भोजपुरी गायक पवन सिंह का हिंदी गाना यूट्यूब पर टौप ट्रेंड में

भोजपुरी बेल्ट के दर्शकों के दिलों में राज करने वाले अभिनेता और गायक पवन सिंह (Pawan Singh) के भोजपुरी गाने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचाने लगते हैं. लेकिन इस बार पवन सिंह का जो गाना यूट्यूब पर टौप ट्रेंड में है वह कोई भोजपुरी गाना नहीं बल्कि होली के मौके पर गाया हिंदी गीत है. इस गाने के यूट्यूब पर रिलीज होने के एक हफ्ते के भीतर ही ढाई करोड़ व्यूअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. इनके इस गाने में फीमेल सिंगर के रूप में पायल देव (Payal Dev) नें अपनी आवाज दी है. पवन सिंह ने इसके साथ ही अपना पहला हिंदी गाना भी डेब्यू कर लिया है. जिसके पहले कदम नें ही उन्हें सफलता की ऊंचाइयों पर खड़ा कर दिया है. जस्ट म्यूजिक के बैनर तले रिलीज हुए इस गाने का बोल है ‘कमरिया हिला रही है’ (Kamariya Hila Rahi Hai), ये होली पर आधारित गाना है.

ये भी पढ़ें- Saras Salil Bhojpuri Cine Award: इस फिल्म के लिए मिला रितु सिंह को ‘बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड’

पवन सिंह को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की हिट मशीन कहा जाता है क्योंकि उनका गाया हुआ हर गाना सुपरहिट होता है. पवन सिंह के कई भोजपुरी गाने ऐसे हैं जो सुपरहिट साबित हुए हैं. इस गाने के वीडियों एल्बम में पवन सिंह और पायल देव के अलावा लौरेन गोटलिब (Lauren Gottlieb) नें तो कमाल ही कर दिया है. उन्होंने अपने सेक्सी अंदाज और अदा से दर्शकों के ऊपर जादू कर दिया है वैसे भी लौरेन गोटलिब सोशल मीडिया पर अपनी हौट तस्वीरों के चलते ट्रेंड करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह ने करवाया फिल्म ‘बंसी बिरजू’ के लिए खास फोटोशूट

गाने के वीडियो अल्बम में सफल होने में लौरेन गोटलिब ने रंगबिरंगे सेक्सी परिधान और बैकग्राउंड का कमाल भी माना जा रहा है. गाने में पवन सिंह और लौरेन होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं. लौरेन गोटलिब और पवन सिंह ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने से जुड़ा जो प्रोमो शेयर किया है. वह भी टौप ट्रेंड में शामिल रहा है. पवन सिंह के साथ फिमेल सिंगर के रूप में अपनी आवाज देनें वाली पायल देव नें ही इसका म्यूजिक भी कंपोज किया है. गीत मोहसिन शेख और पायल देव नें लिखें हैं. संगीत निर्माता आदित्य देव हैं, गाने के मिक्स एंड मास्टर भी आदित्य देव ही हैं. गाने की रिकौर्डिंग आदित्य देव स्टूडियो में की गई हैं.

ये भी पढ़ें- Saras Salil Bhojpuri Cine Award: भोजपुरी एक्टर देव सिंह बनें ‘बेस्ट पौपुलर विलेन औफ द ईयर’

वीडियो अल्बम के निर्देशक और कोरियोग्राफर मुदस्सर खान व कैमरामैन विशाल सिन्हा हैं. इसका संपादन नितिन एफसी नें किया है. प्रोडक्शन की जिम्मेदारी योगेश कुमार प्रोडक्शंस नें निभाई है. लाइन प्रोडक्शन भी योगेश कुमार का ही है. अल्बम की कौस्ट्यूम डिजाइनर की जिम्मेदारी  विभूति चमरिया, मेकअप मायरा जैन, आयशा और देवराह का है. प्रोडक्शन मैनेजर सुशील पांडे और प्रवीण आचार्य हैं. पोस्ट प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव का काम जयेश लुढानी नें किया है प्रोडक्शन सुपरवाइज़र रितिका कौल हैं स्टिल फोटोग्राफ़ी की जिम्मेदारी गौतम लालवानी, आयुष गुमडेलवार नें निभाई है.

ये भी पढ़ें- Saras Salil Bhojpuri Cine Award: धामा वर्मा बने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर औफ द ईयर

‘कमरिया हिला रही है’ गाने का लिंक – 

आखिर ‘कमरिया हिला रही है…’ गाने ने क्यों मचा दिया है तहलका

हिंदी गाना ‘कमरिया हिला रही है…’ (Kamariya Hila Rahi Hai) ने तहलका मचा दिया है. भोजपुरी के गायक सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) द्वारा गाया यह गाना रिलीज होते ही लोगों के दिलों की धडकन बन चुका है और मात्र 24 घंटे में 1 करोड़ से अधिक व्यूज पार कर बड़ा रिकौर्ड बना लिया है. अभी भी यह गाना लगातार ट्रैंडिंग (Trending) में है और यही हाल रहा तो जबरदस्त रिकौर्ड बना लेगा.

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi में छाई ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें फोटोज

इस के व्यूज को देख कर ही इस की लोकप्रियता का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि मात्र 24 घंटे में ही इस गाने ने तहलका मचा दिया.

यों पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी के नंबर 1 सिंगर जाने जाते हैं. उन का भोजपुरी में गाया गाना ‘कमरिया करै लपालप लौलीपौप लागे लू…’ (Lollypop Lagelu) इतना हिट हुआ था कि आज भी यह गाना शादी-विवाह या अन्य अवसरों पर धूम मचा रहा है. लेकिन पवन सिंह (Pawan Singh) का हिंदी गाना ‘कमरिया हिला रही है…’ (Kamariya Hila Rahi Hai) इस कदर हिट हो जाएगा, यह शायद ही किसी ने सोचा होगा.

ये भी पढ़ें- ‘बार डांसर’ बनीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, खेसारीलाल यादव के साथ करेंगी रोमांस

भोजपुरी गायकी के सुपरस्टार पवन का यह नया होली सौंग है जिसे खासकर होली (Holi) को ध्यान में रख कर रिलीज किया गया है. यह गाना यूट्यूब (YouTube) पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो में पवन सिंह और ऐक्ट्रैस लौरेन गौटलिब (Lauren Gottlieb) की जोड़ी जम कर थिरकी भी है. इस गाने में पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ स्वर मिलाया है पायल देव (Payal Dev) ने. पायल इस गाने की म्यूजिक कंपोजर (Music Composer) भी हैं. गीतकार मोहसिन और संगीतकार आदित्य देव हैं.

ये भी पढ़ें- अब BOLLYWOOD में एंट्री करेंगे ‘लॉलीपॉप लागेलु’ गाने वाले भोजपुरी सिंगर पवन सिंह

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें