मालिनी अपने प्लान में होगी कामयाब, क्या टूट जाएगा Imlie और आदित्य का रिश्ता?

टीवी ‘सीरियल इमली (Imlie) में लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में  दिखाया जा रहा है कि मालिनी (Malini) की चाल कामयाब हो रही है.  जिसके कारण इमली टूट चुकी है.  सीरियल (Serial) के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट देखने को मिलने वाला है.  आइए बताते हैं कहानी के नए एपिसोड के बारे में.

मालिनी चलेगी नई चाल

शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए इमली बहुत कोशिश कर रही है. और ऐसे में उसके हाथ एक बड़ा सबूत भी लगता है. जिसे वह कोर्ट में पेश करने वाली है. लेकिन आखिरी वक्‍त पर मालिनी की नई चाल की वजह से इमली मालिनी की झूठ नहीं साबित कर पाएगी.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: धूमधाम से होगी सीरत की गोदभराई, आएगा ये ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❤adilie❤ (@imlie._adilie)

 

इमली की मदद करेगा कुणाल

दरअसल इमली मालिनी की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए कुणाल की मदद लेगी. और इमली एक वीडियो के जरिए मालिनी की चाल का खुलासा करने वाली है और इस वीडियो में पता चलेगा कि मालिनी आदित्य को फंसा रही है.

ये भी पढ़ें- अनुज के साथ अकेले मुंबई जाएगी अनुपमा, वनराज को लगा झटका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

 

वीडियो डिलीट करेगा आदित्य

तो दूसरी तरफ मालिनी की बातों में आकर आदित्‍य ही वीडियो को डिलीट कर देगा. ऐसे में इमली सबसे बड़े सबूत से हाथ धो बैठेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie _fanpage31 (@adilie20)

 

कोर्ट में मिलेगी इमली को हार

वीडियो डिलीट होने की वजह से इमली कोर्ट में सबूत पेश नहीं कर पाएगी. वह हार जाएगी. तो वहीं मालिनी दोबारा अपने प्‍लान में कामयाब होती नजर आएगी. ऐसे में देखना दिलचस्‍प होगा कि मालिनी से मिली हार के बाद क्‍या इमली और आदित्य का रिश्ता टूट जाएगा?

इमली को पता चलेगा नकली कुणाल का राज अब क्या करेगी मालिनी

स्टार प्लस का टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में हर रोज महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि कुणाल की एंट्री है चुकी है. ऐसे में अब मालिनी के झूठ को बल मिल गया है. और अब वह कुणाल को इमली और आदित्य से मिलाने वाली है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में आपने देखा कि मालिनी सबसे यह बताई थी कि उसकी जिंदगी में कुणाल नाम का एक शख्स है, जिसके चलते उसके और आदित्य के बीच दूरियां आई हैं तो वहीं इमली मालिनी के पीछे पड़ी हुई है कि जब तक वह कुणाल से नहीं मिल लेगी, तब तो उसे उसकी बातों पर भरोसा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- थ्रोबैक: ‘अनुपमा’ ने शेयर की गोदभराई की तस्वीर, लिखा ये प्यारा कैप्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि मालिनी कुणाल से नकली कुणाल बनने के लिए कहेगी. लेकिन वह मालिनी की बातें मानने से इंकार कर देगा. साथ ही कुणाल मालिनी को खूब खरी खोटी सुनाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by adi_mun (@mayuri_srj_fan)

 

कुणाल को ये भी पता चलेगा कि मालिनी का तलाक होने वाला है. ऐसे में वह बिना पूरी बात सुने वो उसे गोल्ड डिगर कह देगा.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: सई के सामने आएगा पाखी और विराट का अतीत!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि जब कुणाल इमली और आदित्य के सामने आएगा तो वह कहेगा कि मैं किसी भी मालिनी नाम की औरत को नहीं जानता. ये सुनते ही इमली और आदित्य को शॉक लगेगा लेकिन मालिनी संभाल लेगी.

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि कुणाल, सत्यकाम का केस लड़ेगा. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इमली को नकली कुणाल के बारे में पता चलता है तो उसका क्या रिएक्शन होगा. और मालिनी इमली और आदित्य को क्या जवाब देगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें