40 की उम्र में भी स्टाइल आइकन है गौरव चौपड़ा

रघुवेंद्र प्रताप सिंह राठौर के नाम से फैमस और छोटे पर्दे के टफ मेन यानी गौरव चौपड़ा 40 साल के हो चुके लेकिन उन्होंने अपने फिटनेस पर जो कंट्रोल किया है उसे देखकर आपको भी लगेगा की वो महज 24-25 साल के नौजवान हैं. गौरव ने अपने कैरियर की शुरुआत साल 2003 में आए सीरियल ‘पिया का घर’ से की. साल 2006 में आए सीरियल ‘लेफ्ट राईट लेफ्ट’ में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया इसके बाद 2010 में ‘उतरन’ सीरियल में उनके रोल रघुवेंद्र प्रताप सिंह राठौर को लोगों ने अपने दिल में वो जगह दी जो आज भी कायम है. गौरव अपनी परसनेलिटी के चलते लड़कियों में खासा पौपुलर रहते है. बात अगर उनकी स्टाइल की करें तो सभी उनको फौलो करते है. इसलिए आज हम लेकर आए है गौरव के कुछ खास लुक्स जिसे ट्राय करके आप भी लड़कियों में पौपुलर हो सकते है.

वेकेशन पर ट्राय करें ये लुक

अगर आप किसी हौलीडे पर जाने की प्लेनिंग कर रहे है त़ो इस लुक को ट्राय करना ना भूले. ओपन शर्ट और गले में स्कार्फ साथ में सन ग्लासेज इस पूरे लुक को कंप्म्लिट कर रहा हैं. अगर आप किसी सी साइट पर जा रहे है तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट है.

 

View this post on Instagram

 

❤️ My daily dose of #lovesharing #vacation #valentineanniversaryweek #maldives @kandima_maldives

A post shared by Gaurav Chopraa (@mrgravitas) on

ये भी पढ़ें- राखी स्पेशल: आदित्य राय कपूर के इन लुक्स को करें 

मेन इन ब्लैक लुक

अगर आप गौर करेंगे तो दिखेगा इस सूट की स्लीव्स और नीचे साइट लेदर का काम है जो इस ब्लैक सूट को किसी और सूट से अलग बनाता है. इस सूट में जो बौ टाई का यूज किया है वो इस लुक को और रिच बना रहा है.

ये भी पढ़ेंस्टाइलिश जैकेट के लिए परफेक्ट है रैपर बादशाह के 

सूट के साथ ट्राय करें चेक टी शर्ट

इस लुक की सबसे खास बात है इसका चेक प्रिंट जो पूरा घ्यान खीच रहा है. सूट के साथ हमेशा शर्ट को हि ट्राय किया जाता है पर अगर आप इसे टी-शर्ट के साथ ट्राय करेंगे तो ये आपको कौन्ट्रास लुक तो देगा ही साथ  आपकी परसनेलिटी को भी इंफ्रूव करेंगा.

 

View this post on Instagram

 

Presenting the #geeklook ! From last night ! Onset of winters. Brings about the experiment! #winterfashion #mensfashion #just

A post shared by Gaurav Chopraa (@mrgravitas) on

कभी ट्राय करना हो अगर कलरफुल लुक

गौरव के इस लुक की बात अलग है क्योंकि इस स्टाइल को आप कही भी ट्राय कर सकते है. रेड बंडाना के साथ ग्रे कोट और लाईट ग्रे कलर की टी-शर्ट वीद औरेंज ट्राउजर, काफी अलग और हटके है. इस लुक गौरव कमाल लग रहा है.

ये भी पढ़ें- शादी या पार्टी में ट्राय करें शोएब इब्राहिम के लुक

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें