फरहान के खुलासे को आप भी जानिए

खुद को हमेशा सूर्खियों में रखने की कला में माहिर अभिनेता, निर्माता व निर्देशक फरहान अख्तर ने एक बार फिर अपनी ऐसी नई खबर दी कि लोग कह रहे है ‘‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया.’’

जी हां! कुछ दिन पहले फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया के अलावा पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि वह बहुत जल्द खुद से जुड़ा एक बहुत बड़ा खुलासा करने वाले हैं. तब से हर अखबार व टीवी चैनल पर फरहान अख्तर सूर्खियों में छाए हुए थे. हर जगह चर्चा थी कि फरहान अख्तर अपने खुलासे में शिबानी दांडेकर के संग अपने विवाह की तारीख घोषित करेंगे. इस खबर को फरहान अख्तर अपने अंदाज में जबरदस्त हवा देते रहे. उन्होने बीच में इंस्टाग्राम पर एक स्वींमंग पुल के अंदर शिबानी दांडेकर को अपनी बाहों में उठाए हुए फोटो पोस्ट करते हुए ऐसा कुछ लिखा जिससे यह बात पुख्ता हो रही है कि फरहान अख्तर जल्द ही शिबानी दांडेकर से विवाह करेंगे.

मगर आज 16 जनवरी की सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर इंस्टाग्राम पर मशहूर फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने सबसे बड़े खुलासे को उजागर करते हुए फरहान अख्तर ने लिखा है- ‘‘थ्रिल्ड टू शेअर दैट सिक्स ईअर आफ्टर भाग मिल्खा भाग, राकेश ओमप्रकाश मेहरा एंड आई आर रीयुनाइटिंग टू क्रिएट तूफान हार्टफेल्ट स्टोरी आफ ए बाक्सर. (हम यह बताते हुए रोमांच अनुभव कर रहे हैं कि भाग मिल्खा भाग के छह साल बाद राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ मिलकर तूफान लेकर आ रहे हैं, जो कि एक बाक्सर की कहानी है.)

सूत्रो के अनुसार फिल्म ‘तूफान’ का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी अपने ‘एक्सेल इंटरटेनमेंट’ के बैनर तले कर रहे हैं, जिसका निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा करेंगे. फिल्म की पटकथा अंजुम राजाबली ने लिखी है. यह बायोपिक नहीं, बल्कि एक काल्पनिक कहानी है. इस फिल्म के किरदार के साथ न्याय करने के लिए फरहान अख्तर बाक्सिंग की ट्रेनिंग लेने वाले हैं.

सर्जिकल स्ट्राइक पर एक और फिल्म, 11 जनवरी को होगी रिलीज

2016 के उरी हमले के बाद भारत की तरफ से की गयी सर्जिकल स्ट्राइक पर एक तरफ फिल्म ‘उरी’ का निर्माण हुआ है, तो दूसरी तरफ इसी विषय पर  फिल्म ‘बटालियन 609’ बनाई गयी, जिसमें मशहूर टीवी कलाकार सोएब इब्राहिम ने मुख्य भूमिका में हैं.

फिल्म की चर्चा करते हुए सोएब इब्राहिम ने कहा कि, ‘लोग जब मुझसे पूछते थे कि मैं बौलीवुड में कब करियर शुरू करने वाला हूं. तब मैं उन्हे एक ही जवाब देता था, जब मेरे पास ऐसी कोई पटकथा आएगी, जो मेरे दिल को छू जाए, तभी मैं बौलीवुड में कदम रखूंगा .फिल्म ‘बटालियन 609’ इसी तरह की फिल्म है. इस फिल्म की शूटिंग करते हुए मेरे मन में आर्मी के प्रति सम्मान बढ़ गया.’

फिल्म निर्माण के क्षेत्र में फिल्म ‘बटालियन 609’ से कदम रख रहे नरेंद्र लालवानी कहते हैं-‘सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा पूरे विश्व में हुई. हमारे देश का हर इंसान इससे वाकिफ है. ऐसे में मैने सोचा कि आर्मी के जवानों की वीरता की इस दास्तान को सिनेमा के परदे पर उतारा जाए. फिल्म ‘बटालियन 609’ की पूरी टीम के साथ ही पूरे देश के लिए जरुरी है कि हम इसे सदैव याद रखें.’

फिल्म के लेखक व निर्देशक बृजेश बैकुंठ त्रिपाठी कहते हैं- ‘यह फिल्म मेरे दिल के करीब है. मेरा मानना है कि यह फिल्म हर देशवासी के दिल के करीब होगी. आखिर हमारे सैनिक सीमा पर हमारे लिए क्या कुछ नहीं कर रहे हैं. उनकी वजह से ही हम सुरक्षित रहे हैं. मेरी यह फिल्म स्वार्थ से परे भारतीय सेना में कार्यरत और उनके परिवारों को समर्पित है.’

फिल्म ‘बटालियन 609’ के लेखक व निर्देशक बृजेश बैंकुठ त्रिपाठी, निर्माता नरेंद्र लालवानी, संगीतकार शैलेंद्र सयंती हैं. ‘बिग कर्टेन मीडिया’ द्वारा 11 जनवरी 2019 को पूरे विश्व में एक साथ प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘बटालियन 609’ को अभिनय से संवारने वाले कलाकार हैं- सोएब इब्राहिम, इलेना कजन, फरनाज शेट्टी, विश्वास किनी, विकी आहुजा, सी पी ठाकुर, जशान सिंह कोहली और विकास श्रीवास्तव.

अंग्रेजी के हौवा की हवा निकालती फिल्म ‘इंग्लिश की टांय टांय फिस्स’

आम तौर पर माना जाता है कि हर देश की पहचान उसकी सभ्यता संस्कृति और बोलचाल की भाषा से होती है. भारत की पहचान हिंदी भाषा है. लेकिन पश्चिमी सभ्यता व संस्कृति तथा विदेशी भाषा अंग्रेजी के दीवाने मानकर चलते हैं कि भारत देश व भारत के हर गांव का विकास अंग्रेजी भाषा से ही संभव है. क्या वास्तव में गांव के विकास के लिए हर गांव वासी का अपनी मातृभाषा को भुलाकर अंग्रेजी भाषा में निपुण होना आवश्यक है? इसी सवाल को हास्य व्यंग के साथ निर्माता संजीत कुमार ठाकुर व शिवप्रसाद शर्मा और निर्देशक शैलेन्द्र सिंह राजपूत ने ‘‘सिद्धिका सिने क्राफ्ट’ के बैनर तले बनी मनोरंजक फिल्म ‘इंग्लिश की टांय टांय फिस्स’  में उठाया है.

film english ki tai tai fish

मीनल म्हात्रे राजपूत लिखित फिल्म ‘‘इंग्लिश की टांय टांय फिस्स’’ की कहानी के केंद्र में एक प्रगतिशील गांव है, जहां का सरपंच गांव को आदर्श रूप देने में कोई कमी नही छोड़ना चाहता. उसका बेटा विदेश रहता है, जो एक दिन अपने दो विदेशी दोस्तों के साथ गांव आता हैं. इनमें एक लड़की भी है. इनका आमना सामना जब अंग्रेजी भाषा में अनपढ़ गांव वासियों से होता है, तो हास्य की दिलचस्प स्थितियां पैदा होने के साथ ही कई सवाल उठाती है. फिल्म में अहम सवाल यही है कि क्या अंग्रेजी भाषा का जानकार होने पर ही गांव का कायाकल्प हो सकता है?

film english ki tai tai fish

14 दिसंबर को ‘पेन एन कैमरा इंटरनेशनल’ के महमूद अली द्वारा पूरे देश में प्रदर्शित की जाने वाली फिल्म ‘‘इंग्लिश की टांय टांय फिस्स’’ से अभिनेता रोहित कुमार बौलीवुड में कदम रख रहे हैं. इसमें उनके साथ रूसी अभिनेत्री लिजन करिमोवा, मनोज जोशी, सुनील पाल,  गोविंद नामदेव, विजू खोटे व मुश्ताक खान अहम किरदार में हैं. फिल्म के सह निर्माता मनोज खंडेलवाल व संगीतकार संदीप श्री हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें