Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में होगी पुलकित की एंट्री तो क्या करेगी भवानी

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है, जिससे दर्शकों को एंटरटनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. सीरियल के  अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. तो आइए बताते है क्या होने वाला है शो के अपकमिंग एपिसोड में.

सीरियल के बिते एपिसोड में आपने देखा कि विराट सई को घर से निकाल देता है जिसे देखकर भवानी खूब खुश होती है. तो ये सब देख कर भवानी को लग रहा है कि सई की मौजूदगी में भी वह विराट को अपने चालों में फंसा सकती है.

ये भी पढ़ें- लाइव सेशन के दौरान सुष्मिता सेन के ब्वॉयफ्रेंड रोहमन छिपा रहे थे अपना चेहरा, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

लेकिन खबरों के अनुसार जल्द ही चौहान हाउस में पुलकित और देवयानी की एंट्री होने वाली है. जी हां, विराट (Neil Bhatt) की मदद से पुलकित और देवयानी घर में वापस आ जाएंगे तो दूसरी तरफ भवानी का बुरा हाल होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

 

शो में दिखाया गया था कि पुलकित ने सई से मना किया था कि वो विराट को उसकी किडनैपिंग से जुड़ी बात ना बताए. लेकिन अब पुलकित खुद विराट को सारी सच्चाई बताएगा.

अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पुलकित के मुंह से सच सुनने के बाद विराट का रिएक्शन क्या होगा. वह पुलकित पर भरोसा कर पाएगा या नहीं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी हुईं ट्रोलिंग की शिकार तो ऐसे दिया करारा जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा सई और पुलकित मिलकर भवानी के खिलाफ साजिश रचेंगे. विराट के सामने भवानी का असली चेहरा लाने के लिए ऐसा करेंगे. भवानी को ये जल्द ही समझ आ जाएगा कि आखिर पुलकित इस घर में वापस क्यों आया है.

Ghum hai Kisikey Pyaar Meiin: सई ने किया पुलकित के खिलाफ हुई साजिश का खुलासा, पढ़ें खबर

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्‍यार में’ में सई और विराट के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है. लेकिन सई भी हार मानने वालों में से नहीं है. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि विराट के सामने साजिश रचने वाले की पोल खुल जाएगी. तो आइए जानते हैं सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है.

शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि विराट ने सई को घर से बाहर निकाल दिया है. शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पुलकित के खिलाफ रची गई साजिश का सच विराट के सामने आ जाएगा.

 

चौहान फैमिली यह चाहता था कि पुलकित और देवयानी की शादी न हो लेकिन सई ने आखिरकार दोनों की शादी करायी.  चौहान परिवार ने देवयानी की शादी रोकने के लिए एक से बढ़कर एक साजिश रची.

इतना ही नहीं एक गुमनाम चिट्ठी के आधार पर उसे चरित्रहीन तक साबित करना चाहा,  उसका अपहरण कर डराने की कोशिश की. हालांकि अब सई ने कॉलेज की प्र‍िंसिपल को सब सच बताया और प्रिंसिपल अब साजिश में शामिल स्‍टाफ मेंबर को बुलाई.

ये भी पढ़ें- His Story में ‘गे’ के किरदार में नजर आएंगे मृणाल दत्त, देखें Video

 

तो वहीं  स्टाफ मेंबर्स ने कुबूल कर लिया कि उसने पुलकित के खिलाफ पैसे लेकर साजिश रची और उसे पैसे किसने दिए, यह भी एक फोटो से सामने आएगा.

 

शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि सई ने अपनी ननद देवयानी की शादी प्रोफेसर पुलकित देशपांडे से परिवार के खिलाफ जाकर करा दी. जिसका खामियाजा सई को भुगतना पड़ा रहा है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी हुईं ट्रोलिंग की शिकार तो ऐसे दिया करारा जवाब

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई की याद में विराट का हुआ बुरा हाल, अपनी गलती के लिए मांगी माफी

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  काफी कम टाइम में दर्शकों के दिल में जगह बना ली है. सीरियल में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. तो आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि सई चौहान हाउस के बाहर खूब तमाशा कर रही है. तो वही दूसरी तरफ सई के लिए चौहान हाउस का दरवाजा बंद हो जाता है. देवयानी और पुलकित की शादी करवाने के बाद सई घर वापस आती है तो ना विराट और ना ही कोई और सदस्य उसके लिए दरवाजा खोलता है.

ये भी पढ़ें- His Story में ‘गे’ के किरदार में नजर आएंगे मृणाल दत्त, देखें Video

 

तो वही सई चौहान हाउस छोड़कर चली जाएगी और वो विराट से ये भी कहती हुई नजर आएगी कि जल्द ही उसके सामने सच आएगा. तो दूसरी तरफ सई के जाने के बाद से विराट का बुरा हाल होगा. वह उसे खूब याद करेगा.

 

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि विराट के सामने जल्द ही भवानी और पाखी की पोल खुलने वाली है कि उन दोनों ने मिलकर किस तरह देवयानी और सई को परेशान किया है. विराट को अपनी गलती का एहसास होगा कि उसने सई के साथ कितना गलत किया है.

ये भी पढ़ें-  रिपोर्टर ने बनाया Imlie और आदित्य का वीडियो क्लिप, अब आएगा नया ट्विस्ट

आप ये भी देखेंगे कि सई भवानी से कहेगी कि वो जल्द ही उसके घमंड को चूर-चूर करने वाली है. सई की बातों को भवानी हल्के में लेगी.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी हुईं ट्रोलिंग की शिकार तो ऐसे दिया करारा जवाब

टीवी एक्टर्स या बॉलीवुड एक्टर्स इन दिनों अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिये एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते लेकिन कई बार फैंस इन कलाकारों का ही मजाक बनाते हैं.

और फैंस को इनके पोस्ट का बेसब्री से भी इंतजार रहता है तो वहीं इन्हें ट्रोल करने का भी मौका गंवाना नहीं चाहते. ऐसा ही कुछ सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के लीड एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) के साथ हुआ था तो अब इस लिस्ट में इस सीरियल में पाखी का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा का जुड़ चुका है.

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा के हाथ में दिखी ये रिंग, क्या कर ली हैं Arjun Kapoor से सगाई?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

दरअसल एक महीने पहले ही नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की रोका सेरेमनी हुई. इस सेरेमनी से जुड़ा एक वीडियो ऐश्वर्या शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि  जब हम दोनों रोका के समय कन्फ्यूज थे. मैं और नील सोच रहे थे कि क्या चल रहा है यार!

ये भी पढ़ें- Ghum hai kisikey pyaar meiin: सई ने छोड़ा चौहान हाउस, भवानी की चाल हुई कामयाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

एक्ट्रेस की यही बात लोगों को अच्छी नहीं लगी और इस कैप्शन के लिए लोगों ने लोगों को ऐश्वर्या शर्मा को ट्रोल करना शूरू कर दिया. कई यूजर्स ने उन्हें गालियां भी दी.

लेकिन एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स के कमेंट्स को शेयर करके लिखा, ‘ओके बीसी मतलब विफोर कोविड… एक्ट्रेस का कहना है कि कोविड के समय ही हुई थी और हां रोका तो मेरा ही था अब रोक सको तो रोक लो, आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

ये भी पढ़ें- मालिनी लगाएगी पति चुराने का इल्जाम तो Imlie उठाएगी ये कदम

Ghum hai kisikey pyaar meiin: सई ने छोड़ा चौहान हाउस, भवानी की चाल हुई कामयाब

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है, जिससे सीरियल  का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है.

जी हां, इस सीरियल के बिते एपिसोड में आपने देखा कि विराट ने भवानी से वादा किया है कि वो सई को उसकी औकात दिखाकर ही दम लेगा. उसने सई से ये भी कहा कि वह उससे नफरत करता है और उसके घर में उसके लिए कोई भी जगह नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

ये भी पढ़ें- Anupamaa एक्ट्रेस Rupali Ganguly ने जीता कोरोना से जंग, अगले हफ्ते शुरू करेंगी शूटिंग

दरअसल पुलकित और देवयानी की शादी की वजह से विराट और सई के बीच जंग जारी है. तो वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई चौहान हाउस का दरवाजा खटखटाती रहेगी लेकिन कोई भी दरवाजा नहीं खोलेगा.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ स्टार मदालसा शर्मा ने समंदर किनारे दिखाया अपना हॉट अंदाज, देखें Photos

इसके बाद सई आसापास को लोगों से ,कहेगी कि उसके घरवाले उसके साथ बुरा व्यवहार कर रहे हैं और दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. तो दूसरी तरफ विराट ये सब देखकर और भी गुस्सा हो जाएगा. और सई को खूब खरी-खोटी सुनाएगा.

विराट की बातें को सुनकर सई चौहान हाउस की चौखट से ही वापस लौट जाएगी. सई और विराट के बीच बढ़ती हुई दूरियों को देखकर पाखी और भवानी काफी खुश होंगे. अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सई भवानी का पर्दाफाश कर पाएगी.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata hai: कार्तिक की जिंदगी में वापस लौटेगी नायरा, आएगा नया ट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट ने सई को सुनाया खरी-खोटी, तो खिल उठा भवानी का चेहरा

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. मेकर्स इस सीरियल में जबरदस्त ट्रैक लाने वाले हैं, जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा.

जी हां, सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में आपने देखा कि एक बार फिर से विराट और सई के बीच दूरियां बढ़ती जा रही सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि विराट देवयानी और पुलकित के शादी के वेन्यू पर पहुंचकर हर किसी को चौंका देता है.

विराट को देखकर सई बहुत खुश होती है लेकिन उसे नहीं पता है कि विराट के मन में क्या चल रहा है. और वह इस शादी को लेकर क्या बवाल करने वाला है. आज भी विराट समझता है कि पुलकित गलत इसांन है और ऐसे में वह हरगिज नहीं चाहता कि देवयानी और पुलकित की शादी  हो.

ये भी पढ़ें- Imlie और आदित्य आएंगे एक-दूसरे के करीब, तो क्या करेगी मालिनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

विराट, सई से कहेगा कि वो पुलकित और देवयानी की शादी को रोक दे तो वहीं सई विराट की एक भी नहीं सनती है. तो वहीं विराट गुस्से में सई से कहेगा कि उसकी वजह से उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है और अब वो देवयानी की जिंदगी बर्बाद करने पर तुली है.

तो वहीं सई देवयानी की शादी के लिए विराट को ठुकरा देगी. इसके बाद विराट भी सई को सभी को और भी बेइज्जत करेगा. तो दूसरी तरफ विराट का गुस्सा देखकर भवानी की खुशी का तो कोई भी ठिकाना नहीं होगा. भवानी काफी खुश होगी और वो आग में घी डालने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें- Nia Sharma ने बॉयफ्रेंड को बताया झूठा, पढ़ें खबर

 

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देवयानी की खुशी के लिए सई देगी अपनी शादी की कुर्बानी तो विराट उठाएगा ये कदम

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ काफी कम दिनों में दर्शकों के दिल में जगह बना ली है. इस शो में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. सीरियल के बिते एपिसोड में आपने देखा कि सई पुलकित और देवयानी की शादी कराने के लिए प्लान बनाती और वह इस शादी को करवाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. अब आपको बताते हैं इसके आगे सीरियल में क्य होने वाला है.

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में ये दिखाया जा रहा है कि सई ने अपनी जिद पर आकर पुलकित और देवयानी की शादी करवा रही है तो दूसरी तरफ विराट चाहता है कि पुलकित और देवयानी की शादी टूट जाए. क्योंकि विराट को भवानी की चाल के बारे में पता नहीं है.

ये भी पढ़ें- Nia Sharma ने बॉयफ्रेंड को बताया झूठा, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

 

विराट को ये भी नहीं पता है कि भवानी ने गुंडों के साथ मिलकर पुलकित के लिए साजिश रची थी. आज भी विराट को लगता है कि पुलकित गलत इंसान है. तो वहीं सई विराट से ये कहेगी कि देवयानी की ताई की खुशी इसी में है कि वो और पुलकित एक हो जाए.

ये भी पढ़ें- Imlie की मांग में सिंदूर देखकर मालिनी पूछेगी कई सवाल, तो आदित्य का होगा बुरा हाल

 

सई की इस बात को सुनकर विराट का  गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचेगा. इस बात को लेकर उन दोनों के बीच काफी बहस होगी. दोनों के बीच खूब कहासुनी होगी.

तो उधर भवानी ये नजारा देखकर काफी खुश होगी क्योंकि वो भी चाहती है कि देवयानी और पुलकित की शादी कभी ना हो.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ‘बबीता जी’ ने बयां की दर्दभरी दास्तान, कहा ‘कोचिंग टीचर ने मेरे साथ की गंदी हरकत’

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई और विराट की नजदीकियों से पाखी का टूटा दिल, आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में नया ट्विस्ट दिखाया जा रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. फिलहाल शो में होली सेलिब्रेट किया जा रहा है और इस मौके पर कहानी में ट्विस्ट आने वाला है. तो आइए जानते हैं सीरियल के नए अपडेट्स के बारे में.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में ये दिखाया जा रहा है कि चौहान फैमिली होली सेलिब्रेट कर रही है. तो उधर सई, भवानी को ब्लैकमेल करती है इतना ही नहीं सई उससे एक करोड़ रुपए भी मांगती है. तो  दूसरी तरफ सई और विराट की नजदीकियां पाखी को परेशान कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

इसी बीच चौहान हाउस में होली सेलिब्रेशन का दौर शुरू हो जाता है, सई, विराट को बड़े ही प्यार से रंग लगाती है. जिसके बाद विराट भी सई को अपने रंग में रंग देता है. इसी बीच सीरियल में ट्विस्ट आने वाला है

होली के खास मौके पर पाखी का पति सम्राट जल्द ही चौहान हाउस में दोबारा एंट्री करने वाला है. तो वहीं सम्राट पाखी के साथ रंग खेलेगा. सम्राट के सामने पाखी खुश होने का दिखावा करेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

सीरियल के बिते एपिसोड में आपने देखा था कि पाखी ने सम्राट से दवाब में आकर शादी की. पाखी तो आज भी विराट को ही प्यार करती है.

इस खास मौके पर सई और विराट मिलकर एक शानदार डांस परफॉर्मेंस देंगे. तो दूसरी तरफ सई चुपके से भवानी  की ड्रिंक में भांग मिला देगी. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि सई होली के मौके पर भवानी का पोल कैसे खोलती है.

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein: सई और विराट के सामने जल्द खुलेगी भवानी की पोल!

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’  में दर्शकों को धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. इस सिरीयल में भवानी का एक नया रुप देखने को मिला. तो आइए जानते हैं इस सीरीयल के नए ट्विस्ट के बारे में.

दरअसल देवयानी की दिमागी हालत देखकर भवानी ने नई चाल चलने की कोशिश की और वो उसमें सफल होती भी नजर आ रही हैं. जी हां, बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि खुद भवानी, देवयानी और पुलकित की शादी करवाने का वादा करती है.

ये भी पढ़ें- गुम है किसी के प्यार में: खतरे में आएगी पुलकित की जान तो साई उठाएगी ये कदम

 

तो उधर सई इस बात से शॉक्ड हो जाती है और उसे लगता है कि दाल में कुछ तो काला है. भवानी, देवयानी को देखकर परेशान हो जाती है और ऐसे में वह सई के पास जाकर मदद मांगती है.

भवानी का नया रुप देखकर, देवयानी बहुत खुश होती है. तो सई इस बारे में देवयानी को हर एक जानकारी देती है उधर माधुरी के जरिए ही सई को पता चलता है कि पुलकित मिसिंग है और उसका पता नहीं चल पा रहा है.

 

पुलकित की किडनैपिंग के पीछे कहीं ना कहीं भवानी का ही हाथ है. तो उधर भवानी के कारण ही विराट ने सई को भी काफी भला बुरा कहा है.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता जी से ‘जेठालाल’ हो गए थे नाराज! पढ़ें खबर

अब इस सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर विराट को भवानी की करतूतों के बारे में पता चलेगा है तो वह उसका क्या हाल करता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें