं और आप के पिताजी का देहांत हुए 2 साल हो चुके हैं, तो ऐसे में आप को अपनी मां के प्रति गलत विचार आ रहे होंगे जो कि बिलकुल स्वाभाविक है, लेकिन आप एक बार ठंडे दिमाग से सोचिए कि वे आप की मां होने से पहले एक औरत हैं और हर इनसान के अंदर अपनी इच्छाएं होती हैं.

मैं यह नहीं कह रहा कि वे पूरी तरह से ठीक हैं पर वे अपनी जगह गलत भी नहीं हैं. आप के पिताजी के जाने के बाद ऐसा नहीं है कि उन की जिंदगी ही खत्म हो गई है. सैक्स की इच्छा सब के अंदर होती हैं और हो सकता है वे अपने पति के जाने से काफी अकेली पड़ गई हों तो ऐसे में अपनी तनहाई को दूर करने के लिए आप की मां ने ऐसा कदम उठाया हो.

आप ने जो देखा उसे एक बुरा सपना समझ कर भूल जाइए और कोशिश कीजिए कि अपनी मां से इस तरह की कोई बात न करें जिस से आप दोनों को शर्मिंदा होना पड़े. रिश्तों की अपनी एक मर्यादा होती है. अगर आप की मां को पता है कि आप ने उन्हें उस हालत में देख लिया है तो हो सकता है कि वे दोबारा यह सब घर में न करें.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Sexual Relationship

Sexual Harrassment: मेरे स्कूल की टीचर कई लड़कों का इस्तेमाल कर चुकी है और साथ ही मेरा भी

Sexual Harrassment: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मैं बिहार का रहने वाले हूं और मेरी उम्र 17 साल है. मैं 11वीं क्लास में पढ़ता हूं और पढ़ाई में भी अच्छा हूं. मेरे पिताजी बिजनैसमैन है और मैं दिखने में काफी गोरा और अच्छी कदकाठी वाला हूं. मेरे स्कूल में एक टीचर है जो हमें इंगलिश पढ़ाती है. उस टीचर की उम्र ज्यादा नहीं है लेकिन मैं ने उस के बारे में बहुत बच्चों से उलटासीधा सुना है. वह टीचर दिखने में काफी सैक्सी है और कपड़े भी टाइट पहनती है. उस ने मुझे एक बार पढ़ाई करने के लिए अपने घर आने को कहा तो मैं चला गया. उस के बाद उस ने मेरे प्राइवेट पार्ट पर हाथ रखा तो मैं घबरा भी गया, लेकिन बाद में मुझे अच्छा लग रहा था. मैं ने अगले दिन किसी बच्चे के मुंह से सुना कि उस को भी टीचर ने एक बार अपने घर बुलाया था. मुझे तब से अजीब से लग रहा है क्योंकि मैं ने पहले कई बार ऐसा सुना था कि वह टीचर कई बच्चों का इस्तेमाल कर चुकी है, लेकिन मुझे विश्वास नहीं होता था. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब –

आप की उम्र इन सब चीजों के लिए काफी छोटी है. आप को अपने स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत करनी चाहिए क्योंकि आप को जरा सा भी अंदाजा नहीं है कि उस टीचर की नीयत कैसी है. हो सकता है वह आप की वीडियो बना कर बाद में आप को ही ब्लैकमेल करने लग जाए और आप से पैसे मांगने लगे. आप को ये सब चीजें शुरुआत में काफी अच्छी जरूर लगेंगी लेकिन हो सकता है बाद में इस का अंजाम अच्छा न हो.

आप को सब से पहले उस टीचर की यह बात अपने स्कूल के प्रिंसिपल को बतानी चाहिए और साथ ही होशियार रहें क्योंकि आप के पास कोई सुबूत नहीं है तो वह टीचर आप के ऊपर उलटा इलजाम भी लगा सकती है. अगर आप शिकायत नहीं करना चाहते तो मत करें लेकिन दोबारा ऐसे अकेले में अपनी टीचर के घर बिलकुल न जाएं. यह उम्र आप के पढ़नेलिखने की है न कि इन सब चीजों को करने की. वह टीचर जरूर आप को बहका कर आप से कुछ और ही चाहती है तो होशियारी से काम लें.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Sexual Harrassment

Relationship Problem: मेरी बहन का बौयफ्रैंड बदमाश है और वह मुझे धमकी दे रहा है

Relationship Problem: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मैं बुलंदशहर का रहने वाला हूं और मेरी उम्र 26 साल है. मेरी एक छोटी बहन है जो 24 साल की है. मेरे पिताजी की सरकारी नौकरी है. मैं एक प्राइवेट कंपनी में काम करता हूं. हाल ही में मुझे पता चला कि मेरी बहन का अफेयर किसी लड़के के साथ चल रहा है. हम लोग काफी खुले विचारों के हैं तो मैं ने अपनी बहन से कहा कि वह जिस से भी प्यार करती है उसे एक बार घर वालों से मिलवा दे तो वह उसे घर ले आई. जैसे ही मैं ने उस लड़के को देखा तो मैं काफी हैरान रह गया क्योंकि मैं उस लड़के को पहले से जानता था. मैं ने कई बार उसे सड़कों पर लड़तेझगड़ते देखा है और साथ ही खुलेआम सिगरेटशराब भी पीते देखा है. वह लड़का एक नंबर का बदमाश है और न ही कोई काम करता है. हमारी फैमिली काफी शरीफ है. मैं ने अपनी बहन को समझाया कि वह लड़का उस के लिए अच्छा नहीं है और वह उस के साथ खुश नहीं रह पाएगी, लेकिन इतना सुनते ही वह बेहद गुस्सा हो गई. और तो और उस लड़के ने मुझे धमकी तक दे दी कि मैं उन दोनों के रिश्ते के बीच में न आऊं. आप ही बताइए कि मैं अपनी बहन को ऐसे लड़के के साथ कैसे रहने दूं?

जवाब –

आप का चिंता करना स्वाभाविक है. आप की बहन प्यार में है तो वह उस लड़के की बुराई नहीं सुन पा रही है. आप अपनी बहन को अभी कुछ भी समझाएंगे तो उसे समझ नहीं आएगा. आप अपनी बहन से इतना कह दीजिए कि वह उस लड़के से कहे कि वह कोई अच्छी से नौकरी देख ले.

ऐसे लड़के कभी नौकरी नहीं कर सकते और न ही ऐसे लड़कों को कोई नौकरी देता है. इसी के साथ ही आप अपनी बहन को समझाइए कि शादी के बाद सब से जरूरी होता है पैसा और अगर वह लड़का कुछ कमाएगा नहीं तो उसे खुश कैसे रख पाएगा.

रही बात नशा करने की तो आप उस लड़के को जब भी कोई नशा करते देखो तो उस की वीडियो बना कर अपनी बहन को दिखा दो और उस से पूछो कि ऐसे नशेड़ी लड़के के साथ वह कैसे रह पाएगी. धीरेधीरे आप की बहन खुद समझ जाएगी कि वह लड़का उस के लिए सही नहीं है. इस के बाद भी आप की बहन न समझे तो आप उस के सामने शर्त रख दीजिए कि अगर वह उसी लड़के के साथ रहना चाहती है तो आप में से कोई भी उस से रिश्ता नहीं रखेगा.

फिर भी अगर वह लड़का आप को धमकी दे तो आप उस के खिलाफ पुलिस में शिकायत करा सकते हैं कि वह आप की बहन के साथसाथ आप को भी परेशान कर रहा है.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Relationship Problem

Boring Sex Life: मेरी पत्नी का सैक्स में कोई इंट्रस्ट नहीं रहा

Boring Sex Life: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मेरी उम्र 34 साल है. मेरी शादी को 6 साल हो चुके हैं और हमारा एक बेटा भी है. वैसे तो मुझे अपनी पत्नी से कोई शिकायत नहीं है, पर वह अब बिस्तर पर एकदम ठंडी पड़ जाती है. वह भी मेरी तरह नौकरी करती है और रात को थके होने का बहाना बना कर मुंह फेर कर सो जाती है. यहां तक कि प्यार के दो मीठे बोल भी नहीं बोलती है. वह अभी 31 साल की है और बिस्तर पर ऐसा दिखाती है कि जैसे 51 साल की हो. इस बात से मेरी सैक्स लाइफ पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है. मेरी औफिस लाइफ भी गड़बड़ा गई है. मैं ने कई बार उसे पटरी पर लाने की कोशिश की है, पर नतीजा वही ढाक के तीन पात. मुझे इस बात से डिप्रैशन रहने लगा है और घर का माहौल भी बिगड़ रहा है. मैं अपनी पत्नी को कैसे समझाऊं?

जवाब –

सैक्स से ऊब निहायत ही कुदरती बात है, जिसे दूर किया जा सकता है. उस के लिए पहले कुछ बातों को समझें, मसलन यह कि थकान के चलते भी ऐसा होता है और मुमकिन है आप की परफौर्मैंस ही पहले जैसी हाहाकारी न रह गई हो.

कुछ दिन की छुट्टी ले कर आप दोनों बाहर कहीं घूम फिर आएं तो पत्नी का मूड कुछकुछ बदलेगा. दूसरा, सैक्स को भार न समझें, न ही पलंगतोड़ परफौर्मेंस की उम्मीद रखें. ठंडी पत्नी में गरमाहट लाने के लिए उस की दिलचस्पी सैक्स में बढ़ाएं, लेकिन लड़झगड़ कर या मुंह फेर लेने से नहीं, बल्कि यह मान लें कि वह आप की नईनई माशूका है जो खुलने में झिझक रही है. उसे बहलाफुसला कर तैयार करें. अगर कामयाबी हाथ न लगे तो किसी माहिर सैक्सोलौजिस्ट से सलाह लें.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Boring Sex Life

Relationship Problem: मेरी गर्लफ्रेंड मुझसे मिलने अपनी 2 सहेलियों को साथ लेकर आती है

Relationship Problem: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मेरी उम्र 24 साल है और मैं आगरा का रहने वाला हूं. मेरी एक गर्लफ्रैंड है जिसे मैं काफी पसंद करता हूं. हम लोग सोशल मीडिया पर मिले थे और वह लड़की मेरे घर से थोड़ी ही दूरी पर रहती है. मैं ने एक बार उसे डेट के लिए पूछा तो वह मान गई लेकिन उस ने मुझ से कहा कि वे अकेली नहीं आ सकती तो अपनी सहेली को साथ ले कर आएगी. मैं मान गया और मुझे लगा कि पहली बार मिलना है शायद इस वजह से सहेली के साथ आ रही है. हम लोग कौफी शौप में मिले और उस के साथ उस की 2 सहेलियां आईं. मुझे लगा था कि एक ही सहेली आएगी लेकिन मैं ने इग्नोर किया. मैं ने ही सब का बिल चुकाया. जब कुछ दिन बाद फिर से मैं ने उसे मिलने के लिए बुलाया वह तब भी उन्हीं 2 सहेलियों के साथ आई जो मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लगा. मैं ने उस से कहा भी कि हम अकेले में भी तो मिल सकते थे तो उस ने जवाब में कहा कि उस के घरवाले काफी सख्त हैं और उसे अकेले नहीं आनेजाने देते. मुझे फिर से सब का बिल चुकाना पड़ा. मेरे पास इतने पैसे नहीं होते कि मैं बारबार सब का बिल चुकाता रहूं. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब –

मैं आप की परेशानी अच्छे से समझ सकता हूं. किसी को भी इस बात से परेशानी होगी कि हर बार अपनी गर्लफ्रैंड के साथसाथ उस की सहेलियों के भी पैसे देने पड़ें और साथ ही अपनी गर्लफ्रैंड से अकेले में मिल भी न पाए. आप अपनी गर्लफ्रैंड को साफसाफ समझा दीजिए कि ऐसा करना आप के लिए कितना मुश्किल हो रहा है.

आप उसे समझाइए कि ऐसे हर बार हम सब के साथ मिलते रहेंगे तो हमारा रिश्ता कैसे मजबूत होगा और साथ ही सब के सामने रोमांटिक बातें भी नहीं कर सकते. ऐसा भी हो सकता है कि वह जानबूझ कर अपनी सहेलियों को अपने साथ लाती हो जिस से कि सब मिल कर आप का खर्चा करा सकें.

आप पहले इस बात का पता लगवाइए कि आप की गर्लफ्रैंड आप के साथ सीरियस है भी या नहीं, क्योंकि अगर सीरियस होती तो उस का खुद भी अकेले मिलने का मन करता. चुप बैठने में आप का ही नुकसान है, तो जितना हो सके उतनी जल्दी अपनी गर्लफ्रैंड को समझाइए कि आप उस के लिए पैसे खर्च कर सकते हैं, लेकिन उन की सहेलियों पर नहीं.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Relationship Problem

Relationship Advice: मेरी गर्लफ्रेंड की सहेली उसे मेरे खिलाफ भड़का रही है

Relationship Advice: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मैं 22 साल का लड़का हूं और मेरी एक गर्लफ्रैंड है, जिस की उम्र 20 साल है. उस की एक सहेली है, जो हर वक्त उसी के साथ रहती है और मुझे लगता है कि वह उसे मेरे खिलाफ भड़काती है. एक बार मेरी अपनी गर्लफ्रैंड से किसी बात पर लड़ाई हो गई थी, तब मेरी गर्लफ्रैंड ने गुस्से में कहा था कि उस की सहेली सही कहती है कि मैं गलत इनसान हूं, इसलिए मुझ से ब्रेकअप कर लेना चाहिए. मुझे यह बात बड़ी अटपटी लगी और उसे समझाने की कोशिश की, पर वह नहीं मानी. काफी दिनों के बाद हम दोनों में सुलह हुई थी. इस के बाद भी वह सहेली मेरी गर्लफ्रैंड को भड़काती रहती है. इस बात से मुझे बेहद तनाव रहने लगा है. मैं ऐसा क्या करूं कि अपनी गर्लफ्रैंड की सहेली की बचकानी बातों से छुटकारा पा लूं?

जवाब –

लगता है कि आप अभी तक अपनी गर्लफ्रैंड का भरोसा जीत नहीं पाए हैं, इसलिए पहले उस की नजरों में और चढ़िए. रही बात सहेली के भड़काने की तो उसे समझाइए कि आप वैसे बुरे इनसान नहीं हैं जैसा कि वह समझ और सहेली को समझा रही है.

सहेली को मस्का लगाइए. उसे खिलाइएपिलाइए और उस की गलतफहमी दूर करने की कोशिश करिए. अभी जो ताजाताजा सुलह हुई है उसे बनाए रखिए और ध्यान रखिए कि उस का हश्र भारतअमेरिका की दोस्ती सरीखा न हो.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Relationship Advice

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें