BBOTT1 की विनर फिर लेगी सात फेरे, 9 महीने पहले बिजनेसमैन संग की थी शादी

BB OTT 1 Winner Divya Aggarwal: इन दिनों बिग बौस 18 (Bigg Boss 18) काफी धमाकेदार शो चल रहा है, इसी बीच बिग बौस ओटीटी की पहली विनर खूब सुर्खियों में आ गई है. जी हां, टीवी पर्सनैलिटी दिव्या अग्रवाल किसी पहचान की मोहताज नहीं है. दिव्या हमेशा ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ को लेकर मीडिया की लाइमलाइट में रहती है. एक्ट्रैस ने कई रियलिटी शो में हिस्सा लिया है. दिव्या वहीं एक्ट्रैस है जिन्होंने बिग बौस ओटीटी (Bigg OTT) की पहली ट्रौफी अपने नाम की थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


टीवी पर्सनैलिटी दिव्या अग्रवाल(Divya Aggarwal) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियो में रहती है, एक्ट्रैस ने अपने बौयफ्रेंड बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर संग शादी की थी. लेकिन अब खबर है कि दिव्या एक बार फिर सात फेरे लेने जा रही है और ये शादी वे अपने पहले बौयफ्रेंड संग नहीं ले रही है.

बता दें कि दिव्या की पहले शादी कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोगों के बीच हुई थी, लेकिन अब एक्ट्रेस दूसरी बार शादी करना चाहती हैं. दिव्या अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में इस बात का खुलासा किया है और अपनी दूसरी शादी पर खुलकर बात की है.

एक्ट्रेस ने काफी मजेदार जवाब दिया है. दिव्या ने कहा कि पहली बार में जो शादी हुई थी, वो थोड़ी जल्दबाजी में हो गई थी. काफी भागम-भाग हुई थी, लेकिन अब वह शादी से फिर से शादी करना चाहती हैं. इस बार वह शादी में नौवारी साड़ी पहनेंगी, क्योंकि लहंगा तो एक ही है. इस बार कुछ भी करूंगी मैं, लेकिन टेंशन जरा भी नहीं लूंगी. इसे दिल से एन्जौय करूंगी. मेरे लिए शादी का मतलब सही मर्द होना चाहिए. इससे ज्यादा कुछ नहीं. हैरान करने वाली बात ये है कि ये दूसरी बार शादी अपने ही पति के साथ करना चाहती है जिसमें वे फिर से महाराष्ट्रीयन दुल्हन बनना चाहती है.

आपको बता दें, कि वे एमटीवी स्प्लिट्सविला 10 में हिस्सा ले चुकी है और ऐस औफ़ स्पेस 1 का हिस्सा रही हैं. इन रियलिटी शोज के दौरान ही दिव्या को वरुण सूद से प्यार हुआ था. दोनों का रिश्ता काफी लंबा चला. दिव्या और वरुण की शादी की खबरें भी आने लगी थीं, लेकिन अचानक दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया. इसके बाद दिव्या ने अचानक ही अपूर्व पडगांवकर संग अपने रिश्ते की अनाउंसमेंट करके फैंस को झटका दिया था. अब दिव्या अपने पति अपूर्व पडगांवकर के साथ अपनी लाइफ में खुश हैं और दूसरी बार शादी की प्लानिंग कर रही हैं.

Avinash के साथ बिताई थी वो रात, बाहर निकलकर Alice kaushik ने बताया सच

विवादित रियलिटी शो बिग बौस 18 (Bigg Boss18) हर बार की तरह एलिमिनेशन और वाइल्ड कार्ड एंट्री से भरा हुआ शो है. हर बार की तरह कोई न कोई घर से बेघर होना ही था. ऐसे में इस बार एलिस कौशिक घर से बाहर हुई है. बीते वीकेंड का वार में एलिस कौशिक(Alice Kaushik) को कम वोट्स के आधार पर सलमान खान(Salman khan) ने शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकिन बाहर आने के बाद एलिस ने कई खुलासे और सच बताएं. जिन्हे जानने के लिए जनता उत्सुक है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


एलिस ने बाहर आते ही सबसे पहले अपने बौयफ्रेंड कंवर ढिल्लों से मुलाकात की, जिनके नाम पर शो में पहले ही ड्रामा हो चुका है. कंवर ने एलिस को अपनी गर्लफ्रेंड मानने से ही इंकार कर दिया था. वहीं. शो में एलिस के नाम पर एक और विवाद हुआ, वह अविनाश मिश्रा के साथ बेड शेयर करती दिखीं, जिस वजह से वह खूब ट्रोल हुईं. अब एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.

दरअसल, बिग बौस 18 से एलिस कौशिक का एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में एलिस अविनाश मिश्रा(Avinash Mishra) के कंधे पर सिर रखकर सोती हुई दिखी थीं. दोनों ने लगभग पूरी रात बेड शेयर किया था और इसी वजह से एलिस को ट्रोल किया गया था. इस मामले पर अब एलिस ने चुप्पी तोड़ते हुए उस रात का सच बताया है. एक्ट्रैस ने कहा, ‘मैं अकेली इंसान नहीं हूं, जिसे पैनिक और एग्जायटी अटैक आते हैं. कई सारे ऐसे लोग हैं. मुझे कई अलग अलग तरह के पैनिक अटैक आते हैं. उस वक्त मैं कांप रही थी. मुझे पता है आप किस वीडियो, किस इंसान के बारे में बात कर रहे हो. ये बहुत दुखद और दिल तोड़ने वाला है कि आप इस चीज को लेकर मजाक उड़ा रहे हो. आप किसी की मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ा रहे हो ये बहुत दुखद है.’

एलिस ने आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि मैं इतना ही कहूंगी की वो क्लिप गलत तरीके से लोगों को दिखाई गई है. मैं अविनाश के कंधे पर जरूर सिर रखकर सो रही थी, लेकिन मुझे एंग्जायटी और डिप्रेशन होता है. सभी ये बात जानते हैं कि मैं हर सुबह और रात दवाइयां लेती हूं. डौक्टर को दिखाती हूं. मुझे वहां पर मेडिकल रूम में बुलाया जाता है और इस दौरान मेरे साथ ईशा और अविनाश दोनों ही होते थे, लेकिन पता नहीं क्यों लोगों को ईशा वाला नहीं दिखाया गया और सिर्फ अविनाश वाला दिखाया गया है. अविनाश मेरा सिर्फ अच्छा दोस्त हैं. उन लोगों ने ही मुझे वहां पर संभाला है.

कशिश कपूर ने अविनाश को कहा ‘गंवार’, बिग बौस 18 में मचा घमासान

सलमान खान के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 18’ इन दिनों खूब धमाके हो रहे हैं. शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. शो में बारबार कंटेस्‍टेंट भिड़ रहे हैं. फैंस को शायद बिग बौस में कंटेस्टेंट की भिड़ते देखने में ही मजा आता है. इन दिनों कशिश कपूर ऐसे ही हंगामे के केंद्र में हैं. सोशल मीडिया पर कशिश से जुड़ी ऐसी कई वीडियोज वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

कशिश क्‍यों अविनाश से भिड़ी

कशिश कपूर ने घर में आते ही आतंक मचा दिया है उनकी भिड़त अविनाश से हो गई है. कशिश कपूर ने इससे पहले ईशा सिंह को तो आईना दिखाया ही था. अब अविनाश मिश्रा को मुंह पर ‘चोमू’ कहा. सोशल मीडिया पर कशिश की फैन फौलोइंग इसी बात के लिए बढ़ रही है कि लोगों को लग रहा है, ‘ बंदी लड़ भी लेती है और चिल्लाना भी नहीं पड़ता’. कशिश कपूर घर में एक एक करके सबकी बोलती बंद करती दिख रही है. बाकी फीमेल कंटेस्टेंट से इनका कोई खास झगड़ा या लफड़ा देखने को नहीं मिल रहा है, कशिश केवल ‘मेल’ कंटेस्टेंट को टक्कर दे रही है. कशिश का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

कैसे करती है बोलती बंद

हाल में जो कशिश कपूर और अविनाश का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों आपस में एक दूसरे की बोलती बंद करते दिख रहे हैं. इसमें कशिश ने अविनाश को मुंहतोड़ जवाब दिए हैं. दरअसल, हुआ यूं कि ईशा सिंह और कशिश कपूर की बात चल रही थी. इस दौरान अविनाश मिश्रा बीच में कूद पड़े. इसपर कशिश कपूर ने मुहावरा कहा, “चोर की दाढ़ी में तिनका.” अविनाश मिश्रा ने कशिश कपूर की बातों पर जवाब दिया, कि “मेरी दाढ़ी में बहुत रुचि है आपको?” वहीं कशिश कपूर ने इसके जवाब में उन्हें चोमू कहा और बोला, “अबे चोमू कहावत है ये. कहावत नहीं आती आपको? पढ़े लिखे गंवार हो क्या?” ‘बिग बौस 18’ में कशिश कपूर का ये बेबाक अंदाज लोगों को खूब पसंद आया है.
कशिश कपूर कौन है.

आपको बता दें कि बिग बौस 18 में एक महीने में ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री करा दी गई है. जिसमें पहला नाम कशिश कपूर का ही है और दूसरा नाम दिग्विजय सिंह राठी का है. राठी तो अभी अपना सोफ्ट कोर्नर पकड़े हुए दिख रहे हैं लेकिन केशिश कपूर ने अलग ही घमासान मचा दिया है. वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली कशिश कपूर पेशे से डिजिटल क्रिएटर हैं. ये मौडल ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला X5’ में नजर आईं थी और वही से पौपुलर भी हुई. इन्होंने एक ब्यूटी पेजेंट कौम्पीटिशन में ‘मिस फैशन आइकन’ का खिताब अपने नाम किया था. अपने करियर को लेकर इतनी सीरियस रही हैं कि कौलेज के दौरान इन्होंने फ्रीलांस होस्ट और ट्यूशन टीचर के तौर पर भी काम किया. इनका यही नौलेज और टैलेंट उन्हे बिग बौस में खींच लाया है.

बता दें कि इंस्टाग्राम पर कशिश कपूर काफी एक्टिव रही हैं और इनके 690 हजार फौलोअर्स हैं. फिलहाल सिंगल हैं और करियर पर ध्यान दे रही हैं. शो में भी फैंस इनकी तारीफ कर रहे हैं सोशल मीडिया पर तो जबरदस्त ट्रेंड कर रही हैं.

इतना ही नहीं, अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स वायरल हो रहा हैं. दोनों के जबरदस्त वीडियो और कोमेडी पोस्टर बना कर अपलोड किए जा रहे हैं. जिन पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स की बौछार हो रही है. एक यूजर ने लिखा, “अविनाश को उसी की जुबान में जवाब देने वाली आ गई है. मजा आएगा.” दूसरे यूजर ने लिखा, “यार ये बंदी ने तो मुंह बंद कर दिया थोड़ी देर में, क्या बैंड बजाई है.” तीसरे यूजर ने लिखा, “इसी तरह जवाब दिया जाता है. उसकी फालतू की बातों पर नाराज होने की जगह उसे उसी की भाषा में जवाब दो. उसका घमंड ये झेल नहीं पाएगा.”
इनदोनाें का झगड़ा आगे क्‍या रंग लाता है, यह तो आने वाला वक्‍त बताएगा.

करणवीर मेहरा ने सुनाई अपने बचपन की कहानी, दमदार है BB18 का ये कंटैस्टैंट

Bigg Boss 18 : बिग बौस 18(Bigg Boss18) सलमान खान(Salman khan) के रिएलिटी शो की शुरुआत हो चुकी है. शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट नजर आ रहे है, लेकिन सबसे दमदार कंटेस्टेंट शो में करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra)और विवियन डीसेना (vivian Desan)नजर आ रहे है. शो में सबसे समझदारी के काम लेते हुए दोनों कंटेस्टेंट दिख रहे है लेकिन दोनों में से एक की बात करें तो करणवीर तब सबकी नजरों में आ गए जब उन्होंने शो में अपने बचपन की कहानी सुनाई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


शो में करणवीर मेहरा ने नेशनल टीवी के आगे सबको अपने बचपन की कहानी सुनाकर हैरानी में डाल दिया और चौंका दिया है. करणवीर मेहरा ने खुलासा किया है कि 10 साल की उम्र में पिता को खोने के बाद उनकी जिंदगी कितनी बदल गई थी.

बिग बौस 18 के बीते एपिसोड में करणवीर मेहरा अपने पिता का जिक्र करते नजर आए. इस दौरान करणवीर मेहरा ने बताया, ‘मेरी मां ने मुझे कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी. अभी वो मेरी बातें सुनकर रो रही होंगी. आज तक भी मैंने किसी भी बारे में मां से बात नहीं की है क्योंकि मैं एक स्ट्रिक्ट बौय की तरह पाला गया हूं. मैं रोया नहीं कभी भी… जब मेरे पिता का देहांत हुआ उस समय मैं 10 साल का था. उस समय भी मेरी आंख से एक भी आंसू नहीं निकला.’

आगे करणवीर मेहरा ने कहा, मेरी उम्र केवल 10 साल की थी. वो मेरे पिता को मुझसे दूर लेकर जा रहे थे. किसी ने मुझे कहा कि मुझे अपने पिता को आखिरी बार गुडबाय बोलना होगा. तब मैंने अपने पिता का चेहरा देखा. मैंने महसूस किया कि उनकी मूंछें दोबारा अब नहीं उगेंगी. उनका चेहरा देखकर मुझे रोना आ गया. वो आखिरी दिन था जब मेरी आंख में आंसू आए. उस दिन के बाद मैं कभी नहीं रोया. पिता के जाने क बाद मेरे कंधों पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ गई थीं.

करणवीर मेहरा के करियर की शुरुआत कैसे हुई

करण वीर मेहरा का जन्म 28 दिसंबर को हुआ. करणवीर एक टीवी एक्टर है. उन्होंने साल 2005 में रीमिक्स के शो के साथ अपना करियर शुरू किया था. हाल में वह बरत सेनगुप्त के विपरीत, होट स्टूडियो की वेब श्रृंखला युगल औफ़ मिस्टेक्स में देखे जाते हैं. उन्हें सोनी एसएबी टीवी, बिवी और मेन में मुख्य भूमिका निभाते हुए भी देखा गया.

एक्टर की बौलीवुड फिल्में

करणवीर मेहरा ने बौलीवुड फिल्में जैसे रागिनी एमएमएस 2, मेरे पिता की मारुति, ब्लड मनी, बदामशियान और आमेन में दमदार एक्टिंग से अपना पहचान बनाई है.

हीरो नंबर 1 गोविंदा को लगी गोली, पीली शर्ट और लाल पैंट से बनाई थी फैन्स के दिलों में जगह

Govinda Gun Shot: बौलीवुड के लाफ्टर एक्टर कहे जाने वाले गोविंदा के फैंस के लिए दुख भरी खबर है उनके चाहने वालों को यह सुन कर बहुत हैरानी होगी कि उनको अपनी ही रिवौल्वर से गोली लग गई है. इसे साफ करते समय गोली सीधा उन्हीं के पैर में जा लगी. यह घटना सुबह करीब 4.45 बजे हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर इस वक्त आईसीयू में भर्ती है लेकिन गोविंदा की हालत को ठीक बताया जा रहा है. गोविंदा के घरवालों के साथसाथ गोविंदा के चाहने वाले भी चिंतित है. उनके लिए यह दुखद खबर है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

मैनेजर ने दी गोविंदा की अपडेट

गोविंदा को मुंबई के Criti Care अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. गोविंदा के साथ हुई इस घटना पर उनके मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया है कि गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे. वह सूटकेस में जब अपनी लाइसेंसी रिवौल्वर रख रहे थे तभी उनके हाथ से रिवौल्वर नीचे गिर गई और गोली चल गई. गोली सीधा उनके पैर पर लगी है. डाक्टर ने गोविंदा के पैर पर लगी गोली को निकाल लिया है और डाक्टर ने उनकी हालत भी ठीक बताई है. इस बयान ने फैंस की टेंशन को थोड़ा कम किया है.

फिल्मों से दूर हैं गोविंदा

आपको बता दें कि गोविंदा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेंकिन वह लगातार रियलिटी शोज और इवेंट में नजर आते हैं. वह कई डांस रियलिटी शोज का हिस्सा भी बन चुके हैं. गोविंदा के साथ उनकी पत्नी सुनिता भी हर शो में नजर आती हैं, जहां पर उनका मस्ती भरा अंदाज लोगों को पसंद आता है. गोविंदा ने हिंदी सिनेमा को कई रोमांचक फिल्में दी है. इनकी एक्टिंग और डांस के लोग दीवाने हैं.

गोविंदा का फैशन सैंस के थे खूब चर्चे

मूवीज में गोविंदा का फैशन सेंस हमेशा चर्चा में रहता रहा, पीली शर्ट के साथ लाल पैंट का अकसर मजाक बनाया जाता लेकिन छोटे शहरों और गांवों में यह फैशन काफी पौपुलर रहा . गोविंदा ने हर किरदार को अपने कपड़ों के स्टाइल से बखूबी निभाया है. कभी वे फिल्म में पुलिस बनते दिखते हैं तो कभी डाक्टर, कभी वकील की एक्टिंग करते नजर आते. एक बार तो उन्होंने फिल्म आंटी नंबर 1 के लिए महिला का गेटअप यूज किया. यह मूवी सुपरहिट रही. उनका ड्रैसिंग सैंस उनके रोल्स में जान डाल देता था.

गोविंदा की सुपरहिट फिल्में

  • ‘राजा बाबू’ फिल्म
  • ‘कुली नं 1’ फिल्म
  • ‘आखें’ फिल्म
  • ‘हसीना मान जाएंगी’ मूवी
  • ‘हीरो न.1’ फिल्म
  •  ‘पार्टनर’ मूवी

बता दें कि गोविंद की मूवी में कौमेडी, रोमांस का हमेशा तड़का देखने को मिलता है वे रियल लाइफ में भी हमेशा हंसते नजर आते हैं. गोविंदा ने साल 2004 में कांग्रेस पार्टी जौइन की और मुम्‍बई नौर्थ से लोकसभा का चुनाव भी जीता. कुछ लोग प्‍यार से उन्‍हें ‘चीची’ भी कहते हैं.

गोविंदा का परिवार

गोविंदा का जन्‍म एक पंजाबी परिवार में मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम अरूण कुमार आहूजा और मां का नाम निर्मला देवी है. उनकी पढ़ाई महराष्ट्र के अन्‍नासाहेब वर्तक कौलेज से हुई जहां उन्‍होंने कौमर्स से ग्रैजुएशन पूरा किया. गोविंदा की शादी सुनीता आहूजा से हुई है. उनके दो बच्‍चे हैं नर्मदा आहूजा और यशवर्धन आहूजा. नर्मदा ने फिल्मों में काम भी किया है

कैसे शुरु हुआ गोविंदा का करियर

गोविंदा के करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘इल्‍जाम’ से हुई थी जो बौक्‍स आफिस पर सुपरहिट रही . इसके बाद उन्‍होंने कई फिल्‍मों में काम किया और उनके काम की सभी ने सराहना की. साल 1990 से 1999 उन्होंने एक से बढ़ कर एक हिट मूवीज दी, यह दौर उनके लिए काफी अच्‍छा रहा उनकी फिल्‍मों को कई अवोर्ड्स भी मिल चुके.

Teacher’s Day: इन फिल्मी सितारों ने कभी फिल्मों में किया टीचर्स का रोल, बनें स्मार्ट गुरू

‘टीचर डे’ यानी गुरू का दिन. ये एक ऐसा दिन होता है. जब सभी अपने गुरुओं को याद करते हैं. बौलीवुड इसका अच्छा उदाहरण है. बौलीवुड में कई ऐसे हीरों हैं, इन्होंने फिल्मों में टीचर्स का रोल निभाया. आज भी उनके किरादर याद किए जाते है. इन सितारों ने हीरो बन कर कुछ न कुछ ऐसी सीख दी है, जो लाइफ के लिए बहुत जरूरी होता है. इस आर्टिकल में ऐसे ही एक्टर्स की बात करेंगे जिन्होंने फिल्मों में टीचर बन कर दुनिया को कुछ शानदार सीख दी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

फिल्म ‘तारे जमीन पर’ आमिर खान

फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में आमिर खान ने एक ऐसे टीचर की भूमिका अदा की थी, जिसने बच्चे की उस परेशानी को फील किया जो उसके पेरेंट्स भी नहीं फील कर पा रहे थे. फिल्म ने डिस्लेक्सिया जैसी बीमारी से उबरने का एक खास मैसेज भी दिया था. आमिर ने बच्चे को यह अहसास भी नहीं होने दिया कि वह किसी डिजीज का शिकार है और हर कदम पर उसके साथ रहे, एक दिन वह बच्चा केवल अपने टीचर आमिर की वजह से अपनी कमियों से उबर पाता है. Film

फिल्म ‘सुपर 30’ में ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन ने विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सुपर 30’ में टीचर का रोल किया. बिहार के फेमेस गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर बनी इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. एक्टर ऋतिक रोशन ने उनका किरदार बखूभी निभाया. इसमें वह सिविल सर्विसेज की तैयारी कराने वाले एक शिक्षक बने थे जो कमजोर परिवार से आने वाले स्टूडेंट्स की मदद करता हो. मूवी में ऋतिक रोशन केवल चेहरेमोहरे से ही नहीं बल्कि बोलचाल के तौरतरीके से भी आनंद कुमार जैसे दिखते हैं.

फिल्म ‘मैं हू ना’ में सुष्मिता सेन

फिल्म ‘मैं हु ना’ में सुष्मिता सेन ने भी बेहद अच्छी से एक्टिंग की. जिसमें सुष्मिता ने केमेस्ट्री टीचर का रोल अदा किया. इस फिल्म में सुष्मिता का रोल सबको बेहद पसंद आया. फिल्म में उनका साड़ी लुक तेजी वायरल भी हुआ. उन्होंने भी एक अच्छी टीचर का रोल निभाया. जिसमें वे संजना (अमृता राव) के लिए एक बेहतर टीचर बनकर दिखाती है.

फिल्म ‘हिचकी’ में रानी मुखर्जी

हिचकी फिल्म में रानी मुखर्जी ने भी एक बेहतर टीचर का रोल अदा किया. एक्टिंग में रानी ने किसी भी मूवी में मार नहीं खाई. उनकी बेहतर एक्टिंग के चलते ही उन्होंने एक बेहतर टीचर का रोल निभाया. फिल्म ‘हिचकी’ ही इस बात को दर्शाता है कि टीचर  का क्या रोल है हमारी लाइफ में. फिल्म ‘हिचकी’ हौलीवुड फिल्म ‘फ्रंट ऑफ द क्लास’ की कहानी से प्रेरित है. फिल्म मनोरंजन करने के साथ ही जिंदगी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण सीख भी देती है. इसमें रानी स्कूल टीचर नैना माथुर की के रोल में नजर आई है.

फिल्म ‘मोहब्बतें’ में शाहरुख खान   

फिल्म ‘मोहब्बतें’ किसे याद नहीं है यह पूरी फिल्म एक गुरुकुल की कहानी पर बनीं. जिसमें गुरु और शिष्य के मौर्डन रिलेशनशिप को दिखाया गया है, यह दिखाने की कोशिश की गई है कि किस तरह बदलते दौर में शिक्षक ने अपने स्टूडेंट्स की चाहतों उनकी मोहब्बतों को समझने की कोशिश की है. सच कहा जाए, तो इस फिल्म के टीचर शाहरुख खान के जरिए शिक्षकों को यह समझाने की कोशिश की गई है कि बदलाव जरूरी है, स्टूडेंट्स के दिलों तक पहुंचने के लिए स्टूडेंट्स के दिल को समझना जरूरी है.

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने ब्लैक ड्रेस में दिखाया जलवा, खुले बाल पर फिदा हुए फैंस

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी की खूबसूरती से हर कोई वाकिफ है उनकी हर एक अदा पर फैंस मरते है. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए तरसते है. रानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वे अपने बोल्ड लुक्स से सभी को घायल कर देती हैं. हाल में सोशल मीडिया पर वे ब्लैक ड्रेस में नजर आई है जहां वे अपने खुले बाल बिखेर अपनी सुंदरता से सबको घायल कर रही है.


आपको बता दें कि कुछ साल पहले तक रानी चटर्जी को उनके बढ़े हुए वजन की वजह से लोग जमकर ट्रोल करते थे. रानी चटर्जी ने अपने लुक को बदलकर ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. इसके लिए रानी चटर्जी ने जिम में घंटों पसीना बहाया है. इस बीच भोजपुरी की क्वीन रानी चटर्जी ने अपने फैंस को विजुअल ट्रीट दिया है. भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो कि इंटरनेट वर्ल्ड की आग की तरह फैल रही हैं.

जी हां, उनके न्यू लुक को देख फैंस काफी खुश है और उनकी फोटोज को धड़ल्ले से वायरल कर रहे है. एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए 3 तस्वीरें शेयर की हैं. सामने आई इन फोटोज में रानी चटर्जी ब्लैक ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. साथ ही उन्होंने खुले बाल कैरी किए है. इन फोटोज पर लोग जमकर कमेंट करते हुए रानी चटर्जी की तारीफ कर रहे हैं.


एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया हैं. रानी चटर्जी की एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आती है. इतना ही नहीं रानी चटर्जी ने टीवी शोज में भी अपना जलवा दिखाया है. भोजपुरी की क्वीन रानी चटर्जी खूबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.

निक्की तंबोली ने ब्लैक ड्रेस में कराया रिवीलिंग फोटोशूट, लोगों ने किया ट्रोल

बिग बौस 14 में निक्की तंबोली ने खूब धमाल मचाया था, जिसके बाद वे सभी की नजरों में आ गई थी, उनका बोल्ड लुक लोगों को खूब पसंद आया था वही, शो के बाद निक्की कभी सोशल मीडिया पर दिखाई देती है तो कभी किसी खास इवेंट में, जहां वे मीडिया की लाइमलाइट में आ जाती है. हाल ही में निक्की ने एक बार फिर एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची सभी के निगाहे अपने ऊपर टिका ली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)


जी हां, निक्की तंबोली हाल मं एक अवार्ड फंक्शन में पहुंची जहां वे ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आई. निक्की तंबोली को देखकर उनके फैंस खुशी से पागल हो गए है. लोग उनको देख ट्रोल भी करने लगे. वही, अब निक्की की ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब धड़ल्ले से वायरल हो रही है.

बता दें कि निक्की तंबोली ने पैपराजी के सामने एक से बढ़कर एक पोज दिए और उनकी तमाम फोटोज क्लिक हुईं. निक्की तंबोली ने किलर स्माइल पास करते हुए पोज दिया. निक्की तंबोली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उनके चाहने वाले तमाम फैंस आहें भर रहे हैं. ब्लैक ड्रेस में निक्की तंबोली ने कर्वी फिगर जमकर फ्लॉन्ट किया है. फैंस अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस निक्की तंबोली की तस्वीरों को पसंद कर रहे हैं और प्यारे कमेंट कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)


निक्की तंबोली की फैंस जहां उनकी तारीफ कर रहे हैं.  वहीं, निक्की तंबोली को सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. निक्की तंबोली को लेकर एक यूजर ने लिखा है, ‘ऐसी आउटफिट में तो पूरा शरीर दिख रहा है.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘कुछ तो शर्म कर लो निक्की तंबोली खुद से भी अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. निक्की तंबोली अक्सर बोल्ड फोटोशूट कराती हैं और अपनी झलक फैंस को दिखाती रहती हैं. बता दें कि निक्की तंबोली साउथ की तमाम फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

बैकलेस ड्रेस में शनाया कपूर ने ढाया कहर, फोटोज देख फैंस हुए दीवाने

एक्ट्रेस शनाया कपूर भले ही फिल्मों में अभी तक डब्यू न कर पाई हो लेकिन उनकी हर एक अदा पर फैंस फिदा है. शनाया भी अपने ग्लैमर के चलते मीडिया की लाइमलाइट में बनीं रहती हैं. शनाया की फोटोज सोशल मीडा पर कहर ढाती है. हाल ही में शनाया की कुछ बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस उनकी फोटोज देख कमेंट्स करते रूक नहीं रहे है.


आपको बता दें कि शनाया इन दिनों अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए इटली पहुंची है. जहां वे एक से बढ़कर एक फोटोज शेयर कर रहे है, शनाया इटली में बैकलेस गाउन में नजर आई है. एक्ट्रेस यहां बालों को लहराते हुए नजर आ रही है. शनाया की खूबसूरती में यहां चारचांद लग गए है.

शनाया बैकलैस गाउन में अपनी कर्वी फिगर भी फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही है. शनाया कपूर के साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान और अनन्या पांडे भी नजर आईं. तीनों ने एक साथ स्माइल पास करते हुए प्यारा पोज दिया. शनाया कपूर और सुहाना खान ने एक साथ फोटो क्लिक करवाई. दोनों एक्ट्रेस ने गाउन पहनकर अपना कर्वी फिगर दिखाया है.


बताते चले कि शनाया कपूर इटली में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए गई हैं. शनाया कपूर ने मौका मिलते ही फोटोशूट कराया है. शनाया कपूर का अभी एक्टिंग डेब्यू होना बाकी है. शनाया कपूर के पास साउथ की फिल्म है जिसमें वह सुपरस्टार मोहनलाल के साथ  एक्टिंग करती नजर आएंगी.

बेहद बोल्ड हैं हीरामंडी की ये एक्ट्रेस, ग्लैमर्स लुक में उड़ाए सबके होश

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी 1 मई को रिलीज हुई थी. इसे नेटफ्लिक्स पर सबसे पहले रिलीज किया गया. जिसको काफी अच्छा रिस्पान्स भी मिला. इस वेब सीरीज की एक्ट्रेस भी खूब चर्चाओं में रही है. अब हाल में संजीदा शेख सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर खूब सुर्खियों में है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjeeda Shaikh (@iamsanjeeda)


आपको बता दें कि वेब सीरीज हीरामंडी की एक्ट्रेस संजीदा शेख काफी बोल्ड है. उनकी एक्टिंग लोगों को पसंद आई. संजीदा की अदाओं पर फैंस दीवाने हो गए है. संजीदा ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है. जिसे देख पैंस आहे भर रहे है.

संजीदा शेख इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. संजीदा शेख की ग्लैमरस फोटोज से उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भरा हुआ है. संजीदा शेख अपने हद से ग्लैमरस फोटोज दिखाकर फैंस का ध्यान खींचने में कामयाब रहती हैं. संजीदा शेख को देखकर उनके तमाम चाहने वाले फैंस आहें भरते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjeeda Shaikh (@iamsanjeeda)


संजीदा शेख की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. जिसके चलते संजीदा शेख की फोटोज और वीडियोज तेजी से शेयर होती है संजीदा शेख इस तस्वीर में अपनी बेटी के साथ स्विमिंग पूल में नजर आ रही हैं. संजीदा शेख ने बिकिनी पहनी हुई और इस तस्वीर को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.

संजीदा शेख अक्सर अपनी बेटी के साथ रिवीलिंग ड्रेस में नजर आती हैं और निशाना बनाई जाती हैं. हालांकि, संजीदा शेख को ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है. संजीदा शेख को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. संजीदा शेख का बोल्ड अंदाज वायरल होता रहता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjeeda Shaikh (@iamsanjeeda)


संजीदा शेख ने फिल्मों के अलावा, टीवी में भी काम किया है. संजीदा शेख हाल ही में ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ और वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आई हैं. संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में संजीदा शेख के किरदार का नाम वहीदा है. संजीदा शेख ने बताया था कि उन्होंने इस वेब सीरीज के लिए ऑडिशन नहीं दिया था.

वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में संजीदा शेख ने अपने किरदार वहीदा से लोगों का ध्यान खींचा है. इस वेब सीरीज में संजीदा शेख के अलावा की एक्ट्रेसेस नजर आई हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें