‘एक पहेली लीला’ फेम स्टार के कलरफुल फैशन को करें ट्राय

छोटे पर्दे के बहुत से ऐसे एक्टर्स है जिन्होंने एक्टिंग से ज्यादा नाम बतौर एंकर कमाया. उन्हीं में से एक है एकता कपूर के सीरियल ‘कयामत’ से अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत करने वाले एक्टर कम एंकर जय भानुशाली. जय ने बतौर एंकर कई सारे रियालिटी शो का होस्ट किया. जय ने 2014 में बौलीवुड में  फिल्म ‘Hate story 2’  से डेब्यू किया जिसमें उनकी एक्टिंग काफी पसंद की गई. उसी साल आई फिल्म ‘देसी कट्टें’ में भी जय की काफी तारीफ हुई. ‘एक पहेली लीला’ में सनी लिओनी के साथ उनके इंटिमेट सीन काफी चर्चा में रहे. जय हमेशा अपने काम को लेकर बेहद फोकस रहते है. उनके लुक्स पर कई लड़किया फिदा है. जय का स्टाइल काफी यूनिक है. उनको काफी कलरपुल कपड़े पहनने का शौक है. आज हम उनके कुछ कलरफुल स्टाइल आपके लिए लेकर आए है जो फंकी के साथ साथ एलिगेंट लुक भी देंगे.

वाइट वीद येलो

इस लुक में जय काफी हौट नजर आ रहे है अगर आप भी किसी वेकेशन पर इस स्टाइल को ट्राय करेंगे तो यकीन मानिए आप सभी का ध्यान अपनी और खूच लेंगे. वाइट शोट्स और वाइट सूज साथ में येलो इन्नर काफी अच्छा लुक दे रहा है. सबसे अच्छी बात है इस लुक की शर्ट जिसकों जय ने काफी अच्छे से कैरी किया है.

वाइट वीद कलरफुल कोट

जय को वाइट कलर से कुछ ज्यादा ही लगाव है, अब इस लुक को ही देख लिजिए वाइट पेंट और शूज के साथ कलरफुल कोट कितना जच रहा है, इस कोट में जो प्रिंट है वो काफी यूनिक है. इस प्रिंट देख के आपको ऐसा लगेगा की इसको वेक्स कलर से प्रिंट किया गया है.

 

View this post on Instagram

 

Jacket @off_white @thesource Tshirt @hm Denims @zaraindia Styled by @saachivj Assisted by @nancyshahh @sanzimehta777

A post shared by Jay Bhanushali (@ijaybhanushali) on

औरेंज सूट में जय

जय को अलग अगल कलर्स के कपड़ो को ट्राय करना काफी पसंग है अब उनके इस लुक को ही देख लिजिए, औरेंज सूट में जय किसी सूपर स्टार से कम नही लग रहे है. इस लुक की खास बात है उनकी शर्ट जो इस सूट के साथ परफैक्ट जा  रही है. जय की हेयर स्टाइल और उनकी बियर्ड भी इस लुक को काफी कौम्प्लिमेंट दे रहा है.

लेमन येलो वीद स्कई ब्लू

जय ने इस लुक को में जो कौम्बिनेशन पहना है वो इस लुक की जान है. स्कई ब्लू और लेमन येलो वाले इस लुक में वो काफी अच्छे लग रहे है. अगर आप किसी खास पार्टी में जाने वाले है तो इस लुक को ट्राय करने के बारे में सोच सकते है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें