‘लव आजकल’ से लेकर ‘थप्पड़’ तक, इस महीने धमाल मचाएंगी ये 7 बड़ी फिल्में

फरवरी महीना बौलीवुड फिल्मों के रिलीजिंग के नजरिये से बहुत अहम् रहने वाला है. इस महीने पड़ने वाले शुक्रवार के दिन में दर्जनों फिल्में रिलीज को तैयार हैं. जिसमें से तो कुछ बहु प्रतिक्षित भी हैं जिसका दर्शक बेसब्री से रिलीज का इंतजार कर रहें हैं. यह फिल्में दर्शकों पर अपनी कितनी छाप छोड़ पाएंगी यह तो फिल्मों के रिलीज के बाद ही पता चलेगा. लेकिन यह तय है की शुभमंगल ज्यादा सावधान , लव आज कल, भूत, मलंग जैसी फ़िल्में दर्शकों की भीड़ को सिनेमाहाल तक खींचने में कामयाब रहेंगी. आइये जानते हैं की इस माह कौन सी फिल्में रिलीज होने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिनाले के दिन फैंस को मिलेगा ऐसा सरप्राइज, होगी कैटरीना की एंट्री

– मलंगट्रेलर लांच होने के बाद से ही यह फिल्म चर्चा में हैं. इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं. यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होने जा रही हैं. जिसकी मुख्य भूमिका में अनिल कपूर दिशा पाटनी, कुणाल खेमू और आदित्य राय कपूर है फिल्म के निर्देशक मोहित शूरी हैं .

फिल्म के ट्रेलर का लिंक –

– हैक्ड- यह फिल्म भी 7 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म की मुख्य भूमिका में हिना खान और रोहन शाह है फिल्म का निर्देशन  विक्रम भट्ट हैं.

फिल्म ट्रेलर का लिंक

– शिकाराइस फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है. फिल्म की कहानी कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर आधारित है. इस फिल्म के सफल होने के अनुमान पहले से लगाए जा रहें हैं.

ये भी पढ़ें- लव-कुश के बाद अब कायरव की वजह से होंगे कार्तिक-नायरा परेशान, पढ़ें खबर

फिल्म ट्रेलर लिंक –

– लव आजकल 14 फरवरी को रिलीज हो रही इस इस फिल्म की मुख्य भूमिका में कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, रणदीप, अरुषि शर्मा, नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है इस फिल्म के निर्मात दिनेश हैं.

मूवी ट्रेलर का लिंक-

– शुभ मंगल ज्यादा सावधान- इस बहु प्रतीक्षित फिल्म के रिलीजिंग की डेट 21 फरवरी तय हुई है फिल्म के निर्देशक हितेश केवल्या हैं. निर्माता आनंद एल राय, भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, हिमांशु शर्मा है. फिल्म की मुख्य भूमिका में आयुष्मान खुराना, जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, सुनीता राजवार और मानवी गागरू नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- ‘‘फिल्म ‘कांचली’ में स्त्री के उत्थान की बात है.’’ -देदीप्य जोशी

फिल्म ट्रेलर का लिंक

– भूत पार्ट – 1 फरवरी माह के 21 तारीख को रिलीज हो रही इस फिल्म में विक्की कौशल और भूमि पेड्नेकर नजर आयेंगी. फिल्म का निर्देशन भानु प्रताप सिंह ने किया है और निर्माता हीरो यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान हैं.

फिल्म के ट्रेलर का लिंक 

– थप्पड़- तापसी पन्नू अभिनीत यह फिल्म महिला हिंसा पर करारा चोट करने वाली है. फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर रिलीज हो हो चुका है . पूरे फिल्म की रिलीजिंग28 फरवरी को होंगी . इस टाइटल की तरह फिल्म की कहानी भी एक थप्पड़ के इर्द-गिर्द घूमती है.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ को मिला शादी का शगुन, आदित्य नारायण की तरफ से इस शख्स ने दी लाल चुनरी!

ट्रेलर लिंक –

मेकअप रुम में इस गाने पर झूमती दिखीं हिना खान, देखें वीडियो

स्टार प्लस के खासा पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की वजह से ही वे अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. देखा जाए तो यह समय हिना खान के लिए काफी अच्छा चल रहा है और वे एक के बाद एक सफलता की सीढियां चड़ती जा रही हैं और साथ ही अपनी लाइफ खुलकर एंजौय करती नजर आ रही हैं.

हाल ही में हिना खान ने अपनी अप्कमिंग फिल्म ‘हैक्ड’ की शूटिंग शुरू की है और इसी फिल्म के सेट से वे कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. हिना ने सब कुछ ध्यान मे रखते हुए इस फिल्म के लिए अपना नया शेड्यूल बनाया है और इसी के साथ ही वे आज सुबह ही फिल्म की शूटिंग के लिए निकली हैं. इस सफर के दौरान उनका साथ उनकी गाड़ी से लेकर उनके मेकअप रूम तक कई खूबसूरत गानें ने दिया पर इन सब में से एक गाना ऐसा था जिसे सुन कर हिना अपना दिल खो बैठी.

ये भी पढ़ें- ‘कुंडली भाग्य’ की इस एक्ट्रेस ने दिखाया बोल्ड अंदाज, फोटोज वायरल

जिस गोने ने हिना खान का दिल जीत लिया उस गाने का नाम है ‘ए जिंदगी गले लगा ले’ जो कि श्रीदेवी और कमल हासन की सुपरहिट फिल्म ‘सदमा’ से है. इस गाने को हिना ने कई बार सुना और इसी गाने पर उन्होने कई वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर की. इन वीडियो से साफ पता चलता है कि हिना खान को गाने सुनना काफी पसंद है और खास तौर पर जब गाने पुराने हों. हिना अपने इस वीडियो में ‘ए जिंदगी गले लगा ले’ गाने पर खूब मस्ती में झूमती दिखाई दे रही हैं.

बता दें, हिना खान साल 2020 में दो फिल्मो में नजर आने वाली हैं जिसमें से एक फिल्म का नाम है ‘हैक्ड’ और दूसरी फिल्म का नाम है ‘द कंट्री औफ ब्लाइंड’ तो अब देखने वाली बात ये होगी कि, क्या हिना खान बड़े पर्दे पर भी अपने जलवे बिखेरने में कामयाब हो पाएंगी या नही. हिना ने छोटे पर्दे पर कई रिएलिटी शो में भी भाग लिया है जैसे कि, ‘बिग बौस’ सीजन 11 और ‘खतरो के खिलाड़ी’ सीजन 8.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन’ की एक्ट्रेस ने समुंदर किनारे किया टौपलेस हो कर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें