शाहरुख, सलमान को टक्कर देते है टीवी के पार्थ, शाहीर जैसे स्मार्ट एक्टर्स

फिल्मी सितारों के चर्चे तो हर जगह होते हैं टीवी से लेकर रिएलटी शो तक लोग फिल्मी हीरों की तारीफ करते नहीं थकते हैं. लोगों में फिल्मस्टार्स को लेकर एक अलग ही क्रेज नजर आता है. लेकिन इनके अलावा कुछ टीवी स्टार्स ऐसे भी हैं, जो हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं और एक्टिंग में सल्लू भाई यानि सलमान, किंग खान यानि शाहरुख से कम नहीं है.

उनकी पौपुलेरिटी भी किसी हीरो से कम नहीं है. उनके चर्चे मीडिया से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक  होती रहती है.  ऐसे कई टीवी स्टार्स हैं जो अपनी स्मार्टनेस और अच्छी एक्टिंग के चलते लोगों के दिलों दिमाग में छा गए हैं और आज इन्हें  टीवी स्क्रीन पर देखने का इनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. आज कुछ ऐसे ही टीवी स्टार्स के बारे में बताएंगे, जो फिल्म एक्टर को भी टक्कर देते हैं . उनके होने से टीवी इंडस्ट्री एक अलग ही मुकाम पर है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पार्थ समथान का आता है.

गुड लुकिंग पार्थ समथान

पार्थ समथान टीवी की दुनिया का एक ऐसा नाम है जो अपनी स्मार्टनेस को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते हैं. वे एक ऐसे एक्टर हैं जो फिल्मी सितारों को भी अपनी एक्टिंग के जरिए टक्कर देते हैं . इनको पार्थ लघाटे के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत गुमराह सीरियल से की थी. जिसके बाद उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया और उसके बाद कसौटी जिंदगी सीरियल में अनुराग बसु के कैरेक्टर में नजर आएं

पार्थ जितना अपनी एक्टिंग को लेकर फेमस हुए उतना ही अपनी स्मार्टनेस को लेकर खूब सुर्खियों में रहे. पार्थ कि फैनफलोइंग भी अच्छी है. उनके अफेयर्स के चर्चे भी खूब रहे. जी हां, बौलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी और पार्थ समथान की अफेयर्स के चर्चे भी खूब हुए हैं. स्ट्रगल के दिनों में दोनों एक दूसरे के करीब आए थे. अच्छे दोस्त बनें,  इनका अफेयर 3 सालों तक चला. इसके बाद दोनों अलग हो गए. इसके अलावा भी पार्थ का नाम अरिहा अग्रवाल, नीति टेलर, स्कारलेट रोज, एरिका फर्नांडिस के साथ भी जुड़ चुका है.

 शहीर शेख

शहीर शेख एक एक्टर और मौडल हैं जो अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री पर छाए हुए हैं. उनकी दमदार एक्टिंग महाभारत सीरियल में देखने को भी मिली. शहीर शेख  टीवी इंडस्ट्री के काफी पौपुलर एक्टर हैं . जो अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी डेटिंग को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे. शेख ने रुचिका कपूर से साल 2020 में कोर्ट मैरिज की. रुचिका बालाजी मोशन पिक्चर्स की क्रिएटिव हेड हैं.

शेख ने अपनी टेलिविज़न करियर की शुरुआत क्या मस्त है लाइफ नामक शो के साथ किया. शाहीर शेख अपनी एक्टिंग के अलावा अपने स्टाइल के लिए भी काफी मशहूर है. शहीर शेख की खास बात ये है कि वे एक्टर बनने से पहले एक वकील हुआ करते थे. हाल में वे स्टार प्लस के शो ये रिश्ते हैं प्यार के में अबीर का किरदार निभा रहे हैं . शहीर शेख टीवी के हैंडसम हंक बौय है. शहीर को टीवी में पहचान शो नव्या से मिली थी. शहीर की पर्दे पर हिना खान के साथ जोड़ी काफी फेमस हुई. गाना बारिश बन जाना में दोनों को एकसाथ काफी पसंद किया गया था. शहीर शेख इंडियन शो ही नहीं, इंडोनेशियन शो भी कर चुके है.

शहीर के पास लग्जरी गाड़ियों का एक बड़ा कलेक्शन है. शहीर की गाड़ियों के कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू, स्कोडा और मर्सिडीज बेंज शामिल है. शर शेख को लेकर यह भी रिपोर्ट है कि उनकी खुद की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है. इस कंपनी से शहीर तगड़ी कमाई करते हैं.

 धीरज धूपर

धीरज धूपर ने कई सीरियल में काम किया है. धीरज दिल्ली में ही जन्मे हैं . धीरज धूपर ससुराल सिमर का सीरियल से फेमस हुए.  इसके बाद उनकी एक्टिंग का हुनर कुंडली भाग्य में देखने को मिली. धीरज ने कलर्स टीवी से कैरियर की शुरुआत की. धीरज धूपर ने विन्नी अरोड़ा से शादी की है और उनका एक बेटा है जिसका नाम माहिर है. धीरज अपनी एक्टिंग से कई बड़े फिल्म स्टार को टक्कर देते दिखते हैं, साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहे. एक्टर धीरज धूपर अपने स्टाइल को लेकर भी काफी चर्चा में है उनकी फैनफोलोइंग भी अच्छी है.

मोहसिन खान

मोहसिन खान एक इंडियन टीवी के एक्टर है, जो इस लिस्ट में शामिल है कि वे फिल्मी एक्टर को एक्टिंग में टक्कर देने में एक्सपर्ट है. ये पेशे से एक डायरेक्टर भी हैं . इन्होंने स्टार प्लस के निशा और उसके कजन से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद यह लाइफओके के ड्रीम गर्ल और स्टार प्लस के ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी एक्टिंग कर चुके हैं.

शुरु में एक्टर का नाम वसीम रखा गया था, पर इनके पिता ने इनके नाम को बदल कर मोहसीन खान कर दिया. इनका गुजरात से गहरा नाता है. इनका जन्म गुजरात में हुआ था. इनकी एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया था. मोहसिन खान का स्टाइल और फैशन काफी चर्चा में रहता है वे हमेशा ट्रेंडी रहना पसंद करते है. इनका यही अंदाज में लोगों को खूब पसंद आता है. इनका नाम ये रिश्ता क्या कहलाता है कि एक्ट्रैस शिवांगी जोशी के साथ जुड़ चुका है 

ब्लैक मोनोकिनी में निक्की तंबोली ने दिखाया अपने हुस्न का जलवा, देखें बोल्ड तस्वीरें

टीवी इंडस्ट्री से अपनी पहचान बनाने वाली निक्की तंबोली के आज कई फैंस है. जो सोशल मीडिया पर उन्हे फोलो करते है. कुछ समय पहले निक्की तंबोली ने सलमान खान के शो बिग बौस में धमाल मचाया था. जिसके बाद से वे हर जगह चर्चा में बनीं रहता है चाहे बात उनके स्टाइल को लेकर हो या उनकी गॉसिप्स को लेकर. ऐसा ही हाल में आई कुछ फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)


जी हां, निक्की तंबोली ने हाल में मोनोकिनी पहनी हुई दिखाई दे रही है. निक्की तंबोली ने ब्लैक रंग की मोनोकिनी पहनी है. इन फोटोज के आते ही फैंस खुशी से झूमने लगे है. इन तस्वीरों में निक्की तंबोली कातिलाना अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही हैं.

निक्की तंबोली ने अभी हाल ही में जो तस्वीरें शेयर की हैं, उन तस्वीरों में निक्की तंबोली ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहने दिखाई दे रही हैं निक्की तंबोली का नया लुक खूब वायरल हो रहा है. निक्की तंबोली इस तस्वीर में खुले बालों में दिखाई दे रही हैं. निक्की तंबोली के खुले बाल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. निक्की तंबोली इस तस्वीर में अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. निक्की तंबोली की तस्वीर को देखने के बाद फैंस देखते रह गए.

निक्की तंबोली इस तस्वीर में किलर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. निक्की तंबोली की अदा पर फैंस फिदा हो गए. निक्की तंबोली इस तस्वीर में अपने हुस्न का दीदार कराती हुई नजर आ रही हैं. निक्की तंबोली का कर्वी फिगर लोगों को अपना दीवाना बना रहा है. निक्की तंबोली इस तस्वीर में डीपनेक ड्रेस पहने दिखाई दीं. निक्की तंबोली की डीपनेक ड्रेस लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. निक्की तंबोली इस तस्वीर में अपनी कातिलाना अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही हैं. निक्की तंबोली की इस अदा पर फैंस फिदा हो गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)


निक्की तंबोली इस तस्वीर में बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी. निक्की तंबोली की इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस और ट्रोल्स देखते रह गए. निक्की तंबोली की इन तस्वीरों को देखने के बाद लोगों निक्की तंबोली को उर्फी जावेद से ज्यादा बोल्ड बता रहे हैं.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित का होगा एक्सीडेंट, पोद्दार परिवार पर टूटेगा दुखों का पहाड़

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का चर्चित टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए दिन धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होता है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि अक्षरा और अभिमन्यु का ट्रैक खत्म हो गया है और अभिरा-अरमान की कहानी पर फोकस किया जा रहा है।

तो दूसरी तरफ रोहित को रूही और अरमान के प्यार के बारे में पता चल गया है से में वह पोद्दार परिवार को छोड़कर चला जाता है, लेकिन अभिरा उसे घर लाने की कोशिश करती है। शो के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों का फुल मनोरंजन होने वाला है। आइए जानते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में।

क्या अरमान को माफ करेगी अभिरा

शो के नए एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान वह अभिरा को काफी कुछ सुना देता है, लेकिन बाद में वह अभिरा से माफी भी मांगता है। अभिरा अपना दर्द अरमान के सामने बयां करती है। वह कहती है कि कैसे परिवार का हर सदस्य साथ उठता बैठता है, लेकिन वह कमरे में अकेले पड़ी रहती है। इसलिए वह घर छोड़कर जा रही है। अरमान की मां भी उसे रुकने के लिए कहती है और अभिरा से हाथ जोड़कर माफी मांगती है।

आप शो में ये भी देखेंगे कि रूही अभिरा को समझाती है कि उसे सोच समझकर अपना फैसला लेना चाहिए, लेकिन अभिरा रूही के साथ एक गेम खेलकर फैसला लेने का सोचती है। इस खेल से अभिरा कोई फैसला नहीं ले पाती है।

रोहित का होगा एक्सीडेंट

शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा कि आप शो में देखेंगे कि रोहित का स्वागत करने के लिए अरमान बाइक को सजाता है। तो दूसरी तरफ पौद्दार परिवार में दो पुलिस ऑफिसर आते हैं, जो रोहित के एक्सीडेंट के बारे में बताते हैं। यह बात सबसे पहले अभिरा को पता चलती है और वह सबको बताती है, दूसरी तरफ रूही को भी रोहित के कार एक्सीडेंट के बारे में पता चलता है और वह सदमे में चली जाती है।

Anupmaa: पत्नी के हाथ का खाना भी नहीं खाएगा अनुज, अनुपमा को समझाएगी काव्या

टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं. बीते एपिसोड में आपने देखा कि बापूजी बा की क्लास लगाते हैं कि क्या हुआ था जो अनुपमा लेट पहुंची. बा कहती है कि अनुपमा ने ही आपके कान भरे होंगे. जिसके बाद बा अनुपमा पर भड़क पड़ती है लेकिन अनुज उल्टा बा पर भड़क पड़ता है. बा वनराज को अनुज की शिकायत करती है कि उनसे हमें सुना दिया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुज अनुपमा में आएगी दूरी

आज के एपिसोड में आज देखेंगे कि अनुज कहता है कि पहले से ही सॉरी बोल रहा हूं क्योंकि मेरी बात का आप सबको बुरा लग सकता है. वो बा से कहता है कि अनुपमा क्यों लेट हुई, कैसे हुई, ये बात जरूरी नहीं है, जरूरी है कि ये दोबारा न हो,क्योंकि मैं बर्दाश्त नहीं करुंगा. अनुज अनुपमा से कहता है कि प्लीज न कहना सीखो, नहीं तो छोटी अनु तुमसे दूर हो जाएगी और शायद मैं भी। जिसके बाद अनुज कमरे में रोता है और अनुपमा बाहर रोती है. छोटी अनु को लगता है कि लड़ाई उसकी वजह से हुई है. उधर काव्या और वनराज डेट पर जाते हैं और एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं। वनराज कहता है कि मुझे नौकरी मिलना, किसी चमत्कार से कम नहीं है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

वनराज को भड़काने की कोशिश करेगी बा

उधर बा बापूजी पर गुस्सा करती है कि देखा अनुज हमारे यहां आने से खुश नहीं है क्योंकि वो नहीं चाहता कि हम यहां रहे. बापूजी कहते हैं कि उसने ऐसा कुछ नहीं कहा. जिसके बाद वनराज का फोन आता है और नौकरी की खुशखबरी देता है जिससे बा और बापूजी उदास हो जाते हैं लेकिन फिर भी बधाई देते हैं. उधर छोटी अनु को फार्म हाउस पर एक दिन बिताने के लिए जाना है. अनुज उसकी तैयारी करता है और भेज देता है. अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अनुपमा का बनाया खाना खाने तक के लिए मना कर देता है. अनुपमा टूट जाती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुज और अनुपमा की दोस्ती कराने की कोशिश करेगी

‘अनुपमा’ में छोटी अनु को एहसास होता है कि अनुज और अनुपमा में उसकी वजह से लड़ाई हुई है. ऐसे में वह नकली ट्रॉफी लाकर अपनी मम्मी-पापा को दिखाती है. इतना ही नहीं, वह दोनों की दोस्ती भी कराती है. छोटी के सामने तो दोनों साथ आ जाते हैं, लेकिन उसके जाते ही अनबन फिर से शुरू हो जाती है.

BB 16: वीकेंड के वार पर अर्चना की लगी क्लास, शालीन पर भड़के सलमान

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 16′ (Bigg Boss 16) ने अपना आधे से ज्यादा सीजन पूरा कर लिया है. टीवी के इस शो का 13वां हफ्ता चल रहा है. सारे कन्टेस्टन्ट  अपना अपना गेम खेल रहे है. घर में हर कोई एक दूसरे से बहुत नाराज नजर आ रहा है. ऐसा कोई दिन नहीं है जब अर्चना गौतम दूसरे कंटेस्टेंट के साथ न लड़ रही हों. अर्चना गौतम और विकास के बीच हुई गरमा गर्मी अब काफी चर्चा में है, पिछले एपिसोड में हुमने देखा था की अर्चना गौतम और विकास मानकतला रात में किचन में लडे. अर्चना अपने सिग्नेचर स्टेटमेंट ‘कुत्ते की तरह मत भोंक’ का इस्तेमाल करती है, इस पर विकास ने जवाब दिया, ‘आपके बाप को जा के बोल ऐसे’. ‘बाप पे मत जाना’ कहते ही वह भड़क उठीं. यह उस समय कंट्रोल से बाहर हो गया जब उसने कहा, ‘बाप भी नहीं बन सकता तू तो’ दोनों एक-दूसरे को भद्दी-भद्दी बातें कहते रहे, तभी प्रियंका चौधरी भी कूद पड़ीं. उन्होंने अर्चना का बनाया खाना खाने से इनकार कर दिया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

यहां देखें नया प्रोमो

नए प्रोमो में दिखाया गया है, सलमान खान अर्चना की लगाई क्लास और जमकर बरसे उनपर. लेटेस्ट प्रोमो में, सलमान खान को अर्चना को यह बताते हुए देखा जा सकता है कि कैसे वह घर के सदस्यों जैसे माँ, बहन, पिता को अपने झगड़े में घसीटती है और बेल्ट कमेंट करती है. अपने बचाव में अर्चना का कहना है कि लोग जानबूझकर उन्हें उकसाते हैं. सलमान यहीं नहीं रुकते हैं और उन्हें बताते हैं कि उनके बयानों की वजह से उन्होंने बाहरी दुनिया में उनकी छवि खराब कर दी है और अगर उनके पास सबकी मर्जी के खिलाफ उन्हें शो में वापस लाने का अधिकार है तो वह जब चाहें उन्हें बाहर कर सकते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शालीन पर भी भड़के सलमान

सलमान अर्चना गौतम को ‘दो कौड़ी की औरत’ कहने के लिए शालीन भनोट पर भी सवाल उठाते हैं और उन्हें खरी खोटी सुनाते हैं. शालीन सलमान से कहती है कि भले ही वह गुस्से में है और उसने उससे बातें की हैं, अर्चना किसी के परिवार पर क्यों जाती है. सलमान घर की संपत्ति को तोड़ने के लिए भी उनकी आलोचना करते हैं और शालिन कहते हैं कि वह किसी के खिलाफ चीजें नहीं ले सकते जो उनके लिए बेहद खास है. जब सलमान उन्हें बात समझाने की कोशिश करते हैं तो सलमान पीछे से होस्ट को जवाब दे देते हैं. उनका कहना है कि वह समझ गए हैं कि शो पर चाहे जो भी हो, वह सब कुछ सुनने और चुपचाप बैठने के लिए शो पर हैं. सलमान अपने गुस्से पर काबू रखते हैं और वहां से निकल जाते हैं.

अनुपमा ने छोटी अनु से पहले शाह परिवार को दी प्रायोरिटी, टूटा अनुज के सब्र का बांध

टीवी के धमाकेदार शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों लगातार ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं.  रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ की कहानी अनुज और छोटी अनु के इर्द-गिर्द घूम रही है. अनुज को एहसास हो गया है कि चाहे कुछ भी हो जाए, अनुपमा अपने परिवार से पहले अपने करंट परिवार को चुनती है और उन्हीं का ख्याल रखती है. बीते दिन भी ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि अनुज और छोटी अनु फंक्शन में अनुपमा का इंतजार करते रह गए. लेकिन वह देर से पहुंचीं और बाकी स्कूल वालों के सामने परफॉर्म करने की रीक्वेस्ट करने लगी लेकिन ‘अनुपमा‘ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.

अनुपमा पर भड़केगा अनुज

अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा पर भड़कता है कि उसके लिए छोटी के फंक्शन से ज्यादा जरूरी बा के लिए खिचड़ी बनाना था. वह पाखी और बा को ताना मारते हुए कहता है कि तुम्हारी बड़ी बेटी बदतमीज है तो उसके साथ खड़े रहते हैं. तुम्हारी बा जिद्दी हैं तो उनकी बात पत्थर की लकीर हो जाती है. लेकिन तुम्हें अपनी बेटी की कोई चिंता नहीं है. अनुज यहीं नहीं रुकता और आगे कहता है, “तो तुम्हारे साथ हुआ, वो जाने-अनजाने में मेरी बेटी के साथ हो रहा है. मेरी बेटी को तुम्हारे जैसा अच्छा होने की सजा मिल रही है।”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुज कैसे समझाएगा अनुपमा को

अनुज का कहना है कि छोटी अनु दु:खी होकर अन्य बच्चों को उनकी मां के साथ देख रही थी, उसने अपने पापा से सेल्फी क्लिक करने के लिए नहीं कहा क्योंकि उसे अपनी मां की जरूरत थी, वह अपने जीवन का सबसे खास दिन रोते हुए बिताती है, वह इतनी परिपक्व है कि उसने अपने आंसू पोंछे और स्टेज पर डांस करने चली गई क्योंकि उसकी मां चाहती थी कि मां की वजह से वह अपना बचपन खो रही है. वह कहता है कि उसने उसे कई बार समझाया कि वह सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर न ले, उसने उसे तेज न दौड़ने की चेतावनी दी, लेकिन उसने उसकी बात नहीं मानी और उसके घुटने में चोट लग गई; वह जानता है कि उसकी पत्नी जल्दबाजी में खुद को नुकसान पहुंचाएगी, चिंतित थी कि अगर वह लापरवाही से कार चलाती है और दुर्घटना का शिकार हो जाती है, तो वह सचमुच एक शिक्षक से मंच पर प्रदर्शन करने का एक मौका देने की भीख मांग रही थी; नन्हीं अनु और अनुपमा की चिंता में वह पल-पल मर रहा था, वह हर दिन मरने को तैयार है, लेकिन उन्हें इस तरह नहीं देख सकता। वह कहता है कि यह अभी के लिए पर्याप्त है और वह इसे फिर से सहन करेगा। वह उसकी बर्फ के पिघलने को नोटिस करता है और उससे चीजों को नियंत्रित करने के लिए सीखने के लिए कहता है वरना उसे पता नहीं चलेगा कि कब चीजें पिघल गईं और उसके हाथों से फिसल गई.

बा पर नाराजगी जाहिर करेंगे बापूजी

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

बापूजी घर पहुंचते ही बा पर भड़क उठते हैं और उनपर इल्जाम लगाते हैं कि तूने ही जानबूझकर अनुपमा को रोका होगा. क्योंकि तू पहले भी ऐसा कर चुकी है और पहले भी अनुपमा का इस्तेमाल कर चुकी है. बा अपनी सफाइयां देती हैं कि अनुपमा खुद की वजह से लेट हुई है, उसमें उनकी कोई गलती नहीं है.

अनुपमा के मत्थे सारा इल्जाम मढ़ेंगी बा

रूपाली गांगुली  के शो ‘अनुपमा’ में आगे दिखाया जाएगा कि बा अनुपमा और अनुज के घर पहुंचते ही पुरानी बातें शुरू कर देती हैं. अनुज उन्हें ऐसा करने से मना करता है, लेकिन बा नहीं सुनतीं. बा कहती हैं कि अनुज पहले ही मुझे गलत समझता है. मैंने उसे नहीं रोका था, पहले उसे चोट लगी और फिर परी की तबीयत खराब हो गई. बा यहीं नहीं रुकतीं और कहती हैं, “देर हो भी गई तो क्या हुआ, वो फंक्शन ही तो था. कोई ओलंपिक गेम नहीं था” इस बात पर अनुज भड़क जाता है और कहता है, “बड़ी बात हो गई है बा.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

‘‘मेरा पहला दृढ़ निर्णय था कि मैं दूसरे किन्नरों की तरह सिग्नल पर भीख नहीं मगूंगी’’ -जोया सिद्दिकी

भारतीय समज में किन्नरों/ ट्रांसजेंडेर को कभी भी अच्छी निगाह से नहीं देखा जाता. यह किन्नर सड़क पर लगे सिग्नल या ट्रेन के डिब्बों में घूम घूमकर पैसा मांगते हुए नजर आते हैं.लोग इन्हे हिकारत की नजर से दख्ेाते हैं.जबकि यह किन्नर भी आम इंसानो की तरह काम कर सकते हैं.पर इन्हे इनके अपने परिवार से भी सहयोग नही मिलता है.पिछले कुछ समय से किन्नरो द्वारा अच्दे काम करने की बाते सामने आ रही है.हाल ही में पष्चिम बंगाल की किन्नर जोयिता मंडल को पष्चिम बंगाल मे जज नियुक्त किया गया है.तो वहीं बौलीवुड में बाॅबी डार्लिंग औश्र कलकत्ता मे श्री घटक फिल्मों मे अभिनय कर रही हैं.

अब ओटीटी प्लेटफार्म ‘मास्क टीवी’ पर एक सीरीज ‘‘प्रोजेक्ट एंजल्स’’ प्रसारित हो रहा है,जिसमे सभी नौ किरदार नौ ट्रांसजेंडेर यानी कि किन्नर ही निभा रही हैं.इन्ही में से एक जोया सिद्दिकी हैं,जो कि किन्नर होेते हुए भी एक इंटरनेषनल ब्रांड प्रोफेषनल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में भी काम कर रही हैं.और अब वह अभिनय जगत में भी कदम रख चुकी हैं.

zoya siddiqi

प्रस्तुत है जोया सिद्दिकी से हुई बातचीत के अंष..

सवाल – अपनी अब तक की यात्रा के बारे में बताएं?

जवाब –

मेरी परवरिष मंुबई में ही हुई है.मै  एक मुस्लिम परिवार से हॅूं.पर मुझे घर से लेकर स्कूल व कालेज की पढ़ाई तक हर जगह तमाम मुसीबतो  का सामना करना पड़ा.कालेज में एडमीषन मिलना.सड़क व अन्य जगहों पर लोगों द्वारा मेरा मजाक उड़ाया जाता.इस तरह की तमाम तकलीफों का सामना करते हुए मैं आज ‘मास्क टीवी’ पर प्रसारित हो रही वेब सीरीज ‘प्रोजेक्ट एंजिल’ में अभिनय कर रही हूं . मंबई सहित कई षहरों मंे मेरी तस्वीरों के साथ ‘प्रोजेक्ट एंजल्स’ के पोस्टर भी लगे हैं.मुझे गर्व हो रहा है कि आज मैं इतने बड़े प्लेटफार्म पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन कर रही हॅूं.कल तक जो लोग मुझे दुत्कारते थे,आज वही मुझे फोन करने लगे हैं.

सवाल – जिंदगी में किस तरह की तकलीफों का सामना करना पड़ा?

जवाब –

जब मुझे व मेरे घर वालों को पता चला कि मैं ट्ांसजेंडर यानी कि किन्नर हॅूं,तो मैने ख्ुाद को उसी रूप में स्वीकार करना सीख.मगर मेरे परिवार ने मुझे स्वीकार नही किया.मेरा साथ नही दिया.मेेरे परिवार वालों ने मुझे घर छोड़ देने के लिए कहा.जिसके चलते मुझे सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.लेकिन मैने हार नही माना.मैं अपने आस पास देख रही थी कि किस तरह अपाहिज लोग भी जिंदगी जी रहे हैं.उनका भी अपना एक संघर्ष है.पर वह हार नहीं मान रहे हैं,तो फिर मैं क्यों हार मान लेती.मैने सोचा कि अल्लाह ने मुझे हाथ पैर दिए हें.मेरा षरीर कहीं से टूटा हुआ नही है,तो फिर मैं क्यों किसी के आगे हाथ फैलाउं.मैने निर्णय लिया कि मैं दूसरे किन्नरों की तरह सड़क पर किसी सिग्नल पर खड़े होकर हाथ नहीं फैलाउंगी.मैं घर घर जाकर ताली बजाकर पैसे नहीं मांगूंगी.बल्कि मैं आम इंसानो की ही तरह मेहनत
करते हुए काम करके पैसा कमाउंगी और अपनी जिंदगी जिउंगी.मैने अपने परिवार वालों से भी कह दिया था कि जल्द ही मैं घर छोड़ दूॅंगी.पर मैं किन्नरों की तरह भीख नही मांगंूगी.बल्कि मैं अपनी जिंदगी में कुछ ऐसा बनकर दिखाउंगी कि लोग मुझे हिकारत की नजर से नही देखेंगे.मुझे दुत्कारेंगे नहीं.यदि मैं परिवार व समाज के लोगों की बातें सुनती, तो मैं कब का आत्महत्या कर चुकी होती.मैने किसी की परवाह किए बगैर अपना संघर्ष जारी रखा.मैने सोचा था कि अगर मैं कुछ अलग काम कर अपना एक मुकाम बनाउंगी,तो मुझे देखकर मेरे किन्नर समुदाय के लोगो को प्रेरणा मिलेगी और वह भी मेरी तरह कुछ नया करने की सोच सकेंगे.इस तरह समाज के लोगों की भी किन्नरों के प्रति सोच बदलेगी और हमारा किन्नर समुदाय प्रगति करेगा.मेरी सोच सही रही है कि मुझे अपने किन्नर समुदाय के लोगो को कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए प्रेरित करना है.मुझे लगता है कि मैं इस दिषा में कुछ हद तक कामयाब हो रही हॅंू.

सवाल – क्या घर वालों के कहने पर आपने घर छोड़ दिया था?

जवाब –

जी नहीं…मैं घर छोड़ कर कहां जाती.मैने घर नहीं छोड़ा.पर घर के अंदर हर दिन मार खाती थी.गालियां सुनती थी.क्योंकि उस वक्त मेरे पास यह सब सहन करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प ही नही था.लेकिन मैं समय से पहले ही इतनी मैच्योर हो गयी थी कि मैने सोच लिया था कि मुझे अपनी जिंदगी में कुछ हटकर करना है.आज मुझे लगता है कि मैं अपने मकसद में कामयाब हॅूं. मैने काफी तकलीफ सहन करके पढ़ाई की.फिर नौकरी की तलाष षुरू की.आज की तारीख मे आम इंसान को तो नौकरी मिलती नही है.ऐसे मे मुझ किन्नर को कौन नौकरी देता? तो काफी ठोकरे खायीं.आप मानेंगे नही मुझे किराए का मकान तक कोई देने को तैयार नहीं था.सभी कहते थे कि तुम्हें देखकर हमारे व समाज के बच्चे खराब हो जाएंगे.पर लोग यह भूल जाते है  कि हमारा षरीर और हमारे अहसास लड़की वाले ही हैं.ऐसे में हमें देखकर कोई बच्चा कैसे खराब हो जाएगा.

सवाल – तो फिर आपकी पढ़ाई कैसे पूरी हुई?

जवाब –

मैने कोषिष की तो पता चला कि एक संस्था पढ़ाई करने के लिए स्काॅलरषिप देती है,तो मैंने उससे स्काॅलरषिप लेकर अपनी पढ़ाई पूरी की.साथ में मैने पार्ट टाइम जाॅब भी किया.मैने बहुत संघर्ष किया.मैं अपनी तकलीफों को बयां कर किसी की हमदर्दी नहीं बटोरना चाहती.आज मैं एक प्रोफेषनल मेकअप आर्टिस्ट हॅंू और एक अंतरराष्ट्ीय कंपनी ‘फला मार्केट’ में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में नौकरी कर रही हॅूं.यह एक बड़ी कंपनी है.इस तरह मैं अपनी जिंदगी में सैटल हो चुकी हूं. और अब तो मेरे लिए माॅडलिंग व अभिनय के दरवाजे भी खुल गए हैं.मैं मास्क टीवी की सीरीज ‘‘प्रोजेक्ट एंजल्स’’ में अभिनय कर रही हॅूं.इसके बड़े बड़े पोस्टर व होर्डिंग्स लगे हुए हैं.इससे मेरी एक अलग पहचान बन रही है.अब मेरे किन्नर समुदाय के लोगो को भी एक नई प्रेरणा मिलेगी और वह भी अपनी जिंदगी में कुछ अलग करने का प्रयास करेंगे.अब यह लोग खुद को तुच्छ नही समझेंगें.

सवाल – आप अंतरराष्ट्ीय ब्रांड ‘फला मार्केट’ में प्रोफेषनल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में कार्य कर रही हैं,वहां किस तरह के अनुभव होते हैं?

जवाब –

देखिए,वहां पर हर तरह के लोग आते हैं.जिनके पैसा है,उन्हे कौन रोकेगा. मगर जो षिक्षित लोग होते हैं,वह हमारी प्रषंसा करके जाते हैं.वह अपनी बातांेे से हमारा हौसला ही बढ़ाते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि ,‘आप इतनी अच्छी जगह काम कर रहे हो,इसका हमें गर्व है.आप खूबसूरत हैं.’’मगर जब कोई अषिक्षित या नीची सोच वाले ग्राहक आते है,तो वह हमें देख कर मुंॅह बनाते हुए कहते है,‘ अरे,यह किन्नर..इससे हम मेकअप नही करवाएंगे…’ इन अषिक्षित लोगांे की नजर में किन्नर का मतलब धब्बा ही होता है.

सवाल – तो आप लोगो की सोच बदलना चाही हैं?

जवाब –

जी हाॅ!मेरा मानना है कि किन्नर होने का मतलब धब्बा नही है.वह तुच्छ नही है.हर किन्नर को इस समाज में सम्मानजनक जिंदगी जीने का पूरा हक है.हम सभी इंसान हैं.जब हर इंसान इस ढंग से सोचेगा तभी हर किन्नर की जिंदगी बदल सकेगी.फिर किसी भी किन्नर को सिग्नल पर खड़े होकर हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा.यदि हर किन्नर षिक्षित होगा और समाज में अच्छा काम करेगा,तो यह भारत देष की प्रगति ही होगी.

सवाल – आप प्रोफेषनल मेकअप आर्टिस्ट हैं,तो मेकअप की कला कहां से सीखी?

जवाब –

मेरे पास इतने पैसे नही थे कि मैं मेकअप सीखने के लिए किसी क्लास मंे जाती. पहले मुझे एक कंपनी मे हाउस कीपिंग ककी नौकरी मिली थी.कंपनी वालो ने मेरा व्यवहार,मेरे काम करने व बात करने का तरीका देखा.उन्होने मेरे अंदर सीखने की ललक को पहचाना.मेरी मेहनत देखी.तो धीरे धीरे मेरा पद बढ़ता गया.फिर उसी कंपनी ने मुझे मेकअप करना सिखाया.आज मेरी गिनती बेहतरीन प्रोफेषनल मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर होती है.

सवाल – अच्छी नौकरी मिलने के बाद तो समस्याएं खत्म हो गयी होंगी?

जवाब –

भारत देष का समाज किसी को भी चैन से रहने नही देता.किन्नर होने के नाते आसानी से किराए का मकसन नही मिलता..बामुष्किल किराए का मकान मिला,तो षर्तें लाद दी गयीं कि जोर से बात नही करोगी.तुम्हारा कोई दोस्त तुमसे मिलने नही आएगा.रात मंे देर से नहीं आओगी.लोगों की मेंटालिटी अजीबोगरीब है.आए दिन कुछ न कुछ समस्याएं खड़ी करते रहते हैं.

सवाल – ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘मास्क टीवी’’ की सीरीज ‘प्रोजेक्ट एंजल्स’’ से जुड़ना कैसे हुआ?

जवाब –

मेरे दोस्त ने मुझे इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया था.फिर मैं मानसी भट्ट व चिरंजीवी भट्ट से मिली.इन लोगों ने हमें कहानी सुनायी,तो मुझे अहसास हुआ कि इससे जुड़कर मैं अपने किन्नर समुदाय तक बड़े स्तर पर प्रेरणा दायक बात पहुंॅचा सकती हॅूं.मुझे इसमें अभिनय करने में बड़ा मजा आ रहा है.मुझे मास्क टीवी ने एक बड़ा प्लेटफार्म मुहैय्या कराया है.

zoya siddiqi

सवाल – ‘प्रोजेक्ट एंजल्स’ में क्या कर रही हैं?

जवाब –

इससे पहले मैने ‘पिंकविला’ सीरीज में भी अभिनय किया था,जिसमें ट्ांसजेंडर /किन्नर की जिंदगी के बारे में बताया गया था.लेकिन सीरीज ‘प्रोजेक्ट एंजल्स’ में हम किन्नरों की खूबसूरती के साथ ही इस बात को दिखाया जा रहा है कि हम अभिनय कर सकते हैं,हम माॅडलिंग कर सकते हैं.यानीकि हमारे अंदर के कलात्मक पक्ष को उभारा जा रहा है.जिसे देखकर हमारी कम्यूनिटी के लोग भी प्रेरणा लेंगे.फिर हम सभी को बौलीवुड ही नहीं,टीवी इंडस्ट्री  में भी काफी काम मिलेगा.

सवाल – क्या इस सीरीज में आपकी निजी जिंदगी के संघर्ष को भी दिखाया जा रहा है?

जवाब –

जी नहीं..यह सीरीज तो इस बात को चित्रित कर रही है कि हम किन्नर सिग्नल पर हाथ फैलाने की बजाय क्या क्या कर अपना विकास करने के साथ ही समाज व देष की प्रगति में भी योगदान दे सकते हैं.इसमें दिखाया गया है कि किन्नर भी आम इंसान ही हैं.हम भी खूबसूरत हैं.हम इस सीरीज में यही बता रहे हैं कि हम किन्नर सिर्फ सिग्नल पर खड़े रहने या ट्रेन  के डिब्बों के लिए नही बने हैं,बल्कि हम भी माॅडल, अभिनेत्री,डांसर,मेकअप आर्टिस्ट सहित सब कुछ बन सकते हैं.हम भी अच्छी षिक्षा ले सकते हैं.हम भी वकील व जज बन सकते हैं.हम अपनी जिंदगी में काफी कुछ कर सकते हैं.

सवाल – क्या आप अपने किन्नर समुदाय के लोगो को समझाती हैं?

जवाब –

देखिए,जो उम्र दराज की हैं,उन्हे समझाने से कोई फायदा नही.मगर हम नई उम्र की किन्नरांे से बातें करते रहते हैं,हम सभी को यही समझाते हंै कि वह भी हमारी तरह मेहनत का रास्ता अपनाकर जिंदगी को संवारने का प्रयास करें.वह भी अच्छी पढ़ाई करें.अपने आपको इंसान के तौर पर स्वीकार कर लोगांे से कंधे से कंधा मिलाकर चलने की सोचे.नौकरी कर अपने पैरों पर खड़ी हों.

सवाल – इसके बाद भी अभिनय करना चाहेंगी?

जवाब –

जी हाॅ! फिलहल तो ‘मास्क टीवी’ का ही एक दूसरा सीरीज करने वाली हॅूं. इसके अलावा एक फिल्म का भी आफर आया है.अब मुझे एक बड़ी माॅडल औरबड़ी अभिनेत्री बनना है.

Bigg Boss 16 : विकास से बोली अर्चना- पिता भी नहीं बन सकते तो भड़के शालीन भनोट, दी ये धमकी

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर बंद हुए अब कई महीने हो गए हैं. ऐसा लगता है कि हर कोई अपना धैर्य खो रहा है. लड़ाई तेज होती जा रही है और हर कोई एक दूसरे से बहुत नाराज नजर आ रहा है. ऐसा कोई दिन नहीं है जब अर्चना गौतम दूसरे कंटेस्टेंट के साथ न लड़ रही हों. कल के एपिसोड में, हमने उन्हे विकास मानकतला से लड़ते हुए देखा और यह अंत नहीं है. लड़ाई जारी रहेगी और यह बहुत आगे तक जाएगी. नए एपिसोड के प्रोमो में, हम सभी कंटेस्टेंट को अर्चना गौतम से लड़ते हुए देखते हैं क्योंकि वह कुछ भद्दे कमेंट्स करती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

बिग बॉस 16 के घर में झगड़े बेकाबू हो गए हैं

प्रोमो में दिखाया गया है कि अर्चना गौतम और विकास मानकतला रात में किचन में लड़ते नजर आ रहे हैं. अर्चना अपने सिग्नेचर स्टेटमेंट ‘कुत्ते की तरह मत भोंक’ का इस्तेमाल करती है, इस पर विकास ने जवाब दिया, ‘आपके बाप को जा के बोल ऐसे’. ‘बाप पे मत जाना’ कहते ही वह भड़क उठीं. यह उस समय कंट्रोल  से बाहर हो गया जब उसने कहा, ‘बाप भी नहीं बन सकता तू तो’ दोनों एक-दूसरे को भद्दी-भद्दी बातें कहते रहे, तभी प्रियंका चौधरी भी कूद पड़ीं. उन्होंने अर्चना का बनाया खाना खाने से इनकार कर दिया. टीना दत्ता को भी अर्चना से भी लड़ते देखा जा सकता है.

यहां देखें बिग बॉस 16 का प्रोमो:

जब यह सब हो रहा होता है, तब शालिन भनोट विनाशकारी मोड में आ जाते हैं. वह घर का सामान तोड़ना शुरू कर देते है. वह बिग बॉस से उन्हें कन्फेशन रूम में बुलाने और तुरंत दरवाजा खोलने के लिए कहते हैं क्योंकि वह बिग बॉस 16 के घर में नहीं रहना चाहते हैं. टीना दत्ता उनसे बात करने की कोशिश करती है लेकिन वह उससे मना करते है. साजिद खान ने उन्हें गले लगाया और वह रो पड़े.

मां की जिम्मेदारी निभाने में फेल होगी अनुपमा, बेटी के आंसू देख बौखलाएगा अनुज

टीवी का धमाकेदार शो ‘अनुपमा’ इन दिनों खूब धूम मचा रहा है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा‘ में इन दिनों कहानी छोटी अनु और अनुपमा के इर्द-गिर्द घूम रही है. बीते दिन भी ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि सभी छोटी अनु के एनुअल डे के लिए निकल जाते हैं, लेकिन अनुपमा बा के लिए खाना बनाने के लिए रुक जाती है. इतना ही नहीं, वह परी को भी संभालने लगती है, जिससे वह लेट हो जाती है. दूसरी ओर ये सब देखकर अनुज का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है. लेकिन रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

स्कूल वालों के सामने गिड़गिड़ाएगी अनुपमा

अनुपमा‘ में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा फंक्शन में लेट पहुंचती है. हालांकि वह स्कूल वालों के सामने गिड़गिड़ाती है कि वह उसे एक मौका दें परफॉर्म करने का. वह स्कूल वालों से कहती है कि गलती मुझसे हुई है, लेकिन मेरी बेटी को इस चीज की सजा मत दीजिए. अनुपमा को दखकर स्कूल वाले भी उसे मौका दे देते हैं और वह छोटी के साथ परफॉर्म करती है.

अनुज करेगा अनुपमा पर गुस्सा 

अनुपमा छोटी अनु के फंक्शन में पहुंच तो जाती है लेकिन वह प्रतियोगिता खत्म हो जाती है. जिसके बाद अनुपमा छोटी अनु के साथ फंक्शन तो करती हैं लेकिन उसे फर्स्ट आने का प्राइज नहीं मिलता है. जिसके बाद अनुपमा अनु को समझाती है कि उसे निराश नहीं होना चाहिए. जिसके बाद वह अनुज का हाथ थामती है लेकिन अनुज गुस्से में उसका छोड़ देता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

छोटी अनु के मन में आएंगी नफरत  

अनुपमा शो में आने वाले एपिसोड में  देखे को मिलेगा कि अनुपमा की इन लापरवाहियों की वजह से छोटी अनु के मन में मां के लिए नफरत भर जाएगी. दूसरी तरफ अनुज भी अनुपमा की हरकतों से वह परेशान हो जाएगा.

बिग बॉस 16: अर्चना-विकास में हुई हाथापाई, अर्चना ने फेकी चाय!

रियलिटी शो बिग बॉस 16 का बीता एपिसोड काफी मजेदार रहा. जहां माहीम की एंट्री हुई. वहीं, सुम्बुल तौकीर खान, सृजिता डे, विकास, प्रियंका चाहर चौधरी, निमृत, सौंदर्या, शालीन और टीना दत्ता टास्क के दौरान नॉमिनेशन की घेरे में आ जाते हैं. अब आने वाले एपिसोड में भी कई धमाके होते दिखाई देंगे. अर्चना गौतम एक बार फिर घरवालों के पंगा लेती नजर आएंगी. साथ ही घर में एक कैप्टेंसी टास्क होगा, जिसमें घरवाले नहीं बल्कि बाहरी दुनिया के लोग तय करेंगे कि अब्दू रोजिक, एमसी स्टेन और शिव ठाकरे में से कौन नया राजा बनेगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

बिग बॉस 16 नया प्रोमो :

27 दिसंबर वाले प्रोमो में अर्चना गौतम और विकास के बीच हिंसक झड़प देखने को मिलेगी. जैसा कि आप जानते हैं कि जब अर्चना किचन में होती हैं तब गैस पर कोई कुछ बना ही नहीं सकता. भले चूल्हे खाली पड़े हों. अब विकास ने चूल्हे पर अपना चाय का पतीला चढ़ा दिया. अर्चना ने कहा कि यहां नहीं बनेगी उधर रखो. विकास हटते नहीं तो अर्चन उनका हाथ पकड़कर धक्का देती हैं, जिससे वह खिसक जाएं. वहां प्रियंका चाहर चौधरी भी होती हैं. अर्चना गैस पर रखा गर्म पाने वाले बर्तन को इस तरह हटाती हैं कि वह चारों तरफ फैल जाता है. तब प्रियंका चीखकर कहती हैं- पागल वागल है क्या, दूसरों पर पानी क्यों उछाल रही है। फिर विकास भी बर्तन पटक देते हैं, जिससे पास खड़े शिव, निमृत, सुम्बुल और श्रीजीता चौंक जातें हैं. मामला हाथापाई पर उतर आता है तो बीचबचाव में शालीन भनोट आते हैं और विकास को पकड़ लेते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शिव, अब्दू और एमसी स्टैन में से कौन बनेगा कैप्टन?

वहीं, दूसरे प्रोमो में दिखाया जाता है कि बिग बॉस के फैन्स घर के अगले कैप्टन का चुनाव करेंगे. इस रेस में अब्दू रोजिक, एमसी स्टेन और शिव ठाकरे खड़े होते हैं. वह बारी-बारी से स्टेज पर आते हैं और फैन्स को इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं कि वह उन्हें ही वोट दें. अब्दू आकर बोलते हैं- स्वागत नहीं करोगे हमारा. इतने में ही पटाखा फट जाता है। वह खुश हो जाते हैं. कहते हैं- कप्तान को फेयर रहना है, (गालों पर हाथ फेरते हुए) मैं तो पहले से फेयर हूं। इसके बाद शिव ठाकरे आते हैं और मराठी में कुछ लाइन्स बोलकर फैन्स का दिल जीत लेते हैं। एमसी स्टेन आते हैं. कहते हैं- तुम लोगों को जिसे वोट देना है दे दो. मुझे तो हार मांगता। लेकिन वो नहीं… जीतने के बाद वाला जो फूलों का हार होता है, वो मांगता.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें