प्रिंस नरूला से सीखे हर लुक में स्टाइलिश दिखना

टी.वी. इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों में से एक नाम है प्रिंस नरूला का. प्रिंस ‘रोडीज सीजन 12’, ‘स्प्लिट्सविला सीजन 8’, और ‘बिग बौस सीजन 9’, जैसे रिएलिटी शो जीत सबके फेवरेट बन चुके हैं. प्रिंस ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया किया है जैसे कि, ‘नागिन 3’, ‘लाल इश्क’, ‘बढ़ो बहू’. प्रिंस एक एक्टर होने के साथ बेहतरीन मौडल भी रह चुके हैं. रोडीज सीजन 12 में पार्टिसिपेट करने से पहले उन्होनें काफी साल तक मौडलिंग की है. ना केवल लड़कियां बल्कि लड़के भी प्रिंस नरूला की लुक्स के दीवाने हैं तो अगर आप भी अपने फैशन से करना चाहते हैं सबको इम्प्रेस तो ट्राय करें उनके ये लुक्स.

  1. प्रिंस नरूला का फंकी लुक…

 

View this post on Instagram

 

Hanging out with the new DieselOn Full Guard 2.5 touchscreen smartwatch. #DieselON#smartwatch @diesel

A post shared by Prince Yuvika Narula (@princenarula) on

आजकल हर यंग लड़का फंकी दिखना चाहता है तो अगर आप भी फंकी लुक अपनाना चाहते हैं तो ट्राय करे प्रिंस नरूला का ये फंकी लुक. प्रिंस ने अपने इस फंकी लुक में व्हाइट राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर ओरेंज कलर की शर्ट, डार्क ब्लू कलर की जींस के साथ कलरफुल शूज पहने हुए हैं. आप भी प्रिंस नरूला का ये फंकी लुक अपने कौलेज या इंस्टीट्यूट में जरूर ट्राय करें.

2. प्रिंस नरूला का कैजुअल लुक…

प्रिंस नरूला ने अपने इस कैजुअल लुक में व्हाइट प्रिंटिड राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर ब्लू डेनिम शर्ट और साथ में ब्लैक ‘rugged’ जींस पहनी हुई है. इस लुक में वो काफी स्मार्ट और कूल नजर आ रहे हैं तो आप भी ये लुक अपनी डेली-रूटीन में ट्राय कर सकते हैं.

3. प्रिंस नरूला का इंडियन लुक…

प्रिंस नरूला ने अपने इस इंडियन आउट-फिट में क्रीम कलर के कुर्ते-पजामे के साथ लाइट ब्लू कलर का बेस कोट पहना हुआ है. आप भी ये लुक अपने फैमिली फंक्शन्स या किसी भी रिलीजियस फंक्शन में ट्राय कर सकते हैं.

4. प्रिंस नरूला का पार्टी लुक

इस पार्टी लुक में प्रिंस ने डार्क ब्लू शर्ट के ऊपर कोक कलर का बेस कोट, ब्लेजर और सेम कलर का ट्राउजर पहना हुआ है. प्रिंस ने इस आउट-फिट के साथ ब्लैक कलर की बो भी लगा रखी है जो कि काफी अच्छी लग रही है. आप भी ये लुक अपनी फैमिली पार्टीज में ट्राय कर सबको इम्प्रेस कर सकते हैं.

बता दें, प्रिंस नरूला की लव लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है. प्रिंस युविका चौधरी से ‘बिग बौस सीजन 9’ के दौरान मिले थे और तब से ही दोनों के दिल भी आपस मे मिल गए थे. कुछ साल दोनों ने एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया. प्रिंस नरूला ने युविका चौधरी के साथ 24 जनवरी 2018 को सगाई की और कुछ ही महीने बाद यानी 12 अक्टूबर 2018 को दोनो ने शादी कर ली. प्रिंस नरूला ने कई म्यूजिक वीडियो भी की हैं जैसे की, ‘बर्नआउट’, ‘गोल्डी गोल्डन’, ‘हैल्लो हैल्लो’.

पार्टीज से लेकर औफिस तक परफेक्ट है ‘जमाई राजा’ के ये लुक्स

रवि दुबे टीवी इंडस्ट्री का वो चहरा है जो ना सिर्फ लड़कियों में बल्कि लड़कों में भी काफी पौपुलर है. चाहे एक्टिंग हो या फिर उनकी होस्टिंग हर चीज में उनका सेन्स औफ ह्यूमर काफी अच्छा है. रवि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत डी.डी. नैशनल के शो ‘स्त्री… तेरी कहानी’ से की थी और उसके बाद उन्होनें कई सफल सीरियल्स में काम किया और काफी रियलिटी शो में होस्ट की भूमिका भी निभाई जैसे कि, ‘राईजिंग स्टार – सीजन 2’, ‘सबसे स्मार्ट कौन’ आदी. रवि दुबे अपने लुक्स को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं तो अगर आप भी रवि की तरह कूल और हैंडसम दिखना चाहते है तो ट्राय करे उनके ये लुक्स.

1. ट्राय करें रवि दुबे का ये कैजुअल लुक…

रवि दुबे ने अपने इस कैजुअल लुक में रैड कलर की फ्लावर प्रिंट शर्ट के साथ व्हाइट कलर का ट्राउजर और रैड कलर के ही शूज पहने हुए है. रवि इस कैजुअल लुक में काफी कूल दिख रहे हैं तो आप भी ये लुक अपनी डेली-रूटीन में ट्राय कर सबसे कूल दिख सकते हैं.

2. रवि दुबे का फौर्मल लुक…

रवि दुबे ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक फोर्मल लुक अपने फैंस के बीच शेयर किया था जिसमें वे काफी हैंडसम लग रहे हैं. रवि ने इस फोटो में लाइट पिंक कलर की प्लेन शर्ट के साथ ब्लैक कलर का फौर्मल ट्राउजर और ब्लैक कलर के ही फौर्मल शूज पहने हुए हैं, तो अगर आप भी औफिस में अपने कलीग्स को इंम्प्रेस करना चाहते है तो जरूर ट्राय करें ये लुक.

3. ट्राय करें रवि दुबे का ये इंडियन लुक…

रवि दुबे ने अपने इस इंडियन आउट-फिट में व्हाइट कलर के कुर्ते – पजामे के साथ पिंक कलर का फ्लावर प्रिंट बेस कोट और ब्लैक कलर की जूती पहनी हुई है. आप भी ये लुक अपने फैमिली फंक्शन्स या किसी भी रिलीजियस फंक्शन में ट्राय कर सकते हैं.

4. रवि दुबे का पार्टी लुक…

रवि ने अपने इस पार्टी लुक में व्हाइट शर्ट के ऊपर ब्लू प्रिंटिड बेस कोट, ब्लू कलर का ही ब्लेजर और सेम कलर का ट्राउजर पहना हुआ है. रवि ने इस आउट-फिट के साथ टाई भी लगा रखी है जो कि काफी अच्छी लग रही है. आप भी ये लुक अपने फैमिली फंक्शन्स में ट्राय कर सबको इम्प्रेस कर सकते हैं.

बता दें, रवि दुबे की लव लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है. रवि ने एक्टर सरगुन मेहता को शो ‘नच बलिए सीजन 5’ में प्रोपोज किया था, जिनसे वे डेली सोप ‘12/24 करोल बाग’ मे मिले थे और तब से ही वे दोनो साथ ही हैं. रवि दुबे और सरगुन मेहता की शादी 7 दिसम्बर 2013 को हुई थी. रवि हाल ही में जी टीवी के फेमस शो ‘सा रे गा मा पा लिटिस चैंप्स’ भी होस्ट करते हुए नजर आए थे.

जस्सी गिल के ये लुक्स हैं डेट पर जाने के लिए परफेक्ट

पंजाब इंडस्ट्री के पौपुलर सिंगर और एक्टर जस्सी गिल अपने सौंग्स को लेकर हमेशा अपने फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं. ना सिर्फ लड़कियां बल्कि लड़के भी इनके गानों और लुक्स के दीवाने हैं. जस्सी गिल ने म्यूजिक वीडियो के साथ कई हिट फिल्में भी की हैं. जस्सी अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अक्सर अपनी इन्प्रेसिव लुक्स से फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोडते, तो अगर आप भी अपने लुक्स से बनना चाहते हैं सबके फेवरेट तो ट्राय करें उनके कुछ चुनिंदा लुक्स.

जस्सी गिल का कैसुअल लुक…

 

View this post on Instagram

 

#Yellowlove

A post shared by Jassie Gill (@jassie.gill) on

जस्सी गिल ने अपने इस आउट-फिट में यैल्लो ब्लैक कलर की लौंग प्रिंटेड टी-शर्ट के साथ ब्लैक कलर की जींस पहनी हुई है. साथ ही में उन्होनें यैल्लो कलर के ही शूज पहने हुए हैं. इस कैजुअल लुक में जस्सी काफी स्मार्ट नजर आ रहै हैं. आप भी जस्सी गिल का ये कैजुअल लुक अपनी डेली-रूटीन में ट्राय कर सकते हैं.

कौलेज में ट्राय करें जस्सी गिल का ये लुक…

 

View this post on Instagram

 

Main sunea mere naam wali Tu gaani gal vch pa layi nii 🙈

A post shared by Jassie Gill (@jassie.gill) on

जस्सी गिल अपने इस लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं. जस्सी ने इस लुक में व्हाइट कलर की प्लेन टी-शर्ट के ऊपर यैल्लो कलर की शर्ट पहनी हुई है. इस लुक के साथ जस्सी ने ब्लू कलर की ‘rugged’ जींस पहनी है जो की उन पर काफी सूट कर रही है. आप भी जस्सी गिल का ये लुक ट्राय कर अपने कौलेज में सबको इम्प्रेस कर सकते हैं.

ट्राय करें जस्सी गिल का पार्टी लुक…

 

View this post on Instagram

 

Thanks for this amazing outfit @obsessionbymayur bai .. you are the best bro nd my fav 🤗 #SurmaKaala 12th April 😍

A post shared by Jassie Gill (@jassie.gill) on

इस लुक जस्सी गिल व्हाइट कलर की शर्ट के साथ थ्री-पीस सूट पहने नज़र आ रहे हैं. जस्सी ने व्हाइट कलर की शर्ट के ऊपर ब्लैक बेस कोट और फ्लावर प्रिंटेड ब्लेजर और साथ में ब्लैक कलर का ट्राउजर पहना हुआ है. आप भी अपने फैमिली फंक्शन्स या कौलेज पार्टी में जस्सी गिल का ये लुक ट्राय कर सकते हैं.

जस्सी गिल का ट्रेंडी लुक…

 

View this post on Instagram

 

Poster Audio Video all done 👍🏻 Be ready guys 🤗 #NextSingle

A post shared by Jassie Gill (@jassie.gill) on

जस्सी गिल ने अपने इस ट्रेंडी लुक में व्हाइट राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर औरेंड कलर की शर्ट और साथ में ब्लैक कलर की जींस पहनी हुई है. जस्सी ने इस लुक के साथ औरेंज कलर के ही शूज़ पहने हुए हैं जो कि काफी अच्छे लग रहे हैं. आप भी ये लुक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर ट्राय कर उन्हें इम्प्रेस कर सकते हैं.

बता दें, जस्सी गिल का पूरा नाम “जसदीप सिंह गिल” है. जस्सी ने ‘लैंसर’, ‘गीटार सिखदा’, ‘निकले करंट’ ‘दिल तों ब्लैक’ जैसे बहुत सारे सुपर हीट पंजाबी सौंग्स के साथ कई फिल्मों में भी लीड रोल निभाया है जैसे कि- ‘दिलदारियां’, ‘हाई एंड यारियां’, ‘सर्गी’ आदि.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें