Imlie: अपनी बेटी मालिनी की जान लेगी अनु! अब क्या करेगा आदित्य

स्यार प्लस का सीरियल इमली (Imlie)  की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो में दिखाया जा रहा है कि आदित्य किडनैप हो चुका है. तो उधर इमली किस भी तरह आदित्य को उन गुंडो के चंगुल में छुड़ाना चाहती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में नए ट्विस्ट एंड टर्नस देखने को मिलेंगे. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जाएगा कि पुलिस के रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच आकर इमली आदित्य को गुंडों से बचा लेगी. तो दूसरी तरफ आदित्य की मां इस बात से खुश होगी कि मालिनी के कारण आदित्य की जान बच गई है.

ये भी पढ़ें- मॉडल ताशा हयात ने केआरके पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

तो वहीं अनु अपनी आदतों से बाज नहीं आएगी और मीडिया को त्रिपाठी हाउस बुलाएगी. अनु मीडिया के सामने मालिनी की जमकर तारीफ करेगी. तो वहीं आदित्य की मां यानी अपर्णा खूब खुश होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

शो में अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि आदित्य मीडिया के सामने इमली को अपनी पत्नी बताएगा. वह ये भी कहेगा कि अगर आज वो जिंदा है तो सिर्फ इमल की वजह से.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट को माफ कर देगी सई, क्या हार मान लेगी पाखी?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

तो उधर मालिनी की मां आदित्य पर भड़केगी. मीडिया के सामने ही अनु आदित्य पर चिल्लाएगी और कहेगी कि तुमने और तुम्हारे परिवार ने हमेशा मालिनी का इस्तेमाल किया है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

खबरों के अनुसार, इमली (Imlie) के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु अपनी ही बेटी यानी मालिनी के खाने में जहर मिलाएगी. वह ऐसा इसलिए करेगी ताकि इमली और आदित्य का जीना मुश्किल कर सके.

मालिनी को पता चलेगा Imlie के असली पिता का नाम, अब क्या करेगी अनु

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘इमली’ के कहानी में नया ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. शो के बीते  एपिसोड में आपने देखा कि मालिनी पगडंडिया पता करने गई है कि आखिर इमली का पिता कौन है? मालिनी को शक होने लगा है कि  उसके पिता (देव) और इमली का जरूर कोई रिश्ता है. शो के नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी, मीठी से इमली के पिता का नाम जानने की पूरी कोशिश करेगी और उसे सच का पता भी चल जाएगा. मालिनी को पता चल जाएगा कि देव यानि उसके पिता ही इमली के भी पिता हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein की ‘पाखी’ को लगा बड़ा झटका, खोया अपना ये करीबी शख्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं त्रिपाठी परिवार की लाज बचाने के लिए इमली ने बुखार में भी डांस किया है. यह बात अपर्णा और बाकी परिवार को पता चल जाएगा कि इमली ने समाज के सामने उसके परिवार की लाज बचाई. इसके लिए अपर्णा इमली को गले लगाकर शुक्रिया कहेगी और उसे माफ कर देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ स्टार रुशाद राणा ने ‘काव्या’ को लेकर किया बड़ा खुलासा, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

इमली के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि मालिनी इमली का हक दिलवाने के लिए सबसे लड़ेगी. वह किसी तरह इमली का हक दिलवाकर रहेगी. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि जब अनु को इमली और देव के रिश्ते के बारे में पता चलेगा तो उसका रिएक्शन होगा. और वह इमली के साथ क्या करेगी.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन 6’ में लीड रोल निभाएंगी Niyati Fatnani, मेकर्स ने दिया Rubina Dilaik को बड़ा झटका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें