40 की उम्र और फैशन, पसंदीदा कपडे़ बेधड़क खरीदें

कहते हैं कि फिल्मी सितारे खासकर मर्द 40 के पार सब से ज्यादा हैंडसम होते हैं. आज अमिताभ बच्चन 78 साल के हैं. अगर इस में से 38 साल घटा दें तो साल 1982 में वे 40 साल के थे. यह वह दौर था जब उन की ‘दोस्ताना’, ‘शान’, ‘कालिया’, ‘शक्ति’, ‘सिलसिला’ जैसी कई दूसरी फिल्मों ने धूम मचाई थी. उस समय अमिताभ बच्चन बहुत ज्यादा हैंडसम दिखते थे. उन पर हर तरह के कपड़े फबते थे.

पर आम जिंदगी में इस उम्र के मर्द खुद को अधेड़ हुआ मान लेते हैं. अपने फैशन से ज्यादा वे बच्चों के कपड़ों की खरीदारी पर ज्यादा ध्यान देते हैं, जबकि यह उन के मन की सोच होती है. अगर वे अपने फैशन और कपड़ों पर ध्यान दें तो किसी तरह से अमिताभ बच्चन से कम नहीं लगेंगे, बशर्ते वे कुछ बातों का ध्यान रखें, जैसे :

अपने शरीर के हिसाब से कपड़े चुनें. अगर आप रोजाना कसरत करते हैं और शरीर से चुस्तदुरुस्त हैं तो कोई भी ड्रैस आप पर जंचेगी. पर अगर आप कसरत नहीं कर पाते हैं तो अपने शरीर की बनावट को ध्यान में रख कर ही कपड़े खरीदें. कपड़े ऐसे हों जो आप के रंगरूप के मुताबिक जंचें.

बाजार से सिलेसिलाए कपड़े हर किसी को फिट नहीं आते हैं. उन में कद और कमर के हिसाब से कटाईछंटाई करानी पड़ती है. इस से बेहतर रहेगा कि इस उम्र वाले मर्द दर्जी से अपने सही नाप के कपड़े सिलवाएं. अब चूंकि सिलाई थोड़ी महंगी पड़ती है, लोग कपड़े सिलवाने से बचते हैं, पर यह पक्का है कि सही माप के कपड़े आप के अंदाज को चार चांद लगा देते हैं.

भड़कीले कपड़े पहनने से बचें. उम्र बढ़ना एक क्रिया है जिसे स्वीकार कर लेना ही समझदारी है. लेकिन सादा ड्रैस का मतलब यह भी नहीं है कि कुरतापाजामा पहन लिया. आप जींस, पैंट जैसी चीजें भी पहन सकते हैं, पर जल्दी बदलने वाले फैशन के कपड़े न खरीदें.

ड्रैस को खास बनाते हैं आप के जूते या सैंडल. जींस के साथ किसी भी तरह के जूते या सैंडल चल सकते हैं, पर अगर आप पैंट पहन रहे हैं तो जूते भी उसी के मुताबिक चुनें. साथ ही अपनी बैल्ट को अपने जूतों से मैच कराना न भूलें. अगर आप ब्लैक बैल्ट पहन रहे हैं, तो साथ में काले रंग के जूते ही पहनने चाहिए. भूरे रंग के जूते के साथ भूरे रंग की बैल्ट ही पहनें. ज्यादा सर्द मौसम न हो तो मैचिंग के सैंडल भी पहने जा सकते हैं.

बढ़ती उम्र का यह मतलब नहीं है कि आप अपने कपड़ों की खरीदारी करना ही बंद कर दें. अब शहर और कसबों में फैशन का एक सा होना आप की खरीदारी को आसान कर देता है. दुकान में जाएं और अपनी मनपसंद ड्रैस को पैक कराएं.

बियर्ड ग्रोथ के लिए ऐसे करें नारियल तेल का इस्तेमाल, पढ़ें खबर

आज की तारीख में लोग बियर्ड यानी कि दाढ़ी रखने के बहुत शौकीन होते हैं. ऐसा भी माना जाता है कि कई लड़कियों को वे लड़के काफी पसंद होते है जो कि बियर्ड रखते हैं लेकिन जैसा कि हम सब जानते हैं कि बियर्ड रखना आसान नहीं होता. बियर्ड रखने के लिए उसे समय समय पर ग्रूमिंग की जरूरत पड़ती है और तो और हैवी बियर्ड रखने के लिए काफी मेंटेनेंस की भी जरूरत पड़ती है.

ऐसे में कई लोग बियर्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि बियर्ड ऑयल आदी. कई लोगों को बहुत शौंक होता है बियर्ड रखने का लेकिन उनकी दाढ़ी नहीं आई होती तो वे अननैट्युरल तरीके से बियर्ड उगाने की कोशिश करते हैं जो कि उन्हें नहीं करनी चाहिए. बियर्ड ऑयल ना सिर्फ बियर्ड को मेंटेन करने में प्रयोग होता है बल्कि इससे पैची बियर्ड यानी कि आधी अधूरी बियर्ड की समस्या को भी ठीक किया जा सकता है.

कई लोग बियर्ड ऑयल एफौर्ड नहीं कर पाते तो ऐसे में वे नारियल का तेल इस्तेमाल करते हैं जिससे कि वे अपनी बियर्ड को स्मूथ और मेंटेन रख सकें. तो आज हम आपको बताएंगे कि नारियल का तेल आपकी बियर्ड के लिए सही विकल्प है या नहीं.

यह बात तो हम सब जानते हैं कि नारियल का तेल हमारी त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है और इससे हमारी त्वचा कोमल रहती है और ड्रायनेस की समस्या भी दूर होती है. नारियल का तेल ना सिर्फ हमारी त्वचा के लिए बल्कि हमारे बालों के लिए भी काफी लाभदायक होता है और यह तेल बालों की ग्रोथ के लिए भी काफी अच्छा होता है.

कैसे करें बियर्ड पर नारियल तेल का इस्तेमाल –

  1. शुरुआत हमेशा थोड़ी मात्रा से करें, ताकी इससे कोई साइड-इफेक्ट अगर तो पहले ही पता लग जाए.  हम सबकी त्वचा एक दूसरे से काफी अलग है तो किसी को कोई प्रोडक्ट सूट करता है तो किसी को नहीं करता. ऐसे में साइड इफेक्ट मेहसूस होने पर ना करें नारियल तेल का इस्तेमाल.
  2. हथेलियों में एक चम्मच नारियल के तेल को रगड़ कर लगाएं. अगर तेल जम गया है तो इसे हल्का गर्म करें ताकी पिघलने के बाद इसे लगाना आसान हो सके.
  3. दाढ़ी को सही शेप देने के लिए तेल को नीचे की ओर ले जाएं.
  4. दाढ़ी के बाल असमान रूप से और अलग-अलग आकार और कोणों पर बढ़ते हैं. यही कारण है कि आपकी दाढ़ी को अच्छी शेप में आने और ग्रूम होने में थोड़ा समय लग सकता है.

ऐसे में अगर किसी को नारियल के तेल से एलर्जी है तो इसके इस्तेमाल बिल्कुल ना करें क्योंकि हमारी सेंसिटिव स्किन पर इसके कई साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें