Bigg Boss फेम Kashmera Shah ने सोशल मीडिया पर शेयर की बोल्ड फोटो

बिग बौस फेम कश्मीरा शाह अपने बोल्ड अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

कश्मीरा के बोल्ड अंदाज के फैंस दीवाने हैं. अब हाल ही में कश्मीरा शाह ने बोल्ड फोटोशूट कराया है. इस फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इसके साथ ही न्यू ईयर 2021 में हेल्दी लाइफस्टाइल को लेकर भी बात की है.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2020- Hina Khan से लेकर Shehnaaz तक, इस साल चर्चा में रहे Bigg Boss की ये हसीनाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1)

 

कश्मीरा इन तस्वीरों में काफी सेक्सी लग रही हैं. पिंक बिकिनी  और ब्लू कलर की सैटिन शर्ट में उनका ये बोल्ड अंदाज काफी एट्रेक्टिव लग रहा है. उन्होंने बेड पर काफी हॉट पोज दिए हैं.

सोशल मीडिया पर कश्मीरा शाह ने इस तस्वीर को शेयर करते कैप्शन में लिखा है, इस साल के आखिरी हफ्ते में न्यू लुक का खुलासा, उम्मीद है कि नया साल 2021 सभी के लिए अच्छा होगा. सभी स्वस्थ रहें. हमेशा प्यार.

इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. तो वहीं कश्मीरा की सिस्टर-इन-ला आरती सिंह ने भी उनकी तस्वीर पर कमेंट किया है. आरती ने लिखा है, हाटनेस. और इसके साथ  उन्होंने एक दिल की इमोजी भी तस्वीर पर पोस्ट की है.

ये भी पढ़ें- Web Series Review – ‘द मिसिंग स्टोन’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1)

 

कश्मीरा अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. वह और लोगों को भी फिट रहने के लिए इंस्पायर करती रहती हैं. हाल ही में वह बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थीं. पर बाद में वह गेम से बाहर हो गई.

गेम को लेकर कश्मीरा ने कहा था  कि उनका एविक्शन सही नहीं था और उनकी बजाय अभिनव शुक्ला को घर से बेघर किया जाना चाहिए था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 : क्या जैस्मिन भसीन ने अली गोनी संग अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म किया ?

ब्लू बिकिनी पहन कश्मीरा शाह ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, स्वीमिंग पूल किनारे कराया फोटोशूट

टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) इन दिनों खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं. आपको बता दें कि कश्मीरा शाह एक एक्ट्रेस हैं जो कई फिल्मों और सीरियल्स में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं. और तो और कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) में अपनी ननद आरती सिंह का कनेक्शन बन कर एंट्री ली थी.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल को टोनी कक्कड़ के साथ डांस करता देख सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें Video

पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) अपने हॉट फिगर और बोल्ड फोटोशूट को लेकर चर्चाओं में घिरी हुई हैं. कुछ दिन पहले कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने अपनी बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर तहलका मचा दिया था जिसमें उन्होनें ब्लैक कलर की बिकिनी में खूब पोज दिए थे.

 

View this post on Instagram

 

Success is never achieved alone. It’s pure hard work that goes into it and then there are your friends and family that help you stay on track. I have to give a special mention here to @rishaabchauhaan for helping me and making me stay on track and letting me not lose focus. You helped me and @krushna30 and you continue to do so. Lots of love to you and also a special mention to @food.darzee for monitoring my meals. #motivation #fitness #hardwork #workout #gym #bodybuilding #determination #inspiration #fitnessmotivation #goals #fit #love e #gymlife #training #lifestyle #success #muscle #fitfam #strength #focus #passion #instafit #nevergiveup #faithfulness #commitment #kashmerashah @ojasrajani @rambherwaniweddings @kalyanikool_bitty @tajsantacruzmumbai

A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1) on

वहीं एक बार फिर एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) अपने हॉट फिगर और बोल्ड फोटोशूट को लेकर हाजिर हो गई हैं. इन फोटोज में कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) स्वीमिंग पूल किनारे ब्लू कलर की बिकिनी पहन अपना हॉट फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- नैपोटिज्म और मीटू चोंचले हैं -ज्योति त्रिपाठी

इसी आउटफिट में कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने कई बेहतरीन पोज दिए हैं और वे इन फोटोज में वाकई में कहर बरसा रही हैं. आप खुद ही देख सकते हैं इस फोटोशूट में कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) का अंदाज वाकई दिल जीत लेने वाला है. कश्मीरा ने अपने ये फोटोशूट अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसे देखने के बाद फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल और अर्जुन कानूनगो का रोमांटिक गाना हुआ रिलीज, सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया ऐसा रिएक्शन

कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) के फैंस उनके इन फोटोशूट को देखने के बाद उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं. कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) की पर्सनैलिटी काफी दमदार है और उनकी पर्सनैलिटी से उनका कॉन्फीडेंस अलग ही दिखाई देता है.

बोल्ड फोटोशूट शेयर कर चर्चा में आईं कश्मीरा शाह, फोटोज देख फैंस के उड़े होश

टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. आपको बता दें कि कश्मीरा शाह खुद भी अपने आप में एक एक्ट्रेस हैं जो कई फिल्मों और सीरियल्स में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं. आपको बता दें कि कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) में भी अपनी ननद आरती सिंह की कनेक्शन बन कर एंट्री ली थी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में खिले प्यार के फूल, शहनाज गिल ने आगे बढ़ाई लव स्टोरी

इन दिनों कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) अपने नए बोल्ड फोटोशूट के चलते चर्चा में आ गई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर अपना एक फोटोशूट फैंस के साथ शेयर किया है जिसे देख उनके फैंस के होश उड़ गए हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) की पर्सनैलिटी काफी दमदार है और उनकी पर्सनैलिटी से उनका कॉन्फीडेंस अलग ही दिखाई देता है.

ये भी पढ़ें- मीका सिंह और शेफाली जरीवाला ने इस गाने में दिखाई अपनी कैमिस्ट्री, फैंस को नहीं आया पसंद

ऐसे में अगर हम बार करें उनके लेटेस्ट फोटोशूट की तो इन फोटोज में भी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) बेहद ही बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं और साथ ही उनकी कॉन्फीडेंस इन फोटोज में चार चांद लगा रहा है. इन फोटोज में एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) एक होटल की खिड़की के पास बड़े ही खूबसूरती से पोज देती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में होने वाली है जैस्मीन के खास दोस्त की एंट्री, पहले ही हो सकती हैं एलिमिनेट

एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) की इन फोटोज पर उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और लगातार लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें