बोल्ड फोटोशूट शेयर कर चर्चा में आईं कश्मीरा शाह, फोटोज देख फैंस के उड़े होश

टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. आपको बता दें कि कश्मीरा शाह खुद भी अपने आप में एक एक्ट्रेस हैं जो कई फिल्मों और सीरियल्स में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं. आपको बता दें कि कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) में भी अपनी ननद आरती सिंह की कनेक्शन बन कर एंट्री ली थी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में खिले प्यार के फूल, शहनाज गिल ने आगे बढ़ाई लव स्टोरी

इन दिनों कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) अपने नए बोल्ड फोटोशूट के चलते चर्चा में आ गई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर अपना एक फोटोशूट फैंस के साथ शेयर किया है जिसे देख उनके फैंस के होश उड़ गए हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) की पर्सनैलिटी काफी दमदार है और उनकी पर्सनैलिटी से उनका कॉन्फीडेंस अलग ही दिखाई देता है.

ये भी पढ़ें- मीका सिंह और शेफाली जरीवाला ने इस गाने में दिखाई अपनी कैमिस्ट्री, फैंस को नहीं आया पसंद

ऐसे में अगर हम बार करें उनके लेटेस्ट फोटोशूट की तो इन फोटोज में भी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) बेहद ही बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं और साथ ही उनकी कॉन्फीडेंस इन फोटोज में चार चांद लगा रहा है. इन फोटोज में एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) एक होटल की खिड़की के पास बड़े ही खूबसूरती से पोज देती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में होने वाली है जैस्मीन के खास दोस्त की एंट्री, पहले ही हो सकती हैं एलिमिनेट

एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) की इन फोटोज पर उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और लगातार लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं.

Bigg Boss 13: जब सिद्धार्थ डे ने किया आरती सिंह पर ये कमेंट, तो भड़के भाई कृष्णा

बिग बौस का दूसरा नाम ही लड़ाईयां और एंटरटेनमेंट है और इसी के साथ बिग बौस के सीजन 13 में हमें ये लड़ाई झगड़े शुरूआत से ही देखने को मिले लेकिन अब तक ये लड़ाई झगड़े खाने जैसी छोटी-मोटी बातों के लेकर हो रहे थे लेकिन अब मामला गंभीर होता दिखाई दे रहा है. बीते दिनों कंटेस्टेंट सिद्धार्थ डे और आरती सिंह के बीच काफी लड़ाई देखने तो मिली जिसका कारण सिद्धार्थ का आरती के चरित्र के बारे में गलत बोलना था.

सिद्धार्थ डे ने किया आरती सिंह के बारे में ये कमेंट…

ये भी पढ़ें- अरविन्द अकेला कल्लू की ‘प्रतिबन्ध’ के ट्रेलर को मिला अच्छा रिस्पांस, जानें फिल्म में क्या है खास

नोमिनेशन टास्क के चलते जब आरती सिंह को सिद्धार्थ डे को परेशान करना था तो सबसे पहले आरती ने सिद्धार्थ को गुदगुदी करना शुरू किया को सिद्धार्थ ने आरती के बारे में कुछ ऐसा बोल दिया जिसे उन्हें बिल्कुल नहीं बोलना चाहिए था. वो बाच अलग है कि उसके बाद सिद्धार्थ ने आरती से माफी मांगी और कहा कि उनका इरादा बिलकुल भी गलच नहीं था.

जब सिद्धार्थ डे ने आरती सिंह को चरित्रहीन जैसा शब्द बोला तो भड़के कृष्णा अभिषेक…

ये भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधीं भोजपुरी एक्ट्रेस सोनालिका, देखें फोटोज

जब भी किसी लड़की पर कोई बात आती है तो सबसे पहने उस लड़की का भाई उसके साथ खड़ा होता है और ऐसा ही इस बार भी देखने को मिला. जब सिद्धार्थ डे ने आरती सिंह को चरित्रहीन जैसा शब्द बोला तो आरती के भाई कृष्णा अभिषेक ने भी इस पर सवाल उठाए कि सिद्धार्थ ऐसा कैसे बोल सकते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा अभिषेक ने कहा कि,- ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि, सिद्धार्थ डे ऐसा कर रहा है. वह मुझे और मेरे परिवार को अच्छे से जानता है. वह औरतों के साथ ऐसा कैसे कर सकता है.’

सिद्धार्थ डे से इस मुद्दे पर बात जरूर बात करेंगे कृष्णा अभिषेक…

इसी विषय पर कृष्णा अभिषेक ने आगे बताया कि,- ‘सिद्धार्थ डे अपनी फैन फौलोइंग खुद कम कर रहा है. लोग उसको ही गालियां दे रहे हैं. मैं जब भी सिद्धार्थ डे से मिलूगां तो उससे ऐसा करने की वजह जरूर पूछूंगा. आरती मेरी बहन है. मैं सलमान खान के सामने भी सिद्धार्थ डे से इस मुद्दे पर बात करुंगा. सिद्धार्थ डे को इसका जवाब देना ही पड़ेगा.’

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ में  दिखेगी बिग बौस की ये जोड़ी, देखें फोटोज

बता दें, कृष्णा अभिषेक द्वारा दिए गए इस इंटरव्यू से साफ पता चल रहा है कि वे सिद्धार्थ डे से काफी नाराज हैं और हो भी क्यों ना अखिर सिद्धार्थ ने कृष्णा की बहन आरती पर जो कमेंट किया था वे बेहद खराब था और उनको ऐसा नहीं बोलना चाहिए था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें