बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड को भले ही अब काफी समय हो गया हो लेकिन सुशांत के फैंस उनकी इस अचानक हुई मौत का सदमा अभी तक नहीं भूल पाए हैं. सुशांत के फैंस को शुरूआती दिनों से यही लग रहा है कि उनकी मौत सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है और इसके पीछे इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े लोगों का हाथ है और इस कड़ी में एक नाम जो ज्यादा सामने आ रहा है वो है जाने माने प्रोड्यूसर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का.
ये भी पढ़ें- यौन शोषण को लेकर बिपाशा बसु ने किया बड़ा खुलासा, प्रोड्यूसर्स पर साधा निशाना
जैसा कि हम सब जानते हैं कि हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का केस सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के हाथों में सौंप दिया है और आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रबर्ती (Rhea Chakraborty) और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का एक अलग ही रिश्ता सामने आया है जो कि किसी को समझ नहीं आ रहा. ऐसे में फैंस को ये लग रहा है कि सुशांत की मौत के पीछे इन्ही दोनों का हाथ है.
हाल ही में महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और रिया चक्रबर्ती (Rhea Chakraborty) की 8 जून की व्हाट्सएप चैट सामने निकल कर आई है जिसमें रिया चक्रबर्ती महेश भट्ट का धन्यवाद कर रही हैं. सामने आई इन व्हाट्सएप चैट में रिया चक्रवर्ती महेश भट्ट को बता रही हैं कि ‘उनकी बातों ने उन्हें जगा दिया है और अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी है.’
इसका जवाब देते हुए महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने लिखा है कि, ‘अब पीछे मुड़कर मत देखना’. रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट के बीच लीक हुई इस बातचीत के बाद अब उनकी बेटी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने एक चौंकाने वाला कदम उठाया है और यह कदम ये है कि वे अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर रही हैं. इस बात की जानकारी उन्होनें अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी और इसकी वजह ये बताई कि उन्हें लगातार रेप औप मर्डर की धमकी मिल रही है.
People threatening violence/hurling abuse,suggesting you die seems to have become a norm on @instagram when reported, #Instagram mostly responds saying that the conduct does not go against their guidelines & suggests you block them. #Twitter has far better standards/guidelines https://t.co/nCRNueGBFn
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) August 21, 2020
What’s even worse is that most of the abuse and messages screaming ‘Go die’ or ‘why don’t you kill yourself’ come from women or at least people pretending to be women-one can’t really tell with @instagram anymore. Get your act together @instagram cyber bullying is a crime.
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) August 21, 2020
इस बारे में पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने बात करते हुए कहा कि, “मैं हमेशा इस तरह की बात को नजरअंदाज करती थी क्योंकि मेरा मानना है कि जो लोग खुद दर्द में हैं वे खुद दूसरे को चोट पहुंचाने की बात करते है. एक वजह ये भी थी कि मुझे लगता था कि अगर आप लोगों के प्यार को स्वीकार करते हैं, तो आपको आलोचना भी स्वीकार करनी चाहिए. लेकिन जब कोई अंजान व्यक्ति आपको या आपके परिवार को मारने की धमकी धी, रचनात्मक आलोचना की बजाए सिर्फ साइबर बुलिंग करते तो? मुझे कहा गया कि मैं कमेंट सेक्शन ऑफ कर लूं. लेकिन ऐसा करने से मुझे लगता है कि आप मिलने वाली सभी सकारात्मक, सार्थक, रचनात्मक प्रतिक्रिया को भी रोक देते हैं. मुझे उन लोगों से अपना संपर्क क्यों रोकूं जो मुझे अच्छे वाइब्स देते हैं. इसीलिए अब मैंने जो किया है वो ये है कि मैं अपने एकाउंट को प्राइवेट कर रही हूं. अगर आप मेरी दुनिया में एंट्री चाहते हैं? तो अनुरोध करें.”