कपिल शर्मा का फूटा गुस्सा, Indigo एयरलाइंस को क्यों लगाई फटकार

इंडियन कौमेडियन कपिल शर्मा को आप ने हमेशा हंसतेमुसकराते देखा होगा, लेकिन ऐसा पहली दफा सुनने में आया है कि उन्होंने किसी को गुस्से में फटकार लगाई है. दरअसल, कौमेडियन कपिल शर्मा की बुधवार, 29 नवंबर की रात की फ्लाइट लेट हो गई, जिस के बाद वे इंडिगो एयरलाइंस पर जम कर भड़कते नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वे लगभग एक घंटे तक दूसरे पैसेंजर्स के साथ ट्रांजिट बस में फंसे रहे और उन्हें फ्लाइट को ले कर किसी तरह की कोई अपडेट नहीं दी गई. कपिल ने कहा कि उन्हें सिर्फ यह बताया गया कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है.


अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा, ‘डियर इंडिगो पहले आप ने हमें 50 मिनट तक बस में इंतजार कराया और अब आप की टीम कह रही है कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है, क्या? सच में? हमें रात 8 बजे तक टेक औफ करना था और 9:20 बज चुके हैं, अभी भी कौकपिट में कोई पायलट नहीं है, क्या आप को लगता है कि ये 180 पैसेंजर्स फिर से इंडिगो में उड़ान भरेंगे? कभी नहीं #इंडिगो 6ई 5149 #बेशर्म.’


कपिल ने आगे एक अपडेट में लिखा, ‘अब वे सभी पैसेंजर्स को फ्लाइट से उतार रहे हैं और कह रहे हैं कि हम आप को दूसरे प्लेन में भेज देंगे लेकिन फिर से हमें सिक्योरिटी चैक के लिए टर्मिनल पर वापस जाना होगा.’


इस के बाद कपिल शर्मा ने एक और पोस्ट किया और लिखा, ‘लोग आप की वजह से जूझ रहे हैं और इंडिगो सिर्फ झूठ, झूठ और झूठ बोल रहा है. व्हील चेयर पर कुछ बूढ़े पैसेंजर्स हैं, जिन की हैल्थ बहुत अच्छी कंडीशन में नहीं है. आप को शर्म आनी चाहिए.’

Lawrence Bishnoi की ताजा धमकी पर टाइट होगी सलमान खान की सिक्योरिटी, क्या चाहता है गैंगस्टर

बौलीवुड (Bollywood) के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. उनकी फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) हाल ही में रिलीज हुई है. सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर काफी अच्छा परफॉर्म किया है. इस मूवी को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया है. वहीं सलमान को आए दिन लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से धमकी मिल रही है. हाल ही में पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) के कनाडा स्थित घर पर देर रात हमला किया गया था. उन्हें फेसबुक(Facebook) पर ये धमकी मिली थी कि वो सलमान के दोस्त है इसलिए उनपर हमला किया जाएगा. इस बीच अब मुंबई पुलिस (Mumbai Police) एक्शन में आ गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)


गिप्पी ग्रेवाल पर हमला होने के बाद अब मुंबई पुलिस ने सलमान खान (Salman Khan) की सिक्योरिटी का रिव्यू किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने सलमान को इस धमकी के बारे में बताया है. पुलिस उस फेसबुक पोस्ट का जांच कर रही है जिसमें सलमान खान को धमकी दी गई थी. दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक पोस्ट किया गया था जिसमें गिप्पी ग्रेवाल को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसमें सलमान खान का भी जिक्र हुआ है. पोस्ट के मुताबिक, ‘गिप्पी ग्रेवाल तुम सलमान को अपना भाई मानते हो इसलिए तुम्हारे साथ ऐसा हो रहा है. तुम्हें कोई बचाने नहीं आने वाला है. सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद भी तुमने बहुत ड्रामा किया था. तुम्हें पता नहीं था कि वो कैसा इंसान था और किन लोगों से उसके सबंध थे.’ इसके अलावा भी इस पोस्ट में काफी कुछ लिखा हुआ था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)


बता दें कि वही घटना के बाद गिप्पी ग्रेवाल ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो सलमान खान से बस एक दो बार ही मिले है. सलमान उनके दोस्त नहीं है. वही, इससे पहले मार्च में सलमान को बिश्नोई गैंग के सदस्य द्वारा भेजा गया धमकी भरा मेल मिला था. इसे लेकर मुंबई पुलिस ने सलमान के घर के बाहर उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी और मामला भी दर्ज किया थी. वहीं बिश्नोई फिलहाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा जांच किए गए ड्रग्स तस्करी मामले में सलाखों के पीछे है.

फिल्म Animal पर चली सैंसर बोर्ड की कैंची, इस खास सीन को लेकर हुआ बवाल

बौलीवुड (Bollywood) स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandana) की फिल्म एनिमल का इन दिनों जोरों शोरों से प्रमोशन (Promotion) चल रहा है. इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है. हाल ही में फिल्म एनिमल (Animal) का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया था. बता दें कि इस मूवी में रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर ने काफी किंसिंग सीन्स (Kissing Scenes) भी दिए हैं. जिसे लेकर बताया जा रहा है कि इस मूवी पर सेंसर बोर्ड (Censor Board) ने कैंची चला दी है. इतना ही नहीं, हिंदी के कुछ शब्द बदलने की बात कही गई है.


रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल (Animal) का क्रेज हर तरफ देखने को मिल रहा है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का प्री रिलीज इंवेंट रखा था. इस समारोह में साउथ के कई बड़े स्टार्स नजर आए थे. इस बीच एनिमल को लेकर एक खबर वायरल होने लगी है. सेंसर बोर्ड ने ‘एनिमल’ को A सर्टिफिकेट देने के साथसाथ कुछ सीन्स हटाने को कहा है. सेंसर बोर्ड ने रणबीर-रश्मिका के क्लोज-अप किसिंग सीन समेत कुछ डायलॉग बदलवाए है. हिंदी के कुछ शब्द को भी सेंसर बोर्ड ने बदलने की मांग की है. मालूम हो कि फिल्म में ऐसे काफी सीन्स है जो कि बेहद हिंसक है इसलिए एनिमल को को 18 साल की उम्र से कम के लोग नहीं देख पाएंगे.

इस दिन रिलीज होगी एनिमल मूवी

बताते चलें कि रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को थिएटर्स पर रिलीज होने वाली है. इस मूवी के लिए साउथ से लेकर नॉर्थ बेल्ट तक के लोग एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल निगेटिव रोल में है. मूवी में उनका लुक बेहद खतरनाक है. फैंस रणबीर कपूर और बॉबी देओल को साथ देखने के लिए बेताब है. लोगों का मानना है कि एनिमल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है.

भोजपुरी एक्ट्रेस Namrata Malla ने Saami Saami गाने पर लगाएं ठुमके, मचा हल्ला

भोजपुरी (Bhojpuri) एक्ट्रेस नम्रता मल्ला (Namrata Malla) अपनी बोल्ड वीडियो और फोटोज को ले कर अकसर चर्चा में बनी रहती हैं. उन की बोल्ड अदाओं का हर कोई दीवाना है. आएदिन उन का कोई न कोई नया वीडियो वायरल होता रहता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर तो वे हल्ला मचाए रखती हैं. फैंस को उन का यह अंदाज काफी पसंद आता है. इस बीच भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला का एक नया डांसिंग वीडियो सामने आया है, जिस में वे साउथ मूवी ‘पुष्पा’ के एक गाने पर अपना जलवा बिखेर रही हैं. नम्रता मल्ला का यह वीडियो इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namrata malla zenith (@namritamalla)


भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिस में वे रश्मिका मंदाना के गाने ‘सामीसामी’ पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो में नम्रता मल्ला ने ऐसे ठुमके लगाए हैं कि पूरा यूपीबिहार हिल गया है. नम्रता मल्ला का यह कातिलाना अंदाज सभी को पसंद आ रहा है. उन के इस क्लिप को अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. उन की हर अदा पर लोग फिदा हो गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namrata malla zenith (@namritamalla)


बताते चलें कि भोजपुरी की ‘बोल्डनेस क्वीन’ नम्रता मल्ला सोशल मीडिया पर हमेशा ट्रेंड करती हैं. एक्ट्रेस अकसर अपने फैंस के साथ तसवीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. नम्रता मल्ला के हर पोस्ट पर लोग दिल खोल कर प्यार बरसाते हैं. यही वजह है कि एक्ट्रेस नम्रता मल्ला की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. इस मामले में वे बौलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. यही वजह है कि नम्रता मल्ला ने अपनी कड़ी मेहनत से काफी कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है.

Movie Animal के इवेंट में महेश बाबू ने रणबीर कपूर को ले कर कही ऐसी बात, लोगों के उड़े होश

बौलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म एनिमल (Film Animal) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. बीते दिनों इस मूवी का धांसू ट्रेलर (Trailor) रिलीज हुआ है, जिसे देख कर लोगों के होश उड़ गए हैं. ‘एनिमल’ के ट्रेलर में रणबीर कपूर और बौबी देओल (Bobby Deol) का अंदाज सभी को काफी पसंद आ रहा है. हाल ही में मेकर्स ने ‘एनिमल’ का प्रीरिलीज इवेंट रखा था. इस में बौलीवुड से ले कर साउथ इंडस्ट्री तक के स्टार्स शामिल हुए थे. इस लिस्ट में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) का नाम भी शामिल है. इस दौरान महेश बाबू ने रणबीर कपूर को ले कर ऐसा कुछ कह दिया है कि सभी लोग दंग रह गए हैं.


दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है, जिस में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू रणबीर कपूर की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इस क्लिप में महेश बाबू कहते हैं, ‘मैं ने रणबीर कपूर से यह बात पहली भी कही है, लेकिन मुझे नहीं लगता है उन्होंने मेरी बातों को गंभीरता से लिया था. आज मैं फिर कहता हूं कि रणबीर कपूर मेरे फेवरेट हैं और वे भारत के बेस्ट एक्टर भी हैं.’


महेश बाबू की ऐसी बातों को सुनने के बाद रणबीर कपूर गदगद हो गए थे. बता दें कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. लोगों का यह मानना है कि ‘एनिमल’ बौक्स औफिस पर सुपरहिट साबित होने वाली है. हालांकि उसी दिन विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ भी रिलीज होगी. ऐसे में बौक्स औफिस पर रणबीर कपूर और विक्की कौशल आमनेसामने होंगे.

41 की उम्र में मोनोकिनी पहन पूल में दिखीं मोनालिसा, फोटो हुई वायरल

भोजपुरी और टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. मोनालिसा अपनी बोल्डनेस (Boldness) के लिए मशहूर हैं इस बात की गवाही उनका इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) देता है. मोनालिसा इन दिनों अपने फैंस को विजुअल ट्रीट (Visual Treat) देने में बिजी हैं. हर दिन उनकी कोई न कोई नई तस्वीर सामने आ रही है. मोनालिसा का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है लेकिन ट्रोल्स उनके पीछे पड़ गए हैं. इस बीच मोनालिसा की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जो कि इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)


भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने फिर से अपने फैंस का बज हाई कर दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनसे लोगों की नजरें नहीं हट रही हैं. सामने आई तस्वीरों में मोनालिसा मोनोकिनी मे किलर पोज दे रही हैं. उनका हर एक पोज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इन फोटोज को देखने के बाद लोग ये कह रहे हैं कि मोनालिसा ने पूल में आग लगा दी है. हालांकि ट्रोल्स को मोनालिसा का ये रूप बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. एक ने लिखा, ‘तुम इतने भी कपड़े मत पहनो अब.’ दूसरे ने लिखा, ‘समाज को गंदा कर रही हो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)


बताते चलें कि मोनालिसा (Monalisa) अपने बोल्ड लुक के लिए जानी जाती हैं. मोनालिसा का अंदाज इतना कातिलाना है कि हर कोई घायल हो जाता है. उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2017 में बिग बॉस के घर में मोनालिसा विक्रांत ने एक दूसरे के साथ शादी रचाई थी. इससे पहले मोनालिसा और विक्रांस सिंह एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया था. फैंस को मोनालिसा और विक्रांत की जोड़ी काफी पसंद है.

South Movies : नयनतारा की एक तसवीर ने किया फैंस को किया परेशान

साउथ सुपरस्टार्स की दुनिया में आज कई खबरों को लेकर हलचल बनी रही. आज बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना स्टारर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की मूवी एनिमल (Animal) ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी खासा बज क्रिएट किया. तो वहीं, आज कॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) ने अपनी एक तस्वीर शेयर कर नए सफर की शुरुआत का इशारा दिया. इधर, तमिल फिल्म स्टार चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) की मूवी ध्रुव नचथिरम (Dhruva Natchathiram) को लेकर काफी बज बना रहा.

तय वक्त पर नहीं रिलीज हो पाई चियान विक्रम की ध्रुव नचथिरम

तमिल फिल्म स्टार गौतम वसुदेव मेनन ने हाल ही में चियान विक्रम स्टारर फिल्म ध्रुव नचथिरम के तय वक्त पर सिनेमाघर न पहुंच पाने पर एक सोशल मीडिया पोस्ट कर फैंस से माफी मांगी. साथ ही फिल्म स्टार ने कहा कि ये मूवी जल्दी ही सिनेमाघर पहुंचेगी. जिसका दोबारा ऐलान किया जाएगा. यहीं नहीं, फिल्म को वर्ल्ववाइड स्तर पर बकायदा एडवांस बुकिंग शुरू कर रिलीज किया जाएगा. एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में इस खबर ने लोगों को निराश कर दिया था. ये फिल्म कानूनी पचड़े की वजह से 24 नवंबर के दिन रिलीज नहीं हो सकी है.

डायरेक्टर बनीं नयनतारा

तमिल फिल्म स्टार नयनतारा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर इशारा दिया कि वो निर्देशन के क्षेत्र में कदम बढ़ा रही हैं. अदाकारा ने कैमरे में झांकती हुए अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘नए सफर के जादू पर विश्वास करें’ इस तस्वीर को देख लोगों ने अधाकारा से पूछा कि क्या वो वाकई डायरेक्शन फील्ड में आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara)

प्रभास संग काम करना चाहते हैं रणबीर कपूर

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर इन दिनों अपनी मूवी एनिमल के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान फिल्म स्टार रणबीर कपूर ने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा से पूछा कि प्रभास स्टारर उनकी अगली फिल्म स्पिरिट में क्या उनके लिए कोई किरदार होगा. एक्टर ने इच्छा जताते हुए कहा कि वो प्रभास अन्ना संग काम करना चाहेंगे.

रणबीर कपूर ने रश्मिका मंदाना की जमकर खींची टांग

तेलुगु फिल्म स्टार रणबीर कपूर ने हाल ही में अदाकारा रश्मिका मंदाना के साथ तेलुगु फिल्म स्टार नंदामुरी बालकृष्ण के चैट शो में हिस्सा लिया. जहां फिल्म स्टार ने रश्मिका मंदाना की विजय देवरकोंडा को लेकर जमकर टांग खींची. जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर दिन भर वायरल हुए.

थलापति विजय ने लियो प्रोड्यूसर के बेटे की शादी में मारी धांसू एंट्री

तमिल फिल्म स्टार थलापति विजय ने हाल ही में फिल्म निर्माता लियो के प्रोड्यूसर के बेटे की शादी के रिसेप्शन पार्टी में हिस्सा लिया. जहां थलापति विजय डैशिंग अंदाज में पहुंचे थे. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं.

डीपनेक ड्रेस में वायरल हुई आलिया भट्ट की फोटो, बोल्डनेस का लगाया तड़का

बॉलीवुड एक्ट्रेस और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की पत्नी आलिया भट्ट (Alia bhatt) अभी हाल ही में जीक्यू मेन अवॉर्ड्स ऑफ द ईयर इवेंट में पहुंची थीं. इस इवेंट के दौरान आलिया भट्ट बेहद बोल्ड लुक में नजर आईं. आलिया भट्ट इस दौरान डीपनेक बोल्ड ड्रेस (Deepneck bold Dress) पहने दिखाई दीं. आलिया भट्ट के इस लुक को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब चर्चा हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)


आलिया भट्ट का जो नया लुक सामने आया है, वो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया. एक्ट्रेस के इस लुक को लेकर खूब चर्चा हो रही है. आलिया भट्ट को इस ड्रेस में देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया. आलिया भट्ट की ये डीपनेक ड्रेस लोगों का दिल लूट रही है. आलिया भट्ट की ड्रेस के साथ-साथ एक्ट्रेस की फिटनेस भी लोगों को अपना दीवाना बना रही है.

आलिया भट्ट ने इस इवेंट में बोल्ड ड्रेस पहन धांसू एंट्री मारी है. आलिया भट्ट की झलक देखने के बाद फैंस बेकाबू हो गए. आलिया भट्ट अपनी इस नई ड्रेस में बेहद बोल्ड लग रही हैं. आलिया भट्ट ने बोल्डनेस में कई एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ दिया. आलिया भट्ट इस तस्वीर में एक प्यारी सी स्माइल पास करती हुई नजर आ रही हैं. आलिया भट्ट की इस स्माइल पर फैंस अपना दिल हार बैठे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)


आलिया भट्ट इस वायरल हो रही तस्वीर में अपने लेग्स फ्लॉन्ट करती हुई नदर आईं. आलिया भट्ट की इस तस्वीर को फैंस खूब शेयर कर रहे हैं. आलिया भट्ट ने फोटोज के लिए पैप्प को कई प्यारे-प्यारे पोज दिए. इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपने हाथ से दिल बनाती हुई दिखाई दीं. बता दें आलिया भट्ट के इस लुक को देखने के बाद फैंस उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर रहे हैं.

Oops Moment का शिकार हुई सना मकबूल खान, धड़ाम से गिर पड़ी एक्ट्रेस

टीवी और फिल्म जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस सना मकूबल खान (Sana Makbul Khan) का इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. दरअसल, एक्ट्रेस उप्स मूमेंट का शिकार हुई है जिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख कर सोशल मीडिया यूजर्स मजाक बना रहे हैं. इस वीडियो को देख कर कई लोग सना पर हंस रहे हैं, तो कुछ लोगों ने एक्ट्रेस का साथ दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sana Makbul (@divasana)


आप को बता दें कि टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल खान फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी हैं. इन दिनों सना फिल्मी दुनिया में अपने पैर जमाने में लगी हुई हैं. एक्ट्रेस लगातार साउथ की फिल्में साइन कर रही हैं, जिस के चलते सना की पॉपुलैरिटी भी तेजी से बढ़ रही है. सना की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर अकसर वायरल होती रहती हैं.

दरअसल, बीते दिनों सना मकबूल खान एक इवेंट में शामिल हुईं, जिस में एक्ट्रेस ब्लू कलर की डेनिम स्टाइल वाला वनपीस पहन कर पहुंचीं. इस मौके का एक वीडियो सामने आया है, जिस में मना मकबूल इवेंट से बाहर निकलती हुई दिख रही हैं, लेकिन अचानक ही वह रेड कार्पेट पर गिर पड़ती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सना मकबूल इतना अचानक से गिरती हैं कि कोई उन्हें संभाल भी नहीं पाता. हालांकि, एक्ट्रेस इस स्थिति को काफी अच्छी तरह से हैंडल करती हैं. एक्ट्रेस गिरने के बाद वापस से उठती हैं और बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ पैपराजी को पोज देती हैं.

एक्ट्रेस ने ब्लू ड्रेस के साथ ब्लैक हाई हील्स पैयर की थीं. सना ने अपना लुक काफी सिंपल रखा था. सना मकबूल का यह वीडियो देख कुछ लोग उन पर हंस रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि गिरने में कोई बड़ी बात नहीं है. इस तरह से कोई भी गिर सकता है.

बता दें कि सना मकबूल खान ने अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. सना मकबूल टीवी सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ में नजर आई थीं. एक्ट्रेस रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं. बता दें कि सना कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं, जिन में ‘खेलेगी क्या’, ‘साइको’, ‘गल्लां’, ‘एक तू ही तो है’ आदि म्यूजिक वीडियो शामिल हैं.

Bigg Boss 17: क्या ‘बिग बौस’ के घर में होता है सैक्स? नाविदे सोल ने खोले कई राज

इन दिनों ‘बिग बौस सीजन 17’ बड़ा ही मजेदार चल रहा है. शो में एक से बढ़ कर एक कंटेस्टेंट एक दूसरे को टक्कर देते नजर आ रहे हैं. लेकिन अब शो में एक नए मुद्दे को ले कर बातें चल रही हैं कि क्या ‘बिग बौस’ के शो में सैक्स भी होता है? दरअसल, नाविद सोल (Naved Sole) ने बाहर निकल कर कई राज खोले है, जो कि अब मीडिया की हैडलाइन बन चुकी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


आप को बता दें कि ‘बिग बौस 17’ से निकले के बाद नाविद सोल ने कहा था कि अभिषेक को ले कर उन के मन में फीलिंग्स है. वही जब उन से पूछा गया कि क्या ‘बिग बौस’ के घर में सैक्स होता है? तो नाविद ने काफी शौकिंग बात बताई. दरअसल, समर्थ जुरेल घर में आने के बाद से कई क्लिप्स वायरल हुई हैं, जिन में दर्शकों ने उन का आपत्तिजनक व्यवहार नोटिस किया था. ऐसी ही एक क्लिप पर सवाल किया गया था. जिस पर नाविद ने बताया कि उन्होंने कंबल के अंदर अजीब हरकत देखी.

नाविद ‘बिग बौस 17’ के अंदर कुछ वक्त और रहना चाहते थे, ताकि वे अपने और अभिषेक के स्पैशल रिश्ते को और समझ सकें. यह बात उन्होंने सिद्धार्थ कनन को बताई थी. सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप दिखा कर नाविद से पूछा गया कि क्या ‘बिग बौस’ के घर में सैक्स होता है? इस क्लिप में ईशा बैठी थीं और ब्लैकेंट के अंदर कुछ मूंवमेंट हो रहा था. पास में नाविद भी बैठे थे और यह सब देख रहे थे.


हालांकि, जैसे दिख रहा था उस क्लिप में ऐसा बिलकुल नहीं था. नाविद ने बताया कि वह जिग्ना का पैर था. वे अपने पैर की स्ट्रैचिंग करती रहती हैं. उस वक्त वे पैर को ऊपर-नीचे कर रही थीं. नाविद ने जिग्ना की तारीफ भी की. नाविद बोले कि मैं पूरी ईमानदारी से बताऊंगा और यह शरारत की वजह से नहीं बता रहा जब मैं मकान नं.1 वन हार्ट रूम में था, तब ईशा और समर्थ लगातार ब्लैकेंट के अंदर कुछ अजीब हरकत कर रहे है. मैं ने अंकिता से भी कहा कि ब्लैकेंट के अंदर कुछ हो रहा है. इस के बाद वे बोले कि मुझे नहीं पता कि अंदर क्या हो रहा था. इस के बाद वे हंस कर बात टाल देते हैं और बोलते हैं कि शायद योगा चल रहा होगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें