GHKKPM: मेकर्स के लिए बुरी खबर, क्या शो को अलविदा कहेंगी पाखी !

‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों शो की टीआरपी रेस में चल रहा है शो में हर दिन कुछ नए मोड़ आ रहे है जो कि शो को बेहतर बना रहे है लेकिन इसी बीच शो के मेकर्स और फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही बताया जा रहा है कि पाखी के रोल में एश्वर्या शर्मा जल्द ही शो को अलविदा कहेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

आपको बता दें, कि एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि एश्वर्या शर्मा शो को अलविदा कहेंगी. इतना ही नहीं, रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि ऐश्वर्या ने अपना आखिरी एपिसोड भी शूट कर लिया है और वह जल्द ही गुम है किसी के प्यार में (Gum Hai Kisi ke Pyar Mein) को अलविदा कह देगी. हालांकि, अब तक इस खबर से जुड़ा कोई कंफर्मेशन नहीं आया है. वहीं, अब फैंस ऐश्वर्या या फिर मेकर्स के ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार कर रहे हैं. इतना ही नहीं, ऐश्वर्या के फेरवेल की तस्वीरें भी सामने आ जाएंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

बता दें कि ऐश्वर्या शर्मा ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सेकेंड लीड कैरेक्टर निभा रही हैं. सीरियल में उनके किरदार का नाम पत्रलेखा है, जो विराट की दूसरी पत्नी है. शुरुआती दिनों में ऐश्वर्या शर्मा का कैरेक्टर निगेटिव था. फैंस उन्हें असली विलेन के रूप में देखते थे, जिस वजह से वह कई बार ट्रोल भी हुई हैं. मेकर्स ने धीरे-धीरे इस कैरेक्टर को भी ठीक कर दिया गया. बीते कुछ दिनों से ऐश्वर्या शर्मा का ट्रैक ठीक कर दिया गया था. हालांकि, अब एक्ट्रेस ने इस शो को छोड़कर फैंस को झटका दिया है.

GHKKPM: ऐश्वर्या को यूजर ने दी मां ना बनने की बद्दुआ, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

गुम है किसी के प्यार (Gum Hai Kisi ke Pyar Mein) में सीरियल इऩ दिनों काफी हिट चल रहा है शो में आने वाले मोड़ को बेहतर बना रहे है, शो में हर दिन एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है जी हां, पत्रलेखा स्टार ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) इन दिनों काफी चर्चा में चल रही है शो में वो एक बच्चे की मां है लेकिन असल जिंदगी में उन्हे मां ना बनने के कमेंट्स किए जा रहे है हाल ही में एक यूजर ने उन्हे मां ना बनने की बद्दुआ दी है.

आपको बता दें, कि शो में आने वाले मोड़ को लेकर सो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है शो को ही उनके कास्ट एक्टर्स को भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है बीते दिन ऐश्वर्या शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसे लेकर फैंस ने तो उनकी जमकर तारीफ की. लेकिन कई यूजर्स उन्हें ट्रोल करते दिखाई दिये. एक सोशल मीडिया यूजर ने ऐश्वर्या शर्मा के लिए असल जिंदगी में ‘मां न बन पाने की’ कामना की. हालांकि उस यूजर को जवाब देने में खुद ऐश्वर्या शर्मा भी पीछे नहीं हटीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vihan Verma (@vihansometimes)

ऐश्वर्या शर्मा के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “भगवान आपको शो से बाहर मां बनने से वंचित रखे.” इस बात का जवाब देते हुए ऐश्वर्या शर्मा ने लिखा, “भगवान आपको मानसिक शांति अता करें. आप हमेशा अपनी जिंदगी में खुश रहो और आपको आपकी जिंदगी में ढेर सारे बच्चे मिलें. गुड लक.” हालांकि ऐश्वर्या शर्मा और ट्रोल्स की लड़ाई यहीं नहीं रुकी. एक यूजर ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ एक्ट्रेस को ‘फेकनेस की दुकान’ कहा, साथ ही लिखा, “तुझे और तेरे पति को इतनी बद्दुआ मिल रही है. छोड़ ना सीरियल और लेकर जा अपने पति को.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

इस यूजर का जवाब देने से भी ‘गुम है किसी के प्यार में’ की ऐश्वर्या शर्मा पीछे नहीं हटीं. उन्होंने जवाब में लिखा, “आपकी बद्दुआ और गालियां हम लेंगे ही नहीं तो लगेगी कहां से. आप बस खुद के लिए दुआ कीजिए.” ऐश्वर्या शर्मा के कई जवाबों के बाद भी यूजर नहीं रुकी और उसने आगे लिखा, “बताओ क्यों नील और आयशा का इंटरव्यू नहीं होने देती हो. कितना जलती हो. ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने उस यूजर का जवाब देते हुए लिखा, “आपकी तरह दूसरों की जिंदगी में टांग अड़ाने की आदत नहीं है ना. वो काम आपका है और आप ही पूछ लीजिए. गुड लक डार्लिंग.”

आयशा सिंह और ऐश्वर्या के बीच हो रहा है कोल्डवार , जानें पूरा मामला

सीरियल गुम है किसी के प्यार में आयशा शर्मा और ऐश्वर्या शर्मा की जोड़ी एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हुई है. खबर आ रही है कि आयशा शर्मा और ऐश्वर्या के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. आयशा और ऐश्वर्या की फोटो को देखकर फैंस लगातार सवाल उठा रहे हैं.

दरअसल, इस तस्वीर में दोनों एक -दूसरे को नजर अंदाज कर रही हैं, फैंस को शक हो रहा है कि दोनों के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. ऐसा लग रहा है कि कोल्डवार चल रहा है. हालांकि दोनों ने एक दूसरे को लेकर कई सारे सवाल खड़े किए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Monni🦋 (@ayeshu_4_ever_)


आयशा और ऐश्वर्या गणेश उत्सव में शामिल होने एक साथ पहुंची थी, ऐश्वर्या शर्मा ने आयशा को साथ खड़े होकर फोटो नहीं खिंचवाई हैं. लेकिन इससे पहले होली पर एक साथ तक मस्ती करते देखा गया था. इसके बाद तो दोनों ने साथ में फोटो नहीं डाली है.

दोनों ने सीरियल में एक दूसरे के शौतन का किरदार निभाया है, दोनों को शौतन के तौर पर लड़ते हुए देखा गया है. हालांकि इऩ दोनों की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.

दोनों हमेशा साथ में पहले हंसती खेलती नजर आती थी, लेकिन अब दोनों की बीच की दूरियां अच्छी नहीं लग रही है.

Smart Jodi Promo : ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम Neil Bhatt ने पत्नी Aishwarya संग लगाई ट्रोलर्स की क्लास

स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ दिखने वाले खूबसूरत कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट (Neil Bhatt and Aishwarya Sharma) जल्द ही टीवी रिएलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नजर आने वाले हैं. कुछ समय पहले ‘स्मार्ट जोड़ी’ का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. शो के नाम से ही ज़ाहिर हो रहा है कि कि शो में सभी celeb अपनी जोड़ियों के साथ नज़र आएंगे.साथ ही अपनी पर्सनल और लव लाइफ को अपने फैंस के साथ शेयर भी करेंगे .

ये भी पढ़ें : Video: नाराज शिवांगी जोशी को यूं मनाते दिखे मोहसिन

 

प्रोमो में नील और ऐश्वर्या अपनी लव स्टोरी फैंस के साथ शेयर करते नज़र आ रहे है. ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने प्रोमो में इस बात का भी खुलासा किया है कि अपनी लव लाइफ की वजह से उन्हें किस तरह ट्रोल्स किया जाता है. लोग किस तरह उनके बारे में बकवास और भद्दे बातें करते हैं. इस दौरान ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने अपने हेटर्स की जमकर क्लास भी लगाई. सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट का ये प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें :सालों बाद एक साथ ठुमके लगाती दिखीं ‘दिया और बाती

 

नील और ऐश्वर्या शर्मा ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल के दौरान एक दूसरे के नज़दीक आए थे. दोनों ने पिछले साल 30 नवम्बर को गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी. दोनों के शादी तब सुर्ख़ियों में आई जब फिल्म स्टार रेखा इनकी रिसेप्शन पार्टी में नज़र आईं.

ये भी पढ़ें : तेजस्वी प्रकाश को Onscreen kiss करने पर

गुम है किसी के प्यार में: खतरे में आएगी पुलकित की जान तो साई उठाएगी ये कदम

स्टार प्लस का चर्चित सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है, जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. शो का करेंट ट्रैक दर्शकों का दिल जीत रही है. तो चलिए जानते है सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’  लेटेस्ट एपिसोड में पाखी ने भवानी के साथ मिलकर पुलकित के खिलाफ प्लानिंग की और उसे सबके सामने बुरा बना दिया तो वहीं भवानी और पाखी ये चाहते है कि पुलकित और देवयानी की शादी ना हो पाए, लेकिन सई दोनों की मदद करना चाहती है.

ये भी पढ़ें- जानिए, ट्विटर पर क्यों हुआ ट्रेंड ‘Nikki Tamboli’ औकात में रह!

 

शो में जल्द ही एक महाट्विस्ट होने वाला है जिससे कहानी में एक नया मोड़ आएगा. शो में ये दिखाया जाएगा कि पुलकित की जान खतरे में आ जाएगी और विराट भी इस समय घर पर नहीं है. तो ऐसे में देखना होगा कि सई किस तरह से पुलकित को निनाद और ओमकार के जाल से बचाएगी?

 

इस शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि सई और विराट का रिश्ता एक ऐसे मोड़ पर जा पहुंचा है, जहां पर सिर्फ  गलतफहमियां ही है. ऐसे में अब सई को ढेर सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. तो वहीं पाखी और भवानी के जाल में सई ऐसा फंस चुकी है कि अब विराट भी उसकी बात नहीं सुनता है.

ये भी पढ़ें- मैंने शो के लिए बुनियादी फिटनेस प्रशिक्षण लिया: सोनाली सेहगल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें