बिग बौस 13 के फैंस पिछले कुछ वक्त से घर में सिद्धार्थ शुक्ला को काफी मिस कर रहे थे. वहीं घरवालों को भी सिद्धार्थ की कमी महसूस हो रही थी. अगर आप भी सिद्धार्थ के फैंस है तो हम आपके लिए एक गुड न्यूज लेकर आए है. जी हां, सिद्धार्थ आज रात ही बिग बौस के घर में दोबारा एंट्री लेने वाले हैं.
शो के नए प्रोमो में हुआ खुलासा…
कुछ देर पहले ही शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें बिग बौस शहनाज गिल को कन्फेशन रुम में बुलाते है और वहां जाते ही शहनाज खुशी से झूम उठती है क्योंकि अंदर सिद्धार्थ मौजूद थे.
शहनाज हुईं खुश…
शहनाज यहां सिद्धार्थ को गले लगाती है और घर में उनका वेलकम करती है. इस दौरान शहनाज की खुशी देखने लायक होती है उन्हें यकीन ही नहीं होता कि सिद्धार्थ सच में घर में मौजूद है. कन्फेशन रुम के जरिए सिद्धार्थ जैसे ही घर में आते है, असीम रियाज भी काफी खुश दिखते है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: विशाल पर फूटेगा रश्मि देसाई का गुस्सा
रश्मि दिखीं नाखुश…
प्रोमो में रश्मि देसाई की झलक भी देखने को मिलती है जो सिद्धार्थ की वापसी नाखुश नजर आ रही हैं.
इसलिए हौस्पिटल में थे सिद्धार्थ शुक्ला…
बता दें कि सिद्धार्थ को टायफाइड हो गया था, जिसके चलते पहले तो उन्हें सीक्रेट रुम में भेजा गया और जब उनकी हालत खराब होने लगी तो तुरंत ही उन्हें हौस्पिटल भेजा गया. बीती रात सलमान ने भी वीडियो कॉल के जरिए सिद्धार्थ का हालचाल लिया और उम्मीद की कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए. अब देखना है कि सिद्धार्थ की घर में वापसी के बाद शो में क्या नए ट्विस्ट आते हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर में हुई पारस की धमाकेदार एंट्री