Latest Bollywood Updates: रणबीर कपूर की बहन भी फिल्मों में

Latest Bollywood Updates: नीतू कपूर और ऋषि कपूर की बेटी और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी भी हिंदी फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं. सुना है कि वे पहाड़ों पर एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, जिस में उन की मां नीतू कपूर और कपिल शर्मा भी दिखाई दे सकते हैं.

खबरों के मुताबिक, रिद्धिमा कपूर साहनी ने कहा है कि उन की फिल्मों में ऐक्टिंग करने की कोई प्लानिंग नहीं थी, लेकिन जब उन से बात की गई, तो उन्होंने बस हां कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं ने स्क्रिप्ट सुनी और मुझे यह बहुत पसंद आई.’’

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सरेआम बोला चोर

अपनी शानदार अदाकारी के लिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नाम बना चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बौलीवुड पर क्रिएटिव दिवालियापन का आरोप लगाया और कहा कि इंडस्ट्री लगातार एक ही फार्मूले को दोहरा रही है और असुरक्षा बढ़ गई है. बौलीवुड शुरू से ही कहानियों और गानों की चोरी करता रहा है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस सिलसिले में एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘अब जो चोर होते हैं, वे कहां से क्रिएटिव हो सकते हैं. हम ने साउथ से चुराया, कभी यहां से चुराया, कभी वहां से चुराया. यहां तक कि कुछ कल्ट फिल्में जो हिट हुईं, उन के सीन भी चोरी किए हुए हैं. इस बात को इतना नौर्मल कर दिया गया कि चोरी है तो क्या हुआ?’’

अरिजीत का नया कारनामा

गायक अरिजीत सिंह खूबसूरत आवाज के तो मालिक हैं ही, दिल के भी बेहद अच्छे हैं. हाल ही में उन्होंने पश्चिम बंगाल के जियागंज में ‘हेशेल’ नाम से एक रैस्टोरैंट खोला है, जहां आम लोगों को किफायती दामों पर भोजन मिलता है. खबरों की मानें, तो महंगाई को देखते हुए यहां 40 रुपए में भोजन कराया जाता है, जबकि लोकल लोगों ने दावा किया है कि इतना सस्ता खाना केवल छात्रों के लिए है, सभी के लिए नहीं. अरिजीत सिंह का यह होटल उन के पिता चलाते हैं.

अमीषा पटेल ने बिपाशा पर तोड़ दी चुप्पी

अमीषा पटेल की बिपाशा बसु के साथ ‘कोल्ड वार’ अकसर सुर्खियों में रही है. इन दोनों ही हीरोइनों ने करण जौहर के शो ‘कौफी विद करण’ के पुराने एपिसोड में एकदूसरे पर कटाक्ष किया था, जबकि अब अमीषा पटेल ने कहा है कि उन के बीच किसी भी तरह की ‘कैटफाइट’ यानी लड़ाई नहीं है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन का किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं हुआ था, सिर्फ अफवाहें फैलाई गई थीं.

जब ‘कौफी विद करण’ के एक एपिसोड में अमीषा पटेल से पूछा गया कि बिपाशा बसु ने उन को बौडी शेम किया था, तो वे बोलीं, ‘‘मैं ने कभी इस का जवाब नहीं दिया. मुझे लगता है कि आप अंदर की इनसिक्योरिटी को बाहर निकालते हैं और उन्हें दिखाते हैं और मुझे लगता है कि पब्लिक प्लेटफार्म पर ऐसा नहीं करना चाहिए. लेकिन बिपाशा ने ऐसा किया और हर किसी का अपना नजरिया होता है.’’

Bollywood News: जब आलिया होती हैं परेशान

Bollywood News: आम लोगों को लगता है कि फिल्म सितारों की जिंदगी बड़े सुकून की होती है, पर हकीकत इस से उलट है. हाल ही में आलिया भट्ट ने बताया कि जब उन का कोई दिन बुरा गुजरता है, तब वे क्या करती हैं.

आलिया भट्ट ने बताया, ‘जब मेरा दिन खराब होता है, मेरे बैडरूम के पीछे एक छोटी सी बालकनी है और यह बहुत छोटी है, बस फायर ऐग्जिट के लायक जितना ही रास्ता है और मैं बस वहां जा कर खड़ी हो जाती हूं…

‘चूंकि घर बिलकुल एकदूसरे से करीब हैं, तो अलगअलग लोगों के घरों में होने वाली ऐक्टिविटीज का एक बड़ा नजारा दिखाई देता है. कोई कपड़े के साथ चल रहा है, कोई टीवी देख रहा है. मैं उन के बैडरूम में नहीं देख रही होती हूं, लेकिन यह बस मुझे आप की जिंदगी में वजूद का एहसास कराता है.’

अनुराग ने छोड़ दिया मुंबई

लीक से हट कर हिट फिल्में बनाने वाले फिल्म डायरैक्टर अनुराग कश्यप ने मुंबई शहर छोड़ दिया है और सुना है कि वे बैंगलुरु में रहने चले गए हैं.

‘गैंग्स औफ वासेपुर’, ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘अग्ली’, ‘देव डी’ जैसी फिल्में बनाने वाले अनुराग कश्यप पिछले काफी समय से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बदले माहौल की बुराई कर रहे थे. उन्होंने कहा था कि अब फिल्म इंडस्ट्री मुनाफे के पीछे भाग रही है और आर्ट के रूप में अब सिनेमा की कोई खास कद्र नहीं है.

अनुराग कश्यप ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं ने मुंबई छोड़ दिया है. मैं फिल्मी लोगों से दूर रहना चाहता हूं. इंडस्ट्री बहुत जहरीली हो गई है. हर कोई अनरियलिस्टिक टारगेट्स का पीछा कर रहा है. हर कोई 500 या 800 करोड़ रुपए की फिल्म बनाने की कोशिश कर रहा है. यहां पर क्रिएटिव माहौल खत्म हो गया है.’

दरियादिल रवीना टंडन

अब रवीना टंडन भले ही फिल्मों में कम नजर आती हैं, पर सोशल मीडिया पर वे आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं.

अभी कुछ समय पहले एक सामूहिक विवाह में रवीना टंडन ने सोने की अपनी चूडि़यां एक जोड़े को गिफ्ट में दे दी थीं, तो अब उन्होंने एक पैपराजी को महंगा गिफ्ट दे दिया. हुआ यों कि एयरपोर्ट से वायरल हुए एक वीडियो में रवीना टंडन एक पैपराजी को अपने सोने के झुमके गिफ्ट करती नजर आईं, जिस से उन के फैंस उन की दरियादिली देख कर दंग रह गए.

बिपाशा का छलका दर्द

‘मुझे इस बात का एहसास होने में महीनों लग गए कि यह सब खत्म हो गया है और उस ने मुझे छोड़ दिया है. मैं बहुत दर्द से गुजरी. मैं चीखती थी और अकेली थी. यह सब दर्दनाक था,’ ऐसा कहना है बिपाशा बसु का और जिस शख्स ने उन्हें यह दर्द दिया, उस का नाम है जौन अब्राहम.

दरअसल, एक समय ऐसा था, जब फिल्मी परदे का यह कपल असली जिंदगी में भी कपल की तरह लिवइन रिलेशनशिप में रहता था, पर जौन अब्राहम के एक गलत ट्वीट ने इस जोड़ी को अलग कर दिया.

जौन अब्राहम ने साल 2014 में ट्वीट किया था, जिस में उन्होंने फैंस को नए साल की बधाई देते हुए लिखा था, ‘आप को और आप के प्रियजनों को 2014 की हार्दिक शुभकामनाएं. यह साल आप के लिए प्यार, सौभाग्य और खुशियां ले कर आए. प्यार, जौन और प्रिया अब्राहम.’

बस, इसी प्रिया ने बिपाशा का चैन छीन लिया और वे अपने जौन की जिंदगी से दूर हो गईं.

प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं Deepika Padukone, पति रणवीर सिंह के साथ शेयर कीं फोटो

बौलीवुड के फेवरेट और मशहूर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने आने वाले बेबी को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी थीं. जिसके बाद फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं था, लेकिन अब एक्ट्रेस पहली बार बेबी बंप के साथ बाहर स्पॉट हुई. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Butterscotch Busy (@butterscotchbusy)


आपको बता दें कि दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले है. दोनों ही पेरेंट्स बनने के पीरियड को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. एक्ट्रेस इसी साल सितंबर में अपने बेबी का वेलकम करेंगी. जिसकी वजह से वे इन दिनों मीडिया की लाइमलाइट में बनी हुई है लेकिन हाल में दीपिका और रणवीर वेकेशन पर निकले है, जिन्हें मीडिया ने स्पॉट किया और दीपिका को बेबी बंप के साथ कैमरे में कैप्चर किया. ये फोटो देख फैंस खुश हो गए हैं.

सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ दीपिका पादुकोण की फोटो खूब वायरल हो रही है फैंस इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे है. जो देख रहा है हैरानी के साथ साथ खुश भी है. वीडियो में दीपिका पादुकोण स्टेयर से नीचें उतरती हुई नजर आ रही है. बता दें कि इस फोटो में एक्ट्रेस ने ऑवर साइज टीशर्ट और डेनिम पहनी हुई है. एक्ट्रेस ने अपना कूल लुक बालों का बन और आंखों पर चश्मा लगाकर पूरा किया है. इस फोटो में दीपिका का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. दीपिका के पीछे ही व्हाइट आउटफिट में रणवीर सिंह भी हैं, जिन्होंने अपना चेहरा नीचे कर रखा है. बता दें कि अब तक ये जानकारी नहीं मिली है कि ये फोटो किस जगह की है, लेकिन फैंस दीपिका की इस फोटो पर खूब प्यार लूटा रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)


दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों ही रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में दिखेंगे. इस फिल्म के कुछ पोस्टर दीपिका और रणवीर ने शेयर भी किए हैं. इस बार फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ के अलावा और भी कई एक्टर्स होने वाले हैं. ये तमाम सेलेब्स इस एक्शन फिल्म में अलगअलग रोल निभाएंगे हैं.

एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान और शूरा खान, ट्रोलर्स ने कहा- ‘बेटी की उम्र की है पत्नी’

बौलीवुड के न्यूली मैरीड कपल अरबाज खान और शूरा खान अपने अफेयर और शादी को लेकर खूब सुर्खियों में रहे हैं. शूरा खान पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं. दोनो कई बार एक साथ स्पॉट हुए है. हाल ही में कपल साथ नजर आएं जहां दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ था, इसी को लेकर अब लोग ट्रोल करते नजर आ रहे है. कपल का ये वीडियो आते ही वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


आपको बता दें कि अरबाज खान और शूरा खान एंटरनटेनमेंट की दुनिया में पौपुलर कपल हैं. मीडिया इस कपल को देखते ही एक्टिव हो जाते है. ऐसा ही अब पैपराजी ने उन्हे कैमरे में हाथों में हाथ डाले कैप्चर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि अरबाज खान और शूरा खान एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आए. बता दें ये वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है. इस कपल को साथ में देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं, ट्रोल्स ने अरबाज खान और शूरा खान को जमकर ट्रोल किया है. एक यूजर ने लिखा है, ‘कल ही हाथ बदल जाएगा. ‘ एक यूजर ने लिखा है, ‘अपनी बेटी के साथ कहां जा रहा है.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘बुढ़ापे का सहारा.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘डैडी एंड बेबी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)


बताते चलें कि अरबाज खान और शूरा खान ने बीते साल 2023 के दिसंबर में निकाह किया था. दोनों के निकाह के दौरान परिवार के लोग और करीबी दोस्त मौजूद रहे. अरबाज खान और शूरा खान की मुलाकात फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी और इसके बाद दोनों के बीच प्यार का बीच पनप गया. फिल्म ‘पटना शुक्ला’ हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है.

वर्ष 2021 के लिए 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा: ‘रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट’ को मिला सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की जूरी ने साल 2021 के विजेताओं की घोषणा कर दी है. घोषणा से पहले, अध्यक्ष और अन्य जूरी सदस्यों ने केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और उनके समक्ष पुरस्कारों के लिए किए गए चयन को प्रस्तुत किया. केन्द्रीय मंत्री ने परिश्रम के साथ सभी प्रविष्टियों की जांच करने और पुरस्कारों के लिए सर्वश्रेष्ठ का चयन करने के लिए जूरी को धन्यवाद दिया. बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा, “हर श्रेणी की सभी फिल्मों के बीच बहुत कड़ी प्रतिस्पर्धा थी. मेरी बधाई और शुभकामनाएं विजेताओं के साथ हैं. आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म निर्माता है. हमारे पास दुनिया का कंटेंट हब बनने की क्षमता है. यह हमारा समय है. आज हमारी फिल्मों को दुनिया भर में पहचान मिल रही है, चाहे वह बाफ्टा हो या ऑस्कर.”

जूरी में शामिल रहीं यह शख्सियतें

जूरी में भारतीय सिने-जगत के प्रख्यात फिल्म निर्माता और फिल्मी हस्तियां शामिल थीं. पुरस्कारों की घोषणा केतन मेहता, अध्यक्ष, फीचर फिल्म्स जूरी, वसंत एस साई, अध्यक्ष, गैर-फीचर फिल्म जूरी, यतींद्र मिश्रा, सिनेमा जूरी पर सर्वश्रेष्ठ लेखन द्वारा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव नीरजा शेखर की उपस्थिति में की गई.

इन फिल्मों को मिला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार

सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ को दिया गया है और सृष्टि लखेरा द्वारा निर्देशित ‘एक था गांव’ ने सर्वश्रेष्ठ गैर-फीचर फिल्म का पुरस्कार हासिल किया है.

‘द कश्मीर फाइल्स’ को राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जबकि ‘आरआरआर’ को संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार मिला है.

एक्टिंग का सर्वश्रेठ पुरस्कार

अल्लू अर्जुन ने फिल्म पुष्पा (द राइज पार्ट I) में अपने शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है, जबकि आलिया भट्ट और कृति सैनन क्रमशः ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘मिमी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार की संयुक्त विजेता बनीं हैं.

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार निखिल महाजन को

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मराठी फिल्म ‘गोदावरी’ के लिए निखिल महाजन को दिया गया. पंकज त्रिपाठी को ‘मिमी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार और पल्लवी जोशी को ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है. पंकज त्रिपाठी ने यह पुरस्कार अपने पिता को समर्पित किया है जिनका हाल में निधन हो गया.

विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन वाली ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने राष्ट्रीय एकीकरण पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार भी जीता. अग्निहोत्री ने कहा कि वह इस पुरस्कार को आतंकवाद के पीड़ितों खासतौर से कश्मीरी हिंदुओं को समर्पित करते हैं.

आरआरआर को मिले छह पुरस्कार

आरआरआर फिल्म के संगीत निर्देशक एम एम कीरावनी ने ‘पुष्पा…’ के संगीत निर्देशक देवी प्रसाद के साथ सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का पुरस्कार साझा किया. एसएस राजमौली द्वारा निर्देशित फिल्म ने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन प्रदान करने के लिए सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म, काला भैरव को सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्व गायक, सर्वश्रेष्ठ स्पेशल इफेक्ट्स, सर्वश्रेष्ठ एक्शन निर्देशन और सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का पुरस्कार भी जीता.

संजय लीला भंसाली को सातवीं बार राष्ट्रीय पुरस्कार है

कमाठीपुरा की ताकतवर और प्रतिष्ठित वेश्या पर संजय लीला भंसाली की भव्य बायोपिक ‘‘गंगूबाई काठियावाड़ी’’ ने पांच पुरुस्कार जीते. आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अलावा भंसाली ने उत्कर्षिनी वशिष्ठ के साथ सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले लेखक और फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार भी जीता. वशिष्ठ तथा प्रकाश कपाड़िया ने इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखक और प्रीतिशील सिंह डिसूजा ने सर्वश्रेष्ठ मेकअप कलाकार का पुरस्कार भी जीता.

भंसाली ने ‘कहा, ‘‘मैं उन सभी लोगों के लिए खुश हूं जिन्होंने पुरस्कार जीते है. अच्छे सिनेमा को पहचान मिलती है और सरकार तथा राष्ट्रीय स्तर पर और सम्मानित जूरी से सराहना मिलने पर हमेशा आपको खुशी मिलती है.’’

संजय लीला भंसाली को सातवीं बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. इसके पहले ‘पद्मावत’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘मैरी कॉम’, ‘देवदास’ और ‘ब्लैक’ के लिए भी राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं. उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि आलिया भट्ट को उनके निर्देशन वाली फिल्म के लिए पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनसे बात की है और उन्हें कहा, ‘एक लड़की थी जिसने कहा था, ‘‘सर क्या आप मुझे इस भूमिका के लिए उपयुक्त मानते हैं, मैं नहीं जानती, मैं बहुत घबरायी हुई हूं.’’ अब उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिल रहा है और मैंने उनसे कहा, ‘‘ईश्वर का शुक्रिया, आपका पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मेरी फिल्म के लिए है.’’

सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का पुरस्कार श्रेया घोषाल को

श्रेया घोषाल ने फिल्म ‘‘इराविन निझाल’’ के लिए अपने गीत ‘‘मायावा छायावा’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का पुरस्कार जीता. ‘ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले’ का पुरस्कार मलयालम फिल्म ‘‘नायट्टू’’ और उसके लेखक शाही कबीर को दिया गया.

मलयालम फिल्म ‘‘मेप्पदियां’’ के निर्देशक को सर्वश्रेष्ठ डेब्यू (नवोदित) फिल्म के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार मिला है. जबकि सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार असमी फिल्म ‘‘अनुनाद-द रेजोनेंस’’ को मिला है.

शूजीत सरकार की बायोपिक ‘‘सरदार उधमसिंह’’ ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के साथ ही सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी (री-रिकॉर्डिंग फाइनल मिक्सिंग), सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन और कॉस्ट्यूम (वस्त्र) डिजाइन का पुरस्कार जीता है.

शूजीत सरकार ने कहा, ‘‘मैं आभारी हूं कि राष्ट्रीय पुरस्कार जूरी ने इसे (फिल्म को) पहचाना, उन्होंने फिल्म को बहुत ज्यादा सम्मान और प्यार दिया है. सरदार उधम जैसे क्रांतिकारी पर फिल्म, जिसमें भगत सिंह और जलियांवाला बाग घटना भी शामिल है और इसे इस तरह पहचान तथा सम्मान मिलता है. हम राष्ट्रीय पुरस्कारों के कारण फिल्मों को याद रखते हैं और हम इन फिल्मों को लंबे वक्त तक भी याद रखते हैं। मैं गौरवान्वित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’’

जूरी को फीचर, नॉन फीचर और बेस्ट राइटिंग ऑन सिनेमा के ऊपर लगभग 430 आवेदन हमें प्राप्त हुए थे. थिएटर में 2022 में प्रदर्शित हुई फिल्मों को 2021 के लिए पुरस्कार दिए जाने के बारे में पूछे गए सवाल पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव नीरजा शेखर ने कहा, ‘‘नियमों के अनुसार पात्र फिल्में एक जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक सत्यापित और प्रदर्शित की गईं.’’

इस दिन शादी करेंगे अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन तमाम सितारों के लिंकअप और शादी की खबरें आती रहती हैं. इनमें एक नाम है एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) का भी है. अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं. इस कपल की शादी की खबरें अक्सर आती रहती हैं. एक बार फिर अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी को लेकर नया अपडेट आया है. लेटेस्टे मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस कपल ने साल 2023 में जनवरी के महीने में अपनी शादी की डेट फाइनल कर ली है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

अथिया शेट्टी और केएल राहुल जनवरी, 2023 में करेंगे शादी

 ‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी के कार्यक्रम 21 से 23 जनवरी के बीच होंगे. सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी और केएल राहुल जनवरी के चौथे सप्ताह में शादी करने जा रहे हैं. कपल की शादी के दौरान परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल दिसंबर के आखिर तक निमंत्रण भेजने वाले है और 21 से 23 जनवरी की डेट को लॉक करने के लिए बोलने वाले हैं. इस कपल की शादी में कुछ दिन बचे हैं इसलिए तैयारियां जोरों पर हैं. इन दोनों की शादी साउथ इंडियन की तरह होने वाली है, जिसमें हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे कार्यक्रम होंगे. हालांकि, अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने शादी को लेकर कोई भी कमेंट करने से मना किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)

अथिया शेट्टी और केएल राहुल का रिश्ता

गौरतलब है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल बीते तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने बीते साल अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था जब अथिया शेट्टी अपने भाई अहान शेट्टी की फिल्म ‘तड़प’ की स्क्रीनिंग पर बॉयफ्रेंड केएल राहुल के साथ पहुंची थीं। अथिया शेट्टी अक्सर बॉयफ्रेंड केएल राहुल के इंटरनेशनल क्रिकेट टूर पर उनके साथ जाती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अथिया शेट्टी ने साल 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ सूरज पंचोली थे। अथिया शेट्टी पिछली बार साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई थीं।

उर्फी जावेद से काम नहीं है उनकी छोटी बहन अस्फी देखे फोटोज

मॉडल और एक्ट्रेस उर्फी जावेद की बहन अस्फी जावेद भी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती है. वह अक्सर अपनी तस्वीरे शेयर करती रहती है. बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपने फैशन और ड्रेसिंग सेन्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहते है, हालांकि वो काफी बार ट्रोल हो जाती है लेकिन उन्हे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की कौन क्या कह रहा है. उर्फी जावेद की बहन अस्फी जावेद भी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव है, आपने अगर अस्फी जावेद को नहीं देखा है यहा देखे. अस्फी जावेद का फैशन सेन्स देख कर आप उनकी बहन उर्फी जावेद को भूल जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ASFI JAVED (@_asfi)

खूबसूरत है उर्फी की बहन अस्फी जावेद

उर्फी की बहन अस्फी जावेद भी खूबसूरती के मामले में किसी से काम नहीं है. हाल ही में अस्फी ने इंस्टाग्राम पर अपनी सुपरसेक्सी फोटोस  शेयर की है इन्हे देख कर फैंस शायद उरफी को भी भूल जाए. उर्फी  जावेद की छोटी  बहन अस्फी जावेद इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई है. उनकी तस्वीरे आते ही सोशल मीडिया पर वायरल  हो जाती है. अस्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरे शेयर की जिसमे वो एकदम अलग अंदाज में नजर आ रही है और अपनी बहन उर्फी से ज्यादा हसीन लग रही है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ASFI JAVED (@_asfi)

म्यूजिक विडियो  में आउटफिट की वजह से मुसीबत में फसी ,उर्फी लगे अश्लीलता फैलाने के आरोप:

उर्फी जावेद हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. उनका अतरंगी फैशन स्टाइल उन्हे हमेशा पब्लिसिटी दिलाता रहता है, टीवी स्टार से फैशन क्वीन बन गई है जिनका हर एक अपीयरेन्स चर्चा का विषय बन जाता है लेकिन हाल ही में एक विवाद की वजह से वह चर्चा में आ गई है. दरअसल अपने हाल ही में रिलीज हुए एक म्यूजिक विडियो  “हाए हाए ये मजबूरी” की वजह से उरफी मुसीबत में फंस गई है. उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दर्ज की गई है. उनपर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया है

कार्तिक आर्यन ने मम्मी-पापा के साथ मनाया बर्थडे, फैंस ने की तारीफ

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन आज अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है. इस मौके पर ऐक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैन्डल से कुछ तस्वीरे शेयर की है. कार्तिक आर्यन अपनी फिल्मों की वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते है. इस साल रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने बॉलीवुड की बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी कारवाई थी. कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते है. अपनी पर्सनल लाइफ की फ़ोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करते है. और साथ ही अपनी फिल्मों का प्रमोशन भी करते है.

कार्तिक आर्यन ने शेयर किया पोस्ट:

कार्तिक आर्यन ने अपने इस खास अवसर पर शेयर किया एक खास पोस्ट, जिसे देखने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे है. कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उन स्टार्स में से एक है जिनके लाखों दीवाने है. कार्तिक आर्यन अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम हैन्डल से तस्वीरे और वीडियो शेयर करते रहते है. जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है. कार्तिक आर्यन ने अपने बर्थ्डै पर 2 फ़ोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उनके सामने केक रखा हुआ है और फोटो में कार्तिक आर्यन अपने मम्मी पापा के साथ नजर आ रहे है और इसी फ़ोटोज़ में एक पप्पी भी नजर आ रहा है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

इस फिल्म में नजर आने वाले है कार्तिक आर्यन:

कार्तिक आर्यन का नाम अभी हाल ही में फिल्म “हेरा फेरी 3” से जुड़ा है. कार्तिक आर्यन इस फिल्म के अलावा फिल्म ”शहजादा” में भी नजर आने वाले है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

जानिए कार्तिक आर्यन के बारे में:

“भूल भुलैया 2” ऐक्टर कार्तिक आर्यन का जन्म 22 नवंबर 1990 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. कार्तिक आर्यन का पूरा नाम कार्तिक तिवारी है , ऐक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश करने के लिए अपना टाइटल बदल दिया था. कार्तिक के माता पिता दोनों ही डॉक्टर है. कार्तिक के पास डीवाई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नवी मुंबई से बियोटेकहनोलोजी में डिग्री है. हालांकि वो बचपन से एक ऐक्टर बनना चाहते थे.

आलिया भट्ट ने मां बनने के बाद शेयर की पहली फोटो, फैंस ने जमकर दिया प्यार

बॉलीवुड ऐक्ट्रिस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 6 नवंबर को बेटी का स्वागत किया था. इस खबर के सामने आने के बाद ना केवल कपूर खानदान बल्कि फैंस ने भी अपनी खुशी जाहिर की थी. बच्ची की एक झलक पाने के लिए लोग काफी उतावले थे लेकिन अभी तक बच्ची की कोई भी फोटो इस स्टार कपल ने शेयर नहीं की. लेकिन माँ बनने के बाद पहली बार आलिया भट्ट ने अपनी फोटो शेयर की है . इस तस्वीर में आलिया भट्ट काफी खुश नजर आ रही है.

आलिया भट्ट का पोस्ट: 

इस तस्वीर में आलिया भट्ट व्हाइट और ब्लू कलर में स्वेटर पहने नजर आ रही है. तस्वीर में आलिया काफी खूबसूरत और नजर आ रही है. आलिया भट्ट के चेहरे पर माँ बनने का ग्लो भी साफ नजर आ रहा है. आलिया भट्ट फोटो शेयर करते हुए लिखा कोज़ी. माँ बनने के बाद आलिया भट्ट ने शेयर की पहली फोटो तो लोगों ने काफी ज्यादा पसंद की और और खूब रिऐक्ट कर रहे है और अपने कमेंट्स से बहुत सारा प्यार बरसा रहे है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

फैंस का रिएक्शन:

आलिया भट्ट के इस फोटो पे फैंस ने जमकर प्यार बरसाया है, वही एक यूजर ने कमेन्ट पे लिखा खूबसूरत मम्मी और वही दूसरी तरफ यूजर ने माँ बनने की दी बधाई.

बता दे की आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इसी साल अप्रैल में शादी रचाई थी. शादी के दो महीने बाद आलिया भट्ट ने अपने माँ बनने की खुशी फैंस के साथ शेयर की थी. और लिखा था की उनके घर में नन्हा मेहमान आने वाला है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

नन्ही परी को लेकर घर पहुंचे थे रणबीर आलिया: 

रणबीर आलिया हाल ही में एक क्यूट सी बेबी को जन्म दिए है, आलिया के माँ बनने की खबर सुनकर हर कोई खुश हुआ था. रणबीर आलिया अपनी बेटी के साथ घर पहुचे थे. दोनों जैसे ही अस्पताल से बाहर निकले फोटोग्राफर की भीड़ लग गई बेबी की एक झलक पाने के लिए. वही आलिया भट्ट बेहद खुश नजर आ रही थी. गाड़ी में आलिया रणबीर के साथ अपनी पोती को घर लेकर नीतू कपूर भी साथ में पहुची.

राजकुमार राव को चाहिए शहनाज गिल जैसी स्वीट बेटी, देखें Video

टीवी एक्ट्रेस शहनाज गिल ( Shehnaaz Gill) इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई हैं. वह अपने चैट शो देसी वाइब्स (Desi Vibes) को लेकर चर्चा में बनी हुई है. इस शो का पहला एपिसोड सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि इस शो के पहले एपिसोड में राजकुमार राव गेस्ट बनकर पहुंचे थे.

इस चैट शो में राजकुमार राव ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं, जिसे जानने के बाद उनके आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल शहनाज गिल ने शो के दौरान राजकुमार राव से कई सवाल किए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

इसी दौरान शहनाज गिल ने कहा ‘हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Baby) पेरेंट्स बनें हैं, आप कब बेबी प्लानिंग कर रहे हों? राजकुमार राव शहनाज के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं कब बेबी कर रहा हूं, ये तो मेरे घरवाले भी नहीं पूछते हैं. सच कहूं तो इस बारे में कुछ नहीं सोचा है. मुझे अभी भी लगता है कि मैं खुद एक बच्चा हूं.

राजकुमार राव इसके बाद शहनाज से कहते हैं, अगर मुझे बेबी गर्ल होगी तो मैं चाहूंगा कि वो बिल्कुल आपके जैसी हो. सिंपल, स्वीट और सुंदर.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

आपको बता दें कि राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.  इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए राजकुमार राव, शहनाज चैट शो में पहुंचे थे. उन्होंने इस शो में फिल्म और अपने लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें की. फैंस शहनाज गिल के चौट शो को काफी पसंद कर रहे हैं. इस शो में शहनाज अपने इनोसेंट अंदाज से दर्शकों का दिल जीत रही हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें