Lock-Upp में मंदाना करीमी ने किया ये चौंका देने वाला खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का रिअलिटी शो ‘लॉक अप’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. जैसे-जैसे ये शो आगे बढ़ रहा है मौजूदा कंटेस्टेंट्स हर गुजरते दिन के साथ खुद से जुड़े राज खोल रहे हैं. ऐसे में अब शो की कंटेस्टेंट मंदाना करीमी ने भी अपनी पर्सनल लाइफ के कई सीक्रेट दर्शकों के बीच शेयर किया है. हालांकि मंदाना के इस राज को सुनने के बाद कंटेस्टेंट्स ही नहीं बल्कि कंगना रनौत भी हैरान रह गईं. बीते एपिसोड में मंदाना करीमी ने बताया कि वो ‘एबॉर्शन’ का दर्द झेल चुकी हैं. ये बात सुनने के बाद सभी कंटेस्टेंट हैरान रह गए. मंदना करीम ये बात बताते हुए रोने लगी.

बता दें कि जब शो के लेटेस्ट एपिसोड में खुद से जुड़ा एक सीक्रेट शेयर करने के लिए कहा गया, तो एक्ट्रेस ने बताया उनका एक फेमस डायरेक्टर के साथ सीक्रेट अफेयर था. मंदाना ने आगे कहा कि कुछ महीनों में उनका रिलेशनशिप काफी मजबूत हो गया था और दोनों घर बसाने की प्लानिंग करने लगे थे. हालांकि दोनों ने इस रिश्ते को सीक्रेट रखा था क्योंकि मंदाना अपने बॉयफ्रेंड के तलाक लेने का इंतजार कर रही थीं. मंदाना ने खुलासा किया कि इस रिलेशनशिप में मंदाना एक बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हो गई थीं और जब इस बारे में एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड को बताया, तो उसने कहा कि मैं अभी इस बच्चे की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं हूं. बॉयफ्रेंड के रिएक्शन के बाद मंदाना ने एबॉर्शन करने का मजबूत फैसला किया था.

मंदाना करीमी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुकी हैं. इस शो में उनकी जबरदस्त पर्सनालिटी दिखाई दी थी. मंदाना करीमी को कई बॉलीवुड फिल्मों में भी देखा गया है. अब देखना ये होगा कि मंदाना कंगना के शो में कब तक टिक पाती हैं.

Lock upp: आपस में भिड़ीं पायल रोहातगी और अंजलि अरोड़ा

कंगना रनौत का शो ‘लॉक अप’ जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स अपना आपा खोते जा रहे हैं. शो की शुरुआत में कंटेस्टेंट्स के बीच थोड़ा खुशनुमा माहौल दिख रहा था, लेकिन अब सभी  के बीच आपस में लड़ाईयां शुरू हो गई हैं .हाल ही में दो कंटेस्टेंट्स के बीच बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई तक की नौबत आ गई.

ये भी पढ़ें : ‘Lock Upp’ में निशा रावल का खुलासा, गैरमर्द को किया

वो दो कंटेस्टेंट्स हैं पायल रोहतगी और अंजली अरोड़ा, वैसे इन दोनों स्टार्स के बीच शुरुआत से ही थोड़ी तल्खी देखी जा रही है.ऑल्ट बालाजी ने इसका प्रोमो भी जारी किया है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि पायल घर का कुछ सामान फेंक देती हैं, वहीं ब्लू टीम के सदस्य करणवीर, निशा, पूनम और अंजली उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं. पायल तब भी नहीं रुकतीं तो अंजली उन्हें पकड़ लेती हैं.

इस दौरान दोनों में थोड़ी हाथापाई भी होती है, इस दौरान अंजली  कहती हैं  कि उन्होंने उन्हें काटा तो वहीं पायल कहती हैं कि अंजली के ऐसे पकड़ने से उनका दम घुट रहा है. देखें वीडियो.

View this post on Instagram

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

जाने पूरा मामला

View this post on Instagram

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

दरअसल, हुआ यूं था कि एक टास्क के दौरान पायल ने कहा था कि ‘एक्सपीरियंस लोगों के साथ खड़े रहना सीखो…बच्चों का काम नहीं है ये’. पायल की इस बात का जवाब देते हुए अंजलि ने कहा था, ‘तो बुड्ढों के लिए भी तो जगह नहीं है…बच्चों के सामने बुड्ढे खड़े हैं.’ अंजलि की इस बात पर पायल और निशा भड़क गई थीं. इसके बाद वीकेंड पर कंगना ने अंजलि को आड़े हाथों ले लिया.

ये भी पढ़ें : अंकिता लोखंडे के साथ घर जमाई बनकर रहे थे पति विक्की, जानें वजह

अंजलि अरोड़ा पर भड़कीं कंगना रनौत

इस शर्मनाक हिंसा के बाद ‘क्वीन’ ने अंजलि से कहा ‘आप मेरी उम्र को कैसे जस्टिफाई करेंगी? आप मुझे क्या कहेंगी आंटी..बुड्ढी? क्योंकि मैं आपसे बड़ी हूं. या आप मुझे बहन जी..आंटी कहेंगी क्योंकि आप किसी की इज्ज़त नहीं करतीं’. कंगना की बात सुनकर अंजलि ने अपनी सफाई में कहा कि वो अपनी मम्मी को बहुत मिस कर रही थीं इसलिए उन्होंने गुस्से में वो कह दिया.

Lock Upp: सारा की इस बात को सुनकर रोए शिवम शर्मा

कंगना रनौत कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘Lock Upp’ को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. एकता कपूर द्वारा निर्मित इस शो में 16 इंटरस्टिंग सेलेब्स हैं. पहले हफ्ते में मिले शो को जबरदस्त व्यूज बता रहे हैं कि शो के हिट होने के पूरे-पूरे चांस है.

View this post on Instagram

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

‘Lock Upp’ में कैदी बने कंटेस्टेंट्स अपनी राय और व्यूज को खुलकर रखते हैं. लड़ाई और झगड़ों के साथ कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के साथ अपनी पर्सनल लाइफ और अपने दिल का बातों को अब करने लगे हैं. हाल ही में ‘एमटीवी स्प्लिस्टविला’ के रनरअप रहे शिवम शर्मा ने एक्ट्रेस सारा खान से अपने प्यार की इजहार किया, जिसके बाद सारा ने जो कहा वो सुन एक्टर का दिल टूट गया और वह फूट-फूटकर रोने लगे.

ये था पूरा किस्सा

View this post on Instagram

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

ये सारा किस्सा तब शुरू हुआ जब सारा ने सुबह-सुबह कागज के टुकड़ों से बने दिल को देखा और शिवम की भावनाओं का मजाक उड़ाया. सारा ने सीधे शिवम से कह दिया कि वह एक्टिंग कर रहा है, क्योंकि 2-3 दिन में किसी को प्यार नहीं होता. सारा की ये बात शिवम को अच्छी नहीं लगी और वह भावुक हो गए और रोने लगे. शिवम को रोता देख करणवीर बोहरा उनके पास पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश की.

शिवम ने करणवीर से कहा, सारा को लग रहा है कि मैं एक बच्चा हूँ और एक्टिंग कर रहा हूँ ,उसने मेरे प्यार को एक्टिंग बताया मैं हूं एक्सप्रेसिव तो हूं’.
हालाँकि करण ने शिवम् को समझाते हुआ कहते हैं कि सारा को ऐसा ही लगा, तो शिवम ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘वह कैसे सोच सकती है कि मैं शो के लिए एक प्रेम कहानी बना रहा हूं.’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें