पूल में पोज में दे रही हैं ‘खतरो के खिलाड़ी 14’ में आने वाली कंटस्टेंट शिल्पा शिंदे

रोहित शेट्टी का पौपुलर शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ जल्द ही टीवी पर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा है. जिसमें कौन कौन से कंटस्टेंट नजर आएंगे उनकी लिस्ट भी सामने आ गई है. इसमें सबसे चर्चित नाम शिल्पा शिंदे का सामने आ रहा है. ‘भाभी जी घर पर है’ से घर घर में फेमस हुई एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. शिल्पा शिंदे ने बिग बौस जीत कर भी लोगों के दिलों में जगह बनाई थी. लेकिन अब एक्ट्रेस एक बार फिर लोगों के सामने खतरों के खिलाड़ी में नजर आएगी. लेकिन इससे पहले शिल्पा पूल में मस्ती करती हुई नजर आ रही है.


आपको बता दें कि शिल्पा शिंदे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा शिंदे चिल करती हुई नजर आ रही है. शिल्पा के इस वीडियो को देख साफ लग रहा है कि वे खतरों के खिलाड़ी 14 में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार है. वीडियो में शिल्पा शिंदे स्विमिंग सूट और ग्लासेस पहनी हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शिंदे ने कैप्शन में लिखा है, ‘गर्मी और बेइज्जती जितनी महसूस करोगे उतनी होती है,
इसलिए फिक्र छोड़े और पानी पीते रहो. पानी में रहो.


बता दें एक्ट्रेस को इतना खुश देखकर फैंस भी काफी खुश हैं. लोगों के रिएक्शन से साफ है कि वह रोहिट शेट्टी के शो में शिल्पा शिंदे को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने शिल्पा के इस वीडियो पर कमेंट किया है, ‘आपको फिर से स्क्रिन पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. आप ऐसे ही खुश रहिएगा.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘अंगूरी भाभी का जादू फिर से छाने वाला है.

Anupama: अनुपमा के वनराज को बहू संग फोटो शेयर करना पड़ा भारी, फैंस ने सुनाई खरी-खोटी

रुपाली गांगुली स्टारर शो हमेशा ही मीडिया की लाइमलाइट में बना रहता है. इन दिनों शो की कहानी जबरदस्त चल रही है. शो में एक से बढ़कर एक मोड़ आ रहे है. बीती रात शो में एक नया मोड़ आया है. अनुपमा और वनराज की बहस अमेरिका तक चल रही है. लेकिन शो की कहानी के बीच ही वनराज रहे सुधांशु पांडे ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीर शेयर की है. जिसे देख लोग गुस्सा गए है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

आपको बता दें, कि इस पॉपुलर टीवी शो में अब तक दिखाया जा चुका है कि अमेरिका पहुंचते ही अनुपमा और वनराज के बीच जमकर बहस होती है. वहीं लगे हाथ अनुपमा सभी के सामने पारितोष का सच भी उगल देती है. तोषु की हकीकत जानकर वनराज के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. इसी बीच अनुपमा में वनराज का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद दर्शक आगबबूला हो रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)


दरअसल, सुधांशु पांडे ने इंस्टाग्राम पर अपनी और निधि शाह की कुछ फोटो शेयर की हैं. इन फोटोज में दोनों एक से एक पोज देते नजर आ रहे हैं. फोटो में जहां सुधांशु पांडे सूट-बूट में नजर आ रही हैं. वहीं निधि शाह ग्लैमर्स लुक में दिखाई दी है. हालांकि दोनों की तस्वीरें अनुपमा के फैंस को पसंद नहीं आ रही हैं लोग इन्हे देख कर ट्रोल कर रहे है. इन तस्वीरों को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंटबॉक्स में लिखा है, ‘वनराज उसे तो छोड़ दो…वो तुम्हारी बहू है.’ वहीं एक दूसरा यूजर लिखता है, ‘वनराज तुम कभी सुधरोगे या नहीं?’ बता दें कि सीरियल अनुपमा में निधि शाह सुधांशु पांडे की बहू का रोल अदा करती हैं.

वड़ा पाव खाते हुए इस गाने पर झूमी अनुपमा, आप भी देखें ये Video

टीवी शो अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की एक्टिंग को लोग जितना पसंद करते है उतना ही लोग उनकी अदाओं पर मरते है. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक रूपाली गांगुली आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट शेयर की है, जो कि खूब वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)


आपको बता दें कि वायरल वीडियो में रुपाली गांगुली वड़ा पाव लव खूब झलकाती दिख रही है. रूपाली गांगुली के इस वीडियो को कुछ ही घंटे में ढेर सारे लाइक्स मिल चुके हैं. सामने आए इस वीडियो में रूपाली गांगुली जिस अंदाज में करीना कपूर के गाने पर झूमती नजर आ रही हैं, फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. हालांकि अब इस वीडियो को देखकर अनुपमा के दर्शक अगले ट्विस्ट का अंदाजा भी लगाने लगे हैं.

रूपाली गांगुली अपने नए वीडियो में मेकअप रूम में बैठी-बैठी वड़ा पाव का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. शूटिंग के हेक्टिक शेड्यूल के बीच रूपाली गांगुली अक्सर ऐसे ही लाइट मूमेंट को जीती नजर आती हैं. रूपाली गांगुली इस वीडियो में ‘कभी खुशी कभी गम’ के गाने ‘यू आर माई सोनिया’ पर झूम रही हैं. इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए रूपाली गांगुली ने कैप्शन में लिखा है, ‘वड़ा पाव इमोशन है, वड़ा पाव रोमांस है, वड़ा पाव मेरे अंदर का महाराष्ट्रियन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)


वही, वीडियो में सबसे खास बात ये है कि अनुपमा फैंस को आगे का हिंट देती नजर आ रही है क्योकि वीडियो में उनके माथे पर सिंदूर लगा हुआ दिखाई दे रहा है, इसी को देख फैंस कमेंट कर रहे है कि ‘क्या किसी ने अनुपमा की मांग के सिंदूर को नोटिस किया?’ वहीं एक और यूजर लिखता है, ‘अनुपमा में जरूर कुछ नया बवाल होने वाला है. अब देखना ये रहेगा की शो में आगे की कहानी क्या होने वाली है.

इस दिन शादी करेंगे अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन तमाम सितारों के लिंकअप और शादी की खबरें आती रहती हैं. इनमें एक नाम है एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) का भी है. अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं. इस कपल की शादी की खबरें अक्सर आती रहती हैं. एक बार फिर अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी को लेकर नया अपडेट आया है. लेटेस्टे मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस कपल ने साल 2023 में जनवरी के महीने में अपनी शादी की डेट फाइनल कर ली है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

अथिया शेट्टी और केएल राहुल जनवरी, 2023 में करेंगे शादी

 ‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी के कार्यक्रम 21 से 23 जनवरी के बीच होंगे. सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी और केएल राहुल जनवरी के चौथे सप्ताह में शादी करने जा रहे हैं. कपल की शादी के दौरान परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल दिसंबर के आखिर तक निमंत्रण भेजने वाले है और 21 से 23 जनवरी की डेट को लॉक करने के लिए बोलने वाले हैं. इस कपल की शादी में कुछ दिन बचे हैं इसलिए तैयारियां जोरों पर हैं. इन दोनों की शादी साउथ इंडियन की तरह होने वाली है, जिसमें हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे कार्यक्रम होंगे. हालांकि, अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने शादी को लेकर कोई भी कमेंट करने से मना किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)

अथिया शेट्टी और केएल राहुल का रिश्ता

गौरतलब है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल बीते तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने बीते साल अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था जब अथिया शेट्टी अपने भाई अहान शेट्टी की फिल्म ‘तड़प’ की स्क्रीनिंग पर बॉयफ्रेंड केएल राहुल के साथ पहुंची थीं। अथिया शेट्टी अक्सर बॉयफ्रेंड केएल राहुल के इंटरनेशनल क्रिकेट टूर पर उनके साथ जाती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अथिया शेट्टी ने साल 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ सूरज पंचोली थे। अथिया शेट्टी पिछली बार साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई थीं।

अनुपमा के सेट पर मनाया गया गौरव खन्ना का बर्थडे, रूपाली ने खिलाया केक

टीवी सीरियल अनुपमा के लीड स्टार गौरव खन्ना का बर्थडे हाल ही में इस टीवी सीरियल के सेट पर मनाया गया. जिसके बाद गौरव खन्ना के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं.अनुपमा इन दिनों टीआरपी की लिस्ट में खूब धूम मचा रहा है. लगातार ये टीवी सीरियल अपने दिलचस्प कंटेट की वजह से दर्शकों को खींच रहा है. इधर, टीवी सीरियल अनुपमा के किरदार भी खूब चर्चा बटोर रहे हैं. अब इस टीवी सीरियल में अनुज कपाड़िया के किरदार को निभा रहे एक्टर गौरव खन्ना भी फैंस का दिल जीत रहे हैं. हाल ही में गौरव खन्ना ने अपना बर्थडे टीवी सीरियल अनुपमा के सेट पर बनाया गया. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

अनुज कपाड़िया के बर्थडे पर अनुपमा की पोस्ट:

शो में अनुपमा का रोल प्ले करने वाली ऐक्ट्रिस रूपाली गांगुली ने लिखा- बिना इस अनुज कपाड़िया के अनुपमा क्या करती और बिना तुम्हारी हायपर ऐक्टिविटी के मैं क्या करती. दुआ करूंगी कि तुम्हारा ये पागलपन जारी रहे और सभी को खुशियां बांटना रहे. तुम्हें ढेर सारी खुशियां स्वास्थ और वो सब कुछ मिले जिसकी तुमने ईश्वर से दुआ की है. धूम मचाते रहो और बहुत खुश रहो.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna)

दर्शकों को लग सकता है बड़ा झटका

दर्शकों के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका हो सकता है, लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है. वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि रुपाली, गौरव की टांग खींचती नजर आ रही हैं. शो में अभी भी गौरव, अनुज की भूमिका में नजर आएंगे. आने वाले एपिसोड में आप देख सकेंगे कि अनुपमां औप अनुज दोनों ही बिजनेस पार्टनर बन जाते हैं. अनुपमां, वनराज को तलाक दे देती हैं. वनराज, काव्या संग शादी रचा लेते हैं.

 

‘Hunarbaaz’ Promo Video: शहनाज़ गिल को याद आया ‘रांझा’ तो फैंस ने ऐसे की तारीफ

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और सिंगर शहनाज़ गिल ने कलर्स चैनल के शो ‘हुनरबाज़: देश की शान’ के नए प्रोमो में रांझा गाना गाकर अपने फैंस का दिल जीत लिया. उनके फैंस उनका गाना सुनकर बहुत एक्साइटेड हुए, और उनके इस नए अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. शहनाज़ का यह अवतार उनके फैंस को पसंद भी आया और उन्होंने शहनाज़ गिल की हिम्मत की जमकर तारीफ भी की.


बता दें कि शहनाज़ गिल ने अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी, और यही चुलबुली शहनाज़ एकदम गुमसुम और सदमे में थी. लेकिन इस परफॉर्मेंस से शहनाज़ ने पूरे दमखम के साथ वापसी की है.

कुछ दिन पहले शहनाज़ ने ब्रह्मकुमारीज़् सिस्टर बीके शिवानी के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, वीडियो में एक्ट्रेस की बातें सुनकर उनके फैंस को खूब हिम्मत मिली. बातचीत में शहनाज़ ने पहली बार सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में खुलकर बात की, और लोगों को बताया कि कैसे सकारात्मक रहकर वो इस गम से उबरी हैं. सिद्धार्थ शुक्ला खुद भी ब्रह्मकुमारीज़् संगठन से जुड़े थे.

अब शहनाज़ का यह वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर उनके फैंस उनपर जमकर प्यार बरसा रहे हैं,और उनकी हिम्मत की दाद देते नहीं थक रहे हैं. शो के इस प्रोमो में शहनाज़ ‘रांझा’ गाना गाते हुए कहती हैं “मेरे अंदर भी एक हुनर है जो मुझे बहुत ज़्यादा खुशी और सुकून देता है”. हुनरबाज़ का यह प्रोमो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो गया है और उनके फैंस काफ़ी खुश हैं.

कलर्स चैनल पर जल्द ही नया शो ‘हुनरबाज-देश की शान’ (Hunarbaaz:’Desh Ki Shaan’) आने वाला है. यह शो 22 जनवरी से रविवार-शनिवार रात 9 बजे कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा. इस शो को बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और और मिथुन चक्रवर्ती जज करेंगे. जानी मानी कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबचिया इस शो के होस्ट होंगे.

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: ट्रिप पर विराट करेगा सई को प्रपोज तो पाखी बनेगी जासूस

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार  में’  में अब तक आपने देखा कि विराट सई को ट्रिप पर ले गया है. उसने सई से झूठ बोला है कि उसका ऑफिशियल ट्रिप है. शो में जल्द ही रोमांटिक ट्रैक आने वाला है लेकिन पाखी का पति सम्राट की एंट्री से कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि विराट ने फैसला किया है कि अब वह सई से कह देगा कि उसका दिल अब सिर्फ और सिर्फ उसी के लिए धड़कता है. विराट अपने दिल की बात कहने के लिए उसे ट्रिप पर ले जाता है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM की पाखी ने अपने मंगेतर Neil Bhatt को दिया स्पेशल बर्थडे गिफ्ट, शेयर किया ये Heartouching

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @ghkpm.2020

 

तो दूसरी तरफ में विराट और सई चाहते हैं कि सम्राट वापस आ जाएं ताकि पाखी खुश रहें. विराट यह भी सोचता है कि जब वह सम्राट से मिलेगा तो कहेगा कि वह पाखी को लेकर अपनी सारी जिम्मेदारी निभाएं. लेकिन सई और विराट की मुसीबते पीछा नहीं छोड़ रही हैं.

 

एक तरफ विराट सई को ट्रिप पर ले गया है ताकि वह अपने दिल की बात कह सके. लेकिन पाखी पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गई है. उसे भी बड़ा झटका लगने वाला है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa और पाखी की लड़ाई हुई खत्म! सामने आया ये Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat ❤️ (@ghkpmi)

 

विराट सई से कहता है कि हमारे रिश्ते को एक साल हो गए है. वह जल्द ही सई को प्रपोज करेगा. जैसे ही वह सई को प्रपोज करने के लिए विराट हिम्मत जुटाता है तब बीच में सम्राट आ जाता है.

ऐसे में विराट सम्राट को देखकर चौंक जाता है. सम्राट विराट से सई और उसकी शादी से संबंधित कई सवाल पूछता है. इसके अलावा वह पाखी और विराट के रिश्ते को लेकर सवाल करता है. इसी बीच पाखी भी जासूसी करते हुए वहां पहुंच जाती है. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी और सम्राट आमने-सामने आएंगे तो क्या होगा?

क्या Imlie को अपनाएगा त्रिपाठी परिवार? आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

टीवी सीरियल इमली (Imlie) में लगातार कई ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. कहानी का ट्रैक एक नया मोड़ ले रही है. जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि मालिनी के पिता देव को कुणाल और उसके रिश्ते पर भरोसा नहीं हो रहा है. इस बारे में वह आदित्य से बात करता है. तो वहीं आदित्य देव को भरोसा दिलाता है कि  मालिनी और कुणाल एक साथ खुश हैं. शो के लेटेस्ट ट्रैक में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं, आगे क्या होने वाला है शो में.

शो में दिखाया जा रहा है कि इमली पल्लवी और निशांत की बातों से समझ चुकी है कि आज भी वो दोनों एक-दूसरे से ही प्यार करते हैं. तो ऐसे में इमली ने फैसला लिया है कि वो निशांत की जिंदगी में पल्लवी को लाकर रहेगी.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी फिर से बनने वाली हैं मां! Viral हुई बेबी बम्प फोटो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by adilie (@rajiniy66)

 

अब इमली को भी भरोसा हो चुका है कि मालिनी और कुणाल एक-दूसरे के साथ खुश हैं. ये देखकर इमली भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- सई और मोहित के रिश्ते पर सवाल उठाएगी पाखी अब क्या करेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के लेटेस्ट ट्रैक में इमली आदित्य से पहली बार अपने दिल की बात कहेगी. इमली आदित्य को  I love you कहेगी. तो वहीं त्रिपाठी परिवार को आदित्य और इमली की शादी का सच पता चल जाएगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या आदित्य के घरवाले इमली को अपनाएंगे?

ये भी पढ़ें- करण मेहरा ने पत्नी से विवाद के बाद किया पहला पोस्ट, बेटे कविश को दी जन्मदिन की बधाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

‘कुमकुम भाग्य’ के रीबूट में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल बनेंगे अभि-प्रज्ञा

बिग बॉस 13 फेम सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. बिग बौस में सिडनाज का रोमांस फैंस आज भी नहीं भूले हैं. दोनों स्टार्स की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.

अब खबर यह आ रही है कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल जल्द ही सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) के अभि और प्रज्ञा बनने वाले है. जी हां, सही सुना आपने, बताया जा रहा है कि सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ के कास्टिंग डायरेक्टर शदमन खान ने कहा है कि शो के रीबूट में वो सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को कास्ट करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- काला बाजारियों के चंगुल में फंसे Popatlal, क्या फेल हो गया मिशन काला कौआ?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sriti Jha (@itisriti)

 

एक इंटरव्यू में शदमन खान ने कहा है कि  अगर इस सीरियल का रीबूट शो बनता है तो मैं सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को कास्ट करना चाहूंगा. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की पर्सनैलिटी अभि और प्रज्ञा के किरदार से काफी मिलती जुलती हैं.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल की इन तस्वीरों को देखकर Siddharth Shukla के फैंस का धड़का दिल, कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sriti Jha (@itisriti)

 

आपको बता दें कि शदमन खान अब तक ‘कहां हम कहां तुम’, ‘हॉफ मैरिज’, ‘लाल इश्क’ और ‘ये हैं चाहतें’ जैसे शो की कास्टिंग कर चुके हैं.

 

वर्कफ्रंट की बात करे तो सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल ‘बिग बॉस 13’ के बाद 2 म्यूजिक वीडियोज में काम किया है. इन दोनों म्यूजिक वीडियोज को फैंस ने बहुत पसंद किया है.

अनीता हसनंदानी ने पति Rohit Reddy को मारा थप्पड़ तो यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन, देखें Video

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपने बेटे आरव और पति रोहित रेड्डी (Rohit Reddy) के साथ वीडियो और फोटोज फैंस के साथ शेयर करती हैं.

हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह पति को थप्पड़ मारती हुई नजर आ रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल इस वीडियो में अनीता हसनंदानी पति रोहित रेड्डी के साथ प्रैंक करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोहित को चेयर पर बैठे हुए हैं. और अनीता कहती हैं कि मेरे पास एक किसी ना दिखने वाला धागा है और इसे आपके इस कान में डालकर दूसरे कान से निकालूंगी.

ये भी पढ़ें- Bhabi Ji Ghar Par Hai: क्या गोरी मेम शो छोड़ रही हैं, जानें पूरा मामला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani)

 

अनीता, रोहित से पूछती हैं कि आपको कुछ महसूस हुआ? रोहित कहते हैं, नहीं… तो ऐसे में रोहित के मना करने के बाद अनीता उनके थप्पड़ लगा देती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani)

 

आपको बता दें कि इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि है, प्लीज इसे घर में ट्राई करें. इसके अलावा उन्होंने ये भी लिखा कि एक ऐसी मैजिक ट्रिक जो हर पत्नि को पसंद आएगी.

ये भी पढ़ें- फिल्मी सितारों का पंगा, करियर रहा न फिर चंगा

एक्ट्रेस के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मैम आपकी आंखें बहुत प्यारी हैं. तो वहीं दूसरे ने लिखा,  ये वीडियो इतना कूल नहीं था लेकिन आप दोनों की जोड़ी सच में बहुत अच्छी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani)

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें