गुरमीत सिंह हिंदी सिनेमा के उन एक्टर में से एक है जिन्होंने छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर छलांग लगाई है. छोटे पर्दे के कैरियल में घर घर में जगह बनाई. यू तो उन्होंने अपने एक्टिंगद कैरियर की शुरुआत साल 2004 मे आए सीरियल “ये मेरी लाइफ है” से की पर उनको साल 2008 में आए “रामायण” से असल पहचान मिली. इसी सीरियल में उनको अपनी जीवनसाथी भी मिली. गुरमीत सिंह की फैन फौलोविंग केवल लड़कियों तक ही सिमित नहीं हैं, लड़के भी उनको काफी फोलो करतो है. गुरमीत ने अपने हेयर स्टाइल को अलग लुक देते हुए बालों को बढ़ाया हैं. जिसको उनके फैंस खासा पसंद कर रहे हैं. इसलिए आज हम उनके लोंग हेयर लुक को लेकर आए है. तो अगर आप भी लौंग हेयर्स को शोक रखते है पर उसके साथ कैसे कपड़ो को ट्राय किया जाए नहीं पता तो आप गुरमीत के स्टाइल को जरुर फौलो करें.
कलरफुल एमरोडरी शर्ट विद लौंग हेयर
ब्लू शर्ट पर कलरफुल एमरोडरी वाले इस स्टाइल में गुरमीत काफी अच्छे लग रहे हैं. आउटर शर्ट के साथ अंदर वाइट टी-शर्ट और वाइट शूज इस पुरे लुक को कौम्प्लिमेंट दे रहे हैं. अगर आप भी कुछ फंकी ट्राय करना चाहते है तो इसको जरुर ट्राय करें.
ये भी पढ़ें- प्रिंस नरूला से सीखे हर लुक में स्टाइलिश दिखना
ब्लू स्ट्रीप इन वाइट शूट
अगर आप रौयल दिखना चाहते है और अपनी वाइफ या गर्लफ्रेंड के साथ कुछ मेजिंग ट्राय करना चाहते है तो इस लुक को जरुर ट्राय करें. लाइट क्रिमिश पिंक शर्ट के साथ वाइट शूट काफी अच्छा लग रहा है. ब्राउन शूज और गुरमीत के लौंग हेयर्स इस पुरे लुक को चारचांद लगा रहे हैं.
चेक टू पीस शूट भी है फैशन में
चेक प्रिंट की बात ही अलग है इसे आप किसी औकेजन पर पहन सकते है. फोर्मल हो या पार्टी, चेक प्रिंट सभी के लिए परफेक्ट साबित होता है. ब्लूइश ब्लेक और वाइट चेक सूट में गुरमीत काफी क्लासी लग रहे है. इस लुक को आप किसी पार्टी में जरुर ट्राय कर सकते है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें– ट्राय करें शक्ति अरोड़ा के कूल कलर स्टाइल
ट्रेंडिंग में है फ्लावर प्रिंट शर्ट
फ्लावर प्रिंट शर्ट काफी ट्रेंड में है. लोैंग हेयर के साथ इसको कौम्बिनेशन काफी अच्छा लगता है. गुरमीत के इस लुक को आप कैजुअली ट्राय कर सकते हैं.
View this post on Instagram
Happy Sunday guys!! . . . . . . . . . #happysunday #fashion #photooftheday #gurmeetchoudhary
तो ये थे गुरमीत के 4 लोंग हेयर लुक जिसे आप ट्राय कर स्टाइलिश बन सकते हैं. एक बात यहां गौर करने वाली है की गुरमीत के सभी लुक्स में हेयर स्टाइल अलग है. तो आप जब भी इन लुक्स को ट्राय के तो हेयर स्टाइल पर जरुर ध्यान दे.
ये भी पढ़ें- पार्टीज से लेकर औफिस तक परफेक्ट है ‘जमाई