कंगना रनौत कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'Lock Upp' को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. एकता कपूर द्वारा निर्मित इस शो में 16 इंटरस्टिंग सेलेब्स हैं. पहले हफ्ते में मिले शो को जबरदस्त व्यूज बता रहे हैं कि शो के हिट होने के पूरे-पूरे चांस है.
View this post on Instagram
‘Lock Upp’ में कैदी बने कंटेस्टेंट्स अपनी राय और व्यूज को खुलकर रखते हैं. लड़ाई और झगड़ों के साथ कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के साथ अपनी पर्सनल लाइफ और अपने दिल का बातों को अब करने लगे हैं. हाल ही में ‘एमटीवी स्प्लिस्टविला’ के रनरअप रहे शिवम शर्मा ने एक्ट्रेस सारा खान से अपने प्यार की इजहार किया, जिसके बाद सारा ने जो कहा वो सुन एक्टर का दिल टूट गया और वह फूट-फूटकर रोने लगे.
ये था पूरा किस्सा
View this post on Instagram
ये सारा किस्सा तब शुरू हुआ जब सारा ने सुबह-सुबह कागज के टुकड़ों से बने दिल को देखा और शिवम की भावनाओं का मजाक उड़ाया. सारा ने सीधे शिवम से कह दिया कि वह एक्टिंग कर रहा है, क्योंकि 2-3 दिन में किसी को प्यार नहीं होता. सारा की ये बात शिवम को अच्छी नहीं लगी और वह भावुक हो गए और रोने लगे. शिवम को रोता देख करणवीर बोहरा उनके पास पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश की.
शिवम ने करणवीर से कहा, सारा को लग रहा है कि मैं एक बच्चा हूँ और एक्टिंग कर रहा हूँ ,उसने मेरे प्यार को एक्टिंग बताया मैं हूं एक्सप्रेसिव तो हूं’.
हालाँकि करण ने शिवम् को समझाते हुआ कहते हैं कि सारा को ऐसा ही लगा, तो शिवम ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘वह कैसे सोच सकती है कि मैं शो के लिए एक प्रेम कहानी बना रहा हूं.’