औनलाइन गेमिंग ने आज के नौजवानों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. इस से न केवल उन का समय बरबाद हो रहा है, बल्कि उन के भविष्य को भी खतरे में डाल रहा है.
उत्तर प्रदेश के झांसी में हाल ही में एक नर्सिंग छात्रा सुनैना (बदला नाम) के औनलाइन गेमिंग में लाखों रुपए गंवाने और फिरौती के लिए अपने अपहरण की झूठी कहानी रचने का अनोखा मामला सामने आया है. जांच करने के बाद पुलिस खुद हैरान रह गई.
यह मामला आज देशभर में सुर्खियां बटोर रहा है कि किस तरह आज का नौजवान तबका गिरावट की ओर जा रहा है. इस मामले से यह साफ होता है कि औनलाइन गेमिंग की लत कितनी खतरनाक हो सकती है. यह न केवल पैसे के नुकसान की वजह बनती है, बल्कि लोगों को अपराध की ओर भी धकेल सकती है.
औनलाइन गेमिंग की लत के चलते नौजवानों में ये समस्याएं आ रही हैं :
-औनलाइन गेमिंग में नौजवान अपना बहुत सा समय बरबाद कर रहे हैं, जिस से उन की पढ़ाईलिखाई और कैरियर पर बुरा असर पड़ रहा है.
-औनलाइन गेमिंग में नौजवान अपना पैसा बरबाद कर रहे हैं, जिस से उन के परिवार की माली हालत खराब हो रही है.
-औनलाइन गेमिंग की लत से नौजवानों में तनाव और चिंता जैसी दिमागी समस्याएं आ रही हैं.
-औनलाइन गेमिंग की लत नौजवानों को अपराध की ओर धकेल सकती हैं, जैसा कि झांसी के मामले में देखा गया. जब सुनैना इस में बरबाद हो गई तो उस ने अपहरण की झूठी कहानी बना कर के फिरौती लेने की कोशिश की.
क्या है इस का हल
-औनलाइन गेमिंग की लत के विरोध में जागरूकता बढ़ानी चाहिए और नौजवानों को इस के खतरों के बारे में जानकारी देनी चाहिए.
-सरकार को औनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाना चाहिए या इस के लिए उम्र सीमा तय करनी चाहिए.
परिवार को औनलाइन गेमिंग की लत से पीड़ित की मदद करनी चाहिए और उन्हें सही दिशा में ले जाना चाहिए.
-सरकार को औनलाइन गेमिंग की लत के प्रति कड़ा ऐक्शन लेना चाहिए और इस के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए.
देशदुनिया में सट्टे की लत के चलते कई लोगों ने झूठी कहानियां गढ़ीं और पकड़े गए. यहां कुछ उदाहरण हैं :
-मुंबई, महाराष्ट्र में एक आदमी ने सट्टे में लाखों रुपए गंवाए. उस ने अपने परिवार को झूठी कहानी सुनाई कि उस का अपहरण हो गया है और फिरौती के लिए 50 लाख रुपए मांगे. पुलिस ने उस की झूठी कहानी का परदाफाश किया और उसे गिरफ्तार किया.
-रायपुर, छत्तीसगढ़ में एक नौजवान ने सट्टे में 20 लाख रुपए गंवाए. उस ने अपने दोस्तों से पैसे उधार लिए और फिर झूठी कहानी गढ़ी कि उस का एक्सीडैंट हो गया है और उसे पैसे की जरूरत है. पुलिस ने उस की झूठी कहानी का परदाफाश किया.
-ढाका, बंगलादेश में एक आदमी ने सट्टे में लाखों रुपए गंवाए. उस ने अपने परिवार को झूठी कहानी सुनाई कि उस का अपहरण हो गया है और फिरौती के लिए 10 लाख रुपए मांगे हैं. पुलिस ने उस की झूठी कहानी का परदाफाश किया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
-पाकिस्तान में एक आदमी ने सट्टे में लाखों रुपए गंवाए. उस ने अपने दोस्तों से पैसे उधार लिए और फिर झूठी कहानी गढ़ी कि उस के घर में आग लग गई है और उसे पैसे की जरूरत है. पुलिस ने उस की झूठी कहानी का परदाफाश किया.
इन उदाहरणों से यह साफ होता है कि सट्टे की लत कैसे लोगों को झूठी कहानियां गढ़ने और अपराध की ओर धकेल सकती हैं.
सुनैना की कहानी
उत्तर प्रदेश के झांसी में एक लड़की का मामला आज देशभर में चर्चा का विषय है. वह पहले लाखों रुपए का नुकसान कर बैठी और फिर झूठी अपहरण की कहानी गढ़ने लगी.
दरअसल,सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में लड़की को एक अंधेरे कमरे में हाथपैर बंधे हुए दिखाया गया है. वीडियो देख घबराए परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
पुलिस के मुताबिक छात्रा ने औनलाइन गेमिंग में तकरीबन ढाई लाख रुपए गंवा दिए फिर इस की भरपाई के लिए उस ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची और अपने पिता को व्हाट्सएप पर काल करवा कर फिरौती की मांग करवाई.
इस मामले में 6 लाख रुपए की फिरौती मांगी जा रही थी .जांच के दौरान पुलिस को छात्रा के पहले दिल्ली में और फिर नोएडा में मौजूद होने की जानकारी मिली. विशेष अभियान समूह और पुलिस की टीम बुधवार, 21 नवंबर, 2024 को नोएडा पहुंची, तो मामले की परत दर परत सामने आई.
झांसी की एसएसपी सुधा सिंह के मुताबिक, टोडी फतेहपुर के रहने वाले बबलू रैकवार ने प्राथमिकी दर्ज करवाई कि नर्सिंग की पढ़ाई कर रही उन की 19 साल की बेटी सुनैना का अपहरण हो गया है और उसे छोड़ने के एवज में 6 लाख रुपए फिरौती मांगी गई है.
सुनैना ने पुलिस को बताया कि उस ने औनलाइन गेमिंग में तकरीबन ढाई लाख रुपए गंवा दिए थे. इस में उस के कुछ दोस्तों का भी पैसा लगा था. इस की भरपाई के लिए उस ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची और अपने पिता को व्हाट्सएप के द्वारा फिरौती की मांग करवाई.
आरोपी छात्रा और साजिश में शामिल उस के 4 दोस्त हृदयेश, प्रियांशु, शिवम और नंदकिशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के बाद एक मोबाइल फोन बरामद किया गया जिस से फिरौती के लिए फोन किया गया था.
नौजवानों को इस घटना से सबक लेना चाहिए कि झूठ झूठ होता है और आखिरकार पुलिस और कानून से कोई बच नहीं सकता, इसलिए कभी भी झूठी कहानी नहीं बनानी चाहिए. कभी कोई अपराध गलती हो भी जाए तो उसे परिवारजनों के बीच शेयर कर लेना चाहिए और औनलाइन गेमिंग से तोबा कर लेनी चाहिए.